03/11/2023
मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप,पांच गिरफ्तार कुछ मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे,25 हजार वसूला जुर्माना। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।मेडिकल की आड़ में अवैध नशे के काले कारोबार पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा एक्शन।कलियर मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप कुछ मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे।वही बिना डिग्री मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे पांच को मौके से धरदबोचा कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल छोड़ हुए फरार।वही कलियर थाना प्रभारी ने बताया कि दस्तावेज न दिखाने पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।कुछ मेडिकलो में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों से वसूला 25 हजार का जुर्माना।थाना कलियर क्षेत्र में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर कलियर में ताबड़तोड़ छापे मेरी।पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे पांच संचालकों को हिरासत में लिया गया।साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।वही पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर,आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड,आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर,मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर,आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया।कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि कलियर मेडिकलो कि चेकिंग की गई है जिसमे कई मेडिकलो पर अनिमित्या पाई गई ओर कुछ मेडिकल स्वामी दुकान छोड़ फरार हो गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज,भीम शर्म,इलियास अली,सोनू,जमशेद आदि मौजूद रहे।
मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप,पांच गिरफ्तार कुछ मेडिकल स्वामी दु....