Rourkela_fatafat

Rourkela_fatafat MEDIA/NEWS COMPANY हमारे साथ जुडने के लिए धन्यवाद? MEDIA/NEWS COMPANY हमारे साथ जुडने के लिए धन्यवाद� Rourkela_fatafat आपका स्वागत करता है.

फिल्म पतंग की एडवांस बुकिंग कल (रविवार) सुबह 10 बजे शुरू होगी, जल्दी करें और अपनी टिकट बुक करें। स्थान - सिने कार्निवल, ...
07/09/2024

फिल्म पतंग की एडवांस बुकिंग कल (रविवार) सुबह 10 बजे शुरू होगी, जल्दी करें और अपनी टिकट बुक करें।
स्थान - सिने कार्निवल, क्रॉसरोड (राउरकेला)



बंडामुंडा के डीजल निवासी जी एस चंद्रशेखर के पुत्र जी देवास और रवि अवतार के पुत्र आरुष अवतार , दोनों बच्चे बंडामुंडा के आ...
05/09/2024

बंडामुंडा के डीजल निवासी जी एस चंद्रशेखर के पुत्र जी देवास और रवि अवतार के पुत्र आरुष अवतार , दोनों बच्चे बंडामुंडा के आर एस इंग्लिश स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। दोनो बच्चे फिल्म पतंग में कालू और गोलू नामक अनाथ बच्चे का किरदार निभाए हैं। यह हमारे राउरकेला के लिए गर्व की बात है कि राउरकेला के 13 बच्चे इस फिल्म में काम किए है, जिसमें से जी देवास और आरुष अवतार भी हैं। फिल्म पतंग 13 सितंबर को पूरे ओडिशा में रिलीज होने जा रहा हैं। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है।

प्रिय  राउरकेला वासियों ,आप सभी को यह बताते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रही है कि आपके शहर में बनी हिन्दी फीचर फिल्म "पतंग"...
23/08/2024

प्रिय राउरकेला वासियों ,
आप सभी को यह बताते हुए मुझे अत्यन्त हर्ष हो रही है कि आपके शहर में बनी हिन्दी फीचर फिल्म "पतंग" हिन्दी फिल्म के इतिहास में पहली हिन्दी फिल्म है जिसे केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा (UA) सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। फिल्म 13 बच्चों के जीवन पर सच्ची कहानी पर बनी है। फिल्म को एक इंटरनेशनल पुरस्कार और दो राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। अधिकांश बच्चे बण्डामुण्डा और राउरकेला के और इस फिल्म का निर्माता भी आप ही के गांव शहर का है। फिल्म की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी। 13 सितम्बर को यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, आप सभी से अनुरोध है इस फिल्म को अवश्य देखें और अपने शहर में बनी फिल्म को और भी पुरस्कार जीतने का आशीर्वाद दें।
टीम राउरकेला फटाफट।


Good News -Good News- Good Newsसेंट जेवियर्स ग्रुप ने *बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ* अभियान के तहत 14 फरवरी 2024 को श्री श्री...
13/02/2024

Good News -Good News- Good News

सेंट जेवियर्स ग्रुप ने *बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ* अभियान के तहत 14 फरवरी 2024 को श्री श्री सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में एक दिन का फ्री एडमिशन कैंप करने जा रहा है। इस योजना में किसी भी कक्षा में मात्र रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर एडमिशन कराया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -9348710907

ST Xavier's Public School , Bisra

Hurry Up.....Nursery free Admission offer is going to closed on 31st January 2024. Pay only 750/- and take Admission in ...
30/01/2024

Hurry Up.....

Nursery free Admission offer is going to closed on 31st January 2024. Pay only 750/- and take Admission in Xavier's Groups of School , from 1st February 2024 full Admission charge will be applicable.
So please forward message to your near and dear friends, neighbours for take this golden opportunity. ..................................................

नर्सरी कक्षा में मुफ्त नामांकन की अंतिम तिथि 31/01/2024 है। मात्र रू 750/- रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर जेवियर्स पब्लिक स्कूल में नामांकन का सुनहरा अवसर है। 1 फरवरी से पूरा फीस रू 3450/- लगेगा। अतः अपने इष्ट मित्रों को इस मौके से अवगत कराए।

ST Xavier's Public School , Bisra

10/07/2023

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं छात्र & युवा नेता Er Vivek Kumar Gupta भाई. ऐसे ही अच्छे काम करते रहे. आपके नेतृत्व में छात्र & युवा आगे जाएंगे। प्रभू श्री राम आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें और आपको स्वस्थ रखें।

Vivek Kumar Gupta Vkg

15/01/2023

🙏मकर संक्रांति🙏
आप सभी को साल के पहले त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं।

राउरकेला में हाकी विश्व कप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है वहीं ओपी सिंह ने हाकी को बढ़ावा देने के लिए एक गाना बनाया है...
21/12/2022

राउरकेला में हाकी विश्व कप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है वहीं ओपी सिंह ने हाकी को बढ़ावा देने के लिए एक गाना बनाया है जिसके बोल हैं सुंदरगढ़ राउरकेला हाकी देखे चला जो शादरी भाषा में है बिसरा ब्लाक जिला परिषद सदस्य ख की श्रीमती दशमी मिंज एवं बिसरा के समाजसेवी गोपाल सिंह के हाथों किया गया बिसरा के सेट जेवियर्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ स्कूल डायरेक्टर विभुति गुप्ता जी, चंदन यादव, सुनील सिंह भी उपस्थित थे गाना लिखा एवं गया रामजीत महतो ने है ओर रिकार्डिंग लोहरदगा स्टुडियो में हुआ है और गाने का प्रोडक्शन आउटडोर प्रोडक्शन ग्रुप ने किया है साथ ही बच्चों को हाकी स्ट्रीक ओर हाकी विश्व कप वाला टी शर्ट दिया गया।

 #राउरकेला के नंबर....1.. कंप्यूटर संस्थान   Computer institutes make available many professional, career-oriented, cert...
21/12/2022

#राउरकेला के नंबर....1.. कंप्यूटर संस्थान

Computer institutes make available many professional, career-oriented, certification courses that are designed to address the needs of the Students To Make Them Perfect With The Society..

01/12/2022
धोनी के जाने के बाद फाइनल जितना तो छोड़िए फाइनल में पहुंचना भी अब एक सपना सा हो गया है।
10/11/2022

धोनी के जाने के बाद फाइनल जितना तो छोड़िए फाइनल में पहुंचना भी अब एक सपना सा हो गया है।

बिहार समाज सेवा संघ ने की छठव्रतियो की मदद30 छठवतियो को सुप वह नारियल प्रदान किया गया लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व नह...
27/10/2022

बिहार समाज सेवा संघ ने की छठव्रतियो की मदद
30 छठवतियो को सुप वह नारियल प्रदान किया गया
लोक आस्था का चार दिवसीय छठ पर्व नहाय खाय से शुरू हो जाता है बिहार समाज सेवा संघ की ओर से 30 छठवतियो महिलाओं को साड़ी, नारियल सुप वितरण किया गया बिहार समाज सेवा संघ की ओर से रेल्वे क्लोनी फंडी के निकट वितरण किया गया जिसमें सिद्धार्थ लोहानी,शिव शंकर शर्मा, चंदन गुप्ता, चिंटू शर्मा, अभिषेक सिंह का सहयोग रहा वहीं बिहार समाज सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राजु ओझा जी के मार्ग दर्शन में कार्य किया गया बिहार समाज सेवा संघ के ओडिशा प्रभारी ओपी सिंह, सुंदरगढ़ प्रभारी चन्दन यादव, राउरकेला प्रभारी सुनील सिंह,विनय सिंह रंजीत मंडल की मौजूदगी में वितरण किया गया इस दौरान सम्मानित अतिथि केनरा बैंक शाखा प्रबंधक निधी रंजन उपस्थित थे.

22/10/2022

सभी को धनतेरस की शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहें।

At chhend colony, infront of Damra Sangha
17/10/2022

At chhend colony, infront of Damra Sangha

छठ महापर्व को लेकर बिहार सांस्कृतिक परिषद की बैठक सम्पन्न=================================       हिन्दीभाषी जनमानस के आस...
16/10/2022

छठ महापर्व को लेकर बिहार सांस्कृतिक परिषद की बैठक सम्पन्न
=================================
हिन्दीभाषी जनमानस के आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को ले कर बिहार सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारिणी सदस्य व अन्य घाटों के संचालकों की
बिसांप की ओर से बैठक की गई । जिसमे कई दशकों से आयोजित हो रहे छठ महापर्व का आयोजन बड़े ही धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बिहार सांस्कृतिक परिषद के द्वारा गठीत केंद्रीय पूजा समिति के प्रमुख बासुदेव यादव,नन्दकिशोर सिंह (नन्दू बाबू) रवीन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, एतवार चंद्र यादव, बिनोद कुमार रजक (मिंटा), शिव शंकर सिंह,बिंदेश्वरी सिंह सहित परिषद के अध्यक्ष राम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष :डॉ. राजकुमार यादव, महासचिव :-केशवलाल प्रसाद,कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह(नव निर्वाचित) सह कोषाध्यक्ष :- रामा शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष : रामाज्ञा प्रसाद, कामेश्वर सिंह, बरुण ओझा, सुरेश रजक, सांस्कृतिक सचिव : उमा सिंह, सह सचिव : शंकर साहू, दिनेश सिंह, कृष्णा प्रसाद साहू, रीता सिंह, कार्यकारिणी सदस्य :राधेश्याम यादव, राजेश सिन्हा, बिकास सिंह, राजकुमार सिंह,पंकज जयसवाल, कालीचरण साहू,लेखा प्रमुख जय बहादुर,सन्तोष यादव,महेंद्र शर्मा व सदस्य गण उपस्थित थे।
नहाय खाय के साथ चार दिवसीय तिथिनुसार छठ पूजा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक है।इसे ध्यान में रखते हुए बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से विभिन्न छठ घाटों पर साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था हेतु तैयारी में जुट गई है। सभा के अंत मे कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजकुमार यादव ने आम समाज से अपील की है कि "छठ पूजा एंव व्यवस्था हेतु किसी भी समिति या संस्था को आर्थिक सहायता से दूरी बनाए रखने की जरूरत है, कारण कई दशकों से बिहार सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में घाटों में साफ सफाई, प्रकाश व अन्य जरूरी व्यवस्था की जा रही हैं व इस पावन पर्व को ईमानदारी व स्वच्छता से पालन करने की परमावश्यकता है"
सभा मे धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने किया व सभा समाप्ति की घोषणा की।
#छठ
#छठमहापर्व
#उत्सव
#शुभ_महोत्सव

Address

Odisha
Rourkela

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rourkela_fatafat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rourkela_fatafat:

Videos

Share