Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

  • Home
  • Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज

Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज हर खबर सच के साथ

20/09/2025

रोहतक में Abhay Singh Chautala की जनसभा से

19/09/2025

Breaking News
रोहतक के पीजीआई थाने में यूट्यूबर लवकुश दहिया, छात्र नेता प्रदीप मोटा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज...?

19/09/2025

रोहतक में 11 वीं श्रीमद्भागवत कथा

19/09/2025

रोहतक SP से मिली टिटौली की पंचायत, क्या है मामला...?

19/09/2025

रोहतक पीजीआई के हड़ताल पर बैठे अनुबंधित कर्मचारियों 26 को HKRN की मांग को लेकर चंडीगढ़ पैदल कूच करेंगे....

19/09/2025

रोहतक के DC सचिन गुप्ता ने की हिदायत जारी,अब आना होगा कर्मचारियों को ड्रेस में और मोबाइल पर सख्ती....?

19/09/2025

रोहतक के गांव खिडवाली में सेम वाले ट्यूबल नहीं चल रहे,किसान हो रहे हैं परेशान,DC बोले जल्द होगा समस्या का समाधान...?

18/09/2025

रोहतक जिले के खरावड़ में रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप पर वीरवार देर शाम को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने की छापेमारी।

छापेमारी के दौरान पेट्रोल डीजल के मापदंड में पाई गड़बड़ी।

खाद्य आपूर्ति मंत्री मंत्री राजेश नागर ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पेट्रोल और डीजल की पांच मशीनों को किया सील।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लिए पेट्रोल, डीजल के सैंपल।

सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप पर होगी उचित कार्यवाही।

शहर की सुन्दरता को लेकर गंभीर, I LOVE Rohtak को तोड़ने वालो के विरूद्व करवाई की गई प्राथमिकी दर्जः-डा0 आनंद कुमार शर्मा, ...
18/09/2025

शहर की सुन्दरता को लेकर गंभीर, I LOVE Rohtak को तोड़ने वालो के विरूद्व करवाई की गई प्राथमिकी दर्जः-
डा0 आनंद कुमार शर्मा, आयुक्त, नगर निगम, रोहतक।
नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम, रोहतक शहर में सौन्दर्यकरण के प्रति काफी गंभीर है तथा सौन्दर्यकरण के बहुत सारे कार्य करवाये जा रहे है। परन्तु दिनांक 13.09.2025 को रोहतक शहर में सौन्दर्यकरण में जाट संस्था के पास लगाये गये "I Love Rohtak" को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इस संदर्भ में अज्ञात दोषियों के विरुद्ध एफ़.आई.आर. दर्ज करवाकर, क़ानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया आरम्भ की जा चुकी है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति शहर की सार्वजनिक सम्पत्ति या सौंदर्यकरण को नुकसान पहुँचाने की हिमाक़त न कर सके। निगम की सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने वालों के साथ ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी। "I Love Rohtak" जैसे प्रतीक शहर के सौन्दर्यकरण में अहम योगदान निभाते है इसलिए इन्हें क्षति पहुँचाना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे शहर की सुंदरता और धरोहर की रक्षा में सहयोग दें और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ की घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को उपलब्ध कराए।

अमित सैनी रोहतकिया ने स्वच्छता कार्य में सहयोग के लिए बनाया गीत/गानाः- डा0 आनंद कुमार शर्मा, आयुक्त, नगर निगम, रोहतक।   ...
18/09/2025

अमित सैनी रोहतकिया ने स्वच्छता कार्य में सहयोग के लिए बनाया गीत/गानाः-
डा0 आनंद कुमार शर्मा, आयुक्त, नगर निगम, रोहतक।
माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किया गाने को किया लॉन्च
नगर निगम रोहतक द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत विशेष पहल

नगर निगम आयुक्त डा0 आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम रोहतक द्वारा ‘‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025’’ को सफल बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। पूर्व में गायक अमित सैनी रोहतकिया के साथ बैठक आयोजित कर स्वच्छता के कार्य में सहयोग हेतु स्वच्छता की जागरूकता हेतु एक गीत/गाना तैयार करने बारे कहा गया था। दिनांक 17 सितम्बर 2025 को हरियाणवी लोकगायक अमित सैनी रोहतकिया द्वारा ‘‘नगर निगम रोहतक’’ तैयार किया गया जिसको माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने लॉन्च किया। इस गीत का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में प्रेरित करना एवं शहर को स्वच्छ बनाए रखने में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। गीत के बोल सरल एवं प्रभावशाली हैं, जो हर वर्ग के लोगों तक आसानी से संदेश पहुँचाने में मदद करेंगे। गीत के माध्यम से नागरिकों को घर-घर में डस्टबिन का प्रयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंकने एवं पर्यावरण से सम्बन्धित संदेश दिया गाया है। स्वच्छता गीत ‘‘नगर निगम रोहतक’’ को डिजिटल माध्यमों पर प्रसारित किया जा चुका है तथा नगर निगम की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की यह विशेष पहल है।
डा. आनंद कुमार शर्मा, आयुक्त नगर निगम रोहतक ने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सफाई को अपनी आदत बनाए। Amit Saini Rohtakiya

18/09/2025

रोहतक जिले के गांव चिड़ी में जनसेवक जगबीर सिंह हुड्डा रुड़की ने दूसरा निशुल्क आंखों की जांच कैंप लगवाया। चिड़ी के ग्रामीणों ने जगबीर हुड्डा का किया जोरदार स्वागत.....

18/09/2025

सूर्य ग्रहण का क्या पड़ेगा प्रभाव भारत में जानिए पंडित डॉक्टर संदीप पाठक से

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohtak Ki Aawaz Newspaper - रोहतक की आवाज:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share