Preeti Blog

Preeti Blog I am follower of Jagatguru tatvadarshi sant Rampal Ji Maharaj. they gives us true spiritual knowledge

 #ईसाईधर्म_का_यथार्थज्ञान
30/03/2024

#ईसाईधर्म_का_यथार्थज्ञान


 #ईसाईधर्म_का_यथार्थज्ञान           ईसा जी परमेश्वर के पुत्र थेईसा जी ने स्वयं को परमेश्वर का पुत्र कहा, न कि स्वयं को प...
29/03/2024

#ईसाईधर्म_का_यथार्थज्ञान



ईसा जी परमेश्वर के पुत्र थे
ईसा जी ने स्वयं को परमेश्वर का पुत्र कहा, न कि स्वयं को परमेश्वर कहा। इससे सिद्ध हुआ कि परमेश्वर कोई और है। उसने जमीन और आसमान के बीच की कायनात 6 दिन में रची और सातवें दिन तख्त पर जा विराजा (प्रमाण- बाईबल उत्पत्ति ग्रंथ, पृष्ठ 1-3)

23/02/2024




संत रामपाल जी महाराज ने सतभक्ति साधना के साथ परमार्थ करने को श्रेष्ठ बताया है। इसी कारण उनके अनुयायी आए दिन जरूरत मंदों ...
21/02/2024

संत रामपाल जी महाराज ने सतभक्ति साधना के साथ परमार्थ करने को श्रेष्ठ बताया है। इसी कारण उनके अनुयायी आए दिन जरूरत मंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी जरूरत मंद लोगों के लिए रक्तदान सेवा में लगे हुए हैं
#रक्तदान


#रक्त

बोध दिवस व निर्वाण दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के भक्तों ने किया रक्तदान। #रक्तदान             #रक्त
21/02/2024

बोध दिवस व निर्वाण दिवस पर संत रामपाल जी महाराज के भक्तों ने किया रक्तदान।
#रक्तदान


#रक्त

संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की पूजा करें और अपने मूल ...
16/02/2024

संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की पूजा करें और अपने मूल निवास सतलोक में वापस लौटकर पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर की शरण ग्रहण करें।
ऐसे परम संत का 17 फरवरी को बोध दिवस है। #विश्व_का_सबसे_बड़ा_भंडारा







संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की पूजा करें और अपने मूल ...
16/02/2024

संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की पूजा करें और अपने मूल निवास सतलोक में वापस लौटकर पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर की शरण ग्रहण करें।
ऐसे परम संत का 17 फरवरी को बोध दिवस है।
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि सभी शास्त्रों के अनुसार पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की पूजा करें और अपने मूल निवास सतलोक में वापस लौटकर पूर्ण ब्रह्म कबीर परमेश्वर की शरण ग्रहण करें।
ऐसे परम संत का 17 फरवरी को बोध दिवस है।
#विश्व_का_सबसे_बड़ा_भंडारा







संत रामपाल जी महाराज केवल एक मात्र जगतगुरु तत्वदर्शी संत हैं। जिन्होंने हमारे सभी शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को उजागर करके...
13/02/2024

संत रामपाल जी महाराज केवल एक मात्र जगतगुरु तत्वदर्शी संत हैं। जिन्होंने हमारे सभी शास्त्रों के गूढ़ रहस्यों को उजागर करके बताया कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी की भक्ति करने से घोर से घोर पाप का भी नाश हो जाता है और मोक्ष भी प्राप्त होता है। ऐसे परम संत का 17 फरवरी को बोध दिवस है।






केवल संत रामपाल जी महाराज जी ने ही बताया है कि आत्मायें काल के जाल में कैसे फंसी और कैसे काल जाल से मुक्ति पाई जा सकती ह...
13/02/2024

केवल संत रामपाल जी महाराज जी ने ही बताया है कि आत्मायें काल के जाल में कैसे फंसी और कैसे काल जाल से मुक्ति पाई जा सकती है।
संत रामपाल जी महाराज जी ही कबीर परमेश्वर की सतभक्ति बताते हैं। ऐसे परम संत का 17 फरवरी को बोध दिवस है।






*🌴सच्चे संत का मानव कल्याण के अद्भुत उद्देश्य और कठिन संघर्ष🌴*दोस्तों हम बात कर रहे हैं, महान संत रामपाल जी महाराज जी की...
11/02/2024

*🌴सच्चे संत का मानव कल्याण के अद्भुत उद्देश्य और कठिन संघर्ष🌴*

दोस्तों हम बात कर रहे हैं, महान संत रामपाल जी महाराज जी की जिनका जन्म 8 सितंबर 1951 को गांव धनाना, जिला सोनीपत, हरियाणा में एक जाट किसान के घर हुआ। संत रामपाल जी महाराज जी की माता का नाम- इंद्रोदेवी, पिता का नाम- नंदराम है तथा संत रामपाल जी महाराज जी की चार संतान है दो पुत्र तथा दो पुत्री।

संत रामपाल जी महाराज जी पढ़ाई पूरी करके हरियाणा में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर 18 वर्ष तक कार्यरत रहे। 37 वर्ष की आयु में 17 फरवरी सन् 1988, फाल्गुन महिने की अमावस्या को रात्रि में परम संत रामदेवानंद जी से दीक्षा ली। जिसे संत भाषा में उपदेशी भक्त का आध्यात्मिक जन्मदिन माना जाता है।
और सक्रिय होकर भक्ति मार्ग पर चलकर परमात्मा का साक्षात्कार किया।

सन् 1993 में स्वामी रामदेवानंद जी महाराज ने संत रामपाल जी महाराज जी को सत्संग करने की आज्ञा दी और 1994 में नामदीक्षा देने की आज्ञा प्रदान की। भक्ति मार्ग में लीन होने के कारण संत रामपाल जी महाराज ने जे.ई की सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। और अपने परिवार को भगवान भरोसे छोड़कर मानव कल्याण के एक अद्भुत मिशन पर चल पड़े। जिसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सन् 1994 से 1998 तक संत रामपाल जी महाराज ने घर घर, शहर शहर जाकर सत्संग किए। शास्त्र प्रमाणित ज्ञान देखकर बहु संख्या में अनुयाई होते गए। और साथ ही साथ ज्ञानहीन नक़ली संतों का विरोध भी बढ़ता ही गया।
इसके बाद सन् 1999 में गांव करौंथा, जिला रोहतक (हरियाणा) में सतलोक आश्रम करौंथा की स्थापना की। और प्रत्येक पूर्णिमा को तीन दिवसीय सत्संग प्रारंभ किया। जिससे चंद ही दिनों में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों की संख्या लाखों में पहुंच गई। जब ज्ञानहीन नकली संत-धर्मगुरुओं के अनुयाई संत रामपाल जी महाराज के शास्त्र प्रमाणित ज्ञान को आंखों देखकर संत रामपाल जी महाराज की शरण में आकर दीक्षा लेकर उनके अनुयाई बनने लगे। और उन नकली धर्मगुरुओं से प्रश्न करने लगे की आप सारा ज्ञान सदग्रंथों के विपरित बता रहे हो। तब उन नकली धर्मगुरुओं के अज्ञान का पर्दाफाश हुआ।
राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर भी उनके सत्संग चलने लगे, सत्य ज्ञान को आंखों देख कर लोग उनके ज्ञान को समझकर जुड़ रहे हैं। देशभर में गांव गांव, शहर शहर में उनके सत्संग होते हैं, जहां लोग शास्त्र प्रमाणित ज्ञान को देखते और सुनते हैं। और आज़ संत जी के सत्य ज्ञान का ही परिणाम है कि भारतवर्ष के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, आस्ट्रेलिया, अमेरिका जैसे देशों में भी श्रद्धालु नाम दीक्षा लेकर सतभक्ति कर रहे हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें मंगवा कर तथा ऑनलाइन भी पढ रहे हैं।

संत रामपाल जी महाराज ही वह पूर्ण संत है जिनका ज्ञान आज पूरे विश्व के हर कोने में अपनी ही एक आध्यात्मिक लहर से मानव जीवन को नई दिशा निर्देश दिखा रहे है। जिनका आध्यात्मिक ज्ञान शास्त्रों में प्रमाणित हैं। जिन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा में सभी धर्म गुरुओं को आमंत्रित भी किया और शास्त्रार्थ में सभी को पराजित भी किया। जिनके आध्यात्मिक ज्ञान से समाज में व्याप्त उन तमाम बुराइयों का अंत हो रहा है जैसे कि दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार, चोरी, बेईमानी, ठगी आदि आदि।
इतना ही नहीं संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि विश्व के समस्त मानव पूर्ण परमात्मा कबीर जी को पहचान कर सतभक्ति करके अपना जीवन सफल बनाएं अर्थात मोक्ष प्राप्त करें। साथ ही समाज में फैली हुई कुरीतियों और पाखंडवाद जड़ से खत्म हो, इसके लिए वह दिन रात प्रयत्न कर रहे हैं। और इसी का परिणाम है कि आज़ उनसे जुड़े हुए करोड़ों लोग नशा, दहेज, अंधविश्वास, चोरी, बेईमानी आदि तमाम बुराईयों से दूर होकर सतभक्ति करते हुए मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही रक्तदान तथा देहदान कर रहे हैं।

समस्त मानव समाज से प्रार्थना है कि, एक बार संत रामपाल जी महाराज जी के ज्ञान को जरूर सुनें। वह धरती पर अवतरित सच्चे संत हैं, मानव कल्याण के लिए उनके कठिन संघर्ष और बलिदान को व्यर्थ ना होने देना है।






अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj App Play Store से डाउनलोड करें और Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।

संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️

https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry

सद्गुरु रामपाल जी महाराज की अद्भुत क्रांतिकारी आध्यात्मिक जीवन की यात्रा🧿संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितम्बर 1951 को ...
11/02/2024

सद्गुरु रामपाल जी महाराज की अद्भुत क्रांतिकारी आध्यात्मिक जीवन की यात्रा🧿

संत रामपाल जी महाराज का जन्म 8 सितम्बर 1951 को गांव धनाना जिला सोनीपत हरियाणा में एक किसान परिवार में हुआ। पढ़ाई पूरी करके हरियाणा प्रांत में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर 18 वर्ष कार्यरत रहे।
17 फरवरी 1988 फाल्गुन महीने की अमावस्या को परम् संत रामदेवानंदजी महाराज से दीक्षा प्राप्त की तथा तन-मन-धन से सक्रिय होकर स्वामी रामदेवानंद जी द्वारा बताए भक्ति मार्ग से साधना की तथा परमात्मा का साक्षात्कार किया।

सन् 1993 में स्वामी रामदेवानंद जी महाराज ने संत रामपाल जी महाराज को सत्संग करने की आज्ञा दी तथा सन् 1994 में नामदान करने की आज्ञा प्रदान की। भक्ति मार्ग में लीन होने के कारण जूनियर इंजीनियर की पोस्ट से त्यागपत्र दे दिया जो हरियाणा सरकार द्वारा पत्र क्रमांक 3492-3500, तिथि 16-5-2000 के तहत स्वीकृत है।

संत रामपाल जी महाराज ने घर-घर जाकर सत्संग किया। साथ-साथ ज्ञानहीन संतों का विरोध भी बढ़ता गया। चंद दिनों में संत रामपाल महाराज जी के अनुयायियों की संख्या लाखों में पहुंच गई।

ज्ञान में निरूत्तर होकर अपने अज्ञान का पर्दाफाश होने के भय से उन अंज्ञानी संतों, महंतों व आचार्यों ने संत रामपाल जी महाराज को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार करना प्रारम्भ कर दिया तथा 12.7.2006 को संत रामपाल जी को जान से मारने तथा आश्रम को नष्ट करने के लिए स्वयं तथा अपने अनुयायियों से सतलोक आश्रम पर आक्रमण करवाया। जब संत रामपाल जी को मारने में असफल रहे तो एक व्यक्ति की हत्या कर दी जिसका आरोप संत रामपाल जी महाराज पर लगा दिया। संत रामपाल जी महाराज 2006 से 2008 तक जेल में रहे।

हत्या के झूठे केस में संत रामपाल जी महाराज बाइज्जत बरी हो चुके हैं।

सन 2008 से पुनः समाज सुधार के कार्य किये और तत्वज्ञान की अलख जगाई, नकली धर्मगुरुओं की दुकानें बंद होने लगी तो षड्यंत्र करके 2013 में करौंथा कांड व 2014 में बरवाला कांड करा दिया। और संत जी को पुनः जेल में भेज दिया। क्योकि ज्ञान में तो कोई बोल न सका।

लेकिन जेल में जाने के बावजूद भी उनका ज्ञान नहीं रुका, ना ही समाज सुधार का मिशन डगमगाया।
बल्कि अब तो यह ज्ञान पूरे संसार में छा गया है।

विश्व के एकमात्र संत एवं सबसे बड़े समाज सुधारक हैं संत रामपाल जी महाराज जिनका उद्देश्य है- जातिवाद, साम्प्रदायिकता समाप्त कर आपसी भेदभाव मिटाना, अंधविश्वास, पाखण्डवाद से मुक्ति दिलाना, सभी प्रकार के नशे पर प्रतिबंध लगाना, दहेज जैसी कुप्रथाएं समाप्त कर बेटियों को न्याय दिलाना तथा भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ समाज का निर्माण कर भारत को विश्वगुरु बनाना।
वे पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के अवतार हैं।

परमेश्वर कबीर बन्दीछोड़ जी ने अपनी अमृत वाणी में पवित्र ‘कबीर सागर‘ ग्रंथ में कहा है कि एक समय आएगा जब पूरे विश्व में मेरा ही ज्ञान चलेगा। पूरा विश्व शांति पूर्वक भक्ति करेगा। आपस में विशेष प्रेम होगा, सतयुग जैसा समय (स्वर्ण युग) होगा। परमेश्वर कबीर बन्दी छोड़ द्वारा बताए ज्ञान को संत रामपाल जी महाराज ने समझा है। इसी ज्ञान के विषय में कबीर साहेब जी ने अपनी वाणी में कहा है कि --
कबीर, और ज्ञान सब ज्ञानड़ी, कबीर ज्ञान सो ज्ञान।
जैसे गोला तोब का, करता चले मैदान।।






अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj App Play Store से डाउनलोड करें और Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel पर Videos देखें और Subscribe करें।

संत रामपाल जी महाराज जी से निःशुल्क नाम उपदेश लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें।
⬇️⬇️

https://online.jagatgururampalji.org/naam-diksha-inquiry

17 फरवरी को उस महान सन्त का बोध दिवस है जिनके द्वारा बताई गई सतभक्ति से हमारे पापों का नाश होता है। जिससे हमारे दुःख दूर...
10/02/2024

17 फरवरी को उस महान सन्त का बोध दिवस है जिनके द्वारा बताई गई सतभक्ति से हमारे पापों का नाश होता है। जिससे हमारे दुःख दूर होते हैं। और हमें परमात्मा से लाभ मिलना शुरू हो जाते हैं।




सभी भविष्यवक्ताओं के अनुसार भारत का एक महापुरुष विश्व को मानवता के सूत्र में बांध देगा व हिंसा, दुराचार, कपट संसार से सद...
10/02/2024

सभी भविष्यवक्ताओं के अनुसार भारत का एक महापुरुष विश्व को मानवता के सूत्र में बांध देगा व हिंसा, दुराचार, कपट संसार से सदा के लिए मिटा देगा। वह महापुरुष कोई और नहीं बल्कि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ही हैं जिनका 17 फरवरी को बोध दिवस (आध्यात्मिक जन्म दिवस) है।



 #पवित्रहिन्दूशास्त्रVSहिन्दू
06/02/2024

#पवित्रहिन्दूशास्त्रVSहिन्दू

 #श्राद्ध_करने_की_श्रेष्ठ_विधिजगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से उपदेश लेकर कबीर साहेब जी की भक्ति करने से सतल...
27/01/2024

#श्राद्ध_करने_की_श्रेष्ठ_विधि
जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से उपदेश लेकर कबीर साहेब जी की भक्ति करने से सतलोक की प्राप्ति होती है।
सतलोक अविनाशी लोक है। वहां जाने के बाद साधक जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है और पूर्ण मोक्ष प्राप्त करता है।

वर्तमान के सभी धर्म गुरु पितृ पूजा, भूत पूजा, श्राद्ध करवाते हैं !गीता जी कहती है कि ये नहीं करना है फिर हम क्यों करते ह...
21/01/2024

वर्तमान के सभी धर्म गुरु पितृ पूजा, भूत पूजा, श्राद्ध करवाते हैं !
गीता जी कहती है कि ये नहीं करना है फिर हम क्यों करते हैं?
मेरे अजीज हिंदुओं स्वयं पढ़ो अपने ग्रंथ
गीता अध्याय 9 श्लोक 25 में प्रमाण है जिससे सिद्ध होता है जो पितृ पूजा (श्राद्ध आदि) करते हैं, वे मोक्ष प्राप्त नहीं कर पाते, वे यमलोक में पितरों को प्राप्त होते हैं।
#मेरे_अज़ीज़_हिंदुओं_स्वयं_पढ़ो_अपने_ग्रंथ

#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं
#हिन्दू_भाई_संभलो

 #मेरे_अज़ीज़_हिंदुओं_स्वयं_पढ़ो अपने ग्रंथयह बात विश्व का मानव निर्विरोध मानता है कि सबका मालिक एक है। परंतु वह कौन है?...
20/01/2024

#मेरे_अज़ीज़_हिंदुओं_स्वयं_पढ़ो अपने ग्रंथ

यह बात विश्व का मानव निर्विरोध मानता है कि सबका मालिक एक है।
परंतु वह कौन है? कैसा है यानि साकार है या निराकार है? मानव रूप में या अन्य रूप में? यह प्रश्न वाचक चिन्ह ❓अभी तक लगा है।

➡️ Visit Sant Rampal Ji Maharaj YouTube

हे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।श्री देवकीनंदन जी, श्रीहित प्रेमानन्द जी व अन्य कथावाचक कहते हैं ‛राधे रा...
19/01/2024

हे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।
श्री देवकीनंदन जी, श्रीहित प्रेमानन्द जी व अन्य कथावाचक कहते हैं ‛राधे राधे’ बोलने से बड़े आध्यात्मिक लाभ होते हैं।

V/S

जबकि राधे -राधे बोलना न वेदों में है, न गीता में है। किसी भी शास्त्र में प्रमाण नहीं है।
पवित्र गीता जी में अध्याय 17 श्लोक 23 में ‛ओम तत सत’ सांकेतिक मंत्रों से ही मोक्ष बताया है जिसका वास्तविक भेद व अधिकार केवल संत रामपाल जी महाराज जी के पास है।
#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो



हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!गीता कहती है, भूत पूजोगे तो भूत बनोगे।और हमारे धर्म गुरु हर घर में भूत पुजवा रहे...
17/01/2024

हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!
गीता कहती है, भूत पूजोगे तो भूत बनोगे।
और हमारे धर्म गुरु हर घर में भूत पुजवा रहे हैं, कुछ तो शर्म करो। शास्त्रों के अंदर तो खोल के देख लो।
#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो



हे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!पवित्र गीता जी पवित्र वेदों का निष्कर्ष है...
17/01/2024

हे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।
हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!
पवित्र गीता जी पवित्र वेदों का निष्कर्ष है फिर उसमें तो राधे राधे, जय हनुमान, जय श्री राम, आदि मंत्र नही हैं। क्या आप नहीं जानते कि पवित्र गीता जी अध्याय 16 के मंत्र 23 में शास्त्र विरुद्ध साधना करने वाले को कोई लाभ न होने की बात कही है।
इस सच्चाई को जानने के लिए तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सुनें।
#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो



 #हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओंहे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!हमारे धर्म गुरु स्...
16/01/2024

#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं
हे मेरी कौम के लोगों (हिन्दू )हमारी भी तो सुनो।
हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!
हमारे धर्म गुरु स्वर्ग से ऊपर कुछ जानते ही नहीं हैं
V/S
सूक्ष्मवेद में बताया है कि विश्व के सभी जीवात्मा परमशांति वाले सनातन परम धाम में उस परमात्मा के पास रहते थे

 #हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओंब्रह्मा, विष्णु, महेश तथा इनके ही अवतारों को पूजने की विधि बताने वाले हे बुद्धिजीवी महात्माओं, क...
16/01/2024

#हे_मेरी_कौम_के_हिंदुओं
ब्रह्मा, विष्णु, महेश तथा इनके ही अवतारों को पूजने की विधि बताने वाले हे बुद्धिजीवी महात्माओं, क्या आप नहीं जानते कि ये तीनों देव और इनके अवतार भी इष्ट रूप में किसी अन्य प्रभु की भक्ति में लीन रहते हैं ?
Sant Rampal Ji Maharaj

 #हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओंभूखा जहि घर ते फिरै, ताको लागे पाप।भूखों भोजन जो देत है, कटै कोटि संताप।।भावार्थ:-जिस घर स...
14/01/2024

#हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं
भूखा जहि घर ते फिरै, ताको लागे पाप।
भूखों भोजन जो देत है, कटै कोटि संताप।।
भावार्थ:-
जिस घर से कोई भूखा लौट जाता है, उसको पाप लगता है।
भूखों को भोजन देने वालों के करोड़ों विघ्न टल जाते हैं।
- तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज

 #हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं  #हिन्दू_भाई_संभलो             हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!गीता कहती है, भूत ...
14/01/2024

#हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो



हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!
गीता कहती है, भूत पूजोगे तो भूत बनोगे।
और हमारे धर्म गुरु हर घर में भूत पुजवा रहे हैं, कुछ तो शर्म करो। शास्त्रों के अंदर तो खोल के देख लो।

 #हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं  #हिन्दू_भाई_संभलो             1. हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!श्री देवकीनंदन ...
14/01/2024

#हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो



1. हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं!
श्री देवकीनंदन जी, श्रीहित प्रेमानन्द जी व अन्य कथावाचक कहते हैं ‛राधे राधे’ बोलने से बड़े आध्यात्मिक लाभ होते हैं।

V/S

जबकि राधे -राधे बोलना न वेदों में है, न गीता में है। किसी भी शास्त्र में प्रमाण नहीं है।
पवित्र गीता जी में अध्याय 17 श्लोक 23 में ‛ओम तत सत’ सांकेतिक मंत्रों से ही मोक्ष बताया है जिसका वास्तविक भेद व अधिकार केवल संत रामपाल जी महाराज जी के पास है।

हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं! हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!हमारे संत तथा महंतों का मानना है कि पाप कर्म तो ...
14/01/2024

हमारी भी तो सुनो, हे बुद्धिमान हिन्दुओं! हम आपके दोस्त हैं, दुश्मन नहीं!

हमारे संत तथा महंतों का मानना है कि पाप कर्म तो भोगना ही पड़ता है।
V/S

तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने प्रमाण दिखा कर बताया कि यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13 व ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 82 मंत्र 1, 2 और 3 में प्रमाण है, परमेश्वर हमारे पापों का नाश कर देता है। #हमारीभीसुनो_बुद्धिमानहिंदुओं

#हिन्दू_भाई_संभलो


 #हमआपके_दोस्तहैं_दुश्मन_नहींदेवी चित्रलेखा जी कहती हैं कि नियति (भाग्य) को स्वयं भगवान भी नहीं बदल सकता।जबकि संत रामपाल...
13/01/2024

#हमआपके_दोस्तहैं_दुश्मन_नहीं
देवी चित्रलेखा जी कहती हैं कि नियति (भाग्य) को स्वयं भगवान भी नहीं बदल सकता।

जबकि संत रामपाल जी महाराज ने वेदों से यह सिद्ध किया है कि पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब हैं और वे साधक के घोर से घोर पाप का भी नाश कर देते हैं। (यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13

Address

Rudrapur
263153

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Preeti Blog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Preeti Blog:

Videos

Share


Other Digital creator in Rudrapur

Show All