News Diary 24×7

  • Home
  • News Diary 24×7

News Diary 24×7 जनहित और जनता के मुद्दे
(1)

27/12/2025

#थाना_पथरी_अंतर्गत_
#शराब के नशे में एक युवक #टावर पर चढ़ गया,
जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुँची और सूझबूझ,
धैर्य व मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को सकुशल नीचे उतार रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के बाद युवक की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
समय रहते की गई पुलिस कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

26/12/2025

प्रेस क्लब महानगर रूड़की का अस्थाई कार्यालय तैयार हो गया है। सभी साथियों को शुभकामनाएं।। कल या परसों में कार्यालय का शुभारम्भ करेंगे। सभी साथियों को सूचित कर दिया जाएगा। सभी साथी समय पर पहुँचे आपका अपना कार्यालय है। किसी भी टाइम आए अपने कार्यालय पर अपना कार्य करें। सभी को शुभकामनाएं💐💐*

आप सभी के प्यार की बदौलत हम 50 हज़ार फोलोवर्स क्लब में पहुँच गए है...धन्यवादI've just reached 50K followers! Thank you fo...
26/12/2025

आप सभी के प्यार की बदौलत हम 50 हज़ार फोलोवर्स क्लब में पहुँच गए है...धन्यवाद
I've just reached 50K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

26/12/2025

रुड़की के तांसीपुर गांव में आज गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री का किसानों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है। इस बैठक में विजय शास्त्री ने कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती का बिजली विभाग के द्वारा अधिकारियों की बिजली काटने का पूर्ण रूप से किया समर्थन और कहां किसानों के हितों को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया है।

25/12/2025

लक्सर फायरिंग मामला- एसएसपी ने किया एक दारोगा और दो कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड.... शूट आउट के दौरान बदमाशो की घेराबन्दी नही कर पाए थे अभिरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी....जो पुलिस कर्मी घायल हुए उन्हें सम्मानित किया गया.सुनिए एसएसपी ने क्या कहा...

25/12/2025

लक्सर #शूटआउट के #बदमाश ..पुलिस की पकड़ में
पहचान #सनी_यादव और #अजय के रूप में हुई...


25/12/2025

बिग ब्रेकिंग / हरिद्वार (लक्सर)
लक्सर फ्लाईओवर गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता।
कुख्यात विनय त्यागी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी दबोचे गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सनी यादव और अजय के रूप में हुई।

खानपुर क्षेत्र के जंगल में गन्ने के खेत से पुलिस ने की गिरफ्तारी।

खुलेआम ओवरब्रिज पर फायरिंग कर फैलाया था दहशत का माहौल।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में चला सर्च ऑपरेशन।

दोनों आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद।

घटना के बाद फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस लगातार कर रही थी दबिश।

लक्सर गोलीकांड में अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस।

अगले 03घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक  25 Dec 2025, 0: 15 AM बजे से 25 Dec 2025, 03:15 AM बजे तक ) *जनपद* -  चंपावत, हरिद...
25/12/2025

अगले 03घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 25 Dec 2025, 0: 15 AM बजे से 25 Dec 2025, 03:15 AM बजे तक ) *जनपद* - चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जिलों के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर *यथा* - रूड़की, लक्सर, नारसन, कोटद्वार, जसपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, रामनगर, टनकपुर, खटीमा तथा आसपास के क्षेत्रों में मध्यम कोहरा और कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाने की प्रबल संभावना है।

25/12/2025

#लक्सर शूट आउट पर
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का बयान

24/12/2025

#विधायक वीरेंद्र जाती के समर्थन में विधायक काज़ी निजामुद्दीन ,विधायक फुरकान अहमद ,विधायक ममता राकेश, डॉ गौरव चोधरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता....LIVE

24/12/2025

#लक्सर में सरेआम #फायरिंग
रूडकी कोर्ट से लक्सर कोर्ट में पुलिस वाहन में सवार बदमाश,को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बनाया निशाना अंधाधुंन फायरिंग , दो कांस्टेबल भी हुए घायल

लक्सर ओवर ब्रिज पर पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग,

बदमाश की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर किया रेफर।

मोस्ट वांटेड विनय त्यागी बदमाश को हमलावरों ने बनाया निशाना

विनय त्यागी पर 40 से अधिक लूट डकैती के हैं मुकदमे,
आज होनी थी लक्सर कोर्ट में पेशी

बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर ही की आधा धुंध फायरिंग,

मौके पर एसपी देहात सहित भारी पुलिस बल मौजूद।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Diary 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Diary 24×7:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share