दक्षिण हरियाणा की आवाज

  • Home
  • India
  • Rewari
  • दक्षिण हरियाणा की आवाज

दक्षिण हरियाणा की आवाज हमारा उद्देश्य केवल खबरे दिखाना नही बल्कि आमजन की आवाज को सरकार और प्रसाशन तक पहुंचा समाधान कराना है।

13/10/2024
सहाबी बैराज मसानी को पर्यटन केंद्र बनाने का सपना दिखा कर इसे प्रदूषित पानी की एक बड़ी झील बना दी गई।जो जीवजंतु सहित इंसान...
06/07/2024

सहाबी बैराज मसानी को पर्यटन केंद्र बनाने का सपना दिखा कर इसे प्रदूषित पानी की एक बड़ी झील बना दी गई।
जो जीवजंतु सहित इंसानों व पर्यावरण को धीरे-धीरे निगल जाएगी।
CMO Haryana

13/06/2024
23/05/2024

*राव इंद्रजीत के हार के ये मुख्य कारण बनते जा रहे है*

👉 1 गुरुग्राम से भाजपा के विधायक सुधीर सिंगला अब तक चुनाव प्रचार से गायब है
👉 2 बादशाहापुर से आजाद विधायक राकेश दौलताबाद जिसने भाजपा को समर्थन दे रखा है अब तक दुरी बनाई हुई है
👉 3 पटोदी से भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावत इंद्रजीत के चुनाव केम्पन से दुरी बनाई हुई है
👉 4 रेवाड़ी से पूर्व विधायक रणधीर सिँह कापड़ीवास का राव इंद्रजीत से 36 आंकड़ा जग जाहिर है क्योंकि बीते चुनाव मे राव साहब ने उनका टिकट कटवा कर सुनील मूसेपुर को दिलवाया था इसलिए कापड़ीवास,सतीश खोला, डॉ अरविंद आदि भी इंद्रजीत के चुनाव केम्पन से दुरी बनाये हुए है
👉5 राजपूत समाज ने हाथ मे गंगा जल लेकर भाजपा उम्मीदवार को हराने की कसम खाई हुई है उसी दुःख से करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने इस्तीफा दे दिया है
👉 6 समाज के विरोध को देखते हुए सोहना विधायक व मंत्री संजय सिंह अपने भाई को सोहना विधानसभा मे छोड़कर अन्य सीटों पर चले गए है
👉 7 प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से बनते ही नाराजगी हो गई, उसकी वजह राव इंद्रजीत के विरोध के बावजूद अभयसिंह यादव को मंत्री बना दिया
👉8 गुरुग्राम, बादशाहापुर, बावल, पटोदी, रेवाड़ी, मे विरोध को देखते हुए अपना ज्यादा वक़्त मेवात मे लगा रहे है
👉9 मेवात के मेव वोटर भाजपा से सख्त नाराज, भाजपा समर्थक नेता राव इंद्रजीत को 10% वोट भी नहीं दिला पाएंगे
👉10 प्रदेश के कमेरे कहे जाने वाले ज्यादातर किसान भाई नाराज खासतौर से जाट और सरदार

👉11 अहीर रेजिमेंट पर खुलकर नही बोलना,संसद में तो एक बार भी नही
👉12 बीजेपी के पदाधिकारियों का भी अंदरखाने राव का विरोध करना
👉13 चुनाव के बाद मतदाताओं के बीच कभी नही आना,चुनाव के समय भी अहम रखते हुए वोट दिए जाने की मांग की बजाय लोगो को आदेश देना

👉14 जिन गाँवो में एक बार भी राव वोट की अपील तक करने नही गए उस गाँव के लोगों पूरे गाँव का अपमान समझ राव के खिलाफ करेंगे एक तरफा वोट
👉15 पंजाबी समुदाय ज्यादातर राजब्बर के साथ
👉16 अनुसूचित जाति व जनजाति के सभी मतदाता अबकी बार पूर्णत कांग्रेस के साथ
👉17 सरकारी कर्मचारियों में ops पेंशन लागू नही किये जाने को लेकर भाजपा का खुलकर विरोध

👉18 सेना की भर्ती में 4 साल वाली अग्निवीर योजना लागू किये जाने से युवाओं में भी भारी रोष देखने को मिल रहा है।

नोट :---- भाजपा मे रहते हुए अहीर समाज के राव नरबीर, सुधा यादव, राव साहब के विरोधी है और इनका गुरुग्राम लोकसभा मे कितना प्रभाव है ओर इनका भी लोकसभा में अपना जनाधार है जो कांग्रेस के पक्ष में जाता दिख रहा है।

Address

Rewari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दक्षिण हरियाणा की आवाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दक्षिण हरियाणा की आवाज:

Videos

Share