TUTA HUA DIL

TUTA HUA DIL Sab Us Bewafa Ka Karam Hai Ke Main Bhi Sayar Ban Gya

""मेरी उजड़ी हुई "बस्ती" को यूंही सुनसान रहने दो.खुशियाँ "रास" नहीं आती मुझे परेशान रहने दो""
22/11/2024

""मेरी उजड़ी हुई "बस्ती" को यूंही सुनसान रहने दो.
खुशियाँ "रास" नहीं आती मुझे परेशान रहने दो""

22/11/2024

तुम चाहो तो, रात भर रखो अपनी बाहों में,

आज मसला नींद का नहीं मेरे सुकून का है...✍️🍁🍂

दिन बुरे चल रहे हैं जनाब वरना हम भी बहुत खुश हुआ करते थे ।❤️💯
19/11/2024

दिन बुरे चल रहे हैं जनाब
वरना हम भी बहुत खुश हुआ करते थे ।❤️💯

जिसने भीख माँगी किसी से ठहर जाने की, उन्हें फिर किसी के जाने का ग़म नहीं हुआ ।❤️💯
19/11/2024

जिसने भीख माँगी किसी से ठहर जाने की,
उन्हें फिर किसी के जाने का ग़म नहीं हुआ ।❤️💯

जब मुहब्बत का Backup मिल जाए ,Breakup में वक्त नहीं लगता...❤️🌻Reality of Girls
18/11/2024

जब मुहब्बत का Backup मिल जाए ,
Breakup में वक्त नहीं लगता...❤️🌻
Reality of Girls

शब्दों की जरूरत कलेश करने के लिए पडती है प्रेम के लिए तो मौन ही पर्याप्त है.!❤️💯
18/11/2024

शब्दों की जरूरत कलेश करने के लिए पडती है
प्रेम के लिए तो मौन ही पर्याप्त है.!❤️💯

जब बीवियां शौहर को इज़्ज़त देती हैं तो शौहर भी मुहब्बत से पेश आता है ✍️
15/11/2024

जब बीवियां शौहर को इज़्ज़त देती हैं
तो शौहर भी मुहब्बत से पेश आता है ✍️

15/11/2024
Having a chubby girlfriend is  blessing♥️
20/10/2024

Having a chubby girlfriend is blessing♥️

19/10/2024

Tu na Samjhegi

चुरा लेना खूबसूरत लम्हें जिंदगी से,वरना जिम्मेदारीयाँ फुर्सत नही देती !
15/10/2024

चुरा लेना खूबसूरत लम्हें जिंदगी से,

वरना जिम्मेदारीयाँ फुर्सत नही देती !

13/10/2024

आज सुबह से दशहरा की मुबारकबाद इतने आरहे है ऐसा लग रहा है मानो रावण को मैंने ही मारा हो।

Acha Ok
11/10/2024

Acha Ok

End of Era
10/10/2024

End of Era

मैंने कुछ लोग रखे हैं अपनी पीठ पीछे बुराई करने के लिए तंखा कुछ भी नहीं लेते मगर कंबख्त काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं!
03/10/2024

मैंने कुछ लोग रखे हैं अपनी पीठ पीछे बुराई करने के लिए तंखा कुछ भी नहीं लेते मगर कंबख्त काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं!

यहां  तो  ज़मीं के  टुकड़ों  पे जंग होती है,आप तो चांद का टुकड़ा हैं खुदा खैर करे।
02/10/2024

यहां तो ज़मीं के टुकड़ों पे जंग होती है,
आप तो चांद का टुकड़ा हैं खुदा खैर करे।

02/10/2024

मृत्यु के बाद मनुष्य की आत्मा हमेशा भारत में ही क्यों भटकती है, कभी विदेश में क्यों नहीं भटकती वहां कौनसा उन्हें वीजा लगता है..?🤔😏

28/09/2024

Don't follow the crowd, let the crowd follow you 🍀✨✨

Address

Rourkela

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TUTA HUA DIL posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TUTA HUA DIL:

Videos

Share