Arun Commando Fanpage

Arun Commando Fanpage This Is Commando Arun Gautam's Fanpage,
All His Posts And Reels Are Available Here

Amar Singh ChauhanRannvijay Singh Singha
09/10/2025

Amar Singh ChauhanRannvijay Singh Singha

08/10/2025
ये रोड है बारी कला (ढेरहिया टोला) का इस सड़क से लगभग एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े है, इसकी लंबाई दो किलोमीटर है। इसकी शिक...
07/10/2025

ये रोड है बारी कला (ढेरहिया टोला) का इस सड़क से लगभग एक हजार से ज्यादा लोग जुड़े है, इसकी लंबाई दो किलोमीटर है। इसकी शिकायत जनसुनवाई में त्यौंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी जी से कम से कम दस बार की गई। लेकिन विधायक जी ने ध्यान नहीं दिया। साथ ही 181 पर भी शिकायत कीगई लेकिन सरकार और भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी,नेता किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
विधायक जी के जनसुनवाई से क्या लेना देना।
बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते? किसी की तबियत बिगड़ जाए तो घर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती?
ये है हमारे त्यौंथर विधानसभा के देवतुल्य जनता का विकास।
सिर्फ बड़ी बड़ी बातों से क्षेत्र का विकास नहीं होता, जमीन पर उतर कर काम काम करना पड़ता है।
लेकिन जनता समझदार है सब समझती हैं?

रीवा जिले के जनपद पंचायत त्यौंथर के ग्राम बारी की खराब सड़क देखकर आप भी चौंक जाएंगे ग्रामीणों ने विधायक पर गंभीर आ.....

आज खाटू श्याम बाबा के श्री चरणों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l जय श्री खाटू श्याम 🙏
07/10/2025

आज खाटू श्याम बाबा के श्री चरणों का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ l जय श्री खाटू श्याम 🙏

06/10/2025

कुछ लोगों का कहना है कि मुझे कांग्रेसियों या कांग्रेस के विचारधारा से नफरत है?तो मै यह बताना चाहता हूं कि आज त्यौंथर को चलाने वाला कांग्रेस और खानदानी कांग्रेसी नेता ही है। साथ ही मार्गदर्शन मंडल में उनके इर्द गिर्द कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता ही है। बीजेपी वाले तो सिर्फ ताली बजाने और गाली देने का काम कर रहे हैं।
आप लोगों को क्या लगता है?

Address

Rewa
486226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arun Commando Fanpage posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share