Media Studio Rewa

Media Studio Rewa Press Blogger Rewa
(2)

रीवा में दो ट्रकों की सीधी भिंड़त के बाद लगी आग, 4 से 5 लोगों के जलकर मरने की आशंका                #संवाददाता_प्रद्युम्न...
08/06/2024

रीवा में दो ट्रकों की सीधी भिंड़त के बाद लगी आग, 4 से 5 लोगों के जलकर मरने की आशंका
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

रीवा। जिले के चोराहटा बायपास पर भीषण हादसा हुआ चोराहटा बायपास के हाइवे पर शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे भीषण दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिडंत हुई इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई दोनों ट्रक के अंदर सवार ट्रक ड्राइवर और खलासी की अंदर ही जलकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि एक ट्रक चोरहटा बायपास से रातहरा की और जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रातहरा बायपास से चोराहटा की ओर जा रहा था इसी दौरान चोरहटा की ओर से जाने वाले ट्रक ने लापरवाही की और ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की उससे भीषण टक्कर हो गई।

क्रेन के माध्यम से ट्रकों को अलग किया
हादसे के बाद एक ट्रक का खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और DIG साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया वहीं क्रेन के माध्यम से फंसे दोनों ट्रकों को अलग किया गया शव अभी ट्रकों के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

शवों को ट्रकों से बाहर निकालने का प्रयास
माना जा रहा है कि प्रथम दृष्टया 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका है शवों को बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके बाद ही मृतकों की संख्या का सही पता लग पाएगा पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस बल के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

कलेक्टर मऊगंज की पहल पर तालाब जीर्णोद्धार हेतु जन सहभागिता के बढ़े कदम।                 #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्...
07/06/2024

कलेक्टर मऊगंज की पहल पर तालाब जीर्णोद्धार हेतु जन सहभागिता के बढ़े कदम।
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

जन सहभागिता से लोगों के कदम बढ़ें तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती- कलेक्टर श्री श्रीवास्तव

जन सहभागिता से लोगों के कदम बढ़े तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। इसका उदाहरण देखना हो तो मऊगंज जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले गणेश धाम बरांव स्थित प्राचीन तालाब तक जाना होगा। तालाब के जीर्णोद्धार हेतु शासकीय योजना से मंजूर की गई राशि के साथ-साथ जन सहयोग से जीणोद्धार किए जा रहे तालाब का वर्तमान स्वरूप देख बरबस ही मन खिल जाता है। जिसका वर्तमान स्वरूप देखने कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव शुक्रवार को ग्राम पंचायत बरांव स्थित श्री गणेश धाम पहुंचे और तालाब की नवीन संरचना देख जन सहयोगियों एवं पंचायत के सरपंच तथा कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए साधुवाद दिए। बता दें कि गणेश धाम स्थित रानी तालाब के जीर्णोद्धार हेतु जन सहयोग के बढे कदम की कहानी भी विशेष है। दरअसल प्रकृति एवं पर्यावरण पर विशेष रुझान रखने वाले कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव गत चार माह पूर्व नवगठित मऊगंज जिले के प्राचीन धरोहरों का जायजा लेने श्री गणेश धाम बरांव पहुंचे थे। जहां मंदिर परिसर स्थित प्राचीन तालाब का जायजा लिए। उस दौरान तालाब लता कचरो से पटा था। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव आम ग्रामीणों के बीच बैठकर प्रसिद्ध गणेश धाम स्थित प्राचीन तालाब रूपी धरोहर को नया रूप देने के लिए आम जनमानस से आगे आने की पहल किए। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की पहल पर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए लोग आगे बढ़े। और उसी दिन जिलाधीश की उपस्थिति में तालाब की साफ सफाई हेतु श्रमदान भी किया। कलेक्टर मऊगंज की पहल से ग्रामीण जनों का हौसला बढ़ा और तालाब के पुनर्जीवन के लिए जन सहयोग से 1 लाख 75 हजार रुपए एकत्रित किए गए। जन सहयोग मिला तो तालाब के कायाकल्प का काम प्रारंभ हो गया।आज की स्थिति में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है।
नमामि गंगे अभियान के तीसरे दिन 7 जून शुक्रवार को कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव तालाब का जायजा लेने पहुंचे और तालाब जीर्णोद्धार हेतु चल रहे बेहतर कार्य के लिए समाजसेवियों एवं सरपंच सचिव की हौसला अफजाई किए। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जन सहभागिता से लोगों के कदम बढ़े तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास पर्यावरण की विकट समस्या खड़ी है। 5 साल पूर्व की तुलना की जाए तो आज की स्थिति में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है। तापमान डेढ़ गुना बढ़ चुका है। यदि समय रहते प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए पौधारोपण और जल स्रोतों की सुरक्षा नहीं की गई तो आने वाला कल बहुत कठिन होगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमें बड़े बुजुर्गों की परंपरा अनुसार चलते हुए जन सहभागिता से कार्य करना होगा। पुराने कुआ तालाब बावली आदि की साफ सफाई करने के लिए शासन की प्रतिक्षा की जगह खुद एकजुट होना होगा। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधे लगाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा भी करनी होगी। जितना हम प्राकृतिक जल को रोकेंगे उतना ही जल धरती में समाहित होगा और वही जल हमारे लिए काम आएगा। ध्यान रखें प्राकृतिक संपदा हो या खाद्य सामग्री यदि उसके उत्पादन की व्यवस्था नहीं करेंगे तो स्टोर में रखी हुई कोई भी वस्तु चाहे वह पानी हो या पौधे ज्यादा दिन तक हमारे काम नहीं आएंगे। इसलिए एक जुट होकर सभी आगे बढ़े और जल संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान दें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि श्री गणेश धाम स्थित रानी तालाब में आवश्यकता अनुसार पक्के घाट बनाए जाएंगे साथ ही पौधारोपण किया जाएगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने मौके पर उपस्थित सहायक यंत्री एवं पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिए की तालाब में बरसात का पानी पहुंचने की उत्तम व्यवस्था की जाए जिससे तालाब पूरे 12 माह पानी से लबालब भरा रहे। इस दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी एसडीएम हनुमना राजेश मेहता तहसीलदार एवं जनपद पंचायत हनुमना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक यंत्री सहित सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

रुपये के लेनदेन की बात पर सरिया मारकर हत्या, सिंगरौली के बैढ़न से गिरफ्तार                  #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_...
28/05/2024

रुपये के लेनदेन की बात पर सरिया मारकर हत्या, सिंगरौली के बैढ़न से गिरफ्तार
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

सीधी। पैसे के लेन-देन को लेकर आरोपित ने युवक के सिर में सरिया मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित को सिंगरौली जिले के बैढ़न से गिरफ्तार किया है। डॉ रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय टीम ने यह खुलासा किया है।

साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के ऊपर संदेह हुआ
गठित टीम आरोपित को ढूंढने में जुट गई। गठित टीमों द्वारा भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही विकास यादव के पर शंका हुई। तलाश की जाने पर घटना दिन के बाद सुबह 5 बजे ही बैढ़न सिंगरौली चला गया था। जो पुलिस संदेही विकास यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया।

अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था
सिंगरौली में नौकरी के लिए जाना था पैसे नहीं था। अजय प्रजापति से पैसे उधार मांग रहा था, पूर्व के उधारी के पैसे नहीं लौटने के कारण पैसे देने से मना कर दिया और बोला की तुम्हारी औकात नहीं है पैसे लेने जब वापस ही नहीं कर पाते तो उधारी नहीं लिया करो। उधारी के पैसे को लेकर पूर्व में भी दोनों में कहा सुनी हुई थी।

शराब के नशे में धुत कर सुनसान जगह पर ले जाकर मार डाला
आरोपित ने अजय प्रजापति को शराब पीलाकर शराब के नशे में धुत किया और सुनसान जगह पर ले जाकर लोहे के सरिया से सिर पर गंभीर चोंट पहुंचाकर हत्या किया। हत्या करने के बाद सिंगरौली चला गया। आरोपित से घटना करने मे उपयोग मे लिया जाने वाला हथियार लोहे के सरिया, घटना समय पहने कपड़े, मोबाइल फोन को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला
22 मई की रात डायल 100 पर सूचना मिली कि कुकड़ीझर लोहाड़ी टोला वाली नहर पुलिया के किनारे एक व्यक्ति मोटर सायकल मे औंधे मुंह पड़ा हुआ है, जिसके सिर से खून बह रहा गंभीर चोट लगी है। शव का पहचान अजय प्रजापति के रूप मे किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली निरी.अभिषेक उपाध्याय, उनि. आकाश राजपूत, उनि. तरूण बेड़िया, सउनि. राजमणि अहिरवार, सउनि. पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, सउनि. मनोज वर्मा, प्रआऱ रावेन्द्र सिंह, मप्रआर. ममता पाठक, प्रआर. जितेन्द्र पाठक, आर. भावेश पाण्डेय, आजाद खान, शिवेन्द्र मिश्रा, संतोष कुमार पुलिस लाईन से आर. बालेन्द्र सिंह, शंकरराज सिंह एवं सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा व कृष्णमुरारी द्विवेदी का सरहनीय योगदान रहा है।

11/05/2024

समान नाका के पास हुआ विवाद मौके पर पहुंची पुलिस दलाल आरक्षक भिड़ा Dr Mohan Yadav Mohan yadav mp cm REWA Police Collector Rewa Followers ゚viral

मऊगंज निकाय के बड़े घपले घोटालों में  जेडी आरपी सोनी ने निभाई थी बड़ी भूमिका                  #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_...
02/05/2024

मऊगंज निकाय के बड़े घपले घोटालों में जेडी आरपी सोनी ने निभाई थी बड़ी भूमिका
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

मऊगंज नगर परिषद में करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को लेकर भाजपा पार्षदों द्वारा की गई शिकायतों पर भ्रष्टाचारियों से बड़े पैमाने पर लेनदेन कर जेडी आरपी सोनी ने उनके बचाव में बड़ी भूमिका निभाई है। जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने हाईकोर्ट का दरबाजा खटखटाया है उल्लेखनीय है कि नगर परिषद मऊगंज में जहां फर्जी हैंडपंप खनन मामले में व्यापक पैमाने पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है तो वहीं दूसरी ओर निकाय द्वारा ऊंची दर पर ट्रैक्टर खरीदने के साथ ही विद्युत सामग्री, कार्यालय की साज-सज्जा, स्वच्छता, पेयजल, चाय-नाश्ता एवं वृक्षारोपण के मामले में लाखों रुपए के वारे-न्यारे किए गए हैं ।इतना ही नहीं विपक्षी पार्षदों की माने तो कर्मचारियों को स्थाई / अस्थाई करने के मामले में भी नगर परिषद अध्यक्ष बृजवासी पटेल ने कर्मचारियों से लाखों रुपए ऐंठ लिए जो धनराशि चढ़ोत्तरी के तौर पर जेडी आरपी सोनी तक पहुंचाई गई बावजूद इसके नगर परिषद मऊगंज में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के हबाले से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में फायर ब्रिगेड के मेंटिनेंस के नाम पर भी भुगतान में कई लाख का गोलमाल किया जा रहा है।

शहीद पिता की बेटी का कन्यादान करने पहुंचे फौजी, अचा नक यह सब कुछ होता देख सभी की आंखें हो गई नम...                 #संवा...
27/04/2024

शहीद पिता की बेटी का कन्यादान करने पहुंचे फौजी, अचा नक यह सब कुछ होता देख सभी की आंखें हो गई नम...
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

अलवर. हमारे देश के फौज सीमा की सुरक्षा तक ही सीमित नही है वह एक परिवार के तौर पर भी अपना धर्म निभाने में पीछे नही है।
ऐसा ही कुछ राजस्थान के अलवर शहर से खबर है कि चार बेटियों के पिता साल 2010 में शहीद हो गए। जब पहली बेटी की शादी होने लगी तो पिता की याद में वह खूब रोई, लेकिन जब पिता के फौजी साथी विवाह स्थल पहुंचे और पिता की तरह बेटी का कन्यादान किया तो वहां पर मौजूद लोगों की आखें नम हो गई। इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लोग सोशल मीडिया पर आर्मी के लिए लगातार कमेंट कर रहे हैं।

सीआरपीएफ में थे बेटी के पिता
दरअसल अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में दुब्बी गांव में रहने वाले राकेश मीणा सीआरपीएफ में थे। वे साल 2010 में शहीद हो गए थे। गांव में उनकी एक प्रतिमा भी बनाई गई थी। परिवार में चार बेटियां थीं। पहली बेटी सारिका की शादी 23 अप्रैल को हुई। लेकिन पिता मौजूद नहीं थे। सारिका अपने पिता को याद ही कर रही थी कि फेरे से कुछ घंटों पहले बड़ी संख्या में सीआरपीफ के फौजी वहां आ पहुंचे।

उपहार में दिए रुपये,कपड़े,गहने और फ्रीज, टीवी,कूलर,वाशिंग मशीन

उन्होनें पिता की तरह फर्ज निभाया। विशेष कोष के जरिए एक लाख पचास हजार रूपए सारिका को दिए गए। उसके अलावा फौजी साथियों में से किसी ने फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन, मिक्सर समेत कपड़े और गहने दूल्हा एवं दुल्हन को उपहार में दिए। भाई की तरह दुल्हन को चुनरी ओढाई, कन्या दान सेना के अफसर ने किया। गांव में शहीद की बेटी की शादी में ऐसा माहौल देखकर लोगों की आखें नम हो गई। शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

रीवा में बेखौफ बदमाशों ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पर की फायरिंग सीने में धंसी गोली                #संवाददाता_प्रद...
23/04/2024

रीवा में बेखौफ बदमाशों ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर पर की फायरिंग सीने में धंसी गोली
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

रीवा। सोमवार की देर शाम विद्युत विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. घटना शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित एक शॉपिंग मॉल के समाने की है. बदमाशों ने देर शाम तकरीबन 8 बजे जूनियर इंजीनियर पर पिस्टल से गोली दागी गोली जो सीधा उसके सीने में दाईं तरफ जा धसी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद लोग इधर से उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल मिनेरवा के लिए रेफर कर दिया.
विद्युत कंपनी के जूनियर इंजीनियर पर फायरिंग
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शूरु कर दी. साथ ही अचार संहिता के चलते शहर में फ्लैग मार्च कर रहे 50 से अधिक सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए. गोली लगने से घायल हुए दिनेश तिवारी विद्युत कम्पनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं, वह रीवा स्थित बक्षेरा गांव के निवासी हैं और सिलपरा में पदस्थ हैं. वर्तमान में वह रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में रहते हैं. उनका इलाज किया जा रहा है, हालत गंभीर बनी हुई है.आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हैं जिनकी तालाश की जा रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घायल के भाई राकेश तिवारी ने बताया कि ''घटना की जानकारी दिनेश ने मुंबई में रहने वाली अपनी बेटी शालिनी को दी थी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे थे. परिजनों का कहना है कि दिनेश का किसी से कोई विवाद नही था. बताया जा रहा है की आदतन अपराधी के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया और वह घटना के बाद मौके से फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है. घटना में उसके साथ और कौन शामिल था इसका पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने तीन संदेहियों को उठाया
मामले पर समान थाना प्रभारी हितेन नाथ शर्मा ने कहा कि हर्ष दुबे नाम के युवक पर कुछ बदमाशों ने पिस्तौल से फायरिंग की थी। इसके बाद बंदूक से निकली हुई गोली मिस हुई और सीधा दिनेश तिवारी को जा लगी वारदात में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है संदेहियों को हिरासत में लिया गया है जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

18/04/2024

कुटी हनुमान जी का चमत्कार लगी भीड़ Dr Mohan Yadav ゚viral Pradyuman Shukla Rewa

सेवानिवृत शिक्षक एवं जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद शुक्ल की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि                #संवाददाता...
14/04/2024

सेवानिवृत शिक्षक एवं जाने-माने समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद शुक्ल की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

जगह जगह लोगों ने उन्हें याद किया
त्योंथर क्षेत्र के ख्याति प्राप्त सेवा निवृत शिक्षक एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। गौरतलब है कि तराई अंचल के त्योंथर क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी कृष्ण प्रसाद शुक्ल का पिछले वर्ष 91 वर्ष की उम्र में 13 अप्रैल को बीमारी के बाद निधन हो गया था। ग्राम खरिहानी निवासी स्वर्गीय कृष्ण प्रसाद शुक्ल क्षेत्र के ख्याति प्राप्त शिक्षक एवं समाजसेवी थे।वे सेवानिवृत्ति उपरांत समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय थे। अपनी सेवा के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था और वह पूरे क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे ।
आज उनकी पुण्यतिथि पर त्योंथर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी पुण्यतिथि पर त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ,पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, बुद्धसेन पयासी, ब्रह्म नारायण शर्मा, गंगा सोहरवा, अनिल तिवारी, लक्ष्मी नारायण शुक्ल एवं उनके परिजनों राम सजीवन शुक्ल , अनंत प्रसाद शुक्ल, भगवान प्रसाद शुक्ल, रमेश कुमार शुक्ल, अखिलेश शुक्ल आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। वे वे सी एम राइस प्रवीण कुमारी कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रीवा में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक अखिलेश शुक्ला के ताऊ थे।

ग्राम मनिका में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला।                 #संवाद...
13/04/2024

ग्राम मनिका में बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम मयंक को बचाने के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला।
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

प्रशासन और पुलिस की टीम को सहयोग देने के लिए देर रात बनारस से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी ।कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह पूरी रात मौके पर रहे उपस्थित। बोरवेल में दो ओर से लगभग 35 फीट के गड्ढे बना दिए गए हैं इनके माध्यम से मासूम को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

कांग्रेस प्रत्याशी के पति और सेमरिया विधायक की मीटिंग में शैम्पेन के साथ तस्वीर वायरल               #संवाददाता_प्रद्युम्...
12/04/2024

कांग्रेस प्रत्याशी के पति और सेमरिया विधायक की मीटिंग में शैम्पेन के साथ तस्वीर वायरल
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

रीवा लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नीलम मिश्रा के पति और सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा की मीटिंग में भाषण देते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जिसमें उनके सामने टेबल में शैम्पेन रखी हुई है। सेमरिया से भाजपा के पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी के नजदीकी और भाजपा पदाधिकारी विवेक गौतम ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर कर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में तुलना करते हुए लिखा है कि "रीवा के भविष्य के लिए कौन बेहतर होगा ? हमारी आने वाली पीढ़ी इन्हीं नेताओं का अनुसरण कर खुद को राजनीति और समाज सेवा में जाएगी । जनता तय करे कि किस नेता का चरित्र समाज हित में है।" उन्होंने उक्त तस्वीर के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी के पति और सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के चरित्र को युवाओं और समाज के लिए प्रश्न चिह्न लगाया है । उन्होंने तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि "क्या ऐसे नेता का चरित्र समाज हित में है?"
गौतलब है कि उक्त तस्वीर में सेमरिया विधायक अभय मिश्रा भाषण दे रहे हैं और उनके सामने रखी टेबल में शैम्पेन की बोतल और ग्लास रखी हुई है ।हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उक्त तस्वीर कहां की है और इसमें सेमरिया विधायक अभय मिश्रा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं या यह तस्वीर पब्लिक मीटिंग की है । किंतु उक्त तस्वीर के वायरल होने से भाजपा को कांग्रेस प्रत्याशी के पति के विरुद्ध एक मुद्दा मिल गया है। जिस पर भाजपा हमलावर दिख रही है । निश्चित ही इस तस्वीर का आने वाले चुनाव में विपरीत असर पड़ेगा।

गोविन्दगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार                #संवाददाता...
10/04/2024

गोविन्दगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को स्टाफ सहित मिली बड़ी सफलता दहेज हत्या के मामले में फरार आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 78/24 धारा 498(a)304(b) 3/4 दहेज अधीनियम तहत आरोपी करण सहनी पर दर्ज कर विवेचना में लिया गया था जो उक्त आरोपी घटना दिनांक से मामले में लगातार फरार चल रहा था पर थाना गोविंदगढ़ की पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेज दिया गया . REWA Police Followers
कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल स. उपनिरी. संतोषी सिंह प्र.आर.सत्यांग द्विबेदी आर.राहुल पाण्डेय आर.उपेन्द्र सिंह बघेल

पान की खेती में लगी आग लगभग 100 पारी जलकर हुआ खाक मौके पर पहुंचा राजस्व का अमला                 #संवाददाता_प्रद्युम्न_कु...
05/04/2024

पान की खेती में लगी आग लगभग 100 पारी जलकर हुआ खाक मौके पर पहुंचा राजस्व का अमला
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

रीवा जिले के गुढ़ तहसील अंतर्गत भीटी गांव में आज दोपहर 2 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से पान के खेत में आग लग गई।आग लगने से लगभग 100 पारी में लगी लाखों रुपए कीमत की पान की फसल जलकर नष्ट हो गयी।ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोपहर खेत पर गए किसानो ने फसल को जलते देख ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया अग्निकांड की सूचना अग्निशमन दल को भी दी गई। कुछ ही देर में पहुंचे फायर ब्रिगेड जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपए की पान की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस आगजनी की घटना में लगभग 20,21 किसानों की पान की खेती जलकर नष्ट हो गई है।
मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के कर्मचारी
जब इस संबंध में गुढ़ तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि जानकारी लगते ही राजस्व के कर्मचारियों को भेज कर मौका मुआयना करवा कर पंचनामा बनवाया गया लगभग 20-21 किसानों का नुकसान हुआ है डॉक्यूमेंट तैयार करके शासन की तरफ से पीड़ितों को राहत राशि दी जाएगी।

पी जी बी टी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जाँच में लीपापोती के आरोप                #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शु...
02/04/2024

पी जी बी टी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जाँच में लीपापोती के आरोप

#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

दूसरी तरफ आज लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में पेश होंगे सहायक संचालक राजेश मिश्रा Dr Mohan Yadav Collector Rewa Collector Mauganj CEO Zila Panchayat REWA CEO ZILA Panchayat REWA REWA Police

भ्रष्टाचार के आरोपी पीजीबीटी के प्राध्यापक पी एन मिश्र की विभागीय जॉच में लीपापोती करने के आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि आला अधिकारियों के संरक्षण के चलते पी एन मिश्र अपना जांच प्रतिवेदन खुद बना रहे हैं।

उधर पी एन मिश्रा के भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त द्वारा की जा रही जॉच में आज लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में डीईओ प्रतिनिधि के रूप में सहायक संचालक राजेश मिश्रा पेश होंगे।साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य आला अधिकारियो को भी लोकायुक्त मुख्यालय में तलब किया गया है।
शिक्षा महाविद्यालय रीवा के प्राध्यापक पी एन मिश्र के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले मे विभागीय जाँच शुरूतो हो गई है, किन्तु आला अधिकारियों के संरक्षण के चलते जॉच में लीपापोती का खेल चल रहा है। गौरतलब है कि जाँच का दायित्व संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ उप संचालक टी पी सिंह को सौंपा गया है।लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक /स्था-1/सतर्कता/डी/210/लोकायुक्त/रीवा/2023/184-185 भोपाल, दिनाँक 01-02-2024 द्वारा पी एन मिश्र (मूल पद हाई स्कूल प्राचार्य)सहायक प्राध्यापक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा के विरुद्ध विभागीय जाँच संस्थित की गई है। जिसमें टी पी सिंह उप संचालक ,कार्यालय संयुक्त संचालक को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जबकि प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय आर एन पटेल को प्रस्तुत कर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मामले में अभियोजन साक्ष्य जगदीश सिंह सहायक संचालक एवं जे पी जायसवाल प्राचार्य पांडेन टोला , प्राचार्य मार्तंड 2 प्रदीप सिंह आदि के बयान दर्ज हो चुके हैं। किंतु आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ संस्थित विभागीय जॉच का प्रतिवेदन उसी के इशारे पर तैयार किया जा रहा है।
हालांकि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्राध्यापक का बचना मुश्किल दिखाई दे रहा है,यद्यपि आला अधिकारी आरोपी को बचाने एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं।

लोकायुक्त के निर्देश पर आज मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी रीवा के प्रतिनिधि सहायक संचालक राजेश मिश्रा लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में उपस्थित होंगे। लोकायुक्त कार्यालय ने पत्र जारी कर आला अधिकारियों को 2 अप्रैल को मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए थे।

मामला शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा से जुड़ा है। जिसमें लोकायुक्त द्वारा पूर्व मे जांच प्रतिवेदन तलब किया गया था ।
गौरतलब है कि डॉ.पी एन मिश्र सन 1997 से लगातार वर्षों से सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं।
इस अवधि मे डॉ.पी एन मिश्र द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत लोकायुक्त मुख्यालय को प्राप्त हुई थी। जिस पर लोकायुक्त मुख्यालय ने प्रकरण क्रमांक 243/E/22-23 भोपाल दिनाँक 2-3-2022 दर्ज कर कलेक्टर रीवा, जेडी रीवा एवं डीईओ रीवा से जाँच प्रतिवेदन तलब किया था। जिस पर डीईओ रीवा ने तीन प्राचार्यों की समिति से जांच कराईं थी जिसमें पी एन मिश्र के ख़िलाफ़ की गई शिकायत मे अधिकाँश आरोप सही पाए गए थे। उनके द्वारा सेवा पुस्तिका मे कांट छांट ,फर्जी हस्ताक्षर कर भोज परीक्षा के मानदेय का गबन करने, गलत तरीके से समय मान वेतनमान लेने ,मानीटरिंग का पैसा अपने खाते मे भेजने सहित कई गम्भीर आरोप प्रमाणित पाये गये थे।यह भी पाया गया था कि डॉ पी एन मिश्र ने सेवा निवृत्त प्राध्यापकों, लिपिको ,भृत्यो, एम एड प्रशिक्षणार्थियों आदि के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की राशि हड़प ली थी। आरोपी प्राध्यापक की विभागीय जाँच एवं लोकायुक्त मुख्यालय में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा,आयुक्त लोक शिक्षण एवं जेडी ,डी ई ओ को आज तलब किए जाने के बाद आरोपी प्राध्यापक पी एन मिश्र की मुश्किलें एक बार पुनः बढ़ सकती हैं।

जिला आबकारी अधिकारी ने अपनी शाख बचाने के लिए  निभाया याराना         #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा मऊगंज रीवा ब...
30/03/2024

जिला आबकारी अधिकारी ने अपनी शाख बचाने के लिए निभाया याराना #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

मऊगंज रीवा बीते दो सालो से आबकारी विभाग में याराना निभाया जा रहा है। चर्चित जिला आबकारी अधिकारी ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से कोई न कोई कारनामा कर सुर्खियां ही बटोरी है, खास कर दुकानों की नीलामी में। जिले में शराब ठेकेदारों की कमी नहीं है, लेकिन विभागीय सूत्र बताते है कि उन ठेकेदारों को जिला आबकारी अधिकारी की करतूत और बढ़े हुए दुकानों के दाम हजम नहीं हो रहे, इस वजह से दुकानों की नीलामी प्रक्रिया से दूर बना रहे है। उच्च अधिकारियों के सामने अपनी शाख रखने के लिए बाहरी शराब ठेकेदारों को आबकारी अधिकारी आमंत्रण दे रहे है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को खुले टेंडर पर आबकारी अधिकारी ने अपने मित्र सुमित जायसवाल को बैकुंठपुर शराब दुकान का लाईसेंसी बना दिया। बताया जाता है कि आबकारी अधिकारी के सिंगरौली कार्यकाल में सुमित जायसवाल से याराना हुआ था। वैकुंठपुर शराब दुकान समूह चलाने वाले ठेकेदारों ने बताया कि दुकान घाटे की नहीं रही, लेकिन शासन से दर कम होने का रास्त देख रहे थे यह नही मालूम था कि जिला आबकारी अधिकारी अपनी शाख बचाने के लिए याराना निभा देंगे।बताते चले कि गत वर्ष अमहिया शराब दुकान समूह पर आबकारी अधिकारी ने अपने कटनी कार्यकाल के दौरान वहां एक ठेकेदार से याराना की थी जिसे बुलाकर टेंडर के माध्यम से अमहिया शराब दुकान की कमान सौंप दी। मजे की बात तो यह है कि अपने स्वार्थ को देखते हुए नईगढ़ी शराब दुकान समूह भी सजायाफ्ता गांजा तस्कर के बिगड़े मुखौटे को सौंप दी। शुक्रवार को खुले टेंडर में मऊगंज शराब दुकान समूह पर सोम कंपनी ने अपना कब्जा जमा लिया। इसी प्रकार समान नाका समूह पर पूर्व ठेकेदार बद्री विशाल उर्फ सुनील सिंह परिहार फिर से लाईसेंसी बन गये। इसी प्रकार बैकुंठपुर शराब दुकान समूह पर अंबिकापुर निवासी लक्ष्मी जायसवाल ने टेंडर डाल कर हासिल किया। बताते चले कि अभी जिले की 14 शराब दुकान समूह नीलामी के लिए शेष है, जिनकी 31 मार्च तक प्रतिदिन नीलामी प्रक्रिया खुली रहेगी।

फगुआ गाकर लौट रहे युवक का मिला शव जांच में जुटी पुलिस हनुमना थाना के कजरा गांव ग्राम पंचायत अलवर खुर्द का मामला।     #सं...
28/03/2024

फगुआ गाकर लौट रहे युवक का मिला शव जांच में जुटी पुलिस हनुमना थाना के कजरा गांव ग्राम पंचायत अलवर खुर्द का मामला। #संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत हनुमना थाना के अंतर्गत फगुआ गाकर अपने घर जा रहे युवक का शव मिलने पर मौके में पहुंचे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है उल्लेखनीय है कि पुलिस के द्वारा बताया गया थाना क्षेत्र के कजरा अल्हवा खुर्द गांव निवासी अमृत लाल प्रजापति पिता श्रीनाथ प्रजापति उम्र 40 वर्ष जो बच्चा सिंह के घर में काम करता था। काम करके पैदल अपने घर वापस जा रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा सुबह उसका सड़क के किनारे शव मिलने की जानकारी हुई अपने घर की ओर जा रहा था।शव मिलने जानकारी हुई। मौके में पहुंची पुलिस एवं सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ आर पी शुक्ला की टीम भी घटनास्थल का निरीक्षण किया वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है थाना प्रभारी राजेश पटेल के द्वारा बताया गया है।कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाए गए वहीं परिजनों के द्वारा भी आरोप लगाया गया है।वही हत्या की आशंका जताई गई है।संदिग्ध परिस्थिति मेंशव बरामद होने पर परिजनों के द्वारा आरोप का लगाया गया है। शरीर में चोट के निशान भी बताया गया है।फिलहाल पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

ग्लोबल एकेडमी स्कूल बहुती छात्रा के भविष्य के साथ किया  खिलवाड़ नहीं देने दिए परीक्षा             #संवाददाता_प्रद्युम्न_...
27/03/2024

ग्लोबल एकेडमी स्कूल बहुती छात्रा के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ नहीं देने दिए परीक्षा
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

वार्षिक परीक्षा देने से वंचित रह गई छात्रा जनपद शिक्षा केंद्र एवं जिला प्रशासन के पास अभिभावक ने किया शिकायत शिकायत के बाद बीआरसीसी के द्वारा जांच टीम की गई गठित छात्रा को परीक्षा दिलाने की मांग किया एवं कार्यवाही की मांग अभिभावक ने किया

खबर मध्य प्रदेश की मऊगंज जिले की अंतर्गत एक ऐसा मामला चौंकाने वाला सामने आया है जहां हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र के अंतर्गत ग्लोबल एकेडमी स्कूल बहुती का मामला सामने आया कक्षा एक की छात्रा को वार्षिक की परीक्षा स्कूल संचालक के द्वारा नहीं देने दिया गया। उल्लेखनीय है कि अध्यनरत छात्र देवाशी पटेल कक्षा एक के अभिभावक अखिलेश पटेल के द्वारा बताया गया है कि उनकी बच्ची कक्षा एक में ग्लोबल एकेडमी में पढ़ती थी जिसमें इसके पहले 8 माह का फीस दिया जा चुका था दो माह का फीस नहीं जमा किया गया बाद में बोला गया कि जिसमें इस प्राइवेट स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के द्वारा अध्यनरत छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परीक्षा से वंचित कर दिया गया है जिससे अभिभावक के द्वारा बीआरसीसी हनुमना, एसडीम के पास शिकायत की गई है।जिसमें परीक्षा से वंचित छात्र को परीक्षा से में सम्मिलित करवाने के लिए माग की गई है।वहीं ग्लोबल एकेडमी स्कूल के द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए गए हैं। वही बीआरसीसी प्रमोद पाण्डेय से इस संबंध में जानकारी ली गई है तो उनके द्वारा बताया गया है की शिकायत आई है वहीं जांच टीम गठित की गई है।जहां जांच करके जिला प्रशासन के पास जानकारी भेज दी जाएगी एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी इसी अंतर्गत जिले में कई प्राइवेट स्कूल संचालित हो रही है जो पढ़ाई के नाम पर मोटी रकम अभिभावकों से वसूला जा रहा है एवं पढ़ाई कुछ भी नहीं होती है वही अभिभावक के द्वारा बताया गया है की कार्यवाही न होने पर जिला कलेक्टर के पास भी शिकायत की जाएगी एवं कार्यवाही की मांग की गई है। जिसमें ग्लोबल एकेडमी स्कूल के संचालक एवं प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।अब यह देखना होगा की जिम्मेदार के द्वारा दोषी स्कूल पर कार्यवाही की जाती है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर।

26/03/2024

स्पेशल होली धुआधार ゚viral
Followers

मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार 4 लोग हुए घायल गुढ़ पुलिस की मदद से सभी घायलों को पहुंचाया गया संजय गांधी अस्पताल   ...
23/03/2024

मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार 4 लोग हुए घायल गुढ़ पुलिस की मदद से सभी घायलों को पहुंचाया गया संजय गांधी अस्पताल
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

नेशनल हाईवे 39 रीवा सीधी रोड सोलर पावर प्लांट बदवार के समीप मवेसी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी जाइलो कार मौके पर पहुंचे गुढ़ थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी सब इंस्पेक्टर शैल यादव एएसआई सुरेश साकेत आरक्षक मनोज निनामा मांधाता तिवारी सभी लोगों की मदद से कार में सवार 4 घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल रीवा संजय गांधी अस्पताल पहुंचवाया गया यह घटना लगभग रात्रि 9:00 बजे की बताई जा रही है।

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पीजीबीटी के प्राध्यापक डॉ पी एन मिश्रा की विभागीय जांच में लीपापोती के प्रयास              ...
20/03/2024

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पीजीबीटी के प्राध्यापक डॉ पी एन मिश्रा की विभागीय जांच में लीपापोती के प्रयास
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा

जिम्मेदारों पर लगे आरोपी को संरक्षण देने के आरोप,पद की गरिमा और नैतिकता को दरकिनार कर जांच की उड़ाई जा रही धज्जियां

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे पीजीबीटी के प्राध्यापक डॉ पी एन मिश्रा की विभागीय जांच में लीपापोती करने के आरोप लगे हैं।गौरतलब है कि लंबे समय से शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा में पदस्थ डॉक्टर पी एन मिश्रा के खिलाफ लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता मनमानी एवं स्वेक्षाचारिता की शिकायतें हुई थी। इसके बाद लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल ने त्रिस्तरीय जांच कराई थी। आगे की कार्रवाई लोकायुक्त मुख्यालय भोपाल में लंबित है ,जिसमे 2 अप्रैल को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा,आयुक्त लोक शिक्षण, जेडी रीवा एवम डी ई ओ को लोकायुक्त मुख्यालय में हाजिर होना है।

इधर लोकायुक्त के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपी प्राध्यापक डॉ पी एन मिश्रा की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है ।
जांच अधिकारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में पदस्थ उपसंचालक टीपी सिंह को बनाया गया है। जबकि प्रस्तुतकर्ता अधिकारी शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन पटेल को बनाया गया है।इसी कड़ी में सहायक संचालक जगदीश सिंह, कन्या पांडेन टोला के प्राचार्य जे पी जायसवाल, मार्तंड 2 के प्राचार्य प्रदीप सिंह एवम तिघरा प्राचार्य रामसुशील को अभियोजन साक्ष्य के लिए बुलाया गया था।

उधर जिम्मेदारों पर आरोपी प्राध्यापक को संरक्षण देने,जांच के मूल बिन्दु से हटकर जांच की दिशा बदलने एवम जांच में लीपापोती करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताया गया है की फर्जी हस्ताक्षर एवम धोखाधड़ी के मूल आरोपों को दर किनार कर जांच के नाम पर आडिट कराई जा रही है जिससे जांच पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। जिम्मेदार अपने पद की गरिमा और नैतिकता को दरकिनार कर आरोपी प्राध्यापक को बचाने में एड़ी चोंटी का जोर लगा रहे हैं।

गौरतलब है कि डॉ पंकज नाथ मिश्रा सहायक प्राध्यापक शिक्षा महाविद्यालय रीवा मूल पद हाई स्कूल प्रचार के विरुद्ध प्रोफेसर तरुणेंद्र शेखर पांडे, प्रोफेसर के.के. पांडे, प्रोफेसर एम.एल.तिवारी, प्रोफेसर भागवत प्रसाद मिश्रा सहित भृत्य श्यामलाल वर्मा एवं रामलाल वर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कर भोज परीक्षा के मानदेय की राशि हड़पने सहित मॉनिटरिंग ,शोध ,प्रायोगिक परीक्षा , सेवा पुस्तिका में काट छांट करने के आरोप प्रमाणित पाए गए थे।साथ ही प्रोफेसर उमेश तिवारी एवम लिपिक अशोक तिवारी के बिना हस्ताक्षर कराए ही उनके नाम से राशि आहरित कर ली गई थी।इसके अलावा एम एड प्रशिक्षणार्थियों धर्मराज गड़रिया एवम आशुतोष श्रीवास्तव को व्याख्याता सी टी ई रीवा बताकर उनके नाम से भी राशि आहरित की गई थी। इसके बाद लोकायुक्त के साथ-साथ आयुक्त लोक शिक्षण ने विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्दश दिये है ।

लोक शिक्षण के पत्र क्रमांक स्थापना /एक /सतर्कता /डी / 210 /लोका /रीवा,/2023/184-185 भोपाल दिनांक 01-02-2024 के तहत जारी आदेश में उपसंचालक टी पी सिंह को विभागीय जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है । जबकि जगदीश सिंह सहायक संचालक, जे पी जायसवाल , प्रदीप सिंह आदि को अभियोजन साक्षी नामित किया गया है।

किन्तु जिम्मेदारों द्वारा धोखाधड़ी, गबन एवम फर्जी हस्ताक्षर कर 420 सी करने के मूल आरोपों को दरकिनार कर जांच को आडिट का रूप देकर मामले को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।यह भी आरोप लगाए गए हैं की कार्यालय के एक सेवानिवृत्त लिपिक को भी जांच में अनाधिकृत रूप से शामिल किया जा रहा है।साथ ही आरोपी प्राध्यापक के पक्ष में कमिश्नरी का एक सेवानिवृत्त लिपिक जांच के दौरान पूरे समय उपस्थित रहता है ,जो उल्टे अभियोजन साक्ष्य के सदस्यों से पूंछतांछ करता है।ऐसा प्रतीत होता है की वही जांच अधिकारी है और अभियोजन साक्ष्य के सदस्य ही आरोपी हैं। जॉच अधिकारियों के संरक्षण के बिना ऐसा संभव प्रतीत नही होता।

इतना ही नहीं भ्रष्टाचार का आरोपी उक्त प्राध्यापक पूरे समय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बंगले एवम कार्यालय में साथ रहता है। जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की मंशा पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं और विभाग के जिम्मेदार, भ्रष्टाचार के आरोपी प्राध्यापक को बचाने अपने पद की गरिमा और नैतिकता को त्याग कर बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।हालाकि शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जानकारी लोकायुक्त एवम विभाग के आला अधिकारियों को भेज दी है।साथ ही यदि जांच में लीपापोती की गई तो मामले को न्यायालय ले जाने की बात भी शिकायतकर्ता ने कही है।देखना है भ्रष्टाचार के इस खेल का पर्दाफाश विभाग कर पाता है या लोकायुक्त और न्यायालय से ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा।

Address

Rewa
486001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Studio Rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Studio Rewa:

Videos

Share