Truth Seeker - ऋषि शंख

Truth Seeker - ऋषि शंख Seeking for the Truth??? Let's come together and share your experience and PoV

Reality...................।
19/04/2024

Reality.......
............

Real and fascinating.....The Taiwan blue magpie (Google it)
16/04/2024

Real and fascinating.....
The Taiwan blue magpie (Google it)

11/04/2024

एक पल ऐसा भी आता है जब तुम्हारे पास कोई सवाल, कोई चिंता, कोई उलझाव नहीं होता

Creating a list of daily tasks every morning can make your life much easier ♾️
04/04/2024

Creating a list of daily tasks every morning can make your life much easier ♾️

गोड्डे छुलवाने के बाद, चाय पीते हुए भी परम् शांति का अनुभव लिया जा सकता है..... 😀
03/04/2024

गोड्डे छुलवाने के बाद, चाय पीते हुए भी परम् शांति का अनुभव लिया जा सकता है..... 😀

जीवन हर क्षण बदल रहा है और मैं अभी भी ठहरा हूं.....सुना और पढ़ा है कि जो जीवन और प्रिस्तिथि के साथ नहीं बदलता वो नष्ट हो...
02/04/2024

जीवन हर क्षण बदल रहा है और मैं अभी भी ठहरा हूं.....
सुना और पढ़ा है कि जो जीवन और प्रिस्तिथि के साथ नहीं बदलता वो नष्ट हो जाता है ..
इसके विपरित मेरा अनुभव है

बात छोटी सी है लेकिन इंसानी फितरत को अच्छे से समझाती है।
05/03/2024

बात छोटी सी है लेकिन इंसानी फितरत को अच्छे से समझाती है।

मरने की इच्छा कौन करता है?मतलब क्या क्या कारण हो सकते हैं ऐसी सोच के पिछे?
04/03/2024

मरने की इच्छा कौन करता है?
मतलब क्या क्या कारण हो सकते हैं ऐसी सोच के पिछे?

01/03/2024
झूठा ये संसार: ये जगत बड़ा अदभुत है, जगत से मेरा मतलब मानव को परोसा जानें वाला ज्ञान। यहां तुम विज्ञान पर बेझिझक भरोसा क...
29/02/2024

झूठा ये संसार: ये जगत बड़ा अदभुत है, जगत से मेरा मतलब मानव को परोसा जानें वाला ज्ञान।
यहां तुम विज्ञान पर बेझिझक भरोसा कर सकते हो, भले ही वो तुम्हें खुद पर आश्रित करता है....
लेकिन आध्यत्मिक बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता, अपने आलस्य और निरीक्षण ना कर पाने की असक्षमता के कारण तो तुम चाहे किसी भी बात को सत्य मानकर, उस पर अड़ जाओ.....
पर अगर तुम्हें खुद आध्यत्मिक ज्ञान की सत्यता वेरिफाई करने की समझ मिल जाए तो तुम यही पाओगे कि इन पोथियों में ज्यादतर झूठ ही भरा गया है.....

तो मुख्य सवाल ये है कि सच तक कैसे पहुंचे?
काफी लोग मानते हैं कि जीवन खुशी खुशी बीते, बस इतना बहुत है, सत्य का हमें क्या करना।
कुछ लोग मानते हैं कि जरूरतें पूरी हो जाएं, सत्य का क्या करेंगे।
सही बात है, जरूरतें पूरी हो भी जाएं लेकिन जीवन खुशी खुशी बीतता कहां है?
देखो किसी दिन, खुशी खुशी निरीक्षण करो कि 24 घंटो में से कितना समय तुमने खुशी खुशी बिताया?
___________________________________________
हां सत्य की खोज आज मुझे उस जगह ले आई है जहां सपने भी खुशी और हंसी वाले हैं।

27/02/2024

पता नहीं इंसान अपने आप को इतना सर्वश्रेष्ठ क्यों मानता है 🤔🤔
पैसों का सिस्टम और बैंक की व्यव्स्था देखने के बाद तो मुझे इतना ही समझ आता है कि इंसान समय के साथ मूर्ख होता जा रहा है।
🤔🤔
मूर्खता इतनी बडी की अपने हाथों अपनी आजादी खोता जा रहा है।

यूं तो इस जगत में ढेरों आश्चर्यजनक चीजें हैं, आज इंटरनेट पर विडियो के माध्यम से हम घंटो तक ऐसी चीजें देख सकते हैं, मैं भ...
26/02/2024

यूं तो इस जगत में ढेरों आश्चर्यजनक चीजें हैं, आज इंटरनेट पर विडियो के माध्यम से हम घंटो तक ऐसी चीजें देख सकते हैं, मैं भी देखा करता था। लेकिन जबसे शरीर पर शोध शुरू किया है, मुझे इससे ज्यादा अचरज भरा कुछ नहीं लगा।

इंसानी दिमाग या यूं कहूं कि हमारी समझ पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि हम वर्चुअल रियल्टी यानी कृत्रिम व...
25/02/2024

इंसानी दिमाग या यूं कहूं कि हमारी समझ पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। हो सकता है कि हम वर्चुअल रियल्टी यानी कृत्रिम वास्तविकता में जीते हों, यानी जगत की सच्चाई कुछ और हो और हमारा दिमाग उसे किसी और तरह से दिखाता हो। इस तस्वीर को ही ले लो, इसमें कुछ आड़ी तिरछी लाइनों को हमारा दिमाग कैसे डिकोड करता है, यानी इस तस्वीर में कैसे अपनी कल्पना को देखने लगता है।
है ना मजेदार

मैंने कहीं पढ़ा है कि सुकरात एक महान ज्ञानी थे। एक दिन कोई उन्हें देखने आया और उनसे कहने लगा:- क्या आप जानते हैं कि, मैं...
25/02/2024

मैंने कहीं पढ़ा है कि सुकरात एक महान ज्ञानी थे। एक दिन कोई उन्हें देखने आया और उनसे कहने लगा:

- क्या आप जानते हैं कि, मैंने आपके दोस्त के बारे में क्या सुना है?

- ज़रा रुको - सुकरात ने कहा - इससे पहले कि तुम मुझे मेरे दोस्त के बारे में बताओ, मैं तुम्हारी परीक्षा करना चाहूँँगा, तीन सवालों से।

तीन सवाल? - उस व्यक्ति ने कहा।

- दूसरों के बारे में एक बात बताने से पहले यह जान लेना अच्छा है कि आप क्या कहना चाहेंगे?
पहली बात तो सवाल सच्चाई का है। क्या आपने सत्यापित किया है कि जो आप मुझे बताएंगे वह सच है? सुकरात ने पूछा।

- नहीं! मैंने केवल इसके बारे में सुना है ...

- बहुत अच्छा। तो आप नहीं जानते कि यह सच है या झूठ। अब मैं आपसे दूसरा सवाल करता हूँ, जो अच्छाई की पुष्टि करेगा। क्या आप मुझे मेरे दोस्त के बारे में कुछ अच्छा बताना चाहते हैं?

- नहीं! बल्कि इसके विपरीत - उसने कहा

- तो तुम मुझे उसके बारे में बुरी बातें बताना चाहते हो और तुम सच भी नहीं जानते।
हो सकता है कि आप अभी भी परीक्षा पास कर सकते हैं, तीसरा सवाल अभी बाकि है, जो आपकी बात की उपयोगिता को दर्शायेगा।
क्या यह जानना मेरे लिए मददगार होगा है?

- ज़रुरी नहीं। उसने उत्तर दिया

- तो सुकरात ने फ़ौरन निष्कर्ष निकाला और कहने लगे - जो तुम मुझसे कहना चाहते थे वह न तो सत्य है, न अच्छा, न उपयोगी; आप मुझे क्यों बताना चाहते थे?

जिन्हें तुम अपना समझकर, अपने ही मन में जकड़े बैठे हो, गांठ बांध कर रोके रखे हो, जरा उन पर से अपना नियंत्रण हटा कर तो देख...
22/02/2024

जिन्हें तुम अपना समझकर, अपने ही मन में जकड़े बैठे हो, गांठ बांध कर रोके रखे हो, जरा उन पर से अपना नियंत्रण हटा कर तो देखो। याद रहे कि यहां केवल इंसानों की बात नहीं हो रही है।

कथनी और करणी में अंतर इसलिए भी होता है, भीतर की बात कहने के लिए आपको सिर्फ जुबान की जरूरत होती है, जबकि उस कथनी को धरातल...
21/02/2024

कथनी और करणी में अंतर इसलिए भी होता है, भीतर की बात कहने के लिए आपको सिर्फ जुबान की जरूरत होती है, जबकि उस कथनी को धरातल पर उतारने के लिए संसाधनों की भी जरूरत होती है। और ये बिलकुल भी जरुरी नहीं है कि कुछ कहने के साथ ही किसी के पास उसे करने के साधन उपलब्ध हो जाएं।
तो हमें ना केवल उसपर ध्यान देना चाहिए जो इंसान करता है, बल्कि उसके कहे पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकी समय और मौका आने पर वो अपनी कही बातों को पुरा करने का प्रयास ज़रूर करेगा।

इसकी हिंदी क्या होगी?
20/02/2024

इसकी हिंदी क्या होगी?

मौत हर पल मंडरा रही है सिर पर,और हम पता नहीं कैसे कैसे सपने संजोए बैठे हैं।जैसे एक पल में रात का सपना टूट जाता है,ऐसे ही...
20/02/2024

मौत हर पल मंडरा रही है सिर पर,
और हम पता नहीं कैसे कैसे सपने संजोए बैठे हैं।

जैसे एक पल में रात का सपना टूट जाता है,
ऐसे ही किसी पल ये जीवन समाप्त हो जाएगा।

तो क्या करें? सपना टूटने से पहले या फिर जीवन समाप्त होने से पहले???
बताओ बताओ

किस में कितनी क्षमता हैजमीन भी कहाँ तय कर पाती हैकौन सा फूल कब गिरेगापत्तियों को भी कहाँ पता होगा खुद का रंगबारिश भी कित...
15/02/2024

किस में कितनी क्षमता है
जमीन भी कहाँ तय कर पाती है
कौन सा फूल कब गिरेगा
पत्तियों को भी कहाँ पता होगा
खुद का रंग
बारिश भी कितना जानती होगी
अपनी बूंदों को

क्या तुम बता सकते हो
सिल बटटे की हरी चटनी का तीखापन
मात्र उसको देख कर ही,
नहीं ना ?

फिर क्यों करते हो खुद का आकलन
परिक्षण किये बिना ही,
क्यों स्वीकार्य करते हो पूर्वानुमानों को
जब करना चाहते हो प्रयास,
क्यों भिगोते हो खुद को
अनगिनत आभाओं से
जब रचना है तुम्हे
स्वर्णिम इतिहास

सुबह की शुरूआत हमेशा सूरज से नहीं होती
कई बार वो खुद के जागने से भी होती है

जीवन में 2 बातें याद रखने योग्य हैं।1. बाहर से मिले ज्ञान में संशोधन हो सकता है, इसलिए किसी भी ज्ञान की बात पर अडकर आप क...
13/02/2024

जीवन में 2 बातें याद रखने योग्य हैं।
1. बाहर से मिले ज्ञान में संशोधन हो सकता है, इसलिए किसी भी ज्ञान की बात पर अडकर आप केवल नई संभावना से मुंह फेरने की गलती करेंगे।
2. भीतर से उपजे ज्ञान को व्यापक स्तर पर तब तक अमल में नहीं लाया जा सकता, जब तक उसे सही और क्रिएटिव तरीके से जन मानस तक पहुंचाया ना जाए।
______________________________________
यूं तो दोनों बातें बडी सरल नजर आती हैं, लेकिन क्या ये सच में सरल हैं?

बातें कुछ अनकही सी,कहते हैं शब्द मेरे,मेरे जीवन में जैसे, कोई प्यास बुझाते हों,तेरी उलझी जुल्फों के घेरे,बातें कुछ अनकही...
12/02/2024

बातें कुछ अनकही सी,
कहते हैं शब्द मेरे,

मेरे जीवन में जैसे,
कोई प्यास बुझाते हों,
तेरी उलझी जुल्फों के घेरे,

बातें कुछ अनकही सी

माघ अमावस्या के पावन अवसर पर आज गांव में मेले का आनन्द लिया, वैसे आज की रात बडी अदभुत होने वाली है।इस फोटो में वो सन्देश...
09/02/2024

माघ अमावस्या के पावन अवसर पर आज गांव में मेले का आनन्द लिया, वैसे आज की रात बडी अदभुत होने वाली है।
इस फोटो में वो सन्देश है जो "आज की रात" हर किसी को समझाती है।

कुछ खास होता है भारत के करेंसी नोट में। लेकिन हम कभी ध्यान नहीं देते।जैसे: मैं धारक को 100 रुपए अदा करने का वचन देता हूं...
08/02/2024

कुछ खास होता है भारत के करेंसी नोट में। लेकिन हम कभी ध्यान नहीं देते।
जैसे: मैं धारक को 100 रुपए अदा करने का वचन देता हूं, यानी ये नोट मात्र 100 रुपए की एक पर्ची है जिसके बदले भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर 100 अदा करेगा।
लेकिन कहां और किस प्रक्रिया द्वारा, इसका कहीं कोई ब्योरा नहीं है। साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि 100 रुपए किन्हें कहा जाता है, गिल्ट के रुपए या चांदी के रुपए????
और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नीचे लिखा है केंद्रीय सरकार की गारंटी, अब ये केंद्रीय सरकार का क्या लफड़ा है??
हमारे यहां तो भारत सरकार है
है कोई जानकार जो इन चीजों पर प्रकाश डाले

P= polynomialNP= Non PolynomialP यानी ऐसी समस्याएं जिन्हें सुलझाने के लिए निश्चित स्टेप लगते हैं, साथ ही इनके उत्तर को ब...
07/02/2024

P= polynomial
NP= Non Polynomial

P यानी ऐसी समस्याएं जिन्हें सुलझाने के लिए निश्चित स्टेप लगते हैं, साथ ही इनके उत्तर को बेक्ट्रेक और वेरिफाई करना आसान होता है, साथ ही एक निश्चित समय में इन्हें सुलझा लिया जाता है।

NP यानी ऐसी समस्याएं जिनके समाधान को वेरिफाई तो आसानी से किया जा सकता है लेकिन, इसके समाधान में लगने वाले सटेप्स और समय की कोई निश्चित सीमा नहीं होती।

आज क्वांटम कम्प्यूटिंग के दौर में भी ये पूरी तरह से निश्चित नहीं हो पाया है कि P=NP है या P=NP नहीं है।
सामान्य तौर पर P समास्याओं को NP समास्याओं के subset के रूप में देखा जाता है।
यानी निश्चित समय में सुलझने वाली समस्याएं उन समस्याओं का हिस्सा हैं जिन्हें निश्चित समय में सुलझाना अभी संभव नहीं है।
___________________________________
क्या हो अगर ये पूरी तरह सिद्ध हो जाए की P और NP बराबर हैं, या फिर बराबर नहीं हैं।
अगर ये बराबर सिद्ध हो जाती हैं तो AI के माध्यम से ऐसी एल्गोरिथम बनाई जा सकती है जो मानव जीवन की सभी समास्याओं को सुलझा लेगी।

अगर ये सिद्ध हो जाए की P और NP बराबर नहीं हैं तो हमें (इंसानों) को आउट ऑफ द बॉक्स सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा। यानी मानव को अपने शारिरिक तंत्र को ही ऐसी समस्याओं का समाधान करने पर जोर देना पड़ेगा।
_____________________________________
यहां इस जानकारी को शेयर करने का क्या उद्देश्य है 😀
इस पेज से जुड़े बहुत से लोग खुद को आध्यत्मिक समझते हैं, या आध्यत्मिक होने की कोशिश में रहते हैं, भले ही कोसिस छोड़कर 😂😂😂
इस समस्या का समाधान अध्यात्म की पहली सीढ़ी पर ही मिल जाता है। तो ये आप सबके लिए एक चैलेंज के रुप में है, अगर आप में से कोई इस समस्या का समाधान खोज कर Clay Institute of Mathematics में जमा करा दे तो 1M $ का इनाम तथा नाम कमा सकता है।
_____________________________________
ये काम मैं क्यों नहीं करता 🤔
वो क्या है ना कि मुझे साधारण जोड़, घटा, गुणा, भाग के आगे का गणित नहीं आता 😂 इस वजह से मैंने यहां P और NP के उदाहरण भी नहीं दिए।

एक साधारण उदाहरण दे सकता हूं:- तुम्हारे पास एक माचिस की डिब्बी और एक दियासलाई है, अब क्या संभावना है कि तुम इनसे अग्नि पैदा कर लोगे? ये P प्रॉब्लम में आएगा।

अब तुमने दियासलाई जलाई, तो उस जलती हुई तिल्ली को देखकर ये कहा जा सकता है कि तुम्हारे पास एक बिना जली तिल्ली और माचिस रही होगी, और अब तुम्हारे पास एक नई चीज़ है, अग्नि। तो क्या शुरुआत में भी ये अग्नि यहीं मौजूद थी? ये NP समास्याओं में से एक है। इसके समाधान के साथ ही समय यात्रा की समस्या का समाधान हो सकता है।
लेकिन कैसे?
ये तुम बताओ 😉

कहते हैं कि अगर किसी बीमारी के कारण का पता लगा लिया जाए तो उसकी रोकथाम और उपचार दोनों आसान हो जाते हैं। अध्यात्म के मार्...
07/02/2024

कहते हैं कि अगर किसी बीमारी के कारण का पता लगा लिया जाए तो उसकी रोकथाम और उपचार दोनों आसान हो जाते हैं। अध्यात्म के मार्ग पर चलने वालों को काम, क्रोध, मद, लोभ और भय छोड़ने के लिए प्रेरित तो किया जाता है लेकिन इनके पिछे का असल कारण नहीं बताया जाता। शायद बताने वाले खुद भी इनकी जड़ों को नहीं पहचानते।

कभी कभी मेरी बात कुछ बुजुर्ग संन्यासियों से होती है तो उनका यही कहना होता है "कितना भी ध्यान, माला जप या नाम सुमिरन कर लें, मोह और चिंता बने ही रहते हैं।" कुछ दो तीन बुजुर्गों का कहना है "बेटा जानते तो हम सब कुछ हैं लेकिन बताना नहीं आता, लोगों को रिझाना नहीं आता।"

खैर मेरी आने वाली विडियो में इन विषयों की जड़ों पर प्रकाश डालूं, ऐसा कुछ निर्णय लिया है। कम से कम अपने भय, मोह, अहंकार और मन की चंचलता से जुड़ी जड़ों का मैंने अच्छी तरह निरीक्षण परीक्षण कर लिया है।

अब आपके लिए एक सवाल है कि हम जो भी निर्णय लेते हैं, ये निर्णय कहां से आते हैं?

06/02/2024

मुझमें और बाकियों में फर्क बस इतना है,
बाकी ज्यादातर लोगों के स्वाद लेते हैं,
और मैं अपनी छोटी सी दुनिया में जीवन का स्वाद लेता हूं।।
चूंकि अब से कोई 5 साल पहले तक मैं भी बाकियों में से एक था, तो सब समझे कुछ 😉

एक बात तो पक्की है......तेरी मेरी यारी झूठी है 😀😀🎶❤️😂
05/02/2024

एक बात तो पक्की है......
तेरी मेरी यारी झूठी है 😀😀🎶❤️😂

जीवन के सत्य को समझने के लिए मैंने 3 सूत्र, खुद के लिए सैट किए थे - Alert, Aware and Awake:- इसका पहला पड़ाव जो सबसे मुश...
04/02/2024

जीवन के सत्य को समझने के लिए मैंने 3 सूत्र, खुद के लिए सैट किए थे - Alert, Aware and Awake
:- इसका पहला पड़ाव जो सबसे मुश्किल था, खुद के भीतर और खुद के साथ होने वाली हर चीज़ के प्रति अलर्ट रहना, लगता है जैसे बीती रात को मैंने इस पड़ाव में महारत हासिल कर ली है। यानी अब मैं अपने भीतर घटने वाली, मानसिक तथा भावात्मक हलचल के प्रति पूरी तरह Alert हूं। साथ ही बाहर के प्रभाव में आने से होने वाले मानसिक तथा भावात्मक बदलावों पर भी नजर रखने में सक्षम हुं।
:- मेरे हिसाब से अब बारी आती है अवेयरनेस की, यानी यानी इन हलचलों, बदलावों आदी की जड़ में उतरने की।
तुम कह सकते हो कि अंग्रेजी के इन शब्दों का अर्थ वो नहीं होता जो मैंने किया है, ये मेरी समझ है, मेरी मर्जी 🎶😂😂😂
हां 6 महीने अलर्टनेस चैलेंज का लाभ ये हुआ है कि अब मुझे 7 चक्रों पर ध्यान देने जैसी मूर्खता में पड़ने की जरूरत नहीं है 😀 तुम पिछली पोस्टों में देख सकते हो कि नवंबर के महीने में मैंने वो मूर्खता खूब की है। खैर उसका लाभ भी हुआ। लाभ ये की अब मैं सीधे पंच तत्वों पर काम कर सकता हूं।
इससे पिछली पोस्ट में मैंने पंच तत्वों की अपनी समझ को आड़े टेढ़े शब्दों में लिखा है। असल में लिखने से ये होता है कि मेरा कांसेप्ट मुझे पूरी तरह क्लियर हो जाता है।
खैर तुम भी मेरे लिखे से कुछ अपने मतलब का निकाल ही सकते हो। तुम्हारी क्षमता पर निर्भर करता है।
एक उदाहरण 💥
जैसे इंसान में क्रोध का असल कारक अग्नि तत्त्व है, कोई व्यक्ति अपने अग्नि तत्त्व को शुद्ध करके अपूर्व धैर्य को पा सकता है, जो कि सत्य की खोज में सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अब इस पोस्ट की एक आखरी बात:- मेरे कुछ शुभचिंतक मित्र हैं, जिन्हें सच में मेरी आर्थिक स्थिति की फिक्र रहती है। तो दोस्तों मेरे हिसाब से अब सही समय है एक स्टार्टअप की शुरुआत में पैसा लगाने का। बस इसी चीज़ के लिए मुझे धन की आवश्यकता होगी, बाकी तो न्यूनतम में जीना मुझे आता है। तो जब भी समय हो मिल लीजिए।

Address

Village/Pakasma
Rohtak
124401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Truth Seeker - ऋषि शंख posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Truth Seeker - ऋषि शंख:

Videos

Share