City Live News

City Live News ( City live news )

Please like, share, subscribe our youtube channel City Live news

09/12/2024

9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित होगा गीता महोत्सव

09/12/2024

गीता महोत्सव पर लाइव

पीजीआई के आपातकालीन विभाग का कुलपति ने किया औचक निरीक्षणइमरजेंसी में मरीजों से बातचीत कर इलाज व सुविधाओं के बारे में ली ...
09/12/2024

पीजीआई के आपातकालीन विभाग का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
इमरजेंसी में मरीजों से बातचीत कर इलाज व सुविधाओं के बारे में ली जानकारी
रोहतक, 7 दिसंबर। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एच.के. अग्रवाल ने शनिवार सुबह पीजीआईएमएस के आपातकालीन विभाग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान पाई गई कमियों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के आदेश जारी करते हुए कहा कि अगले निरीक्षण के दौरान ये कमियां दोबारा जांची जाएंगी और फिर ये कमियां नहीं पाई जानी चाहिएं। साथ ही उन्होंने इमरजेंसी में मरीजों से बातचीत कर इलाज व सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पहली प्राथमिकता मरीजों को उच्च गुणवता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। डॉ. अग्रवाल ने सिस्टर इंचार्ज को आदेश देते हुए कहा कि किसी भी बेड का मॉनिटर खराब नहीं होना चाहिए और जो खराब है उसे ठीक करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। उन्होंने जीडीएमओ के कमरे का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित इंटर्नस को आदेश दिए की इंटर्न मेडिसिन विभाग के डॉक्टर के साथ बैठकर मरीज की जांच में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इससे मरीज की जांच जल्दी हो पाएगी और गंभीर मरीज को समय पर इलाज मिलने में आसानी रहेगी। डॉ. अग्रवाल ने सी-ब्लॉक, डे-केयर का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आयरन बेड की जगह 60 सेमी आईसीयू बेड की डिमांड तुरंत भेजी जाए, जिससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने सभी जूनियर चिकित्सकों व कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए कि हमेशा एप्रेन पहन कर ही अपनी ड्यूटी करें।

महिलाओं ने हर क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान, राष्ट्र विकास में अहम योगदान : गीता बसराप्रसिद्ध अभिनेत्री ने रोहतक में ल...
09/12/2024

महिलाओं ने हर क्षेत्र में बनाई अपनी अलग पहचान, राष्ट्र विकास में अहम योगदान : गीता बसरा
प्रसिद्ध अभिनेत्री ने रोहतक में लाइमलाइट डायमंडस के पहले स्टोर का किया रिबन काटकर किया शुभारम्भ

हैप्पी बर्थडे लाडो बाला जी महाराज व बाबा श्याम का आशीर्वाद यूही बना रहे
09/12/2024

हैप्पी बर्थडे लाडो बाला जी महाराज व बाबा श्याम का आशीर्वाद यूही बना रहे

07/12/2024

दुनिया की करतूत

बारात में आए युवक की ह...., मा..री 8 गो...ली       #
07/12/2024

बारात में आए युवक की ह...., मा..री 8 गो...ली
#

सुरक्षा गार्ड सीट पर बैठे मिले तो होगी कार्यवाही: निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघलरोहतक, 6 दिसंबर। पीजीआईएमएस रोहतक के निदेशक डाॅ...
07/12/2024

सुरक्षा गार्ड सीट पर बैठे मिले तो होगी कार्यवाही: निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल
रोहतक, 6 दिसंबर। पीजीआईएमएस रोहतक के निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने शुक्रवार शाम को अचानक धनवंतरी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और चिकित्सकों को मरीजों का तत्परता से इलाज करने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने अचानक ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि कोई भी सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनाती के समय सीट पर नहीं बैठा रहेगा। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सुरक्षा गार्ड सीट पर आराम से बैठे रहते हैं और अस्पताल के अंदर झगडे की स्थिति तक उत्पन्न हो जाती है। डाॅ. सिंघल ने कहा कि वें कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई भी सुरक्षा गार्ड अपनी ड्यूटी के दौरान सीट पर बैठा रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी गार्ड यदि सीट पर बैठा मिला तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि मरीज गंभीर नहीं है तो उसके साथ सिर्फ एक परिजन को ही अंदर भेजा जाए ताकि चिकित्सक के पास भीड़ ना हो और वह आसानी से मरीज की देखभाल कर सकें।
डाॅ. सिंधल ने जूनियर चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सक और कर्मचारी यदि बिना एप्रेन के ड्यूटी करता हुए मिला तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के स्ट्रक्चर को हमेशा साफ सुथरा रखा जाए और उन पर खून के निशान को भी साफ रखें।
इस निरीक्षण के दौरान निदेशक ने ट्रॉमा सेंटर की स्वच्छता, मरीजों की देखभाल और अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर डाॅ. पंकज छिक्कारा, डाॅ. महेश माहला, संजय कादियान आदि उपस्थित थे।

05/12/2024

आईएमटी क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल बदमाश दीपक की हुई मौत..ASP ने दी जानकारी

*प्रधानमंत्री की रैली के लिए मंत्री अरविंद शर्मा ने दिया निमंत्रण*  *बोले-भाजपा सरकार ने सर्वाधिक फसलों पर दिया एमएसपी* ...
05/12/2024

*प्रधानमंत्री की रैली के लिए मंत्री अरविंद शर्मा ने दिया निमंत्रण*

*बोले-भाजपा सरकार ने सर्वाधिक फसलों पर दिया एमएसपी*

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत कर रहा है विकास-रामबिलास शर्मा*

फोटो
कैप्टन-गौड़ ब्राह्मण सभा नारनौल में डा. अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए।
नारनौल 5 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हरियाणा में आना हरियाणा की जनता के लिए गौरव व खुशी की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास के लिए काम किया है। उक्त बातें हरियाणा के कोऑपरेटिव एवं जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की पुत्री डाक्टर आशा यादव के नारनौल आवास पर कहे। डाक्टर शर्मा नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पानीपत दौरे के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना को लांच करेंगे, जो महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए कारगर साबित होगी। बीमा सखी योजना महिला सशक्तिकरण के लिए मजबूती का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसान हमारी रीड की हड्डी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों हित के लिए अनेक फैसले लिए हैं । केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों को आर्थिक मजबूती करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 24 फसलों पर पहले से ही एमएसपी दे रही है। उन्होंने कहा कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनने में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का बहुत बड़ा सहयोग है। हरियाणा में भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए रामबिलास शर्मा ने जीवन भर संघर्ष किया। भाजपा में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो रामबिलास शर्मा का मान व सम्मान न करता हो।
इस मौके पर हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नौ दिसंबर को पानीपत में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचेंगे। उनके आगमन के लिए हरियाणा की जनता पलक बिछाए बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को हुआ है। इस मौके पर गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान राकेश महता के नेतृत्व में ब्राह्मण सभा ने मंत्री डा. अरविंद शर्मा को भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, मनीष मित्तल, जिला परिषद जिला प्रमुख डा. राकेश कुमार, जिला पार्षद देवेन्द्र यादव, जिला पार्षद शमशेर यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, कोआपरेटिव सोसायटी डायरेक्टर राजेंद्र शर्मा, किरोस्ता देवी, सतीश कुमार, पृथ्वी सिंह, पंकज गौड़, दिलीप पाथेड़ा, कृष्ण ठेकेदार, अर्जुन लाल एडवोकेट, गोविंद भारद्वाज, दिनेश, विवेक, सतबीर उर्फ भैरो, व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गर्ग, बिल्लू चेयरमैन, मलखान सिंह पूर्व सरपंच पाली अमित भारद्वाज, हेमंत शर्मा एडवोकेट, विजय गोस्वामी, कमल तिवारी ,प्रदीप अध्यक्ष खातीवास, डा. कृष्ण शर्मा अनावास, सतबीर यादव नौताना, सेवानिवृत डीजीएम महेंद्र खन्ना, मोहनलाल, मुकेश पल, छोटेलाल चेयरमैन, मनोज सेकवाल, प्रदीप चेयरमैन खातीवास, राजेश यादव पीआरओ सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

05/12/2024
05/12/2024

लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिïगत ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर बनाई जाएगी सडक़ : धीरेन्द्र खडगटा
सबहेड
उपायुक्त ने मौके का निरीक्षण कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
रोहतक, 4 दिसंबर। लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत स्थानीय ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनो और 15-15 फूट चौडी सडक़ बनाई जाएगी। बुधवार को उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने मौके का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के लिए सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने मौके पर अधिकारियों से जमीन की पैमाइश भी करवाई। दरअसल ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के दोनों ओर 15-15 फुट चौड़ी सडक़ प्रस्तावित है, जिसका निर्माण लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम द्वारा करवाया जाएगा। उपायुक्त ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रस्तावित सडक के मार्ग से बिजली के ट्रांसफार्मर व पॉल शीघ्र हटवाए ताकि निर्धारित समय पर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकड़वाकर तुरंत गौशालाओं में भेजा जाए तथा ऐलीवेटिड रेलवे ट्रेक के समीप अनाधिकृत रूप से डेयरी का संचालन करने वाले का चालान करने को कहा। इस अवसर पर रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह, मनदीप धनखड़, रामेंद्र मलिक, तहसीलदार राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

04/12/2024

रोहतक पुलिस और बद/माशों के बीच कल देर रात मु/ठ/भेड़ को किस तरह दिया गया अंजाम ,,, asp ने की प्रेस कांफ्रेंस,,,,,
#रोहतक

03/12/2024

Shut By Anand Studio live

इंडियन रेडक्रॉस हरियाणा के अंकुश मिगलानी बनें वाइस चेयरमैनरोहतक, 3 दिसंबर : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने साम...
03/12/2024

इंडियन रेडक्रॉस हरियाणा के अंकुश मिगलानी बनें वाइस चेयरमैन
रोहतक, 3 दिसंबर : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सामाजिक कार्यकत्र्ता अंकुश मिगलानी को इंडियन रेडक्रॉस हरियाणा स्टेट ब्रांच का वॉइस चेयरमैन नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर अंकुश मिगलानी ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेगे। दसअल अंकुश मिगलानी जिला में गत दस वर्षों से सामाजिक सेवाओं से जुड़े है और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रहे है। हरियाणा रेडक्रॉस के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय के सर्वोच्च पद पर बैठने वाले अंकुश मिगलानी अब तक कि सबसे कम उम्र के वाइस चेयरमैन बने है।

एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैलीरोहतक, 3 दिसंबर : दिव्यांगजन को समावेशी समाज देने, उनको स...
03/12/2024

एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
रोहतक, 3 दिसंबर : दिव्यांगजन को समावेशी समाज देने, उनको सशक्त करने का संदेश मुखरित करते हुए आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली गई। सीडीएस के विद्यार्थियों ने समाज में दिव्यांगजन को सम्मान का स्थान देने संबंधित संदेश युक्त नुक्कड़ नाटक का मंचन विश्वविद्यालय परिसर में किया। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान तथा रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीन प्रो. मान ने टीम सीडीएस को इस शुभ पहल के लिए बधाई दी तथा सामुदायिक-सामाजिक जागरूकता के प्रयासों को सराहा। टीम सीडीएस के विद्यार्थियों ने अपने इंनस्ट्रक्टरस के मार्गदर्शन में दिव्यांगजन सम्मान एवं सशक्तिकरण का सकारात्मक संदेश देते हुए एमडीयू परिसर में विश्वविद्यालय सचिवालय, डैफेटेरिया, विश्वविद्यालय पुस्तकालय, डीडीई भवन आदि स्थानों पर नाट्य प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर प्रो. राधेश्याम, डा. प्रतिमा रंगा, कपिल मल्होत्रा, डा. योगेन्द्र सिंह, पंकज नैन व सुनील कुमार का विशेष सहयोग रहा।

03/12/2024

प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजेश जैन की माता जी की पुण्यतिथि पर जगह-जगह पर लगाए गए भंडारे व स्वास्थ्य शिविर

*रोहतक के DC को मिला HSVP प्रशासक का कार्यभार:* अर्बन एस्टेट का एडिशनल डायरेक्टर बने, 1 महीने पहले आए थे यहां
02/12/2024

*रोहतक के DC को मिला HSVP प्रशासक का कार्यभार:* अर्बन एस्टेट का एडिशनल डायरेक्टर बने, 1 महीने पहले आए थे यहां

Address

Rohtak

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share