NAI 24x7

NAI 24x7 News alert india U News Roorkee 24x7

09/04/2024
16/06/2023

Samasya Muslim nahin modi hai

15/06/2023

अरशद मदनी ने कुछ कहा और नफरती मीडिया ने कुछ और बताया

सहारनपुर/देवबंद::दो दिन से देश भर में मौलाना अरशद मदनी के हवाले से एक बयान का दुष्प्रचार किया जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि दारूल उलूम के छात्र अंग्रेज़ी कतई नही पढ़ेंगे और अगर ऐसा करते पाए गए तो उनका दारुल उलूम से निष्कासन कर दिया जाएगा और सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी,
आईये अब हम बताते हैं मौलाना अरशद मदनी ने किया बयान दिया था-मौलाना ने कहा था कि जो छात्र यहां पर दीन सीखने के लिये आते हैं अरबी पढ़ने आलिम बनने के लिए आते हैं उनकी पढ़ाई बहुत सख्त होती है,और अगर ऐसे छात्र अलग से कोचिंग कर अंग्रेज़ी या दूसरी तालीम हासिल करने की कोशिश करते हैं तो वो कामयाबी हासिल नही कर पाते कियूंकि हमारे यहां तालीम का निज़ाम बहुत सख्त है,मौलाना ने कहा कि ऐसे छात्र दो नाव की कश्ती की सवारी करते हैं जो हमारे तालीमी निज़ाम को नुकसान पहुंचाते हैं,उन्होंने कहा था कि हम अंग्रेज़ी तालीम के बिल्कुल भी ख़िलाफ़ नही हैं,दारुल उलूम में अंग्रेज़ी और कम्प्यूटर की आधुनिक पढ़ाई भी दी जाती है,जिसको वो पढ़ना है शौक से पढ़ सकता है, मौलाना के मुताबिक दीन की तालीम हासिल कर यहां का छात्र इंजीनियरिंग की मेडिकल की या फिर किसी भी शोबे की तालीम हासिल कर सकता है इसकी उन्हें हमेशा पूरी इजाजत है,मौलाना अरशद के मुताबिक ये फैंसला सिर्फ और सिर्फ़ इसलिए है कि छात्र जो भी पढ़ना चाहते हैं वो दिमाग और ज़हन एकतरफ़ा कर अपनी मनपसंद तालीम को पूरी तवज्जो के साथ पढ़ सकें,
और दो दिन से तमाम मीडिया दिन रात छाती पीट पीटकर लोगों के ज़हन में ये बैठाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि दारुल उलूम देवबंद अंग्रेज़ी के ख़िलाफ़ है, आधुनिक तकनीक और शिक्षा के ख़िलाफ़ है और दारूल उलूम नही चाहता कि मुसलमान बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर डॉक्टर इंजीनियर और कामयाब इंसान बन सकें,
किया इस गंदे और बदबूदार ज़हन के मालिक मीडिया को ये जानकारी नही की भारत भर में बहुत से गुरुकुल भी चलाये जा रहे हैं जहां पर उनको धार्मिक शिक्षा दी जाती है और वहां पर वही छात्र एडमिशन लेते हैं जिनको धर्म की जानकारी और धार्मिक शिक्षा चाहिये?फिर आख़िर इनके घटिया दिमाग़ में मदरसे और उनके छात्र ही कियूं पेवस्त हैं,मदरसे में जो छात्र एडमिशन लेते हैं वो वहां धार्मिक शिक्षा, अरबी शिक्षा और मौलवी आलिम मुफ़्ती बनने के लिए ही जाते हैं तो फिर आखिर मीडिया को इतना दर्द और तकलीफ किसलिए भाई??
मीडिया की तकलीफ़ और परेशानी की वजह से हर कोई अच्छे से वाकिफ हैं लेकिन ये आपनी हरकतों से कहाँ बाज़ आने वाले हैं इनको नफरती एजेंडे के लिए हरदम ऐसे ही मुद्दे लपकने होते हैं::-फ़ैसल खान

06/06/2023

गुप के सभी विद्वान पता लगाये ये केसे हुआ,
चाहे तो CA कि मदद भी ले लेवे..

सुपर गेम 😄😄

05/06/2023

ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, बरगढ़ में मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतरीं हालांकि, हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

05/06/2023

Bchao krte hue

15/09/2022

अगर ऑटोमेटिक गाड़ी है तो स्टार्टिंग प्रॉब्लम होने पर कभी भी गाड़ी के आगे खड़े न हों..!
कृपया इस चेतावनी को अपने मित्रों तक पहुंचाएं
रिश्तेदारों के लिए भी अग्रेषित,
🙏🏻

19/01/2021

रामपुर में 16 जनवरी की रात इरफ़ान नाम के एक बुजुर्ग को गोली मारने की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है।

17/01/2021

जहरीला पदार्थ खाने से मौत परिजनों की सूचना पर लकसर कोतवाली पुलिस ने गाँव में पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।

16/01/2021

लक्सर।कांग्रेस की बैठक में अनुपमा ने कहा कि भाजपा ने पिछले 4 साल में उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है

03/01/2021

रुड़की की एक शानदार वीडियो

26/12/2020

इस वीडियो पर हेडिंग डालनी है कोई अच्छी सी लाइन बता दो।

03/12/2020

मुख्यमंत्री ने किया कुम्भ कार्यो का निरीक्षण

28/11/2020

लक्सर में एक साथ 21 व्यक्तियों में कोरोना लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य के एक डॉक्टर भी करोना पॉजिटिव

27/11/2020

लक्सर के दरगाह पुर गांव में ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों को लेकर गांव के ही व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की थी

26/11/2020

रुड़की।साप्ताहिक बाजार में खुलेआम उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियाँ

26/11/2020

रूड़की।बढ़ती सर्दी में निर्धन लोगो को एसएसपी ने बांटे गर्म कम्बल

26/11/2020

कब्जा कर फसल उगाने की तैयारी लक्सर प्रशासन कराएगा एफ आई आर दर्ज

23/11/2020

दो गज की दूरी मास्क है ज़रूरी ध्यान रहे जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही।

21/11/2020

लकसर में छठ पर्व की रोनक दिखाई दी तो वही हरिद्वार के अशोक नगर में रहा प्रशासन सख्त।

20/11/2020

लक्सर इस्माइलपुर।सड़क 1 वर्ष भी नहीं चल पाई जिससे इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत की बू नजर

19/11/2020

शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू। विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन ने कहा कि शुगर मिल ओर किसान एक दूसरे के पूरक एवम पोषक है

https://youtu.be/Je5h1cnzRs4
19/11/2020

https://youtu.be/Je5h1cnzRs4

खबर लकसर से है-किसान सहकारी समित्ति के चेयरमैन एवम वरिष्ठ बसपा नेता विशाल चोधरी ओर उसके पिता को अपशब्द कहे जाने के ....

https://youtu.be/9h9r2yMyK8A
17/11/2020

https://youtu.be/9h9r2yMyK8A

ग्राम गधारोना* में भारतीय किसान यूनियन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता विकास सिंह सैनी व जिला अध्यक्ष पिछ.....

11/10/2020

रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा वह उनके ड्राइवर अर्दली सहित कार हादसे के बाद गाड़ी नहर में डूबने से हुई मौत।

10/10/2020

लक्सर।10 ,19 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार मोटरसाइकिल जप्त

30/09/2020

लाइव प्रोटेस्ट अगेंस्ट यूपी सरकार।
BSM तिराहा भगत सिंह की मूर्ति रुड़की उत्तराखंड।
शेयर रुकने ना दे🙏🙏

Address

Roorkee

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NAI 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NAI 24x7:

Videos

Share