*नूह (मेवात) में चला हरियाणा सरकार का बुलडोजर*
*- रोहिंग्या के सरकारी जमीन पर बने अवैध कब्जों को किया जमींदोज।*
*हरियाणा के मेवात-नूंह में हुए दंगों के बाद अब पुलिस ने दंगों की शुरुआती जांच के बाद नूंह में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने तावडू रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया है। जांच में सामने आया है कि ये लोग हिंसा में शामिल थे। इन रोहिंग्याओं ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ था। इतना ही नहीं शुरुआती जांच में ये लोग हिंसा में शामिल पाए गए। ऐसे में पुलिस ने अवैध कब्जा पर बुलडोजर चलाया।*
भिवाड़ी से आने वाले गंदे पानी को लेकर मौका मुआयना करने आने वाले प्रसाशनिक अधिकारियों व नेताओं को अब बारिश के समय भी आना चाहिए क्योंकि असल हालात अब दिखाई देंगे की किस कदर हल्की सी बारिश से ही धारूहेड़ावासियों का जीवन नरकीय बन जाता है।
आज धारूहेड़ा की दयनीय हालत को देखते हुए सभी पार्षदो व नगरपालिका चेयरमैन को इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि सरकार और प्रसाशन भी हिल जाए।
लेकिन क्या ये जिम्मेदार लोग अपने शहर को बचाने के लिए ये कर पायेंगे या फिर कुर्सी के चक्कर मे आमजन को ऐसे ही परेशान देख लुप्त उठाते रहेंगे।
दिल्ली जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा मे औद्योगिक क्षेत्र व ढाबो के आसपास वेश्यावृत्ति के लिए कुछ महिलाएं अलसुबह ही सडक़ पर खड़ी हो ग्राहको की तलाश शुरू कर देती है इस तरह से इनके द्वारा गाड़ी वालो के साथ खुलेआम लूटपाट भी की जाती है।
आज सुबह एक ड्राइवर ने खरखड़ा के नजदीक अपने साथ हुई धटना का वीडियो बना कर शेयर किया।
डहिना तहसील में हवा सिंह पटवारी को विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा।
मायावती के जन्मदिन पर केक के लिए छीना झपटी करते नजर आए कार्यकर्ता।
राजस्थान मे जिस तरह गौवंश के लिए आफत बना लंपी वायरस जो रोजाना गोवंश की मौत का कारण बन रहा है,इसी के साथ हरियाणा प्रदेश मे भी यह वायरस अपने पाव पसार रहा है,राजस्थान के आसपास जिला रेवाड़ी के प्रत्येक गावों मे इस वायरस से पीड़ित गोवंश पाए जा रहे है,जिनकी तादात धीरे -धीरे बढ़ती ही जा रही है।
शुक्रवार को भी गांव मसानी निवासी किसान राजेश की गाय जो पिछले कई दिनों से लंपी से पीड़ित थी ने प्राण त्याग दिए है।
ऐसे मे प्रशासन और पशु पालन विभाग को और ज्यादा सचेत होने की जरूरत है।
धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र मे लगी कम्पनी वर्षो से किस तरह सारा दिन प्रदूषित धुआं छोड़ वातावरण मे जहर घोलने का काम कर रही है।
गुरुग्राम में 2 बहनों को पीटने का VIDEO:भाई ने बेटों के साथ मिलकर लाठी-डंडों ईंट पत्थरों से किया हमला
गुरुग्राम स्थित झाड़सा गांव में एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी ही दो बहनों को बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों और ईंट पत्थरों से मारकर दोनों को बुरी तरह लहुलुहान कर दिया। जिस वक्त घटनाक्रम हुआ, उस समय कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, लेकिन किसी ने बीच बचाव करने की जहमत नहीं उठाई।
महेंद्रगढ़ के गौशाला रोड पर राम विहार कॉलोनी के बाहर शराब के ठेके का निर्माण किया जा रहा है। जब यहां इस ठेके के ठेकेदार एवं नांगल चौधरी से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह पहुंचे तो उनसे कॉलोनी के लोग मिले और यहां ठेका न खोलने की मांग की। जिस पर कॉलोनी के लोगों व बहादुर सिंह के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में नागरिकों द्वारा पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह से अपील की जा रही है कि वो यहां ठेका न खोलें। जिस पर पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि मैं राजनीति के चक्कर मे अपना कारोबार नहीं खत्म कर सकता। आत लोगों को जो करना है करलो।
वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि हमारे बच्चे आपके ही स्कूल में पढ़ते हैं। इस पर राव बहादुर सिंह ने कहा कि आप उन्हें निकाल सकते हैं। हमारे स्कूल में पढ़ाई करवाकर बच्चों को डॉक्टर बनाया जाता है। पहले कभी डॉक्
सहाबी बैराज मे हो रहे प्रदूषण को लेकर आयोजित पंचायत को लेकर अपडेट।
गांव गढ़ी अलावलपुर के मुख्य रास्ते पर बिना बारिश के ही यह गंदा पानी भारी मात्रा मे भरा खड़ा हुआ है,इस रास्ते से तो पैदल निकलना ही बड़ी परेशानी भरा रहता है।
ग्रामीणों के साथ ही आसपास के सेक्टरों के लोगो को भी इस तरह के बेहद खराब रास्ते के कारण बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है।
DC Rewari
रेवाड़ी-
गुरुवार को रेवाड़ी में कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश यादव ने इस बैठक में लोगों की शिकायतें सुनी और उनका मौके पर समाधान किया. इस बैठक में चौकाने वाला वाक्या तब हुआ जब एक बुजुर्ग फरियादी को पुलिसकर्मियों ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया. फरियादी के मुताबिक उसने पूरी बात कैबिनेट मंत्री के सामने रखी भी नहीं थी कि पुलिसकर्मियों ने उसे हाथ पकड़कर खींचते हुए बाहर निकाल दिया. बुजुर्ग फरियादी बार-बार मंत्री के सामने अपनी शिकायत रखने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसकी एक नहीं सुनी. दरअसल बुजुर्ग फरियादी जमीन से जुड़े मामले की शिकायत लेकर कैबिनेट मंत्री के सामने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचा था. बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिस और तहसीलदार की मदद के कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा किया है. इससे पहले बुजुर