13/12/2023
*नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए आप भी सहयोग करें*
उत्तराखंड में चल रहे अभियान के तहत नशा मुक्ति उत्तराखंड करने पर सभी आधिकारिक स्तर के पदाधिकारी कार्य पर लगे हुए हैं तथा निरंतर नशे के कारोबार करने वाले व्यक्तियों को घर पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है तथा कई स्थान ऐसे भी हैं जहां पर संपूर्ण रूप से बिक्री कर्ता खत्म कर दिए गए हैं नशा मुक्ति उत्तराखंड की आवश्यकता को उत्तराखंड संपूर्ण रूप से स्वीकार करता है तथा सभी जाति धर्म वर्ग के लोग इस दिशा में कार्य कर रहे हैं जिससे हमारा समाज विकसित हो सके तथा फल फूल सके।
रुड़की उत्तराखंड में नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों पर सरकार द्वारा सबसे सख्त कार्रवाई करी गई है तथा जनता से अनुरोध है कि आपके आसपास यदि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थ बेचने का कार्य करता है तो अपने नजदीकी थाने में इसकी सूचना दें तथा नशा मुक्त उत्तराखंड बनने में सहयोग करें।
नशे से छुटकारा दिलाने के कार्य को कर रहे साई कृपा फाऊंडेशन हरिद्वार रुड़की ब्रांच सभी सुविधाओं से युक्त तथा पारिवारिक माहौल के साथ आपकी सहायता के लिए उपस्थित है।
Vip वार्ड जनरल वार्ड तथा कम पूंजी या कमजोर परिवार से आने वाले व्यक्ति भी यहां पर जा सकते हैं उनकी सहायता करी जाती है। योगा क्लासेस, शुद्ध भोजन, खेलकूद तथा कई अन्य सुविधाओं से युक्त फाउंडेशन आपकी सहायता करती है नशे से मुक्त होने में तथा नए सिरे से अपने जीवन को शुरू करने मे।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
साइ कृपा फाऊंडेशन
85888 10104
999930 1409
Check on web
https://chingari.live/?p=1070