27/12/2025
#थाना_पथरी_अंतर्गत_
#शराब के नशे में एक युवक #टावर पर चढ़ गया,
जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस मौके पर पहुँची और सूझबूझ,
धैर्य व मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक को सकुशल नीचे उतार रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के बाद युवक की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
समय रहते की गई पुलिस कार्रवाई से बड़ा हादसा टला