Rishi Ki Awaz

Rishi Ki Awaz Ravinder Dahiya

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2022-2023 में एमपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित...
06/10/2022

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2022-2023 में एमपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने आज शारीरिक शिक्षा विभाग की विजिट की तथा एमपीएड में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश प्रक्रिया के सुचारू आयोजन के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। एमपीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक शारीरिक शिक्षा विभाग में आयोजित की जाएगी।

सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को गांव स्तर पर मोनिटर करें अधिकारी :- उपायुक्त यशपालमहम-लाखनमाजरा लिंक ड्रेन का एक ही ब...
06/10/2022

सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को गांव स्तर पर मोनिटर करें अधिकारी :- उपायुक्त यशपाल
महम-लाखनमाजरा लिंक ड्रेन का एक ही बार में करें स्थायी समाधान
ड्रेन की साफ-सफाई बारे भी दिए निर्देश
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
रोहतक, उपायुक्त यशपाल ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग गांव स्तर पर करने के निर्देश दिए है। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने पास विभिन्न विभागों की योजनाओं का विवरण रखें और जब-जब गांव का दौरा करें तो ग्रामीणों से योजनाओं के क्रियान्वयन बारे फीडबैक प्राप्त करें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को महम-लाखनमाजरा लिंक ड्रेन की समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डे्रन की समस्या का समाधान करने के लिए सिंचाई विभाग की कमेटी काम कर रही है और यह कमेटी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सुझाव आमंत्रित करके कमियों को चिन्हित कर रही है। उन्होंने कहा कि ड्रेन की कमियों को चिन्हित करने के उपरांत नवंबर माह में सिंचाई विभाग द्वारा बनाए जाने वाले फ्लड एजेंडा में इसे शामिल किया जाए ताकि एक ही बार में ड्रेन की सभी समस्याओं का समाधान हो सके। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने ड्रेन की कमियों व समाधान के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की। यशपाल ने ड्रेन की सफाई बारे भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
बॉक्स :-
सीवर सिस्टम पर करें विशेष फोकस :-
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सीवर सिस्टम की सफाई पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या का स्थाई समाधान होना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति सीवर में कूड़ा-करकट डालता है तो यह मामला अपराधिक अधिनियम के तहत आता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि नगर की कुछेक मार्केट के दुकानदार सीवर में कूड़ा डालने का काम कर रहे हैं जो कि एकदम गलत है। इस संबंध में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसे बाजारों का दौरा करके इस संबंध में मार्केट एसोसिएशन से बातचीत करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी क्षेत्र में सीवर पाइप लाइन की क्षमता कम है तो उसे बढ़ाने की योजना तैयार करें ताकि इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा सके।
बॉक्स :-
अवैध कालोनी काटने पर होगी कार्यवाही :-
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त यशपाल ने आयुष्मान भारत योजना, पीसीपीएनडीटी एक्ट, मलेरिया, डेंगू व एंटी लारवा गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला नगर योजनाकार को निर्देश जारी करते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अभियान चलाकर अवैध कॉलोनी काटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा वन नेशन-वन राशन कार्ड आदि के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को विभिन्न पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन बारे दिशा-निर्देश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी से सक्षम योजना मिड डे मील, प्रोजेक्ट उड़ान, तथा ई-अधिगम आदि के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर के संचालन व विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बॉक्स :-
तुरंत निपटाएं सीएम विंडो के लम्बित मामले :-
इसी प्रकार मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, बागवानी विभाग, जिला राजस्व अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा एमएसएमई आदि विभागों के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं व उनकी प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की। उपायुक्त यशपाल ने निर्देश दिया कि जिस भी विभाग के मामले सीएम विंडो पर लंबित है। उन्हें तुरंत प्रभाव से निपटाया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, महम के एसडीएम दलबीर फोगाट, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगराधीश मोहित मेहराना, डीएसपी डॉ. रविंदर, सिंचाई विभाग के एसी दिनेश राठी, आरटीए डॉ. संदीप गोयत, सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के Bio Chemistry विभाग अध्यक्ष राजेश डाबर के द्वारा शोध छात्रा के उत्पीडऩ पर विश्वविद्...
06/10/2022

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के Bio Chemistry विभाग अध्यक्ष राजेश डाबर के द्वारा शोध छात्रा के उत्पीडऩ पर विश्वविद्यालय द्वारा किए गए निलंबित करने के फैसले का स्वागत किया कुलपति का धन्यवाद कर दोषी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग कर ज्ञापन सौंपा ..

आज सयुंक्त छात्र संघर्ष समिति के सयुंक्त प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह लोहान जी को लिखित में पत्र लिखकर धन्यवाद किया की Bio Chemistry के विभाग अध्यक्ष राजेश डाबर के द्वारा शोध छात्रा के साथ किए गए तरह तरह के उत्पीडऩ की लिखित में की गई शिकायत के तथ्यों के आधार पर विभाग से निलंबित करके छात्रा के सम्मान में प्रसाशन द्वारा उठाए गए कदम का धन्यवाद किया। विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक फैसला का स्वागत किया क्योकि इससे पहले भी प्रोफेसर डाबर के मानसिक उत्पीडऩ के कारण 4 शोध छात्राओं को अपनी पी.एच.डी अधूरी छोड़ कर जाना पड़ा शराब पीकर विभाग में माहौल खराब करके रखना जो भी आवाज़ उठाए उसको प्रताड़ित करना पेशा बन गया था। सभी शोध छात्रों ने ऐसी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की भी मांग की जिससे छात्राओं के मन से भय निकल सके। प्रोफ़ेसर राजबीर सिंह लोहान जी ने स्पष्ट रूप से कहा की विश्वविद्यालय में छात्रों के हम अभिभावक है और इस प्रकार की घटना तथ्यों के साथ संज्ञान में आती है तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह हमारा दायित्व बनता है की इस प्रकार की घटना पर शिक्षण संस्थानो में सख्ती से कदम उठाकर इन पर रोक लगाए। इसके लिए कुलपति ने छात्राओं की हौसला अफजाई की आप बहादुर बेटी हो जिसने इस प्रकार के प्रकरण का पर्दाफाश किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छात्र नेता विक्रम सिंह डुमोलिया अध्यक्ष डा अम्बेडकर मिशनरीज विधार्थी एशोसिएशन, अरविंद गोस्वामी अध्यक्ष ISO, अर्जुन SFI, भगत सिंह छात्र मोर्चा से हिमांशु, दिशा छात्र संगठन से इंद्रजीत, रिसर्च स्कोलर एशोसिएशन से बिजेंद्र चौहान, ओमबीर शास्त्री, महिपाल, कुलदीप, दीपक सवारियां, नीतेश, कबीर युवा छात्र मोर्चा से रोहित रिठाल, विजय बोहर, छात्र हितकारनी महासभा से राकेश, दीपक, अजय, देव, कपिल, किरण, भूमिका, मोनिका, दीपक, पूजा, सन्नी , सोनू , हरी स्वरूप्, विशाल, मीनाक्षी, जतिन फोगाट इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल थे।

तोशाम रिपोर्टर विष्णु दत्त शास्त्री गांव झांवरी निवासी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत होने के बाद गांव झांवरी...
06/10/2022

तोशाम रिपोर्टर विष्णु दत्त शास्त्री
गांव झांवरी निवासी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत होने के बाद गांव झांवरी में राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गांव झांवरी निवासी सीआईएसएफ इंस्पेक्टर जितेंद्र सांगवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। इंस्पेक्टर जितेंद्र सांगवान अमृतसर में स्थित एयरपोर्ट पर तैनात थे। बुधवार को अमृतसर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद वीरवार सुबह गांव झांवरी पहुंचे जवान के शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अमृतसर से सीआईएसएफ की टुकड़ी ने जवान के पार्थिव शरीर को सलामी दी। मुखाग्नि भतीजे रोहित सांगवान ने दी। जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
गांव झांवरी निवासी जितेंद्र सांगवान 2010 में बतौर सब इंस्पेक्टर सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। वे इस समय बतौर इंस्पेक्टर अमृतसर एयरपोर्ट पर तैनात थे। बुधवार को ड्यूटी पर जाते समय अमृतसर में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। जितेंद्र सांगवान के पिता गिरधारी सांगवान पूर्व सैनिक हैं। जितेंद्र सांगवान अपने पीछे माता-पिता के अलावा तीन बहनें, पत्नी ऋतु व दो पुत्रियां निशिका 6 वर्ष व एक वर्ष की पाविका छोड़ गए हैं।
इस मौके पर सीआईएसएफ अमृतसर से सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह राठौर के नेतृत्व में आई टुकड़ी में जयवीर तोमर, योगेंद्र सिंह, सन्तोष कुमार, चौधरी राजा भोपाल, स्थानीय प्रशासन से एसईपीओ अजय कुमार, कानूनगो राजेन्द्र जाखड़ व जयप्रकाश, शैलेन्द्र पटवारी, नीरज वर्मा, तोशाम पुलिस बल से सब इंस्पेक्टर आनन्द, एएसआई रामभज, हवलदार रविकांत के अलावा हवा सिंह पहलवान, पूर्व सरपंच हवा सिंह, रमेश पंघाल, राजबीर ख्यालिया, उदयवीर पंघाल, सतबीर, जंगबीर धायल, पप्पू नंबरदार, सूरजमल धायल, निहाल सिंह सांगवान, रमेश पटवारी, नथु राम, राजबीर भालोठिया आदि काफी तादाद में उपस्थित ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी।

एमडीयू की 20 प्रतिशत सीट बढ़वाने व सांपला महिला कॉलेज की बढ़ी सीटों पर दाखिला करवाने को लेकर सीवाईएसएस ने कुलपति को सौंप...
06/10/2022

एमडीयू की 20 प्रतिशत सीट बढ़वाने व सांपला महिला कॉलेज की बढ़ी सीटों पर दाखिला करवाने को लेकर सीवाईएसएस ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

सोमवार तक सीटें नहीं बढ़ाई तो करेंगे प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ व सर्व छात्र संघ के अनिल ने गुरुवार को पीजी की सीटें बढ़वाने को लेकर एमडीयू के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कुलपति राजबीर लोहान ने सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया। सर्व छात्र संघ से अनिल ने बताया कि पिछले छह दिन से सांपला महिला कॉलेज के बाहर छात्राओं के साथ उनके अभिभावक धरने पर बैठे हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने एमए हिंदी व हिस्ट्री विभाग की 20-20 सीटें बढ़ाई हैं, लेकिन कॉलेज ने बढ़ाई गई सीटों की रजिस्ट्रेशन फीस यूनिवर्सिटी में जमा नहीं करवाई। इस कारण बढ़ी हुई 40 सीटों पर दाखिला नहीं हो पाया ।

छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि सरकारी कॉलेज होने के बावजूद फीस समय पर जमा नहीं करवाना बड़ी लापरवाही है, जो भी अधिकारी इसमें दोषी है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बढ़ी हुई सीटों पर दाखिला होना चाहिए । सांपला कॉलेज से छात्राएं व उनके अभिभावक एमडीयू कुलपति से मिलने पहुंचे जहां कुलपति ने आश्वासन दिया की जल्द समाधान निकाला जाएगा । दीपक धनखड़ ने मांग की कि यूनिवर्सिटी की सभी विभागों की 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं, ताकि यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले हजारों विद्यार्थी समय पर दाखिला लेकर अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें।

सीवाईएसएस के मध्य जोन अध्यक्ष अंकुर भोरिया ने कहा कि अगर सोमवार तक यूनिवर्सिटी की सीटें नहीं बढ़ाई जाती तो विद्यार्थी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे । इस अवसर पर हेमा , प्रियंका ,ज्योति , सुनीता और जसबीर आदि मौजूद रहे ।

आप किसान विंग के वरिष्ठ किसान नेता रामरत्तन हुड्डा ने की प्रेस वार्ताकिसान-मजदूर-गांव जोड़ो यात्रा का 9 अक्टूबर को सांपल...
05/10/2022

आप किसान विंग के वरिष्ठ किसान नेता रामरत्तन हुड्डा ने की प्रेस वार्ता

किसान-मजदूर-गांव जोड़ो यात्रा का 9 अक्टूबर को सांपला में होगा समापन

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, डॉ. अशोक तंवर के साथ सभी वरिष्ठ पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

आप किसान विंग ने असंध से 2 अक्टूबर को शुरू की थी यात्रा

किसान विंग के प्रदेशाध्यक्ष शेर प्रताप शेरी और प्रदेश प्रभारी गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में 1200 किमी का सफर तय कर पहुंचेंगे सांपला

पूरे प्रदेश के किसानों को एकजुट कर लड़ेंगे किसानों, मजदूरों और कमेरों के हक की लड़ाई

आज रोहतक में आम आदमी पार्टी किसान विंग की प्रदेशस्तरीय किसान-मजदूर-गांव जोड़ो यात्रा का समापन 9 अक्टूबर को चौ. छोटूराम स्मारक सांपला में होगा। इस मौके पर किसान विंग की ओर से जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इसमें राष्ट्रीय स्तरीय और प्रदेश स्तरीय नेता शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी जिलों से किसानों का जत्था छोटूराम स्मृति स्थल पहुंचेगा।

ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता रामरत्तन हुड्डा ने बुधवार को सोनीपत रोड स्थित जोन कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि असंध से महात्मा गांधी जयंती के दिन प्रदेश अध्यक्ष शेर प्रताप शेरी और प्रदेश प्रभारी किसान विंग गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश के किसानों की समस्याएं जानी जाएगी। उन्होंने बताया की इस यात्रा का मकसद किसानों और मजदूरों को एकजुट कर उनकी आवाज बुलंद करना है। उनके हकों की लड़ाई लड़ना है। 1200 किमी का सफर तय करेंगे, सभी 22 जिलों में जायेंगे। असंध से 2 अक्टूबर को शुरू हुई यात्रा के दौरान 1200 किमी का सफर तय किया जायेगा। प्रदेश सचिव धनखड़ ने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष शेर प्रताप शेरी एक-एक जिले के किसानों से मिलेंगे और उनकी समस्या जानेंगे।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) की छात्रा नेहा गर्ग का प्...
05/10/2022

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) की छात्रा नेहा गर्ग का प्रतिष्ठित कंपनी अमेजॉन में इंटर्नशिप करेंगी।
यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि यूआईईटी की बीटेक-कंप्यूटर साइंस की सातवें सेमेस्टर की छात्रा नेहा गर्ग का चयन अमेजॉन में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि नेहा गर्ग यूआईईटी की पहली छात्रा है, जिसको संस्थान में शिक्षा ग्रहण करते हुए अमेजॉन में इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।
यूआईईटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर अरूण हुड्डा ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान नेहा गर्ग को अमेजॉन की तरफ से शानदार पैकेज भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप जनवरी 2023 से जून 2023 तक होगी।
प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि नेहा गर्ग की इस उपलब्धि से यूआईईटी के लिए अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अमेेजॉन में चयन पर छात्रा नेहा गर्ग को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह तथा टीपीओ अरूण हुड्डा और उनकी टीम की भी विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित :- उपायुक्त यशपालकहा, पात्र व्यक्ति 15 अक्टूबर तक करें आवेदन रोहतक, भारती...
05/10/2022

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित :- उपायुक्त यशपाल
कहा, पात्र व्यक्ति 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

रोहतक, भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु बहादुर बच्चों के लिए 15 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

उपायुक्त यशपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनके द्वारा बहादुरी का कार्य पहली जुलाई, 2021 से 30 सितंबर, 2022 तक किया हुआ हो। ऐसे बहादुर बच्चे एवं संस्थान निर्धारित तिथि तक अपने आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद को सभी निर्धारित नियमों सहित भेजना सुनिश्चित करें।
डीसी यशपाल ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा जोखिम परिस्थितियों में बहादुरी का कार्य करने वाले बहादुर बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा देशभर में 25 बहादुर बच्चों को चार श्रेणी में पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के उपरांत परिषद द्वारा गठित कमेटी ऐसे बहादुर बच्चों का पुरस्कार के लिए चयन करेगी। बच्चों को पुरस्कार स्वरूप एक पदक, प्रमाण पत्र तथा नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नकद राशि के रूप में बहादुर बच्चों को एक लाख रुपये से लेकर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थियों के लिए स्कूल के प्राचार्य या हेड मास्टर, जिला परिषद या पंचायत के मुखिया, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक या राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान और महासचिव के अनुशंसा जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुशंसा करने वाले अधिकारी या मुखिया द्वारा आवेदक के पूर्ण विवरण की 250 शब्दों में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। आवेदक निर्धारित प्रोफार्मा में जन्मतिथि, वीरता के लिए छपे न्यूज पेपर या मैगजीन की क्लिपिंग, एफआईआर या पुलिस डायरी की भी जानकारी सांझा करे।

बेसहारा गऊ माता का बुरा हाल -जुगनू नान्दल गाँव बोहर वार्ड नंबर .9 में गऊमाता दिन रात रोड़ पर बैठी रहती हैं जिससे रात को ...
05/10/2022

बेसहारा गऊ माता का बुरा हाल -जुगनू नान्दल
गाँव बोहर वार्ड नंबर .9 में गऊमाता दिन रात रोड़ पर बैठी रहती हैं जिससे रात को एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है और एक्सीडेंट होते भी है नगर निगम अधिकारी से निवेदन है गऊ माताओ को नगर निगम गऊशाला में सिफट करने का काम करे ताकि एक्सीडेंट में किसी की जान ना जाए | हिन्दू धर्म में गऊ को माता माना गया है गऊअौ की दुर्गति ना हो सरकार ईनको गऊशालाअो मे सिफट करे |

05/10/2022

आज दशहरा पर्व के दिन रोहतक में नवीन जयहिंद ने रावण का दरबार लगाया। दरबार में मौजूदा हरियाणा सरकार के प्रतिकात्मक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, गृहमंत्री अनिल विज सहित अन्य सभी विधानसभा के मंत्री उपस्थित रहे

श्री प्राचीन रामलीला सोसाइटी रोहतक द्वारा दशहरा उत्सव  का आयोजन किया गया , जिसमें सांसद अरविंद शर्मा, मेयर श्री मनमोहन ग...
05/10/2022

श्री प्राचीन रामलीला सोसाइटी रोहतक द्वारा दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें सांसद अरविंद शर्मा, मेयर श्री मनमोहन गोयल जी, जिला अध्यक्ष श्री अजय बंसल जी, श्री धीरेन्द्र जी कमिश्नर नगर निगम रोहतक, विजय गोयल जी व एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं रोहतक वासियों के साथ विजयदशमी पर्व मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयदशमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और भगवान श्री राम से सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना कीl

रोहतक। हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू.डी. मैके. वर्क युनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी सं...
05/10/2022

रोहतक। हरियाणा गर्व.पी.डब्ल्यू.डी. मैके. वर्क युनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ का 55 वां स्थापना दिवस जिला स्तर पर बी एंड आर निर्माण सदन में मनाया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश शर्मा ने की।
स्थापना दिवस समारोह में जिला में कार्यरत सभी ब्रांचों जिसमें बी एंड आर महम, बी एंड आर सिविल, बी एंड आर मैकेनिकल जनस्वास्थ्य शाखा महम, जनस्वास्थ्य शाखा कलानौर, जनस्वास्थ शाखा सांपला, जनस्वास्थ्य शाखा मैडिकल, जनस्वास्थ्य शाखा झज्जर रोड आदि ब्रांचों के पदाधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आज के कार्यक्रम राज्य कमेटी की तरफ से राज्य मुख्य संगठन सचिव दलबीर सैनी, राज्य प्रैस सचिव कर्ण सिंह सरोहान, जिला प्रधान राजेश शर्मा, जिला सचिव सज्जन सिंह, जिला कैशियर विनय रोहिल्ला, दलेल सिंह धनखड़, दलेल सिंह दांगी, अनिल बल्हारा, फुल सिंह, कर्मबीर बलियाना, नवनीत, राकेश शहरी, प्रवीण मलिक, सतीश पुनिया, मुकेश, राजेश, सुरेश बी एंड आर महम, मुकेश कौशिक आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
आज के समारोह में सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए सभी कर्मचारियों को आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये व अधिकारियों को कोशल निगम में रहे भ्रष्टाचार की निंदा की गई।

गांव शिमली-भभ्भेवा रोड पर कार मे मिली लाश का मामलावारदात में शामिल युवक गिरफ्ताररोहतक पुलिस ने गांव शिमली-भभ्भेवा रोङ पर...
05/10/2022

गांव शिमली-भभ्भेवा रोड पर कार मे मिली लाश का मामला
वारदात में शामिल युवक गिरफ्तार

रोहतक पुलिस ने गांव शिमली-भभ्भेवा रोङ पर कार मे मिली सुनील की लाश की वारदात मे शामिल रहे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि दिनांक 06.10.2021 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव शिमली में भभ्भेवा रोङ पर एक कार में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। युवक की पहचान सुनील पुत्र शिवरतन निवासी उदयपुर कलां जिला इटावा उतर प्रदेश के रूप में हुई। मृतक की गोली लगने से मौत होने पाई गई। मृतक के पिता शिवरतन की शिकायत के आधार पर धारा 302/201 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शिवाजी कालोनी मे अभियोग संख्या 620/2021 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुनील गुङंगॉव मे करीब 8 साल से हरिराम शुक्ला के पास ङ्राईवर की नौकरी करता था औऱ खटौला गांव मे किराये के मकान मे रहता था। दिनांक 06.10.2021 को कार मे सवार होकर रोहतक आया था। जो गांव शिमली से भम्भेवा रोड़ पर कार खड़ी मिली जिसमें सुनील की लाश थी। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परजिनों के हवाले किया गया है।
दौराने जांच दिनांक 04.10.2022 को आरोपी अजय उर्फ अज्जू पुत्र जसबीर निवासी गांव शामरी जिला सोनीपत को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी हत्या के प्रयास की वारदात मे गिरफ्तार होकर सिरसा जेल मे बंद था। वारदात मे शामिल तीसरा आरोपी अन्य वारदात मे गिरफ्तार होकर जेल मे बंद है जिसे जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया जाएगा। वारदात मे शामिल आरोपी हिरकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
खुलासा
दौराने जांच सामने आया कि सुनील कार में गुरुग्राम से रोहतक पैकिंग थैलियों की सप्लाई करता था। दिनांक 06.10.2021 को सुनील सप्लाई करने के लिए रोहतक आ रहा था। सुनील गांव ङीघल (झज्जर) के पास पहुंचा तो गाङी को साईङ मे खङी कर लघुशंका करने के लिए चला गया। उसी वक्त आरोपी हिरकेश, अजय उर्फ अज्जू व अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया। आरोपियो ने हथियार के बल पर गाङी लूटने के लिए सुनील के साथ हाथापाई करने लगे। सुनील ने अपना बचाव किया तो आरोपियो ने सुनील को गोली मार दी। गोली लगने के कारण सुनील की मौके पर मौत हो गई। सुनील को मृत देखकर आरोपी सुनील को गाङी मे ङालकर शिमली भम्भेवा पर ले गए जहां गाडी व सुनील की लाश को सड़क के किनारे छोङकर मौके से फरार हो गये।

गिरफ्तार आरोपीः-
अजय उर्फ अज्जू पुत्र जसबीर निवासी गांव शामरी जिला सोनीपत
अभियोग संख्याः-
अभियोग संख्या 620 दिनांक 07.10.2021 धारा 302/201/120बी भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना शिवाजी कालोनी रोहतक

रोहतक, एस.आर. मर्दस प्राइड स्कूल में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे श्रीराम, लक्ष्मण,...
04/10/2022

रोहतक, एस.आर. मर्दस प्राइड स्कूल में दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की वेशभूषा में नजर आए। स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती कमलेश दुआ ने बच्चों को दशहरे पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म की तथा असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। और अन्याय से न्याय कभी नहीं जीता जा सकता है। इसी दिन अयोध्यापति दशरथ के पुत्र श्रीराम ने लंका के महाप्रतापी दैत्यराज रावण का वध किया था। श्रीराम की यह विजय अधर्म पर धर्म की विजय थी। इस घटना की याद में दशहरे का आयोजन किया जाता है।

रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2022-2023 में एमपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को...
04/10/2022

रोहतक, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2022-2023 में एमपीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमपीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा 7 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी।

रोहतक, गुजरात में संचालित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्...
04/10/2022

रोहतक, गुजरात में संचालित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में अभ्यास करने वाले 6 धावकों ने एक गोल्ड, चार सिल्वर व एक ब्रांच मैडल प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
एथलेटिक कोच डा. रमेश सिन्धु ने बताया कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में चार गुणा चार सौ मीटर रिले रेस में गौरव ने स्वर्ण प्रदक प्राप्त किया। चार गुणा चार सौ मीटर रिले रेस में दीपांशी, किरण, निश व नैंसी ने रजत पदक प्राप्त किया। दस हजार मीटर रेस में भारती ने कांस्य पदक प्राप्त किया। ये सभी धावक डा. रमेश सिन्धु के निर्देशन में एमडीयू के एथलेटिक ट्रेक पर अभ्यास करते हैं।

गुणवत्तापरक शोध पत्र लेखन के लिए पूरी गंभीरता, मौलिकता तथा योजनाबद्ध तैयारी से आगे बढऩे का परामर्श आज महर्षि दयानंद विश्...
04/10/2022

गुणवत्तापरक शोध पत्र लेखन के लिए पूरी गंभीरता, मौलिकता तथा योजनाबद्ध तैयारी से आगे बढऩे का परामर्श आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचारविभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में विभाग के एलुमनस, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के सहायक प्रोफेसर डा. सतनाम सिंह ने दिया। डा. सतनाम सिंह ने- पाथवे टू क्वालिटी रिसर्च पब्लिकेशन विषयक व्याख्यान दिया।
डा. सतनाम सिंह ने शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों से विषयगत पारंगतता हासिल कर अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में शोध लेखन पर फोकस करने को कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि प्रीडेटरी तथा क्लोन्ड जर्नल्स से बचा जाए। इस संबंध में बहुमूल्य टिप्स डा. सतनाम सिंह ने दिए। स्कोपस, वेब ऑफ साइंस, यूजीसी केयर लिस्टर में उल्लेखित शोध पत्रिकाओं में प्रकाश के लिए जरूरी तैयारी का विस्तारपूर्वक वर्णन डा. सतनाम ने किया। विद्यार्थियों से लिंक्ड इन समेत ओरसिड, रिसर्च गेट, एकेडेमिया आदि प्लेटफार्मस पर अपने को पंजीकृत कराने की सलाह डा. सतनाम सिंह ने दी। डा. सतनाम सिंह ने विद्यार्थियों के प्रश्रों के उत्तर भी दिए।
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष तथा मानविकी एवं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि शोध तथा नवाचार समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शोध के लिए जहां अवधारणात्मक तथ सैंद्धातिक पक्ष का ज्ञान चाहिए, वहां ई-संसाधनों का उपयोग अहम है। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि भविष्य में भी विभागीय शोधार्थियों तथा विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक उपयोगी व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मंच संचालन शोधार्थी प्रिया ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने कहा कि शोधपरक, विशलेषणत्मक मनोवृत्ति प्रभावी पत्रकारिता के लिए भी जरूरी है। इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचर विभाग समेत राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन तथा संगीत विभाग के शोधार्थी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

आदमपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने आदमपुर उपचुनाव पर लिया फीडबैक, ...
04/10/2022

आदमपुर उपचुनाव की तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा

प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने आदमपुर उपचुनाव पर लिया फीडबैक, बनाई रणनीति

3 नवंबर को होने वाले आदमपुर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री श्री रविंद्र राजू ने मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक कर आदमपुर विधानसभा को लेकर फीडबैक लिया और चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विचार विमर्श किया।
संगठन मंत्री राजू जी ने प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष, हिसार जिले के प्रभारी और पूर्व सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र और अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक की। बैठक में हिसार जिला प्रभारी और जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा की। प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रोवर और जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने आदमपुर विधानसभा को लेकर संगठन की दृष्टि से विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री रविंद्र राजू ने कहा कि आदमपुर चुनाव संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। प्रत्येक कार्यकर्ता को जोड़कर चुनाव लड़ना है। संगठन में हर स्तर पर संवाद सुनिश्चित करके कार्यकर्ताओं की ड्यूटी सुनिश्चित करनी है ताकि किसी भी तरह की कोई कमी ना रहे। उन्होंने बैठक में जरूरी सुझाव भी दिए। साथ ही कहा कि जल्द ही एक बड़ी बैठक की जाएगी।

नव निर्वाचित हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर्स यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की वार्ता समिति की मीटिंग राज्य प्...
04/10/2022

नव निर्वाचित हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर्स यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की वार्ता समिति की मीटिंग राज्य प्रधान श्री सुनील खटाना जी की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय रोहतक में बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई मीटिंग का संचालन प्रदेश महासचिव श्री यशपाल देशवाल जी ने किया। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन को बहाल करवाने के लिए व कच्चे कर्मचारियों की लंबित सभी मांगों पर चर्चा की गई। और प्रदेश स्तर पर संघर्ष की रणनीति तैयार की गई। पिछले समय में जो कर्मचारियों के लंबित कार्य है सरकार से चर्चा करके वह मैनेजमेंट से बात करके पूरा करवाया जाएगा। यदि सरकार व मैनेजमेंट कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं करती तो संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। और आगामी 14 अक्टूबर 2022 से वार्ता समिति के सदस्य सभी सर्कलो का धन्यवादी दौरा करेंगे व कर्मचारियों की लंबित मांगों का ब्यौरा लेंगे व मांगों को अमलीजामा पहनाने का कार्य करेंगे। आज की इस मीटिंग में राज्य मुख्य संगठन कर्ता श्री अशोक शर्मा जी, वरिष्ठ उप प्रधान श्री कृष्ण नैन जी,मनोज सैनी जी, वित्त सचिव राजेश ठाकरान जी, ऑडिटर श्री सुरेंद्र देशवाल जी, उप महासचिव श्री बलदेव सिंह जी, जयबीर मान जी, चेयरमैन श्री इकबाल चंदना जी, संपादक श्री वीरेंद्र, कानूनी सलाहकार श्री विकास ठाकुर उपस्थित रहे।

डीसी यशपाल ने दी जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाईउपायुक्त यशपाल ने जिला वासियों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी है और कहा ह...
04/10/2022

डीसी यशपाल ने दी जिलावासियों को दशहरा पर्व की बधाई
उपायुक्त यशपाल ने जिला वासियों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी है और कहा है कि दशहरा का त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है। यह पर्व भगवान राम का बुराई यानी रावण पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। भगवान राम ने रावण का अंत किया था। प्रत्येक व्यक्ति नेक कार्य करने का संकल्प ले और अंतर्मन में पनप रही हर बुराई का सर्वनाश करें। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर समाज, प्रदेश व देश से बुराई को मिटाना होगा।

रोहतक विधानसभा के प्रसिद्ध समाजसेवी साहिल मग्गू ने अपने बेटे का जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया और कहा कि हमें अपने जीवन में...
04/10/2022

रोहतक विधानसभा के प्रसिद्ध समाजसेवी साहिल मग्गू ने अपने बेटे का जन्मदिन पौधारोपण करके मनाया और कहा कि हमें अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने जनता से अपील भी की कि जो भी खास मौके हमारे जीवन में आएं उन पर पैसा व्यर्थ करने की बजाय जन कल्याण के कार्य करने चाहिए और पौधारोपण करके आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस मौके पर जसबीर कुमार, अमित खटक, कुणाल सीकरी, नितिन पसरीजा, शतकवीर रक्तदाता सतीश सुनेजा, महाबीर पसरीजा, डॉ सोमबीर, महिपाल शास्त्री, रामनारायण डंग, सुरेंद्र दलाल, दीपक आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

हनुमान जी की भक्ति से मिलता है सेवाभाव सीखने को : डॉ. अरविंद शर्मासांसद ने गांव दतौड़ में तीस फूट ऊंची भगवान हनुमान जी क...
04/10/2022

हनुमान जी की भक्ति से मिलता है सेवाभाव सीखने को : डॉ. अरविंद शर्मा

सांसद ने गांव दतौड़ में तीस फूट ऊंची भगवान हनुमान जी की प्रतिमा का किया अनावरण

आदमपुर उपचुनाव को लेकर बोले सांसद, सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश, भाजपा कराएगी जीत दर्ज

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हनुमान जी वह शक्ति और सबल है, जिन्होने समस्त जनजातियों, बंधुओं का मान सम्मान बढ़ाया, इसलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र है। यह बात उन्होंने मंगलवार को गांव दतौड में हनुमान जी की तीस फूट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करते हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने खुद को सक्षम होते हुए भी सबका साथ लेने और सबको जोडऩे का काम किया और सबको जोडक़र ही उन्होंने काम को सम्पन्न किया था, इसलिए सबका साथ और सबका प्रयास अहम जरूरी है। सांसद ने कहा कि यह केवल हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना का संकल्प नहीं है बल्कि एक श्रेष्ठ भारत की संकल्प का भी हिस्सा है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार ने जनहित में कार्य किए है, जिससे आज प्रत्येक वर्ग सरकार की नीतियों से खुश है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान लोग भ्रष्टाचार से तंग आ चुके थे, लेकिन भाजपा सरकार ने एक पारदर्शिता शासन प्रशासन दिया है, जिससे आज हर वर्ग को सरकार की नीतियों का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। इस अवसर पर सतीश कौशिक, प्रवीण, प्रेमदत, रिकूं कौशिक, महेन्द्र, सतबीर, राजेन्द्र, विपिन गोयल, शमशेर कौशिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना हिसार में आयोजित द्वितीय हरियाणा राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हरियाणा ...
04/10/2022

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना हिसार में आयोजित द्वितीय हरियाणा राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हरियाणा डांस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष ने बताया कि उकलाना में दूसरी हरियाणा डांस कंपटीशन का आयोजन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सिरसा लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल के हाथों से हुआ और शहर के अन्य गणमान्य लोग वहां पर मौजूद रहेंगे बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश से 16 राज्यों से 400 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं जिसमें शोलो, डयुट, व ग्रुप आदि विधाए करवाया जाएगा, जिसमें क्लासिकल, फोक, वेस्टर्न में पर डांस का कॉम्पिटिशन करवाय डांस की प्रतियोगिताएं इस आयु वर्ग अंडर 8, 8 से 10, 10 से 12, 12 से 14, 14 से 16, 16 से 18, 18 से 20 व 20 से अधिक आयु वर्ग में रखी गयी ।
और इस प्रतियोगिता में बैटल राउंड करवाया गया जिसमें विजेता खिलाड़ियों को साईकिल देकर डॉ पुनीत इंदौरा ने सम्मानित किया और कहा कि टैलेंट किसी परिचय का मोहताज नहीं बच्चे में कोई भी टैलेंट हो उसे मौका मिलना चाहिए और इस तरह के प्लेटफार्म डांस या खेल या प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए जिससे बच्चा अपनी कमजोरियों को दूर कर कर अपने जिले का अपने राज्य का अपने देश का नाम रोशन करेगा और विजेता खिलाड़ी ऑल ओवर हरियाणा में साइकिल में लड़कों में करण भिवानी से विजेता रहा और लड़कियों में रुहानी रोहतक से विजेता रही
और सभी खिलाड़ियों के रिजल्ट इस प्रकार से हैं आयु 8 में अंश रोहतक से प्रथम, ध्रुवइन बंसल फतेहाबाद से द्वितीय, गुरान हिसार से तीसरा स्थान हासिल किया, लड़कियों में फैजल भिवानी से प्रथम, स्थान तसीमा हिसार से दूसरा स्थान, भावी सोनीपत से तीसरा स्थान हासिल किया, फोक नृत्य में आयु 10 में लड़कियों में कृषका रोहतक प्रथम, चंदन झज्जर दूसरा स्थान, प्रिया फतेहाबाद तीसरा स्थान हासिल किया ,आयु वर्ग 18 में सेजल हिसार प्रथम स्थान, काफी रोहतक दूसरा स्थान, रिया फतेहाबाद तीसरा स्थान हासिल किया वेस्टर्न डांस के अंदर आयु 16 में वृंदा रोहतक प्रथम स्थान, देविका रोहतक द्वितीय स्थान ,,खुशी जिंदल हिसार तीसरा स्थान हासिल, जिसमें ड्यूट प्रतियोगिता में रोहतक में प्रथम स्थान किया और दूसरे स्थान पर सोनीपत और तीसरे स्थान पर हिसार ने बाजी मारी इसी प्रकार से एक ग्रुप डांस के अंदर प्रथम स्थान रोहतक ने जीता दूसरा स्थान सोनीपत ने जीता और तीसरा स्थान झज्जर ने जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया उसी प्रकार से अलवर हरियाणा प्रदेश में विजेता टीम हिसार का ट्रॉफी पर कब्जा रहा दूसरे स्थान पर रोहतक रहा और तीसरे स्थान पर भिवानी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया अपने जिले का नाम रोशन किया
और इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मौजूद इंडियन डांस ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ दीपक भारद्वाज एडवोकेट, चीफ एडवाइजर जनार्दन शर्मा, हरियाणा डांस ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष वीर सिंह आर्य,महासचिव हरीश सिराधना , मीडिया प्रभारी विनय वर्मा व इस समारोह में शहर के वेयर हाउस पूर्व चेयरमैन श्री निवास जी गोयल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना के निदेशक डॉ सतीश भारती, प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता, समाज सेवी कृष्ण फ्रेंड,विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग के अंतर्राष्ट्रीय सदस्य डॉक्टर डॉ पुनीत इंदौरा , आयोजक कमेटी के पदाधिकारी विजय अग्रवाल, मीडिया से खबरो का सागर डायरेक्टर जगदीश असीजा जी ,सुमन राठी ,ईशु जांगिड़, महिमा शर्मा, तकनीकी निदेशक अमित सारथी, विकास राजपूत आदि मौजूद रहे आदि इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

04/10/2022

रोहतक में रामलीला आयोजनकर्ताओं के खिलाफ डीसी को सौंपा ज्ञापन; रामलीला व जागरणों में झांकियों द्वारा भगवानों का अपमान करने वाले कलाकार, आयोजनकर्ताओं के खिलाफ रोष प्रदर्शन

Address

Rohtak

Telephone

+919416631288

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rishi Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rishi Ki Awaz:

Videos

Share

Category