Demand Ahir regiment

  • Home
  • Demand Ahir regiment

Demand Ahir regiment एक दूसरे से जुड़ जाओ मेरे यादव भाईयो ताकत बढ़ाओ अपने यादव समाज की ।।

सत्ता रहे या जाए। हमनें जो वादे किए, उसे डिलीवर किया। मेरे नेता के पिछले 15 महीने, बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए समर...
28/01/2024

सत्ता रहे या जाए। हमनें जो वादे किए, उसे डिलीवर किया। मेरे नेता के पिछले 15 महीने, बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए समर्पित रहे।

हमनें हाड़ कंपाने वाली ठंड में रात के दो बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री को अस्पतालों का दौड़ा करते देखा। हमनें उन्हें जापान के प्रतिनिधियों के साथ बिहार में टूरिज्म पॉलिसी पर काम करते देखा।

70 दिनों के भीतर दिए गए ऐतिहासिक सवा दो लाख नौकरियों का गवाह पटना का गांधी मैदान है, केवल 15 महीने में दिए गए चार लाख सरकारी नौकरियों ने बिहार का कायाकल्प कर दिया है।

अब बिहार में रणजी ट्रॉफी होता है। बिहार के खिलाड़ियों को मेडल के बदले नौकरी मिलती है। मोइनुल हक स्टेडियम के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। पटना में मेट्रो का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, मरीन ड्राइव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है। रीगा का चीनी मिल फिर से चालू हो चुका है।

जो अबतक पूरे देश में नहीं हुआ, वो हमने कर दिखाया। हमनें जाति आधारित गणना कराई, उसके वैज्ञानिक आंकड़ों को सार्वजनिक किया। हमनें आरक्षण को बढ़ाकर 75% किया, हमनें 94 लाख परिवारों के स्वरोजगार के लिए ₹2 लाख की व्यवस्था की।

पहली बार बिहार में इन्वेस्टर्स समिट हुआ। पहली बार 50 हज़ार करोड़ का निवेश आया। पहली बार कोई स्वास्थ्य मंत्री आया, जिसे सदर अस्पतालों की फिक्र हुई, जिसने मुफ्त दवाओं की व्यवस्था की। जिसने आईजीआईएमएस में मुफ़्त इलाज के लिए निर्णय लिया।

हमारे नेता ने फैसले लिए। आंगनबाड़ी सेविका की सैलरी बढ़ी, आशा दीदी की सैलरी बढ़ी। नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त हुआ।

हमनें दवाई, कमाई, पढ़ाई को राष्ट्रीय विमर्श बनाया। हमनें सामाजिक न्याय की लड़ाई को आर्थिक न्याय तक पहुंचाया। गिनवावे के लिए सैकड़ों कार्य हैं। सैकड़ों उपलब्धियां है।

ये पंद्रह महीने बिहार के लिए स्वर्णिम दौड़ था।

लेकिन अब नीतीश जी जा रहें हैं। हम उन्हें सम्मानपूर्वक विदा करेंगे। लेकिन ये लड़ाई नहीं रुकेगी। दबे, कुचले, वंचित समाज की लड़ाई। मुसलमान भाइयों की लड़ाई, महिलाओं की लड़ाई, मजलूमों की लड़ाई।

बिहार नहीं रुकेगा। जननायक कर्पूरी ठाकुर और बाबू लालू प्रसाद का वैचारिक उत्तराधिकारी नहीं झुकेगा। तेजस्वी नहीं झुकेगा।

हम लड़ेंगे, जीतेंगे। ❣️

धन्यवाद तेजस्वीआपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे !• 4,00,000 से अधिक सरकारी नौकरी देने के लिए• लाखों बहाली एवं नौकरिया...
28/01/2024

धन्यवाद तेजस्वी

आपने कहा, आपने किया और आप ही करेंगे !

• 4,00,000 से अधिक सरकारी नौकरी देने के लिए

• लाखों बहाली एवं नौकरियां प्रक्रियाधीन करने के लिए

• देश में प्रथम बार जातिगत गणना कराने के लिए

• 75% तक आरक्षण की सीमा बढ़ाने के लिए

• नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए

• गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नींव रखने के लिए

• स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए

• शहरों में वॉटर ड्रेनेज व्यवस्था कराने के लिए

• सड़कों, पुलों, बाईपास एवं ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए

• खेलों में "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना लागू करने के लिए

• बिहार में प्रथम बार Tourism Policy, Sports Policy और IT policy लाने के लिए

• विकास मित्र, टोला सेवक, शिक्षा मित्र और तालीमी मरकज़ का मानदेय बढ़ाने के लिए

• विकास और निवेश के बड़े-बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए

• पर्यटन बढ़ाने के लिए

निवेदक- बिहार की जनता

ये मनीष कश्यप किस जाति का है? मैंने बहुत लोगों को कहते सुना है कि उसका सही नाम त्रिपुरारी तिवारी है अगर ये सही है फिर इस...
29/12/2023

ये मनीष कश्यप किस जाति का है? मैंने बहुत लोगों को कहते सुना है कि उसका सही नाम त्रिपुरारी तिवारी है अगर ये सही है फिर इस तरह से तो मनीष कश्यप ब्राह्मण हुआ मगर आज मैंने इसका एक इंटरव्यू देखा उसमें ये अपने आप को श्री कृष्ण का वंशज बता रहा है

मैं सोच में पड़ गया ऐसा क्यों बोल रहा है ? आप भी सोचिए न एक ब्राह्मण श्री कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है क्योंकि श्री कृष्ण तो यदुवंशी थे। अब मुझे नहीं पता मनीष कश्यप ने किस बेस पर बोला है यह, अगर आपके समझ में आए तो ज़रूर बताएं। Vikash Raj Santosh Yadav Fan Club Ramkishor Yadav Brahaman Sabha Hisar

29/12/2023
26/11/2023

गगन यादव के सपोर्ट के लिए पेज बनाया हू आशा करता हूं कि आप फॉलो जरूर करियेगा 💯 🙏 Gagan Yadav 👈

18/11/2023

आज 18 नवंबर यानी सन 1962 #रेजांगला_युद्ध के शहीद वीर #अहीरों के सम्मान में ट्वीटर पर हैशटैग
#अहीर_शौर्य_दिवस को ट्रैंड कराएं 🙏

Address


Telephone

+918340529865

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Demand Ahir regiment posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Demand Ahir regiment:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share