Jain mahila mandal, Rewari

Jain mahila mandal, Rewari only social work

जैन मुनि के सान्निध्य में जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने ली शपथरेवाड़़ी। जैन आचार्य श्री १०८ विज्ञान भूषण महाराज ने कहा क...
21/01/2025

जैन मुनि के सान्निध्य में जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने ली शपथ
रेवाड़़ी।
जैन आचार्य श्री १०८ विज्ञान भूषण महाराज ने कहा कि जीवन में स्वाध्याय एवं चिंतन-मनन के बिना ज्ञान संभव नहीं है। वे श्री दिगंबर जैन समाज के अतिशय क्षेत्र नसिया जी स्थित अकलंक मांगलिक भवन में जैन पंचायत के पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध की शिक्षा दे रहे थे। मुनिश्री के सान्निध्य में दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जहाँ श्री भक्तामर महामंडल विधान किया गया, वहीं समाज के विद्वानों एवं ७० वर्ष से अधिक बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया।
बीती शाम शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह से पूर्व नए पदाधिकारियों का बैंड के साथ स्वागत किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी विनय जैन, सहायक चुनाव अधिकारी राजेंद्र जैन व विकास जैन के साथ-साथ नए पदाधिकारियों, धारूहेड़ा जैन समाज के पदाधिकारियों, अग्रवाल समाज, खंडेलवाल समाज, महावर समाज एवं आरएसएस के रामवतार गौतम ने दीप प्रज्जवलित किया। चुनाव अधिकारियों की ओर से नर्ई टीम का तिलक लगाकर एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।
जैन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने मैं तेरी भक्ति करूं दिन रात शरण मोहे रख लीजै मंगलाचरण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आचार्य श्री एवं क्षुल्लक श्री विदेह सागर महाराज के सान्निध्य में मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रधान पद पर महेंद्र कुमार जैन, उप प्रधान पद के लिए अरविंद जैन, सचिव पद के लिए हेमराज जैन, कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय जैन, सहसचिव पद के लिए राकेश जैन को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की। नवनियुक्त प्रधान महेंद्र जैन ने जहाँ काव्यात्मक शैली में समाज के लोगों की भावनाओं पर खरा उतरने का आश्वासन दिया तो अकलंक छात्रावास तथा अतिशय क्षेत्र नसिया जी का विस्तार करने का संकल्प दोहराया।
समाज के सचिव हेमराज जैन ने ओजस्वी शाब्दिक अभिनंदन में कहा कि उनकी टीम निस्वार्थ भाव से समाज के उत्तरोतर विकास के लिए कार्य करेगी। इस मौके पर चुनाव अधिकारियों, समाज के विद्वानों हेमचंद्र जैन, डॉ. अजेश जैन, राजेश जैन, ऋषभ जैन, सुनील जैन, अभिषेक जैन, रोहित जैन व वरूण जैन तथा बाहर से आए विद्वान संजीव जैन को सम्मानित किया गया।
नई समिति की ओर से पूर्व प्रबंधन समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ-साथ सभा में उपस्थित ७० वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया। नई समिति ने आचार्य विद्यासागर के चरण कमल स्थापित करने के लिए धर्म यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया, जिसे समाज के लोगों ने हाथों हाथ लेते हुए अपना योगदान दिया।
आचार्य श्री ने नई टीम को आशीवार्द देते हुए कहा कि उन्हें स्वाध्याय के साथ चिंतन और मनन करना होगा। चिंतन और मनन से प्राप्त ज्ञान को आचरण में उतारने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि शस्त्र के रूप में शास्त्र भेंट करने के साथ-साथ नई समिति को अस्त्र के रूप में लेखनी भेंट कर रहा हूँ ताकि उनकी लेखनी से किसी का भी अहित न हो।
नई समिति ने आचार्य श्री को सभी मानदंडों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। समाज के उप प्रधान अरविंद जैन ने सभी का आभार जताया। संचालन राजेश जैन ने किया। इस मौके पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, धारूहेड़ा समाज के पदाधिकारी तथा जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

दिगम्बर जैन पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के शुभ उपलक्ष्य में सभी 70 वर्ष से ऊपर के महिलाओं और...
20/01/2025

दिगम्बर जैन पंचायत के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के शुभ उपलक्ष्य में सभी 70 वर्ष से ऊपर के महिलाओं और पुरषों का सम्मान किया गया

सादर जय जिनेंद्र आज नव निर्वाचित जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा भक्तांबर विधान का आयोजन किया गया, भगवान के अभिषेक, शांत...
19/01/2025

सादर जय जिनेंद्र
आज नव निर्वाचित जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा भक्तांबर विधान का आयोजन किया गया, भगवान के अभिषेक, शांतिधारा के बाद मंगल कलश रखे गए,जिनवाणी माँ की स्थापना की गई,राजेश भइया के सानिध्य में ये विधान हुआ

आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री 1008 बाहुबली स्वामी के पंच कल्याणक महोत्सव के 25 वर्ष पूर...
18/01/2025

आचार्य श्री 108 श्रुत सागर जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री 1008 बाहुबली स्वामी के पंच कल्याणक महोत्सव के 25 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर पंच दिवसीय श्री भक्ताम्बर दीप अर्चन में आज बेटे के जन्मदिन के अवसर पर मंदिर जी में पुरस्कार वितरण करने का अवसर प्राप्त हुआ , वरुण भइया के सानिध्य में ये पाठ हो रहा है

*सकल महिला जैन समाज * की तरफ से *भक्तांबर पाठ समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर में पाठ का आयोजन किया जा रहा हे,जो बड़े ही हर्...
12/01/2025

*सकल महिला जैन समाज * की तरफ से *भक्तांबर पाठ समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर में पाठ का आयोजन किया जा रहा हे,जो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चल रहा हे ।पिछले साल आदिनाथ भगवान जी की प्रतिमा पर समिति की तरफ से *चांदी का छत्र* चढ़ाया गया था । उसी शृंखला में इस बार पारसनाथ भगवान की प्रतिमा पर छत्र चढ़ाया गया ।भक्तांबर पाठ की समाप्ति के बाद पांच उपस्थिति पुरस्कार 🎁 निकाले गए। दिगंबर जैन महासमिति गांधीनगर *
लकी ड्रा 🎫 के माध्यम से इन पांच महानुभावों को पुरस्कार प्राप्त हुए 👇🏻

1️⃣ *श्रीमति आशा जैन गांधीनगर *
2️⃣ *श्री मति प्रीति जैन गांधीनगर *
3️⃣ *श्रीमती एकता जैन जैनपुरी
4️⃣ *श्रीमती निशा जैन *
5️⃣ *श्री मति मीनू जैन

आचार्य 108 विज्ञान भूषण जी को आज आहार देने का अवसर प्राप्त हुआ । महाराज जी नसिया जी में विराजमान हे, आप सब आकर धर्म लाभ ...
11/01/2025

आचार्य 108 विज्ञान भूषण जी को आज आहार देने का अवसर प्राप्त हुआ । महाराज जी नसिया जी में विराजमान हे, आप सब आकर धर्म लाभ प्राप्त करे

🙏🏻सादर जय जिनेंद्र 🙏🏻आज रानीला जी 🛕आदिनाथ भगवान के दर्शन करने हेतु समाज की 32  बहने गई थी, पूजा अर्चना करने के बाद वहाँ ...
07/01/2025

🙏🏻सादर जय जिनेंद्र 🙏🏻
आज रानीला जी 🛕आदिनाथ भगवान के दर्शन करने हेतु समाज की 32 बहने गई थी, पूजा अर्चना करने के बाद वहाँ भक्ताम्बर दीप अर्चना 🪔की गई, उसके बाद वहाँ धार्मिक तंबोला खेला गया जिसमे:-
👆अंजू भाभी को मंगल
👆समता दीदी को सम्यक दर्शन
👆रेखा भाभी को सम्यक चारित्र
👆आशा भाभी को सम्यक ज्ञान
👆संध्या भाभी को मोक्ष की प्राप्ति हुई ,
🪔दीप अर्चना के लिए घी,दीपक, बत्ती और 🎁पुरस्कार आशा जैन गांधीनगर के दवारा दिए गए, उनकी बहुत बहुत अनुमोदना 🙏🏻
यात्रा बहुत ही अच्छी हुई

सादर  जय जिनेंद्र साल के आख़िरी दिन नसिया जी में भक्तांबर डीप अर्चना की और नए साल की प्रथम आरती का सौभाग्य प्राप्त किया ...
01/01/2025

सादर जय जिनेंद्र
साल के आख़िरी दिन नसिया जी में भक्तांबर डीप अर्चना की और नए साल की प्रथम आरती का सौभाग्य प्राप्त किया @

22/12/2024
Today monthly meeting in nasiya ji
19/12/2024

Today monthly meeting in nasiya ji

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र*🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🌹* *संपूर्ण महिला जैन समाज* की तरफ से *भक्तांबर पाठ, समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर में ...
15/12/2024

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र*🙏🏻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

* *संपूर्ण महिला जैन समाज* की तरफ से *भक्तांबर पाठ, समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर में आज *15 दिसंबर को भक्तामर पाठ** का आयोजन किया गया , जो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सानंद संपन्न हुआ।

भक्तांमर पाठ की समाप्ति के बाद पांच उपस्थिति पुरस्कार 🎁 निकाले गए।

*पुरस्कार प्रदाता : -*
**श्री मति शैली जैन*

लक्की ड्रा 🎟️ के माध्यम से इन पांच महानुभावों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया 👇🏻

1️⃣ *श्री मति शशि जैन*
2️⃣ *श्रीमति मनीला जैन*
3️⃣ *सिद्धि जैन*
4️⃣ **श्री मति बबिता जैन*
5️⃣ *श्रीमती रश्मि जैन**

🙏🏻

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 *दिगम्बर जैन महासमिति*  *हरियाणा अंचल* ( *हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू काश्मीर,चंडीगढ़)🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹आदरणीय...
09/12/2024

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*दिगम्बर जैन महासमिति*
*हरियाणा अंचल*
( *हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू काश्मीर,चंडीगढ़)
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

आदरणीय भाईयो एवं बहनों
सादर जय जिनेंद्र।
आपकी सपरिवार कुशलता की कामना करते है।
आपको जानकर अति प्रसन्नता होगी कि दिगम्बर जैन महासमिति हरियाणा अंचल की ओर से
*दिगम्बर जैन महासमिति का 50वाँ स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह*
के शुभारम्भ का भव्य कार्यक्रम का आयोजन 08 दिसम्बर 2024 को जैन मंदिर, सदर बाज़ार, बारादरी गुरुग्राम में आयोजित कियागया ।

*डॉ दीपक जैन* गुरुग्राम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं अंचल प्रभारी का मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त हुआ ।

1.दिगम्बर जैन महासमिति का स्वर्ण जयन्ती समारोह ।
2. भगवान महावीर स्वामी जी का 2550 वा निर्वाणोत्सव समारोह ।
3. ⁠तीज एवं रक्षा बन्धन प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह ।

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र*🙏🏻🌹🌹🌹🌹🌹🌹*दिगंबर जैन महा समिति गांधीनगर* की तरफ से *भक्तांबर पाठ, समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर...
24/11/2024

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र*🙏🏻
🌹🌹🌹🌹🌹🌹

*दिगंबर जैन महा समिति गांधीनगर* की तरफ से *भक्तांबर पाठ, समिति* के द्वारा बड़ा मंदिर में आज *24 नवम्बर को भक्तामर पाठ* का आयोजन किया गया , जो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सानंद संपन्न हुआ।

भक्तांमर पाठ की समाप्ति के बाद पांच उपस्थिति पुरस्कार 🎁 निकाले गए।

*पुरस्कार प्रदाता : -*
*श्री मति बबीता जैन और मनीला जैन*

लक्की ड्रा 🎟️ के माध्यम से इन पांच महानुभावों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया 👇🏻

1️⃣ *श्री मति शशि जैन*
2️⃣ *श्रीमति बरखा जैन*
3️⃣ *आरव जैन गांधीनगर*
4️⃣ *श्री मति वीणा जैन*
5️⃣ श्री विनोद कुमार जैन

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

10/10/2024
सादर जय जिनेंद्रदिगंबर जैन  माहासमिति गांधीनगर की आज पाँचवी वर्षघाट में दीप प्रज्वलन पेट्रोल पम्प वाले और उनकी धर्मपत्नी...
10/10/2024

सादर जय जिनेंद्र
दिगंबर जैन माहासमिति गांधीनगर की आज पाँचवी वर्षघाट में दीप प्रज्वलन पेट्रोल पम्प वाले और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति शालू जैन के द्वारा किया गया और अल्पाहार की व्यावस्था करी गई| रोचक गेम, लकी ड्रा और प्रश्न मंच के पुरुष्कार श्री मती सपना जैन द्वारा वितरित किए गये|
संपूर्ण समिति, श्री मान कुलदीप जैन का तहे दिल से धन्यवाद करती है। उनके सहयोग से भक्ताम्बर का पाठ निर्विघ्न रूप से चल रहा है।
आज के कार्यक्रम में सबने बढ़चढ़ के भाग लिया और सबने कार्यक्रम का आनंद उठाया| आप सभी का दिन शुभ रहे।
जै जिनेंद्र॥

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र🙏🏻* अत्यंत हर्ष 🥁के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि : - 10 अक्तूबर 2024 को  *दिगम्बर जैन**मह...
10/10/2024

🙏🏻 *सभी को सादर जय जिनेंद्र🙏🏻*
अत्यंत हर्ष 🥁के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि : - 10 अक्तूबर 2024 को *दिगम्बर जैन*
*महासमिति गाँधी नगर* के 5️⃣ वर्ष पूर्ण होने के इस शुभ अवसर पर हम आपको आमंत्रित करते हैं:

*भक्तामर जी का पाठ* आयोजन भक्तामर पाठ समीति के सहयोग से किया गया है।

*पाँच उपस्थित पुरस्कार , रोचक खेल और प्रश्न मंच: ज्ञान और जिज्ञासा का मंच*

*तारीख: 10 अक्तूबर 2024*

*समय:🕑 2 :00 से 4 :00 बजे तक*

*स्थान: 🛕 श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मोहल्ला मंढई रेवाड़ी ।*

*विशेष आकर्षण : -*
🔔🔔🔔🔔🔔🔔

*2:00 से 2:20 तक आने वाले सभी महानुभावों का नाम लक्की ड्रा के द्वारा उपस्थित पुरस्कार में डाला जाएगा जिसमें 5️⃣ विशेष उपस्थिति पुरस्कार दिए जाएंगे ।*

आपसे अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहें और हमारे साथ इस ज्ञान और आनंद के कार्यक्रम में भाग लें।

आप सभी उपस्थित होकर हमें सम्मान प्रदान करें !
🙏🏻 *धन्यवाद* 🙏🏻

Address

Mor Wali Khoti
Rewari
123401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jain mahila mandal, Rewari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category