![रीवा में दो ट्रकों की सीधी भिंड़त के बाद लगी आग, 4 से 5 लोगों के जलकर मरने की आशंका #संवाददाता_प्रद्युम्न...](https://img3.medioq.com/193/210/803904011932102.jpg)
08/06/2024
रीवा में दो ट्रकों की सीधी भिंड़त के बाद लगी आग, 4 से 5 लोगों के जलकर मरने की आशंका
#संवाददाता_प्रद्युम्न_कुमार_शुक्ला_रीवा
रीवा। जिले के चोराहटा बायपास पर भीषण हादसा हुआ चोराहटा बायपास के हाइवे पर शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे भीषण दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिडंत हुई इसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई दोनों ट्रक के अंदर सवार ट्रक ड्राइवर और खलासी की अंदर ही जलकर मौत हो गई बताया जा रहा है कि एक ट्रक चोरहटा बायपास से रातहरा की और जा रहा था, जबकि दूसरा ट्रक रातहरा बायपास से चोराहटा की ओर जा रहा था इसी दौरान चोरहटा की ओर से जाने वाले ट्रक ने लापरवाही की और ओवरटेक करने का प्रयास किया इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की उससे भीषण टक्कर हो गई।
क्रेन के माध्यम से ट्रकों को अलग किया
हादसे के बाद एक ट्रक का खलासी मौके से भागने में कामयाब हो गया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और DIG साकेत पाण्डेय और एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया गया वहीं क्रेन के माध्यम से फंसे दोनों ट्रकों को अलग किया गया शव अभी ट्रकों के अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
शवों को ट्रकों से बाहर निकालने का प्रयास
माना जा रहा है कि प्रथम दृष्टया 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका है शवों को बाहर निकालने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके बाद ही मृतकों की संख्या का सही पता लग पाएगा पुलिस की टीम लगातार रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। मौके पर पुलिस बल के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। वहीं हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।