KALAM KA SAFAR

KALAM KA SAFAR PROVIDING LEGAL, SPORTS, CULTURE, EDUCATION, BEAUTY, HEALTH ETC . VALUABLE KNOWLEDGE

05/04/2024

D.V ACT NEWS # KNOWLEDGE AWARENESS

शारीरिक हिंसा को भी बहुत व्यापक रूप से परिभाषित किया है, जैसे: किसी भी प्रकार की शारीरिक क्षति या चोट, शारीरिक क्षति की धमकी, पिटाई, थप्पड़ मारना और मारना। इस प्रकार, शारीरिक हिंसा को किसी भी कार्य या आचरण के रूप में परिभाषित किया गया है जो ऐसी प्रकृति का है जिससे शारीरिक दर्द, हानि, या जीवन, अंग या स्वास्थ्य को खतरा होता है, या ऐसा कार्य जो पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य या विकास को नुकसान पहुंचाता है, या जिसमें हमला, आपराधिक धमकी और आपराधिक बल शामिल है। लेकिन महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा हमेशा शारीरिक नहीं होती. पहली बार, कानून ने यौन, मौखिक और आर्थिक हिंसा को शामिल करने के लिए परिभाषा का विस्तार किया है। कानून के तहत, यौन हिंसा में शामिल होंगे: जबरन यौन मुठभेड़, किसी महिला को अश्लील साहित्य या कोई अश्लील तस्वीरें देखने के लिए मजबूर करना, किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करना, उसे अपमानित करना या उसकी अखंडता को नीचा दिखाने के लिए यौन प्रकृति का कोई भी कार्य।

नया कानून उन पुरुषों के लिए भी सख्त है जो महिलाओं को नाम से बुलाने या मौखिक दुर्व्यवहार का शिकार बनाते हैं। जबकि मौखिक हिंसा को अक्सर महत्वहीन कहकर तुच्छ समझा जाता है, पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह एक महिला के आत्मसम्मान को नुकसान पहुंचा सकता है। अधिनियम मौखिक हिंसा को इस प्रकार परिभाषित करता है: नाम पुकारना, किसी महिला के चरित्र या आचरण पर किसी भी प्रकार का आरोप, दहेज न लाने के लिए अपमान, किसी महिला को उसकी पसंद के व्यक्ति से शादी करने से रोकना, लड़का पैदा न करने के लिए किसी भी प्रकार की धमकी या अपमान। .

एक और महत्वपूर्ण कदम आर्थिक हिंसा को मान्यता देना है
अधिनियम के तहत, आर्थिक हिंसा है: पैसा, भोजन, कपड़े, दवाएँ प्रदान नहीं करना, रोजगार के अवसरों में बाधा उत्पन्न करना, एक महिला को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर करना, किराया नहीं देना। इस प्रकार अधिनियम दुरुपयोग के उन रूपों से निपटता है जिन्हें या तो पहले संबोधित नहीं किया गया था, या जिन्हें उतने व्यापक तरीकों से संबोधित नहीं किया गया था जितना यहां किया गया है। उदाहरण के लिए, इसके दायरे में वैवाहिक बलात्कार जैसे यौन शोषण भी शामिल है, जिसे हालांकि आईपीसी के तहत बाहर रखा गया है, लेकिन अब इस अधिनियम में यौन शोषण की परिभाषा के तहत इसे कानूनी रूप से दुर्व्यवहार के एक रूप के रूप में मान्यता दी जा सकती है। परिभाषा में घरेलू हिंसा से उत्पन्न मुआवजे के दावे भी शामिल हैं और इसमें आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 125 के तहत प्रदान किए गए रखरखाव के समान रखरखाव भी शामिल है। फिर भी, मुआवज़े का दावा उस प्रावधान द्वारा अनुमत भरण-पोषण तक सीमित नहीं है। गौरतलब है कि इस धारा के तहत मिलने वाला गुजारा भत्ता पीड़ित पक्ष की जीवनशैली के अनुरूप होना चाहिए। अंत में, अधिनियम भावनात्मक शोषण को घरेलू हिंसा के एक रूप के रूप में पहचानता है, जिसमें पीड़ित के कोई संतान न होने या पुरुष संतान न होने के कारण अपमान भी शामिल है।

संवैधानिक परिप्रेक्ष्य
विचाराधीन अधिनियम को संविधान के अनुच्छेद 253 का सहारा लेकर संसद द्वारा पारित किया गया था। यह प्रावधान संसद को अंतरराष्ट्रीय संधियों, सम्मेलनों आदि के अनुसरण में कानून बनाने की शक्ति प्रदान करता है। घरेलू हिंसा अधिनियम CEDAW पर संयुक्त राष्ट्र समिति की सिफारिशों को आगे बढ़ाने के लिए पारित किया गया था। अधिनियम में विशिष्ट अनुशंसाओं के सभी प्रावधान शामिल हैं जो सामान्य अनुशंसा संख्या 19, 1992 का हिस्सा हैं।

महिलाओं का संरक्षण एवं मौलिक अधिकार
उद्देश्यों और कारणों का विवरण घोषित करता है कि अधिनियम को अनुच्छेद 14, 15 और 21 के तहत गारंटीकृत मौलिक अधिकारों को ध्यान में रखते हुए पारित किया जा रहा है। अनुच्छेद 21 नकारात्मक शर्तों में जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है, जिसमें कहा गया है कि इसे छीना नहीं जा सकता है। कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया द्वारा, जो न्यायिक निर्णयों के परिणामस्वरूप निष्पक्ष, उचित और उचित होना आवश्यक है। यह माना गया है कि जीवन के अधिकार में अन्य अधिकारों के साथ-साथ निम्नलिखित अधिकार भी शामिल हैं (जो अधिनियम में परिलक्षित होते हैं):

1. हिंसा से मुक्त होने का अधिकार:
फ्रांसिस कोरली मुलिन बनाम केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में प्रशासक और सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कोई भी कार्य जो किसी व्यक्ति के किसी भी अंग या संकाय को नुकसान पहुंचाता है या घायल करता है या उसके उपयोग में हस्तक्षेप करता है, या तो स्थायी रूप से या अस्थायी रूप से, निषेध के दायरे में होगा। अनुच्छेद 21. यह अधिकार शारीरिक शोषण की परिभाषा के माध्यम से अधिनियम में शामिल किया गया है, जो घरेलू हिंसा का गठन करता है (और इसलिए अधिनियम के तहत दंडनीय है)। कहा जाता है कि शारीरिक शोषण में ऐसी प्रकृति के कार्य या आचरण शामिल होते हैं जो शारीरिक दर्द, हानि, या जीवन, अंग या स्वास्थ्य को खतरा पैदा करते हैं, या पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य या विकास को ख़राब करते हैं। इसके अलावा, अधिनियम में घरेलू हिंसा की परिभाषा के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता में परिकल्पित शारीरिक हिंसा के समान कार्य और शारीरिक हिंसा के कुछ कार्य भी शामिल हैं। ऐसी विस्तृत परिभाषा को अपनाकर, अधिनियम हिंसा के विरुद्ध महिलाओं के अधिकार की रक्षा करता है।

2. गरिमा का अधिकार:
अहमदाबाद नगर निगम बनाम नवाब खान गुलाब खान मामले में, सुप्रीम कोर्ट ने इस तथ्य पर जोर दिया कि जीवन के अधिकार के दायरे में मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार भी शामिल है, कई मामलों पर अपनी राय के आधार पर इसके पक्ष में निर्णय लिया गया था प्रस्ताव. गरिमा के अधिकार में अपमानजनक यौन कृत्यों के खिलाफ अधिकार शामिल होगा। इसमें अपमानित होने का अधिकार भी शामिल होगा। जीवन के अधिकार के इन दो पहलुओं का उल्लेख परिभाषा के अंतर्गत मिलता है

05/04/2024

NEWS #3
"गुडग़ांव / न्यायधीश के घर से नौकरानी ने की चोरी

पटौदी एरिया में एक न्यायाधीश के घर से चार दिन पहले आई घरेलू सहायिका सोने के आभूषण समेत 50 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गई। घटना के समय न्यायाधीश घर पर नहीं थे। चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।"

05/04/2024

रोहतक शहर के प्रतिष्ठित संस्थान रंश किआ में आज सोनेट के नए अवतार को राजेंद्र बंसल (CMD रंश किआ ) के कर कमलों द्वारा लांच किया । इसका नाम न्यू सोनेट , दी वाइल्ड, रिबोर्न, रखा गया है । सोनेट के इस नए अवतार मैं बहुत ही यूनीक फीचर्स दिए गए हैं यह नई सोनेट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है । किआ ने आज नई सॉनेट 1.2 पेट्रोल इंजन में लांच की है | इस गाड़ी की खासियत यह है कि इस गाड़ी में बेस HTE और सेकंड HTK (O) मॉडल सनरूफ के साथ लांच की है जिसकी शुरुआती कीमत 8,19,000/- है | नई सोनेट में ग्राहक की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है, इस नए मॉडल के टॉप वेरिएंट में एडांस लेवल - 2, 17 सेफ्टी फीचर्स के साथ दिया गया है । सेफ्टी के लिहाज से इस गाड़ी में शुरुआती मॉडल से ही 6 एयर बैग्स आते हैं । यह गाड़ी आठ लेटेस्ट कलर्स के साथ उपलब्ध है । नई सोनेट में गाड़ी में पैनारोमिक डिस्प्ले दी गई है । गाड़ी के अंदर 360 डिग्री कैमरे के साथ-साथ 16 इंच के नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि इस सेगमेंट की किसी भी गाड़ी में नहीं आते। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीरेंस 205 mm है जोकि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। इस गाड़ी का फ्रंट और बैक लुक बहुत ही मन लुभावन है |
इस खास मौके पर रंश किआ के डायरेक्टर श्री रोहित बंसल, डायरेक्टर श्रीमती प्रीति बंसल ,जीएम सेल्स श्री देवेंद्र राव , श्री गौरव अरोरा, श्री मुकेश खत्री, श्री संजय शर्मा, श्री मनोज मालिक , स्टेट बैंक से श्री नरेश मनचंदा , श्री आदेश सक्सेना व समस्त रंश किआ स्टाफ तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

05/04/2024

NEWS #1 हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों पर विचार नौ को। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दोबारा होगी। खडगे, व्यस्तता के चलते आमसहमति की बात कहकर निकले । केवल सिरसा सीट पर ही बात हो पाई।

18/03/2024

वर्ड के लिए सीवी टेम्प्लेट दुनिया भर में नौकरी चाहने वालों का पसंदीदा है। अपनी परिचितता और विकल्पों की विशाल विविधता के लिए पसंदीदा, जब रोजगार की बात आती है तो वे आसानी से सबसे अधिक खोजी जाने वाली वस्तुओं में से एक हैं।

हालाँकि, समस्या यहीं है। वर्ड सीवी टेम्पलेट के लिए त्वरित खोज करें और आपको चुनने के लिए अनगिनत हजारों मिलेंगे। और हर अच्छे सीवी वर्ड टेम्पलेट के लिए, एक बिल्कुल भयानक टेम्पलेट होता है जो आपकी सफलता की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाएगा।

लेकिन डरो मत, हमने कड़ी मेहनत की है इसलिए आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। हमने निःशुल्क वर्ड सीवी टेम्प्लेट जंगल का सावधानीपूर्वक अन्वेषण किया है और आपकी नौकरी खोज में उपयोग करने के लिए केवल बेहतरीन नमूनों का चयन किया है।

आइए एक शुरुआत करें.

Start with your name and contact details. Begin the resume with your full name and contact information. ...
Add a career objective statement. An executive summary or objective statement is a way to introduce your job application to the hiring manager
Mention your educational qualifications.

SAMPLE:

Sample Resume of Primary School Teacher (TGT) in Text Format

Amita
Teacher. TGT

SUMMARY

Aspiring teacher with skills in classroom management, lesson planning and organization along with a compassionate and caring attitude focused towards inspiring, motivating, and developing each students imagination and innovative thinking. Ability to juggle multiple priorities and achieve results through alignment of cross-functional and multidivisional activities in a highly collaborative, multicultural, team-oriented, and fast-paced environment

EDUCATION

B.Ed. ABC College 2019
Bachelor of Arts Gargi International Institute 2017
Higher Secondary ABC Public School 2014
Senior Secondary ABC Public School 2012

PROFESSIONAL ENHANCEMENTS

Research Paper

Presented Paper on the topic Changing Psychology of the Youth at University Paper Presentation
Seminars

Attended seminar on the topic ˜Psychological Mind by Dr. BLD at ABC College.

Certifications

Certification in Professional Development in Differentiation
Certification in Questioning and Thinking Skills
Advanced Diploma in Java programming
Certification in MS package

EXPERIENCE / INTERNSHIP

Assistant Teacher

ABC Public School | Jun 2018“ Sept 2018

Partnered with the lead teacher to conduct essential tasks of classroom management. Observed and noted the teachers educational approaches and theories regarding instructing students.
Assisted lead teacher with activity planning and developing schedules and routines to ensure children have enough physical activity, rest, and playtime.
Cooperated with teachers in maintaining reports of each students challenges, successes and competencies on a regular basis.

SKILLS

Student Engagement | Creative Lesson Delivery | Non Academic Development | Liaison and Coordination |

Assessment Planning and Evaluation | Mentoring and Leadership

EXTRA-CURRICULAR

Volunteering

Volunteered at Teach for India.

Participations / Sports

Participated in the Inter-College singing competition.
Participated in a girls basketball competition at a University fest.
Won 1st Prize in the Debate competition at College for 2 years.
Winner of Inter-university Quiz competition


Languages

English | Hindi

18/03/2024

लोकसभा आम चुनाव के दृष्टिगत चुनाव आदर्श आचार संहिता :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
- राजनैतिक दलों तथा चुनाव प्रत्याशियों के लिए हिदायतें जारी
- भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों का सख्ती से करें पालन
रोहतक, 18 मार्च : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों के लिए हिदायतें जारी की गई है।
अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोई भी पार्टी या उम्मीदवार ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जिससे जाति एवं समुदाय में तनाव या घृणा पैदा हो। राजनैतिक पार्टियां केवल नीतियों एवं कार्यक्रमों आदि के आधार पर भी दूसरी पार्टियों की आलोचना करने तक ही खुद को सीमित रखेंगी। राजनैतिक पार्टियां एवं उम्मीदवार निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की आलोचना से खुद को दूर रखेंगे। वोट प्राप्त करने के लिए जाति या सांप्रदायिक अपील नहीं करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान धार्मिक स्थानों जैसे मस्जिद, चर्च, मंदिर इत्यादि को चुनाव प्रचार के लिए प्रयोग नहीं किया जायेगा। राजनैतिक पार्टियां एवं चुनाव प्रत्याशी खुद को ऐसी गतिविधियों से दूर रखेंगे जो चुनावी कानून के तहत अपराध की श्रेणी में आती है, जिनमें मतदाताओं को प्रलोभन देना मतदाताओं को धमकी देना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में प्रचार करना तथा मतदान के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के बाद जनसभा करना शामिल है। प्रत्येक नागरिक के शांतिपूर्वक एवं अबाधित घरेलू जीवन का सभी राजनैतिक पार्टिया एवं उम्मीदवार सम्मान करें।
अजय कुमार ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल व उम्मीदवार निजी संपत्ति के मालिक की अनुमति के बिना अपने कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत भूमि, भवन व कंपाउंड वॉल इत्यादि पर झंडे, बैनर, नोटिस व स्लोगन लगाने की अनुमति नहीं देगा। कोई भी राजनीतिक पार्टी व उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे विपक्षी पार्टियों द्वारा आयोजित की जा रही जनसभाओं व कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। एक पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टर्स को दूसरी पार्टियों द्वारा नहीं हटाया जायेगा। राजनीतिक पार्टियां या चुनाव प्रत्याशी प्रस्तावित जनसभा की पूर्व सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे ताकि समय पर सभी आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।

18/03/2024

नवनियुक्त नगराधीश ने ग्रहण किया पदभार :-
- मूल रूप से रेवाड़ी जिला के है निवासी
रोहतक, 18 मार्च : नवनियुक्त नगराधीश एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है। वर्ष 2023 एचसीएस बैच के अधिकारी इससे पूर्व स्थानीय मंडल आयुक्त के ओएसडी के पद पर तैनात थे। अंकित कुमार ने कठिन परिश्रम व स्व-अध्ययन से हरियाणा सिविल सेवा में सफलता हासिल की। मूल रूप से जिला रेवाड़ी के धारूहेड़ा के समीप स्थित महेश्वरी गांव में साधारण परिवार में जन्मे अंकित कुमार ने होटल मैनेजमेंट करने के बाद सिविल सेवा की तैयार की। उनका लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना प्राथमिकता रहेगी।

18/03/2024

बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे के लिए बैठक आज :-
- बिजली चोरी से संबंधित शिकायतों की बैठक में नहीं होगी सुनवाई
रोहतक, 18 मार्च : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निपटारे के लिए रोहतक सर्कल की उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के चेयरमैन अधीक्षक अभियंता जेएस नारा की अध्यक्षता में 19 मार्च को बैठक आयोजित की जायेगी। इस बैठक का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 1:30 मिनट तक किया जायेगा। इस बैठक में एक लाख रुपये तक बिजली बिल विवाद या बिजली की अन्य शिकायत से संबंधित उपभोक्ता अपनी शिकायत को फोरम के समक्ष रख सकते है। इस बैठक में बिजली चोरी से संबंधित शिकायतों की सुनवाई नहीं की जायेगी।

18/03/2024

बाबा मस्तनाथ जी की समाधि पर दर्शन करने पहुँचे मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनजीत दहिया तथा समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट
महंत बालकनाथ योगी गद्दीनशीन महंत श्री बाबा मस्तनाथ मठ के भी किए दर्शन

रोहतक: 18 मार्च: भारतीय जनता पार्टी भूजल संरक्षण विभाग हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख एवं भारतीय अनुसूचित जाति पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति लाखनमाजरा तथा भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल सांकला भाट ने आज सिद्वशिरोमणि बाबा मस्तनाथ जी की पुण्य स्मृति में लगने वाले सालाना मेले में शिरकत कर महंत बालकनाथ योगी गद्दीनशीन महंत श्री बाबा मस्तनाथ मठ का आर्शीवाद प्राप्त किया।
मठ के महंत बालक नाथ योगी ने मठ की परम्परा के अनुसार गद्दी पर विराजमान होकर प्रख्यात समाज सेवी डॉ मनजीत सिंह दहिया विद्यावाचस्पति, मनोहर लाल साकला भाट सहित अन्य भक्तों को आर्शीवाद दिया। महंत बालकनाथ जी योगी ने भक्तों को सुख समृद्धि का आर्शीवाद भी दिया। उन्होंने बताया कि अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने महंत बालकनाथ जी के दर्शन कर उनका आार्शीवाद प्राप्त किया है। इस अवसर पर क्रांतिकारी महंत स्वामी सोम प्रकाश जी महाराज, केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल सदस्य विश्व हिन्दू परिषद्, महंत शक्तिनाथ जी लुधियाना डेरा, वेद प्रकाश गौची, ब्रहमचारी उमेश, समाजसेविका कौशल्या देवी सहित गणमान्य श्रद्वालु भी मौजूद रहे।

18/03/2024

🛑💲💲 दिल्ली : चुनावी बॉन्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म

एसबीआई के चेयरमैन को सुप्रीम कोर्ट का आदेश

21 मार्च शाम 5 बजे तक जानकारी साझा करें- सुप्रीम कोर्ट

एसबीआई को हलफनामा भी दाखिल करना होगा- सुप्रीम कोर्ट

जानकारी देने के बाद हलफनामा दे SBI – सुप्रीम कोर्ट

बॉन्ड की जानकारी में कोई आपत्ति नहीं है- सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने SBI चेयरमैन को कड़ी फटकार लगाई

हमारा आदेश क्लीयर था फिर भी देरी क्यों – सुप्रीम कोर्ट

हमारे आदेश का पूरा पालन करे एसबीआई – सुप्रीम कोर्ट

एसबीआई को बॉन्ड नंबर के साथ जानकारी देनी होगी.

18/03/2024

दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की

सत्येंद्र जैन को मनी लांड्रिंग के आरोप में ED ने 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था

सुप्रीम कोर्ट ने में 2023 में खराब स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत दी थी

मई 2023 से सत्येंद्र जैन जेल से बाहर थे लेकिन अब वापिस जेल में जाना होगा

18/03/2024

निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला को लोकसभा चुनाव लड़ाने का ऑफर

चौटाला बोले मैं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, पार्टी अगर लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला करेगी तो हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र या कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हूं।

18/03/2024

TODAYS Haryana updateसूत्रों के हवाले से बड़ी खबर: अगर भाजपा कुलदीप बिश्नोई की हिसार लोक सभा से अनदेखी करती है, तो पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई हो सकते हैं हिसार लोकसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार

01/02/2024

यह देश के भविष्य के निर्माण का बजटः सांसद अरविंद शर्मा
रोहतक, 1 फरवरी । भाजपा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को आत्मनिर्भर और ऐतिहासिक बताया है। सांसद ने कहा कि है जो पूर्ण रूप से परिलक्षित करता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है। बजट में किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, वहीं नए एम्स और एयरपोर्ट खोलने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि बजट में महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह बजट 2047 के ‘विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है और यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है, जो विकसित भारत के चार स्तंभों क्रमशः युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा। इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे, बजट से प्रत्येक वर्ग को फायदा मिलेगा और देश तेजी से तरक्की करेगा।
---------

अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी मिलेगें 5 हजार रुपये :- उपायुक्त अजय कुमार- मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के नियमों मे...
01/02/2024

अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी मिलेगें 5 हजार रुपये :- उपायुक्त अजय कुमार
- मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के नियमों में कामगार महिलाओं के मद्देनजर किया गया बदलाव
रोहतक, 1 फरवरी : उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के नियमों में कामगार महिलाओं के दृष्टिïगत बदलाव किया गया है। संशोधन के अनुसार अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर भी योजना के तहत 5 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। यह राशि गर्भावस्था के दौरान हुए कामगाार महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई व स्तनपान कराने वाली महिलाओं में पोषण सुनिश्चित करने के लिए प्रदान की जाती है।
अजय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत पहले दूसरा बच्चा लडक़ी होने पर ही सहायता राशि दी जाती थी, लेकिन सरकार द्वारा अब कामगार महिलाओं को मद्देनजर रखते हुए नियमों में बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब दूसरा बच्चा लडक़ा होने पर 5 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को दो किस्तों के माध्यम से राशि मिलेगी, जिसमें राशि की एक किस्त तो प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर तीन हजार रुपये और दूसरी किस्त में दो हजार रुपये बच्चे के टीकाकरण पूर्ण हाने पर मिलेगें। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के साथ-साथ मनरेगा जॉब कार्ड धारक, बीपीएल कार्ड धारक, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग महिलाएं और प्रधानमंत्री जन आरोग्य लाभार्थी महिलाओं के अलावा 8 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाली महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेगी। आवेदनकर्ता आंगनवाड़ी वर्कर/आशा वर्कर के माध्यम से जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकती है।

स्वामित्व योजना के शेष संपत्ति कार्डों को तैयार करवाकर एक माह में करवाए वितरण :- उपायुक्त अजय कुमार- सरकार द्वारा संपत्त...
01/02/2024

स्वामित्व योजना के शेष संपत्ति कार्डों को तैयार करवाकर एक माह में करवाए वितरण :- उपायुक्त अजय कुमार
- सरकार द्वारा संपत्ति कार्डों के वितरण का निर्धारित किया गया है लक्ष्य
रोहतक, 1 फरवरी : उपायुक्त अजय कुमार ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शेष संपत्ति कार्ड एक माह में बनवाकर वितरित करवाए। राजस्व विभाग द्वारा इन कार्ड को विभाग के पोर्टल पर अपलोड भी किया जाये।
उपायुक्त अजय कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में राजस्व तथा विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार स्वामित्व योजना के ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति कार्ड बनाने के कार्य को एक माह में पूर्ण कर इन कार्डों को वितरित करवाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्ड खंड कार्यालयों में ही तैयार करवाये जाये। ग्राम सचिवों के पास संबंधित गांवों के पूरे आंकड़े है। यह आंकड़ा सॉफ्ट व हार्ड कॉपी में खंड कार्यालयों में उपलब्ध होना चाहिए। ग्राम सचिव सरकार द्वारा शेष संपत्ति कार्ड बनाने या वितरित करने का कार्य एक माह में पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। संबंधित अधिकारी इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करवाएं।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अंजली श्रोत्रीय, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डॉ. जितेंद्र मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला परिषद के सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मलिक, तहसीलदार डॉ. मनोज अहलावत, गुलाब सिंह व राजेश सैनी, महम के नायब तहसीलदार दीपक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

01/02/2024

दिल्ली / 2 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे:आशा वर्कर को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा; 3 करोड़ महिला बनेंगी लखपति दीदी

01/02/2024

दिल्ली / इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं:3 लाख तक की इनकम ही रहेगी टैक्स फ्री, लेकिन 87A के तहत 7.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट

01/02/2024

चण्डीगढ / तीन जनवरी से हड़ताल पर बैठे पटवारी, हरियाणा सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया; दो फरवरी को होगी बैठक

01/02/2024

दिल्ली / न इनकम टैक्स में राहत, न फसलों की MSP बढ़ी:मिडिल क्लास के लिए हाउसिंग स्कीम, रूफटॉप सोलर से 300 यूनिट तक फ्री बिजली

बजट, बजट, बजट… लो हो गया बजट पेश। लेकिन ये अंतरिम ही रहा। न टैक्स बदला, न बड़ी घोषणाएं। हालांकि सीतारमण 8 हफ्ते पहले ही बोल चुकी थीं कि साल चुनावी है, तो बजट अंतरिम ही रहेगा। यानी असली बजट जून-जुलाई में नई सरकार की वित्त मंत्री पेश करेंगी या करेगा।

01/02/2024

पत्नी चली जाए तो पति क्या करें?

01/02/2024

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

िल्ली: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अंतरिम बजट पर कहा, "बजट प्रगतिशील और देश के विकास के लिए होगा।"



चंडीगढ़ / हरियाणा बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियां

अगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा भाजपा ने बड़ी संगठनात्मक नियुक्तियां की हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी द्वारा विभिन्न जिलों में नियुक्तियां की गई हैं। इसमें फुल फ्लैग इंचार्ज व मोर्चा प्रभारी शामिल है।

25/12/2023

चण्डीगढ / हरियाणा के बिजली इंजीनियर्स बनाएंगे बच्चों का करियर:9वीं से 12वीं तक की एकेडमिक मुश्किलें करेंगे हल; हर स्कूल से 3 स्टूडेंट्स करेंगे सिलेक्ट

25/12/2023

BREAKING NEWS

चंडीगढ़ मेयर के लिए रोचक सियासी जंग
I.N.D.I.A ने फंसाया पेंच, 2 साल से जीत रही BJP, इस बार कांग्रेस-AAP मिले तो छिनेगी कुर्सी

BREAKING NEWS

हरियाणा के 32 शहरों में घना कोहरा
पहली बार जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट,दिन का टेंपरेचर 1.1 डिग्री बढ़ा, रात में ठिठुरन बढ़ी

BREAKING NEWS

कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल
बंगाल में बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार, मैं हजार बार ये करूंगा

BREAKING NEWS

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. कल उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

25/12/2023

उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित :-
- केन्द्रीय विद्यालय मेें हुई बैठक
रोहतक, 20 दिसंबर: उपायुक्त अजय कुमार ने की अध्यक्षता में स्थानीय केन्द्र विद्यालय में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। विद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए नई राष्टï्रीय शिक्षा नीति एवं मुख्य परियोजनाओं पर अजय कुमार ने अपनी राय एवं संस्तुति रखी। समिति के सदस्यों ने विद्यालय को भौतिक रूप से बेहतर बनाने और सभी वांछित सुविधाओं के लिए सहयोग का आशवासन दिया। उपायुक्त ने विद्यालय भवन का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से बातचीत की। विद्यालय की प्राचार्या परमजीत कौर ने सभी अधिकारी गण का स्वागत किया।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, पीजीआईएमएस से डॉ. हिमंाशु, घुसकानी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्या राकेश गुप्ता आकाशवाणी केन्द्र के निदेशक यज्ञदत्त मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, एमडीयु से समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. देशराज, खेल निदेशक डॉ. आरपी गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

25/12/2023

संसद का मानसून सत्र बीत गया है. इस सत्र में मणिपुर के साथ ही कई और भी महत्वपूर्ण मुद्दे सुर्खियों में रहे. लेकिन संसद का ये सत्र भारत के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के लिहाज से ऐतिहासिक माना जाएगा. इस सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम के आधार स्तंभ के तौर पर महत्वपूर्ण तीन विधेयकों को लोक सभा में पेश किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इन विधेयकों को पेश किया. बाद में इन तीनों विधेयकों को गृह कार्य संबंधी संसदीय स्थायी समिति को भेज दिया गया. संसदीय समिति इन विधेयकों के हर पहलू और उपबंधों पर विचार कर संसद को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

19/12/2023

विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय बीजेपी की बी-टीम की तरह काम करती रही इनेलो – दीपेन्द्र हुड्डा

• परिणाम स्वरूप 2019 के चुनाव में 20 से घटकर 1 सीट पर रह गई इनेलो, जेजेपी भी उसी रास्ते चल रही है जो 2024 में 10 से घटकर 0 पर आ जाएगी – दीपेन्द्र हुड्डा
• बीजेपी-जेजेपी में समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है - दीपेंद्र हुड्डा
• सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सेक्टर 19 में रैली स्थल का निरीक्षण किया और ताबड़तोड़ जनसभाएं की
• किसान-मजदूर आक्रोश रैली के साथ ही हरियाणा में परिवर्तन का बिगुल बज जाएगा – दीपेन्द्र हुड्डा
• बीजेपी-जेजेपी का डबल इंजन आपस में मिलकर हरियाणा को लूटने में लगा है – दीपेन्द्र हुड्डा
• बीजेपी का मकसद कालेधन वालों को बीजेपी में लाने और जेजेपी का मकसद महकमे बाँटकर लूटने का था – दीपेन्द्र हुड्डा
• बीजेपी-जेजेपी सरकार से ऊब चुकी जनता काँग्रेस की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही– दीपेन्द्र हुड्डा

सिरसा, 18 दिसंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सिरसा में आगामी 24 दिसंबर को होने वाली किसान मजदूर आक्रोश रैली के लिए सेक्टर 19 स्थित हुडा ग्राउन्ड में रैली स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2019 तक इनेलो जो हरियाणा में सबसे बड़ा विपक्षी दल था, वो विपक्ष की भूमिका निभाने की बजाय बीजेपी की बी टीम के रूप में काम करता रहा। जिसके परिणामस्वरूप 2019 के चुनाव में उसकी सीटें घटकर 20 से 1 रह गई। इनेलो नेता बीजेपी सरकार पर हमला बोलने की बजाय चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर हमले करते रहे। वहीं, बीजेपी को जमना पार भेजने के नाम पर वोट मांगने वाली जेजेपी भी इनेलो के पदचिन्हों पर चल रही है। इनका भी वही हाल होगा जो 2019 के चुनाव में इनेलो का हुआ था। इनेलो तो 20 से 1 सीट पर आ गई, जेजेपी 10 से 0 पर पहुँच जाएगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी जोड़ा कि 2019 के चुनाव में जेजेपी को मिले सारे वोट यदि कांग्रेस को मिलते तो कांग्रेस की 61 सीट आती। अब एक बार फिर बीजेपी-जेजेपी का चुनाव के पहले समझौता तोड़ने का अघोषित समझौता हो गया है। इनका मकसद कांग्रेस के वोट में सेंध मारने का है। लेकिन हरियाणा की जनता इस बार इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद 750 किसान-मजदूरों की याद में होने वाली किसान-मजदूर आक्रोश रैली के माध्यम से इस सरकार के अहंकार के खिलाफ रोष व्यक्त करेंगे और 750 किसान-मजदूरों को श्रद्धांजलि भी देंगे। उन्होंने कहा कि किसान-मजदूर आक्रोश रैली के जरिए इस सरकार को 750 किसानों के बलिदान की याद दिलाते हुए किसानों व सरकार के बीच हुए समझौते को लागू करने के लिए मजबूर करेंगे। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार से जनता ऊब चुकी है और काँग्रेस पार्टी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस रैली के साथ ही हरियाणा में परिवर्तन का बिगुल बज जाएगा। रैली को लेकर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है। उन्होंने ये भी कहा कि किसान-मजदूर आक्रोश रैली इस सरकार के अहंकार को चकनाचूर करने का काम करेगी।

उन्होंने एलनाबाद के गाँव कागदाना, जमाल आदि स्थानों में आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित किया और लोगों को रैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार का अहंकार सातवें आसमान पर है। इसी अहंकार के चलते सरकार देश की कृषि अर्थव्यवस्था को चंद बड़े उद्योपतियों को सौंपने की नीति लेकर आयी थी। जिसके खिलाफ किसान, मजदूर, आढ़ती, छोटा व्यापारी, एकजुट हो गए और एक साल से ज्यादा समय तक आंदोलन किया और 750 किसानों ने अपना बलिदान दे दिया। किसानों का ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान। इस रैली का लक्ष्य शहीद किसानों को श्रद्धांजलि और बीजेपी-जेजेपी के अहंकार को चकनाचूर करना है, साथ ही प्रदेश में बदलाव का बिगुल बजाना है। हम शहीद किसानों का बलिदान व्यर्थ जाने नहीं देंगे।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 के पहले विकास के मामले में हरियाणा की गिनती देश के सबसे अग्रणी राज्यों में होती थी। लेकिन साढ़े 9 साल बाद हरियाणा विकास में 17वें नंबर पर पहुंच गया और बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशाखोरी और भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर पहुंच गया है। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के आधार पर बनी है। 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 75 पार का नारा दिया था तो जेजेपी ने बीजेपी को करो जमना पार का नारा लगाया लेकिन चुनाव के बाद दोनों ने मिलकर भ्रष्ट सरकार बना दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी का समझौता 5100 रुपये पेंशन देने का नहीं था, बल्कि आपस में महकमे बांटकर मिलकर लूटने का और अपने भ्रष्टाचार की फाईलों को बंद कराने का समझौता था। वहीँ बीजेपी का मकसद काला धन वापिस लाने का नहीं बल्कि कालेधन वालों को बीजेपी में लाकर उनके भ्रष्टाचार की फाईलों को बंद कराने और काले धन को सफेद बनाने का था।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी ने पूरे हरियाणा में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। भारत सरकार के आंकड़े बता रहे कि दिल्ली के तीन तरफ लगा हरियाणा देश में बेरोजगारी में नंबर 1 पर हैं। 2 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां समाप्त कर दी गयी। कौशल निगम के जरिए पक्की नौकरियों को कच्चे में बदल दिया गया। पिछले 5 साल में भी कोई भर्ती नहीं हुई। यदि कहीं कोई लिस्ट आयी भी तो उसमें ज्यादातर हरियाणा से बाहर के लोगों की भर्ती कर दी गयी। इसका उदाहरण देते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एसडीओ भर्ती में 80 में से 78 बाहर के चयनित हुए। एसडीओ इलेक्ट्रिकल में 99 में से 77 बाहर के, असिस्टेंट प्रोफेसर टेक्निकल की लिस्ट में 156 में से 103 बाहर के चयनित हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। देश की सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोगों के नाम आते हैं। लेकिन राज्य सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश बेरोजगारी के गर्त में पहुँच गया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल, पूर्व सीपीएस प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक कुलबीर बेनीवाल, डॉ. वीरेंद्र सिवाच, संतोष बेनीवाल, सुमित बेनीवाल, राज कुमार शर्मा, चेयरमैन राम सिंह सोलंकी, अमीरचंद चावला, राम सिंह बेनीवाल, संदीप बेनीवाल, सुभाष जोधपुरिया, हनुमान जाखड़, नन्दलाल बेनीवाल, राम कुमार सरपंच, दारा सिंह बेनीवाल, मोहित शर्मा, भूपेन्द्र कासनिया, राम सिंह नंबरदार, मनीष ढिल्लों, गजेंदर ओकल, दिनपाल हुड्डा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
***

Address

Rohtak
Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KALAM KA SAFAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KALAM KA SAFAR:

Videos

Share

Category


Other Media Agencies in Rohtak

Show All

You may also like