जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं छात्र & युवा नेता Er Vivek Kumar Gupta भाई. ऐसे ही अच्छे काम करते रहे. आपके नेतृत्व में छात्र & युवा आगे जाएंगे। प्रभू श्री राम आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें और आपको स्वस्थ रखें।
Vivek Kumar Gupta Vkg
Metro tv odisha की ओर से पुरातन खेल को बढ़ावा देने के लिए उपेंद्र सिंह जी को सम्मानित किया गया।
तिरंगा बाइक रैली में लोगों को पानी बोतल वितरण किया गया ओर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान जी के हाथों तिरंगा बैलुन उड़ा गया । हर घर तिरंगा के नारे को आसमान के रास्ते घर घर तक पहुंचाया गया लायन्स क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के फर्स्ट वाईस प्रेजिडेंट उपेंद्र सिंह ने तिरंगा बैलुन मंत्री जी के हाथों में दिया और क्लब के नए लोगों का सहयोग रहा।
हर घर तिरंगा की अलख जगाते हुए वेदव्यास वैदिक गुरुकुल आश्रम में लायन्स क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी की ओर से आश्रम के 85 बच्चों को तिरंगा प्रदान किया गया साथ में बिस्कुट ,कापी ,पेन ,एवं बच्चों को खेलने के लिए फुटबॉल दिया। साथ ही आश्रम के संचालन में सहयोग करने वाले शरद कुमार देवरी,ओर सुभाष चन्द्र साहु को गमछा प्रदान किया गया। लायन्स क्लब के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, जी के नेतृत्व में कार्य किया गया। क्लब के फर्स्ट वाईस प्रेजिडेंट उपेंद्र सिंह, क्लब कोषाध्यक्ष किशन कुमार ठाकुर, लायन्स उमेश सिंह, लायन्स जय प्रकाश शर्मा उपस्थित थे लायन्स अनिता शर्मा, लायन्स चंदन गुप्ता,का भी सहयोग सहारनीय रहा और इस तरह ही आगे भी कार्यक्रम लायंस क्लब त्रिवेणी की ओर से चलता रहेगा।
हर घर तिरंगा की अलख को जगाते हुए ओडिशा के अंतिम छोर झारखंड के नजदीक वाले पोस्ट आफिस टेंडा से तिरंगा ले के नुआगाव ब्लाक के बड़जोजोदा के सरपंच एवं समिति सदस्यों को तिरंगा प्रदान किया गया। ताकि हर घर हर गांव हर बच्चा तिरंगा के महत्व को समझें ओर तिरंगा फहराये। साथ ही बड़ जोजोदा,सान जोजोदा,चटा के प्राइमरी, आंगन बाड़ी स्कूल में बच्चों को तिरंगा संग बिस्कुट,कापी, पेंसिल, वितरण किया गया लायन्स क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी की ओर से अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी जी के नेतृत्व में जिसमें लायंस उपेंद्र सिंह एवं नये सदस्यों ने भाग लिया। सरपंच बिरसा वेंगरा ने कार्य को सराहा ओर उन्होंने हर घर तिरंगा फहराने के मुहिम अपने समिति सदस्यों से मिलकर हर गांव हर घर तिरंगा पहुंचाने का वादा किया। ओर बच्चों के खेलने के फुटबॉल दिया गया
त्रिवेणी के लायंस क्लब ने मालगोदाम रोड, बसंती कॉलोनी में *सर्वभौतिक शिक्षा संचार आश्रम* के अनाथ बच्चों को तिरंगा वितरित किया।
एलएन उमा शंकर तिवारी और प्रथम वीपी एलएन ओ.पी. एलसी त्रिवेणी के सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के अभियान को राउरकेला के आसपास के बहुत ही वंचित और विशेष स्कूलों में ले जाने का संकल्प लिया है। बच्चों को 100 झंडे बांटे गए।
बाबा साहेब अम्बेडकर की भावना में गरीब और विशेष बच्चों के बीच सीखने को प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को शैक्षिक किट (नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र का मिश्रित सेट) और स्नैक्स भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एलएन डीआर अनिल कुमार सिंह देव अध्यक्ष एलसी वेदव्यास ग्रेटर ने कहा- पहल का उद्देश्य वंचित बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
जेडसी एलएन देवेंद्र सिंह देव ने कहा- _नोटबुक और पेंसिल उपहार में
हर घर तिरंगा की अलख को जगाते हुए लायन्स क्लब राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी के फर्स्ट वाईस प्रेजिडेंट उपेंद्र सिंह की ओर से हर गांव हर बच्चा तिरंगा की मुहीम को जगाते हुए डुमेरजोर,उषरा, एवं वानिगुणी गांव के प्राइमरी स्कूल के बच्चों के बीच तिरंगा, कोपी, पेंसिल,रेजर बिस्कुट वितरण किया गया। साथ ही बच्चों को खेलने के लिए हर स्कूल में दो दो फुटबॉल दिया गया। अतिथि के रूप में डुमेरजोड़ पंजायत की सरपंच कौशल्या महाली, उपस्थित थीं लायन्स क्लब राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी जी के मार्ग दर्शन में कार्य किया जा रहा है और क्लब के नए सदस्यों का भी सहयोग रहा। आगे भी यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलता रहेगा हर घर तिरंगा पहुंचता रहेगा।।
हर घर तिरंगा फहराये की अलख को जगाते हुए राधाकृष्णन दृष्टिहीन विद्यालय लाटीकटा करराखमन में बच्चों को तिरंगा प्रदान किया गया। ताकि वो 15 अगस्त को झंणा लहराये । ओर तिरंगा के महत्व को महसूस करें। यह कार्यक्रम लायंस क्लब आफ राउरकेला वेदव्यास त्रिवेणी की ओर से किया गया। साथ ही बच्चों के बीच बिस्कुट वितरण किया गया। क्लब के फर्स्ट वाईस प्रेजिडेंट उपेंद्र सिंह एवं क्लब के नए सदस्य मौजूद थे।ओर एक सप्ताह तक कार्यक्रम चलेगा। और बच्चों को तिरंगा का महत्व बताया जाएगा।ओर आजादी के 75वे अम्रत महोत्सव का पालन किया जाएगा।
राउरकेला प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के तारफ से रथ यात्रा के हार्दिक शुभकामनाये.
OP SINGH