24 Public News

  • Home
  • 24 Public News

24 Public News Web News Channel

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा को दिया पूर्ण समर्थन....
21/01/2025

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा को दिया पूर्ण समर्थन....

 17 total views ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन ने निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा पत्नी यशपाल राणा को दिया .....

सचिन गुप्ता जनता के दिलों में जगह बनाने में फेल जनसभा में सचिन गुप्ता का भाषण शुरू होते ही जनता हुई रफू चक्कर....
21/01/2025

सचिन गुप्ता जनता के दिलों में जगह बनाने में फेल जनसभा में सचिन गुप्ता का भाषण शुरू होते ही जनता हुई रफू चक्कर....

 427 total views सचिन गुप्ता जनता के दिलों में जगह बनाने में फेल जनसभा में सचिन गुप्ता का भाषण शुरू होते ही जनता हुई रफू चक्क....

मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप,पांच गिरफ्तार कुछ मेडिकल स्वामी दुकान बंद क...
03/11/2023

मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप,पांच गिरफ्तार कुछ मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे,25 हजार वसूला जुर्माना। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।मेडिकल की आड़ में अवैध नशे के काले कारोबार पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा एक्शन।कलियर मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ छापेमारी से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप कुछ मेडिकल स्वामी दुकान बंद कर भागे।वही बिना डिग्री मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे पांच को मौके से धरदबोचा कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल छोड़ हुए फरार।वही कलियर थाना प्रभारी ने बताया कि दस्तावेज न दिखाने पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।कुछ मेडिकलो में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल संचालकों से वसूला 25 हजार का जुर्माना।थाना कलियर क्षेत्र में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला व्यापार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर कलियर में ताबड़तोड़ छापे मेरी।पुलिस टीम द्वारा कलियर थाना क्षेत्र में करीब दर्जन भर से अधिक मेडिकल स्टोरों पर तवाड़तोड छापेमारी कर बिना डिग्री मेडिकल स्टोर चला रहे पांच संचालकों को हिरासत में लिया गया।साथ ही दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।वही पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई मेडिकल स्टोर संचालक मेडिकल बंद कर फरार हो गए जिनके विरुद्ध संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त आदिल पुत्र जिंदा हसन निवासी मुकरपुर,आकाश पुत्र सरजीत निवासी मेहवाड,आसिफ पुत्र मीर हसन निवासी मुकरपुर,मुजम्मिल पुत्र जरीफ निवासी महमूदपुर,आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी रहमतपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया।कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र शाह ने बताया कि कलियर मेडिकलो कि चेकिंग की गई है जिसमे कई मेडिकलो पर अनिमित्या पाई गई ओर कुछ मेडिकल स्वामी दुकान छोड़ फरार हो गए जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज,भीम शर्म,इलियास अली,सोनू,जमशेद आदि मौजूद रहे।

मेडिकल स्टोरों पर पुलिस की तवाड़तोड़ कार्रवाई से मेडिकल स्वामियों में हड़कंप,पांच गिरफ्तार कुछ मेडिकल स्वामी दु....

पुलिस ने अलग-अलग मामलो में दो गुमशुदाओ में एक को मुजफ्फरनगर ओर एक को पुणे महाराष्ट्र से शकुशल बरामद किया। ब्यूरो रिपोर्ट...
16/10/2023

पुलिस ने अलग-अलग मामलो में दो गुमशुदाओ में एक को मुजफ्फरनगर ओर एक को पुणे महाराष्ट्र से शकुशल बरामद किया। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर। केश नम्बर(1) आपको बता दें कि दिनांक 25.8.2023 को श्री टीटू पुत्र सुरेंद्र निवासी इमली खेड़ा द्वारा थाना पिरान कलियर पर सूचना दी गयी कि मेरी पत्नी रश्मि पाल उम्र 30 वर्ष दिनाक 19.47.23 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है ओर वापस नहीं आई।इस संबंध में दिनांक 25.8.23 को तलाश करने के बाद टीटू द्वारा थाने पर अपनी पत्नी के गुम हो जाने के संबंध में वह बिना बताए कहीं जाने की सूचना थाना कलियर को मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कलियर द्वारा गुमसुदगी पंजीकृत कराई।वही अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर सकुसल बरामदगी के लिए टीम को रवाना किया गया।पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा का फोटो प्राप्त कर थाना क्षेत्र के आस पास बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन वह कई स्थानो पर तलाश करते हुए गुमशुदा के फोन की लोकेशन व अन्य जानकारी से मुजफ्फरनगर जनकपुरी से गुमशुदा रश्मि पाल को कुशल बरामद की गई।पुलिस टीम थाना में प्रभारी रवींद्र शाह,उप निरीक्षक उमेश कुमार,सोनू कुमार शामिल रहे।...

पुलिस ने अलग-अलग मामलो में दो गुमशुदाओ में एक को मुजफ्फरनगर ओर एक को पुणे महाराष्ट्र से शकुशल बरामद किया। ब्यूरो र.....

फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयो को सम्मानित किया,वही कलियर थाना से मोहम्मद हनीफ,ज...
15/10/2023

फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयो को सम्मानित किया,वही कलियर थाना से मोहम्मद हनीफ,जमशेद,अलियास रहे मैन ऑफ दा मंथ। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।हरिद्वार कप्तान प्रमेंद्र डोभाल ने पहली क्राइम मीटिंग कर जिले में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मैन ऑफ दा मंथ से नवाजा गया ओर प्रशस्ति-पत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया हैं।वही कलियर खुफिया विभाग से हेड कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ को दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में लाखो की भीड़ होने के बावजूद उनकी सक्रियता से बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत पहुंचे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा था।और कलियर में नशा तस्करों की कमर तोड़ने वाले उप निरीक्षक विनय मोहन, हेड कांस्टेबल जमेशद अली और हेड कांस्टेबल अलियास अली ने अवैध नशीले इंजेक्शनों के जखीरे के साथ आरोपियों को पकड़ा था।इनके कार्य को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने उनको मैन ऑफ दा मंथ से सम्मानित किए गए।एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा पहला सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी की आयोजित जिसमे फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 पुलिस अधिकारी वह कर्मचारी सम्मानित किए गए।अपनी पहली क्राइम मीटिंग में बेहद सख्त नजर आए एसएसपी हरिद्वार अधीनस्थों के कसे पेंच।जनता से व्यवहार उम्मीद के मुताबिक खरा नही उतरने वाले प्रभारियों को सख्त शब्दों में दी हिदायत।नशा तस्करों के प्रति कड़ी कार्यवाही पर दिया जोर।आगामी लोक सभा चुनाव पर भी दिया जोर,अपराधियों को चिन्हित करने के दिए निर्देश। 112 द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेने व क्विक रिस्पॉन्स अधीनस्थों को दिए सख्त निर्देश।आगामी त्यौहारो के सीजन को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार चेकिंग एवं ग्रस्त बढ़ाने पर जोर दिवा।

फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिले के 18 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीयो को सम्मानित किया,वही कलियर थाना से मोहम्मद .....

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल बीमारीयों से बच...
15/10/2023

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल बीमारीयों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काओ कराया। ब्यूरो रिपोर्ट। 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।पिरान कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने ग्राम पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर।पीरपुरा में डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल जैसी घातक बीमारीयों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाई का छिड़काओ कराया।वही हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू मलेरिया टाइफाइड वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा।वही ग्रामीण वह शहर क्षेत्र में वायरल बुखार से कई लोगो ने अपनी जान भी गवा दी है जिसे देखते हुए रविवार को ग्राम पीरपुरा में उप प्रधान फरमान के प्रयास से।कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली के सौजन्य से ड़ेगू,मलेरिया,टाईफाइड से बचाव के लिए ग्राम पीरपुरा में कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया गया।वही उप प्रधान फरमान ने नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रयास करने पर शफक्कत अली ने हमारी समस्या सुनी और हमारे गाँव में ड़ेगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी वायरल बीमारीयों से बचाओ के लिए आज छिडकाव किया गया है। और उप प्रधान फरमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक अधिकारीयों तक को अवगत कराया गया है जिसमें उन्होंने गाँव में दो-तीन टैंकर का छिडकाव कराया है लेकिन वायरल के बढते प्रकोप को देखते हुए दो तीन टैकर में गाँव का भला नही होता।ओर यह भी आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा कोई गांव में मीटिंग भी नहीं की जाती जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या रखे और अगर बात साफ सफाई की करे तो।पूरे गाँव की नालियों से लेकर जगह जगह कूड़ा पडा़ है और उन्होंने कहा कि ग्राम पीरपुरा उप प्रधान की कोई सुनवाई नही होती है और अगर हमारे गाँव में छिडकाव होता तो आज हम शफक्कत अली द्वारा अपने गाँव में फासिंग क्यों करवाते।वही नगर पंचायत पिरान कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी नगर पंचायत पिरान कलियर में सभी वार्डों में लगातार कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया जा रहा है और इसको देखते हुए।ग्राम पीरपुरा के उप प्रधान फरमान ने हमारे सामने अपनी समस्या रखी कि ड़ेगू,मलेरिया जैसी वायरल बीमारी चल रही है हमारे गांव में छिडकाव कि अवश्यकता है जिससे इस घातक बीमारी से बचा जा सके इसलिए हमने आज रविवार को अपने निजी खर्च से ग्राम पीरपुरा में कीटनाशक दवाई का छिडकाव किया गया है

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने पीरपुरा के उप प्रधान के निवेदन पर डेंगू,मलेरिया टाईफाइड वायरल बीमारीय...

सीलिंग की बेस कीमती लाखो रुपयो की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,नगर पंचायत ईओ ने निर्माण रुकवाने को लिखा पत्र। ब्यूरो रिपोर्...
10/10/2023

सीलिंग की बेस कीमती लाखो रुपयो की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,नगर पंचायत ईओ ने निर्माण रुकवाने को लिखा पत्र। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।नगर पंचायत पिरान कलियर में सीलिंग की बेस कीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर।जानकारी के अनुसार अबदालशाह रोड शौचालय के पास सीलिंग की जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा ईटो की दीवार कर निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिस पर नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ द्वारा कलियर थाने को एक पत्र लिखकर सरकारी भूमि से पैमाइश होने तक निर्माण पर रोक लगाने को कहा।वही नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को भी पत्र के माध्यम से भूमि की पैमाइश करने को लिखा है। आपको बता दे की अब्दालशाह रोड पर सीलिंग की काफी जमीन पड़ी हुई है जिस पर भूमाफियाओ ने अपनी नज़रें जमाई हुई है। वही ताजा मामला अब्दालशाह रोड शौचालय के पास पड़ी सीलिंग की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण शुरू कराए जाने का है।जिसमें नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने कलियर थाने को पत्र लिखकर सीलिंग की भूमि पर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए कहा है।वही सूत्रों ने बताया की सीलिंग की बेस कीमती भूमि पर पहले कच्चा अतिक्रमण कर कब्जा किया गया फिर उसी भूमि पर पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत किसी ने नगर पंचायत पिरान कलियर को फोन कर की है जिसका संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर ईओ ने पत्र के माध्यम से कलियर थाना व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवगत कराया है।वही सरकारी भूमि की पैमाइश कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह को एक पत्र लिखा

सीलिंग की बेस कीमती लाखो रुपयो की जमीन पर भूमाफियाओं की नजर,नगर पंचायत ईओ ने निर्माण रुकवाने को लिखा पत्र। ब्यूरो .....

शिक्षा के मंदिर का रोका रास्ता,दबंगो ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सामने कर डाली रातों रात दीवार,बच्चों की पढ़ाई हुई बंद। ब्यूर...
09/10/2023

शिक्षा के मंदिर का रोका रास्ता,दबंगो ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सामने कर डाली रातों रात दीवार,बच्चों की पढ़ाई हुई बंद। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।धनौरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के आगे दीवार कर रास्ते को बंद कर देने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परिजनों अधिकारी रुड़की को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है।जानकारी के अनुसार धनौरा गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि प्रभा, अनिता और सुमन ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर उनके आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए थे जिसका पक्का रास्ता भी बना हुआ है।वही जब वह सोमवार को सुबह आंगनबाड़ी केंद्र पहुँचे तो रास्ते को ईंटो की दीवार से बंद हुआ पाया।जानकारी लेने पर पता चला कि गांव के कुछ लोगो ने अपना निजी रास्ता बताकर यह दीवार की है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने बताती कि लगभग 20 वर्षों यह आने जाने का आम रास्ता था।लेकिन अचानक देर रात ईंटो से दीवार का निर्माण कर आंगनबाड़ी केंद्र का रास्ता बंद कर दिया गया। दीवार होने से बच्चों के केंद्र का रास्ता बाधित होने के कारण बच्चों का पढना पाढाना गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग एवं अन्य सेवाओ को बंद करना पड़ा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की ग्रामीण धर्मवीर सिंह ने बताया कि धनौरा में आंगनबाड़ी केंद्रों का रास्ता बंद करने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ओर से पत्र उन्हें मिला है जिसके सापेक्ष ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को पत्र लिखकर रास्ते को खुलवाने का आग्रह किया गया है।

शिक्षा के मंदिर का रोका रास्ता,दबंगो ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सामने कर डाली रातों रात दीवार,बच्चों की पढ़ाई हुई बंद।...

सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में रात दिन चल रहा है अवैध खनन,चंद पैसो के लिए रतमउ नदी का सीना चिर खोखला कर रहे है अवैध खनन कारो...
07/10/2023

सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में रात दिन चल रहा है अवैध खनन,चंद पैसो के लिए रतमउ नदी का सीना चिर खोखला कर रहे है अवैध खनन कारोबारी। (साजिद अली ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पुब्लिक न्यूज़) रूड़की।बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी सान्तरशाह में आखिर किस की सेह पर चल रहा रतमउ नदी में अवैध खनन।वही अवैध खनन को लेकर जहां उत्तराखंड सरकार ने खनन माफियाओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हुए है।जनपद हरिद्वार में खनन माफियाओ के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।उत्तराखंड सरकार व जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश रतमउ नदी से खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में अवैध खनन दिन रात चल रहा है।वही जिला अधिकारी के खनन बंद के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।खनन माफिया दिन रात नदियो का सीना चीरकर इस काले कारोबार से जमकर चांदी काट रहे हैं।जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी की नाक के निचे अवैध खनन दिन रात जोरो पर चल रहा है। आपको बता दें कि सान्तरशाह चौकी क्षेत्र की रतमउ नदी से खनन माफिया दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन उठाकर नदी का शीना खोखला कर रहे है।बढेडी राजपूतान रतमउ नदी मैं रात के समय मैं खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं तो भारापुर भौंरी वह हल्वेड़ी रतमउ नदी में दिन के समय खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन किया जा रहा है जो सान्तरशाह चौकी क्षेत्र के गस्ती सिपाहियो को भी शायद दिखाई नही देता है। सूत्रों की माने तो सान्तरशाह चौकी क्षेत्र पुलिस की सेह पर खनन माफिया दिन-रात खनन करने में लगे हुए है। जिससे बरसात होने पर नदी में ज्यादा पानी आता है जोकि ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों तक पहुंच जाता है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही किसी के ऊपर से छत का साया उठ जाता है तो किसी के घर का सामान नदी के पानी में बह जाता है।लेकिन यह खनन माफिया उन लोगों की फिक्र ना करते हुए 24 घंटे रतमउ नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं जिन पर क्षेत्रीय पुलिस भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वही जिला अधिकारी ने रतमउ नदियों से खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया बे रोक टोक दिन रात खनन करने में लगे हुए हैं।सान्तरशाह चौकी इंचार्ज प्रदीप राठौर का कहना है की खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।वही खनन अधिकारी प्रदीप कुमार का केहना है कि खनन होने की सूचना मिल रही जल्द ही अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में रात दिन चल रहा है अवैध खनन,चंद पैसो के लिए रतमउ नदी का सीना चिर खोखला कर रहे है अवैध खनन क....

शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा द्वारा भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया जिसमे सैक...
07/10/2023

शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा द्वारा भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया जिसमे सैकड़ो लोगो को दवाई दी गई। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। रुड़की।शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा के अंतर्गत ग्राम भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया। जिसमें डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसी वायरल बीमारियों की जांच पड़ताल कर सैकड़ो लोगो को दवाई दी गई। आपको बता दें कि क्षेत्र में ऐसा कोई परिवार घर नहीं बच रहा रहा हे जिसमे वायरल बुखार जैसी बीमारी ना हो। हर घर में कोई ना कोई बड़ा छोटा वायरल बुखार की गिरफ्त में न हो।वही क्षेत्र के कुछ लोग इस बीमारी का इलाज ग्रामीण के डॉकटरों से करा रहे है और कुछ लोग गांव से बाहर जाकर इलाज करा रहे है।वही सभी बीमार होने वाले व्यक्तियो में एक जैसा ही लक्षण दिखाई दे रहे है जैसे की तेज बुखार सर्दी वह पैरों में दर्द व शरीर के अंदर थकान कमजोरी जैसे लक्षण के सभी मे नजर आ रहे है।उप प्रधान शेरअली ने बताया कि गांव में बुखार वायरल जैसी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए शनिवार को एक मेडिकल केम्प लगाया गया है जिसमे सेकड़ो मरीजो की जांच कर दवाई दी गई है।डॉक्टर टीम में शामिल आरती सैनी, कुनाल, अरविन्द सैनी LT, अब्दुल रउफ नर्सिंग ऑफिसर, मंजू रानी फार्मिस्ट, दीपक भारद्वाज, शोएब LT,अंजू छोह5ANM, ममता सैनी AF, तालिब AIF, शेरअली प्रधान आदि मौजूद रहे।

शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इमलीखेडा द्वारा भारापुर में हाजी इरशाद की बैठक पर एक स्वस्थ कैंप लगाया गया ज.....

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में दरगाह प्रबंधनतंत्र फैल ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले दरगाह के पैसो को कर रहे बंदरबाट,लाइट ...
04/10/2023

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में दरगाह प्रबंधनतंत्र फैल ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले दरगाह के पैसो को कर रहे बंदरबाट,लाइट ठेकेदार ने मेला अवधि से पहले ही लाइटे उतारनी शुरू की। ब्युरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक का 755 वां सालाना उर्स मेले में भ्रष्टाचार की रेल सफाई व्यवस्था से लेकर लाईट ठेकेदार हुए फेल।दरगाह के लाखो रुपये को ठेकेदार और दरगाह प्रशासन के अधिकारियों की मिलीभगत से डकार लेने की चर्चा क्षेत्र में चल रही है। उर्स मेले में सफाई व्यवस्था के नाम पर ठेकेदार सफाई कर्मचारियों के साथ पूरे मेले में गायब रहा और मेला क्षेत्र में साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति करता रहा दरगाह प्रशासन मुख दर्शन बना रहा। वही लाइट ठेकेदार भी दरगाह के लाखों रुपयो को चूना लगा रहा है। ठेके की मेला अवधी 6-9-23 तक है लाइट ठेकेदार ने 3-9-23 को ही अपना लाइट का सामना समेटना शुरू कर दिया है। इस उर्स मेले में अपनी जेब किस तरह भारी जाए ठेकेदार से लेकर दरगाह अधिकारी अपनी अपनी चाल चलने में लगे हुए है। और दरगाह को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। अब दरगाह प्रबंधनतंत्र इस और कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा यह तो वही जाने इसमें आखिर ऐसी क्या मजबूरी है या किसी से कोई सांट गांठ है यह तो वही जाने। लेकिन हर कोई दरगाह के पैसों की बंदर बाट करने की जुगत में लगा हुआ है।आखिरकार दरगाह प्रबंधन तंत्र का इतना बड़ा अमला होने के बावजूद भी इन ठेकेदारों पर कोई ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है।ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सभी कार्य कर रहे हैं वह सफाई का कार्य हो या लाइट का या चादर लगाने का उर्स में दिए हुए सभी ठेकेदार दरगाह को चूना लगाने में लग रहे हैं।

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में दरगाह प्रबंधनतंत्र फैल ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले दरगाह के पैसो को कर रहे बंदरबाट,ल.....

साबिर पाक के सालाना उर्स के समापन पर अधिकारियों,पुलिस कर्मियों,सफाई नायकों एवं मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित। ब्यूरो ...
03/10/2023

साबिर पाक के सालाना उर्स के समापन पर अधिकारियों,पुलिस कर्मियों,सफाई नायकों एवं मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वें सालाना उर्स मेले के समापन पर विगत वर्षों की भांति उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से मेले में सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस अधिकारियों/पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मियों,पत्रकारों,एसपीओ व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान हज हाउस में किया गया।उर्स आयोजन कमेटी के संयोजक अफजल मंगलौरी ने बताया कि उनकी कमेटी पिछले पन्द्रह वर्षों से ये कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है,जिसमें न तो वक्फ बोर्ड,न प्रशासन और न दरगाह की कोई भागीदारी रहती।इस सम्मान समारोह में मेला अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल,मेला कोतवाली प्रभारी डीएस कोहली,एसओ कलियर जहांगीर अली,अश्विनी यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली,सफाई नायक अश्वनी कुमार तथा कलियर के तीनों प्रेस क्लबों के पत्रकारों को मैडल,बुके,मालाओं से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेला सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ मेले में हुई भारी अव्यवस्था,कमजोर सफाई व्यवस्था व भ्र्ष्टाचार पर वक्ताओं ने रोष व्यक्त किया।कमेटी के सरंक्षक व समाज सेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों का ये प्रयास रहता कि हर धर्म के त्यौहार पर चाहे वह कांवड़ यात्रा हो,रामलीला उत्सव,गुरुनानक जी प्रकाश पर्व,रविदास जयंती,महावीर जयंती,क्रिसमस सभी पर्वों पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं।संस्था के अध्यक्ष ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि कमेटी के संयोजक व शायर अफजल मंगलौरी पिछले पन्द्रह वर्षों से उर्स पर पकिस्तानी डेलिगेशन के स्वागत से लेकर मेले के समापन तक अपने निःस्वार्थ सेवाएँ दे रहे हैं,क्योंकि इनको साबिर पाक से बचपन से गहरी आस्था है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट नईम सिद्दीकी मीडिया प्रभारी ने कहा कि कोई भी पत्रकार या एसपीओ इसलिए सेवा नहीं करता कि उसको इसका बदला मिले,मगर हमारी कमेटी का प्रयास रहता कि ऐसे लोगों का उत्साह वर्धन हो,ताकि दूसरे लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिले।इस अवसर पर इमरान देशभक्त,साजिद कुरैशी,सैयद नफीसुल हसन,रियाज कुरैशी (मीडिया प्रभारी),सलमान फरीदी उपाध्यक्ष,जालन्धर वक्फ सेवा समिति के अध्यक्ष जावेद सलमानी,मुजीब कुरैशी,पत्रकार मुनव्वर कुरैशी,सुरेंद्र सैनी,शादाब अली,जी०हसन साबरी,रजनीश सहगल,जावेद अंसारी,तौकीर आलम,अमन वर्मा,तसलीम कुरैशी,नोशाद शाह,गुलशेर,फहीम अहमद राज,आसिफ मलिक,फरमान अली,पंडित जावेद,सपना चौहान,अनिल शर्मा,प्रीती अग्रवाल,राव शोएब,दिलदार अब्बासी,डॉक्टर आरिफ, राव सरवर साबरी,एसए जावेद व शबनम आदि को सम्मानित किया गया।

साबिर पाक के सालाना उर्स के समापन पर अधिकारियों,पुलिस कर्मियों,सफाई नायकों एवं मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित।...

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को उर्स में आए जायरीनो के ऊपर पुष्पवर्षा की।...
30/09/2023

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को उर्स में आए जायरीनो के ऊपर पुष्पवर्षा की। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को उर्स में आए जायरीनो के ऊपर एक हाथ में फैक्चर होने के बाद भी पुष्पवर्षा की।जानकारी के अनुसार भूरा भाई गोलडन के अहवान पर खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कलियर उर्स मेले में जायरीनों पर बरसाये फुल।दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में खानपुर विधायक वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स के मौके पर पहुंचकर पहले साबिर पाक की दरगाह की जियारत की उसके बाद उर्स में आए सभी जायरीनों के ऊपर पुष्पवर्षा की।वही मीडिया को संबोधित करते हुए विधायक उमेश कुमार ने सभी जायरिनों को ईदुल मिलादुन्नबी ओर साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले की मुबारकबाद दी।वही वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स के मौके पर हेलीकॉप्टर से जायरिनों के ऊपर पुष्पवर्षा करना चाहते थे।खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रशासन से हमने परमिशन कि मांग की थी लेकिन प्रशासन से इसकी परमिशन नही मिली है।उसके बाद बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने जमीनी स्तर पर आकर अपनी इच्छा को पूरा करते हुए दरगाह साबिर पाक की जियारत कर देश दुनिया में अमनचैन की दुवा मांगी।और उसके बाद अपने हाथों से सभी जायरिनों के ऊपर फूलों बरसाए।

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स में खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को उर्स में आए जायरीनो के ऊपर पुष्पवर्षा ....

गोवंश स्क्वाड टीम ने एक गांव में छापा मारकर 150 किलो गो मांस के साथ दो बाप बेटो को धरदबोचा,वही मौके का फायदा उठाकर दो यु...
30/09/2023

गोवंश स्क्वाड टीम ने एक गांव में छापा मारकर 150 किलो गो मांस के साथ दो बाप बेटो को धरदबोचा,वही मौके का फायदा उठाकर दो युवक फरार। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। रूड़की।थाना बहादराबाद क्षेत्र की चौकी सांतरशाह के गांव भारापुर में गोवंश स्क्वाड टीम ने छापा मारकर 150 किलो गो मांस दो जिंदा गोवंश दो मोटरसाइकिल सहित दो बाप बेटो को मौके से धरदबोचा।वही गोवंश स्क्वाड टीम प्रभारी शरद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह रुस्तम के मकान में छापा मार कार्रवाई करते हुए रुस्तम वह शादाब को मौके से गोवंश मांस वह उपकरण के साथ गिरफ्तार किया वही दो लोग सलीम वह नोशाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।वही शरद सिंह ने बताया कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिल रही थी कि भारापुर क्षेत्र के जंगल में गोवंश कटान चल रहा है। जिस पर यकीन करते हुए तुरंत कार्रवाई की गई तो दो लोगो को 150 किलो गोवंश चार खुर चुरी कुल्हाड़ी लकड़ी का गुटका के साथ गिरफ्तार किया गया।वही गोवंश स्क्वाड टीम प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि जिंदा गोवंश सप्लाई करने वालो की भी जानकारी जुटाई जा रही उनके खिलाफ भी जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जएगी।आपको बता दे की थाना बहादराबाद की चौकी सांतरशाह क्षेत्र में गोवंश वह गो मांस की सप्लाई जोरो पर चल रही है।क्षेत्र में गोवंश सप्लाई करने वाले सांतरशाह चौकी के सामने से ही गोवंश लाकर सप्लाई करते हैं जिनके साथ क्षेत्रीय पुलिस रोक-टोक नहीं करती।अब इसे गोवंश सप्लाई करने वालो के हौसले बुलंद कहे या क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत यह तो वही जाने लेकिन एक बात जरूर है कि क्षेत्र में गोवंश सप्लाई सांतरशाह चौकी के सामने से ही खुलेआम चल रही है।

गोवंश स्क्वाड टीम ने एक गांव में छापा मारकर 150 किलो गो मांस के साथ दो बाप बेटो को धरदबोचा,वही मौके का फायदा उठाकर दो य....

ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर पैदल तिरंगा चादर लेकर जायरिनों का जत्था पहुंचा कलियर, पुष्पवर्षा करके जायरिनों ने किया स्व...
28/09/2023

ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर पैदल तिरंगा चादर लेकर जायरिनों का जत्था पहुंचा कलियर, पुष्पवर्षा करके जायरिनों ने किया स्वागत बुरहान राजपुत (पिरान कलियर) कलियर। ईद मिलादुन्नबी और दरगाह साबिर पाक की बड़ी रोशनी के अवसर पर तिरंगा चादर लेकर पैदल धनपुरा से एक जत्था कलियर पहुंचा। इस दौरान कलियर में तिरंगा चादर के पहुंचने पर जायरिनों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।...

ईद मिलादुन्नबी नबी के मौके पर पैदल तिरंगा चादर लेकर जायरिनों का जत्था पहुंचा कलियर, पुष्पवर्षा करके जायरिनों ने क....

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स मेले में दरगाह क्षेत्र में छोटी रोशनी के मौके पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आए,तो मेला ...
27/09/2023

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स मेले में दरगाह क्षेत्र में छोटी रोशनी के मौके पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आए,तो मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी दम तोडता दिखाई दे रहा है। ब्यूरो रिपोर्ट: 24 पब्लिक न्यूज़। कलियर।दरगाह साबिर पाक के 755 वे सालाना उर्स मेले में दम तोड़ती नजर आई सफाई व्यवस्था।आपको बता दे की दरगाह साबिर पाक की मुख्य रस्म छोटी रोशनी पर अकीदतमंद जायरीनो की भीड़ बढ़ने लगती है। भीड़ बढ़ने के साथ सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतरती दिखाई दे रही हैं। सफाई ठेकेदार मेला क्षेत्र से नदारत नजर आ रहा है क्योंकि मेला क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए है।और मेला क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है गंदगी के लगे ढेरो से जगह जगह भयंकर जहरीले मक्खी मच्छर पैदा होने से जायरीनों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। कुछ दिनों पहले ही वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स कार्यकताओं के साथ मिलकर हाथ में झाड़ू लेकर मेला क्षेत्र में स्वच्छ अभियान चलाया था। लेकिन उनके द्वारा चलाया गया अभियान भी उर्स में दम तोड़ गया। वही दरगाह से ठेकेदार को लाखो रुपये में ठेका दिया हुआ है लेकिन लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी दरगाह क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था चौपट दिखाई दे रही है।वही पूरा मेला क्षेत्र में एक शिफ्ट के दौरान 50 सफाई कर्मचारी बताए जा रहे है।लेकिन मेला क्षेत्र में मुश्किल से 20-30 सफाई कर्मचारी ही नजर आ रहे है।लेकिन वह भी अपनी मनमर्जी मुताबिक सफाई कर रहे हैं अगर पूरा मेल क्षेत्र देखा जाए तो जगह-जगह पर कूड़े के अंबार लगे हुए नजर आ रहे है। वहीं मेला क्षेत्र में सड़कों पर भी कचरा फैला हुआ है जिससे सफाई ठेकेदार पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।

दरगाह साबिर पाक के 755 वे उर्स मेले में दरगाह क्षेत्र में छोटी रोशनी के मौके पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे नजर आए,तो मेला ...

Address


Telephone

+919897915650

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 24 Public News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 24 Public News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share