27/05/2021
अगर आप Bifta बंशीवुड इंटरनेशनल फिल्म्स एंड टेलीविजन एसोसिएशन के बारे अधिक जानकारी लेना चाहते हैं।तो इस कंटेंट को वक़्त निकाल कर पूरा जरूर पढ़े
*पूरे विश्व का एक मात्र ऐसा एसोसिएशन जहा कला के क्षेत्र में काम करने वालों को सब कुछ मिलता है।*
Bifta बंशीवुड इंटरनेशनल फिल्म्स एंड टेलीविजन एसोसिएशन
*REG. BY*
*ISO 9001:2015 CERTIFIED ORGANISATION*
*UNDER SECTION 8 COMPANIES ACT 2013 GOVT OF INDIA*
*REG. BY -INDIAN TRADE UNION ACT 1926 BY GOVT OF INDIA*
*www.bifta.in*
जिला अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष बनने के लिए आप पहले पूरे गाइडलाइन को अच्छे से पढ़ ले।फिर अपने प्रदेश अध्यक्ष से बात कर के किसी भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।इस सारे लिंक से आप bifta के बारे में पूरी जानकारी ले सकतें हैं।*
www.bifta.in
www.biftacine.com
www.biftacinenews.com
*🖋️अगर आप कलाकार हो तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।एक बार इसे देखलो,समझ लो शायद आप को जिस चीज की तलाश है आज वो तलाश पूरी हो जाए।*
*BIFTA बंशीवुड इंटरनेशनल फिल्म्स एंड टेलीविजन एसोसिएशन*
आपके सपनों का भारत
*अपना कला अपनों का कला और आपके लिए BIFTA ने दरवाजा खोला दिया है*
यह एसोसिएशन सिर्फ और सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के लोगो के लिए ही बना है।फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले तमाम कलाकारों व टेक्नीशियन के प्रोटेक्शन के लिए ही बना है।
*एसोसिएशन के बारे में कुछ जानकारियां*
*1* यह एसोसिएशन भारत के प्रत्येक राज्यो में,राज्यों के सभी जिलों में,जिलों के सभी ब्लॉकों में काम करने को बाध्य है लेकिन आज 2 साल से कार्यरत यह एसोसिएशन केवल झारखंड, बिहार,छतीसगढ़,उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में अपने मुख्यालय रेणुकूट सोनभद्र से काम कर रही थी !लेकिन अब पूरे भारत में काम कर रही है।और साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी टीम बनाना शुरू कर दी।
*2* यह एसोसिएशन कलाकारो के हित में सभी प्रकार का कार्य नियमानुसार उन्हीं कलाकारो के लिए करती है।जो कलाकार इस एसोसिएशन में सक्रिय सदस्य होते है!
*यह एसोसिएशन क्या क्या कार्य करती है?*
*1* यह एसोसिएशन सभी प्रकार के कलाकारो को पूर्ण रूप से सुरक्षा के साथ साथ आर्टिस्ट कार्ड/डॉयरेक्टर कार्ड/ प्रोड्यूसर कार्ड/राईटर कार्ड,प्रदान करती है!
*2* यह एसोसिएशन कलाकारो और कला से जुड़े सभी सामग्री जैसे लेखन,वादन,कहानी,स्क्रिप्ट, संगीत,कॉपीराइट करती है।जिससे कलाकारो को अपने कार्य का सही नाम मान सम्मान मिल सके।और जीवन भर रॉयल्टी जा सके।यदि कलाकारो का कोई भी कॉपीराइट सामग्री कोई भी चोरी करता है।तो साक्ष्य के आधार पर 3 साल की सजा और हर्जाने के साथ 1 साल के लिए कला के क्षेत्र से निलंबित या उस कंटेंट से होने वाली कमाई उसके असली मालिक को दिए जाने के लिए कानूनी बाध्य कर दिया जाता है!
*3* जिन कलाकारो के पास एसोसिएशन का आर्टिस्ट कार्ड मौजूद होता है।उन्हें निश्चित समयावधि के उपरांत पेंशन की सुविधा और बीमा भी दिया जाता है ! *जैसे* आपने अपने क्षेत्रीय कलाकारो को अकेले बीमारी से जूझते देखा होगा।जिंदगी और मौत से लड़ते लड़ते दम तोड दिए कोई सपोर्ट न मिलने के कारण मौत हो गई।इस श्रेणी में कोई भी कलाकार आ सकता है।इसके लिए ही एसोसिएशन बनाया गया है।सिर्फ कलाकारो के प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए।
*4* खुद का बैनर आप रजिस्टर्ड कराके अपनी प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से साथ ही साथ *BIFTA* के सपोर्ट से कला को निखार सकते है ।
*5* फिल्म का टाइटल,वेब सीरीज का टाइटल,शॉर्ट मूवी का टाइटल,एलबम का टाइटल, सीरियल्स का टाइटल रजिस्टर्ड करा सकते है।वो भी ऑनलाइन या ऑफलाइन साथ ही साथ आप अपने टाइटल को *BIFTA* के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक भी कर सकते है।
*सूचना* अगर आप फिल्म,एड, एलबम,सीरियल किसी भी प्रकार का बिना रजिस्टर्ड किए सूटिंग करते है।और अगर आप एसोसिएशन के साइबर टीम के द्वारा पकड़े गए।तो आपके ऊपर 1 लाख रुपए तक का जुर्माना (चालान),या 3 साल की जेल साथ ही साथ आपका लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।
*6* आप प्रोड्यूसर,डायरेक्टर, एक्टर,सिंगर,राइटर,या किसी भी प्रकार के आर्टिस्ट कार्ड या रजिस्टर्ड होने के लिए वेबसाइट विजिट कर सकते है! bifta.in पर
*8* रजिस्टर्ड सदस्य लोगो को 1 साल की वैलिटीडी के साथ साथ 1से 5 लाख का एक्सिडेंटल डेथ बीमा और 1 लाख का मेडिकल बीमा दिया जाता है।
*9* साल में दो बार होने वाले शॉट मूवी,फिल्म फेस्टिवल और साल के अंत में होने वाले फिल्म फेयर अवॉर्ड में आपके द्वारा बने हुए सभी प्रकार के फिल्म,एड, एलबम सीरियल,वेब सीरीज में से बेस्ट को चुन कर अवॉर्ड्स दिया जाएगा।
*10* एसोसिएशन के नियमानुसार देश में जितनी भी रिकॉर्डिंग या फिल्म स्टूडियो संचालित है।सबको एसोसिएशन से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।अन्यथा बिना रजिस्ट्रेशन के पाएं जाने पर लीगल शुल्क के 10 गुना हर्जाना जिला कोर्ट के माध्यम से वसूला जाता है।
*11* एसोसिएशन से रजिस्टर्ड सभी लोगो को मिलने वाला अनेकों प्रकार का लाभ हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध है।
*12* जो भी फिल्म का टाइटल रजिस्टर्ड एसोसिएशन से होगा उनका सेंसर के लिए NOC आसानी से उपलब्ध होगा ।
*13* सभी प्रकार के श्रेष्ठ कलाकारो को साल में दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जो कि उनके लिए एक प्रोफ़ाइल का काम करेगी।
*14* संगीतकार/राइटर(किसी भी प्रकार का)को अपने किसी भी प्रॉपर्टी का एक कॉपी संस्था में जमा करने पर उन्हें रजिस्टर्ड राइटर बना कर उनको कॉपीराइट एक्ट से जोड़ दिया जाता है ।
*15* कोई भी कलाकार अपना बैनर रजिस्टर्ड कराके एड,एलबम सीरियल्स,मूवी बना सकता है मगर आप के कॉन्टेक्ट रजिस्टर्ड होने चाहिए ।
*16* अगर आपने कोई भी कंटेंट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड कराया है और उस नाम से कोई भी दूसरा व्यक्ति सूटिंग करता है या उसकी चोरी करता है और आप एसोसिएशन में लिखित शिकायत करते है तो कॉपीराइट एक्ट के तहत उस व्यक्ति के ऊपर कानूनी करवाई साथ ही साथ एसोसिएशन की ओर से 3 लाख का जुर्माना,3 साल की जेल,और 1 साल के लिए कला के क्षेत्र से निलंबित कर दिया जाता सकता है।
*17* आवेदन करने के 30 से 90 दिन के बाद आर्टिस्ट कार्ड मुहैया कराया जाता है जबकि प्रोड्यूसर या मेंबर कार्ड 15 दिन के भीतर मुहैया कराया जाता है!क्युकी BIFTA आर्टिस्ट कार्ड/डायरेक्टर कार्ड उन्हीं को देती है जो इसके लायक होते है यानी कि मान्यता प्राप्त संस्थान का प्रमाण पत्र कार्ड लेने के लिए संलग्न करना होता है या तो BIFTA के द्वारा आयोजित वर्कशॉप के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त करके कार्ड लिया जा सकता है जिसके 1 लाख से 5 लाख का बीमा होता है।
*एसोसिशन के सदस्य न होने का फायदा*
*1* आपको किसी भी प्रकार का बीमा नहीं मिलेगा।
*2* आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ आपके हाथ में होगी।
*3* एसोसिएशन द्वारा आयोजित फिल्म फेस्टिवल में न आप शामिल हो पाएंगे न आप कोई रिवॉर्ड ले पाएंगे।आ
*4* अगर आपको कहीं पर सूटिंग करते हुए पकड़ा जाएगा तो उचित करवाई की जाएगी।
*5* आप फिल्म फेस्टिवल में किसी भी प्रकार का एड फिल्म शॉर्ट फिल्म के नॉमिनेशन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
*6* आपको डर डर के जीना पड़ेगा क्युकी एसोसिएशन हमेशा आपके पीछे पड़ी रहेगी क्युकी एसोसिएशन का सिर्फ यही काम है।
*🖋️कलाकारो को BIFTA में जुड़ने से क्या फायदा है?*
*1* BIFTA की ओर से सुरक्षा हर कदम पर
*2* कॉपीराइट एक्ट के तहत उसके सभी कंटेंट की सुरक्षा चाहे ओ किसी भी प्रकार का कलाकार हो
*3* कलाकार जीवन बीमा/स्वास्थ्य बीमा/पेंशन योजना का लाभ
*4* आपके जिले में BIFTA के द्वारा आयोजित वर्कशॉप में फ्री में हिस्सा लेने का मौका
*5* फिल्म फेयर अवॉर्ड में आपको शामिल होने का मौका
*6* प्रतिदिन 300 रुपया से लेकर 3000 रुपया कमाने का मौका वो भी अपने ही जिले में
*7* अगर आप नियमित काम कर रहे है तो BIFTA आपको बैंक से लोन भी दिलाने में मदद करती है जिससे आप भी इंडस्ट्री में कुछ बड़ा कर सकते है
*8* BIFTA CINE के माध्यम से आपको और आपके कंटेंट को प्रोमोट किया जाता है
*9* जो कला के क्षेत्र में अपने आप को बड़े उचाई पर ले जाना चाहते है उन सभी कलाकारों के लिए सप्ताहिक ऑडिशन की सुविधा
*10* बंशीवुड इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविजन एसोसिएशन (BIFTA)आपको अपने ही क्षेत्र में घर के आस पास रहकर काम करने का मौका दे रही है!
*🖋️प्रोड्यूसर बनने के फायदे!और बनने का तरीका!देश के प्रत्येक जिले में जिला अध्यक्ष के निगरानी में उस जिले के नाम से फिल्म सिटी खोलने का क्या फायदा है।आइए जानते है*
*1* अगर आप BIFTA के द्वारा अपने जिले/ब्लॉक या शहर में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलना चाहते है तो आप ये समझ लीजिए कि फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में और आपके जिला/ब्लॉक से जुड़े सभी कलाकारों का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है।
*2* अगर आपके जिले/ब्लॉक में एक प्रोडक्शन हाउस खुलता है तो आप ये समझ लीजिये कि हजारों कलाकार के घर में रोजगार जाएगी ।
*3* जिल अध्यक्ष को प्रोड्यूस बनकर अपने जिले के नाम से प्रोडक्शन हाउस खोलना जरूरी है या किसी कारण अगर खुद नहीं खोल सकता तो किसी को भी प्रोडक्शन हाउस खोलवा सकते है
*4* BIFTA के द्वारा मिलने वाला सपोर्ट रजिस्टर्ड कंटेंट पर ही लागू किया जाएगा यानी कि अगर आप एड,एलबम,सीरियल, वेब सीरीज या फिल्म बनाते ही तो आपक कंटेंट रजिस्टर्ड होना चाहिए नहीं तो BIFTA के तरफ से मिलने वाला 30-50%का स्पोर्ट लागू नहीं किया जाएगा
*5* अगर आप BIFTA से रजिस्टर्ड प्रोड्यूसर है तो आपके द्वारा निर्मित सभी कंटेंट को साल में दो बार होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेयर अवॉर्ड में प्रदर्शित भी किया जाएगा साथ ही साथ आप रिवॉर्ड के भी भागीदार होंगे
*6* आपका बनाया हुआ हर एक कंटेंट BIFTA CINE (comming soon) पर प्रदर्शित किया जाएगा।
*7* BIFTA CINE से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा प्रोड्यूसर को दिया जाता है जो कि लागत का लगभग 4 गुना के आसपास होता है।
*8* आपके जिले में कोई भी स्टूडियों या प्रोडक्शन हाउस बिना रजिस्टर्ड किए हुए गलत तरीके से चलाए जा रहे है तो आप BIFTA को सूचित करके उन पर कानूनी करवाई करा सकते है।
*9* प्रोड्यूसर बनने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि BIFTA आपके पक्ष में पूरा सहयोग करती है जिसका प्रक्रिया पूरा ऑनलाइन है।
*10* आप अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस का नाम खुद तय करेंगे जिस नाम से प्रोडक्शन हाउस खुलेगा उस प्रोडक्शन हाउस का खुद का बैंक अकाउंट होगा ।
*🖋️BIFTA की ओर से आपको MSME सर्टिफिकेट भी बिल्कुल फ्री में दिया जाता है जिसके आधार पर आप BIFTA से NOC लेकर आप अपने प्रोडक्शन के बिस्तारप शामिल हो पाएंगे न आप कोई रिवॉर्ड ले पाएंगे।
*BIFTA guidline*
प्रोडक्शन हाउस/आर्टिस्ट /डायरेक्टर के लिए गाइडलाइन
भारत में जितने भी गलत तरीके से या बिना मार्गदर्शन के रिकॉर्डिंग स्टूडियों या प्रोडक्शन हाउस संचालित हो रहे है ऐसे लोगो पर अंकुश लगाना।मतलब उनका स्टूडियों या प्रोडक्शन हाउस बन्द कराना मकसद नहीं है उनको लीगल करना पहला कर्तव्य है।सबसे पहले ऐसे गैर रजिस्टर्ड संस्थानों को तीन दिन का समय दिया जाता है कि आप लीगल ही जाओ नहीं तो चौथे दिन BIFTA के साइबर टीम के द्वारा लीगल शुल्क के 10 गुना हर्जाना जिला कोर्ट के माध्यम से लीगल तरीके से असूला जाता है जिस धनराशि में से आधा धनराशि सरकारी कोष में और आधा धनराशि BIFTA के चैरिटी फंड में चला जाता है।अगर कोई भी कलाकार सूटिंग सेट पर बिना आर्टिस्ट कार्ड का काम करता है तो उसको कोई भी सुरक्षा प्रोडक्शन हाउस या प्रोड्यूसर के द्वारा मुहैया नहीं कराया जाता है साथ ही साथ दिहाड़ी मजदूरी लेने को भी वो बाध्य नहीं कर सकता है अगर शारीरिक क्षति या कलाकार का किसी भी प्रकार का नुकसान प्रोडक्शन हाउस या प्रोड्यूसर के जिम्मे नहीं होगा अगर कलाकार के पास आर्टिस्ट कार्ड है तो वह अपना हक पा सकता है।कोई भी प्रोड्यूसर या प्रोडक्शन हाउस बिना टाइटल रजिस्टर्ड कराए और लिए बिना सूट नहीं कर सकता साथ ही साथ जिस प्रोजेक्ट की सूटिंग करनी है।
*उसके लिए निम्न गाइड लाइन है*
*1* प्रोडक्शन हाउस रजिस्टर्ड होना चाहिए। साथ ही साथ प्रोडक्शन हाउस का करेंट अकाउंट होना चाहिए।
*2* जिस प्रोजेक्ट की सूटिंग करनी है उसका बजट रजिस्टर्ड चार्टेड अकाउंटेंट द्वारा नामित करा कर bifta के कार्यालय में जमा होना चाहिए। साथ ही साथ उस प्रोजेक्ट का नामित बजट करेंट अकाउंट में होना चाहिए।
*3* जिस प्रोजेक्ट की शूटिंग करनी है उस प्रोजेक्ट में 60 % नए कलाकार और 40% पुराने कलाकार होना अनिवार्य है साथ ही साथ सभी कलाकारों का kyc BIFTA के नजदीकी कार्यालय में जमा होना चाहिए।
4 बिना NOC लिए बगैर सूट नहीं कर सकते क्युकी सभी लीगल तथ्यों को जांचने के बाद ही NOC मिलता है।
*5* प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक का कुल कार्य रजिस्टर्ड कलाकारो के साथ होना चाहिए।
*6* टाइटल के अनुसार और कहानी के अनुसार ही प्रोजेक्ट का निर्माण होना जरूरी है नहीं तो इस तरह का प्रोजेक्ट जो समाज को गन्दा करता हो इस तरह के प्रोजेक्ट को BIFTA के द्वारा NOC नहीं प्रदान किया जाता है।
7 किसी भी मेंबर कार्ड धारक का BIFTA में लिखित शिकायत आता है और जांच के बाद गलत पाया जाता है तो उसका सदस्यता *8* साल के लिए निरस्त कर दिया जाता है और किसी भी आयोजन में भाग नहीं ले सकते है।
*9* BIFTA के द्वारा जारी किसी भी गाइडलाइन का उलंघन करने पर कानून के द्वारा बनी उचित धारा के तहत दोषी को कानूनी सजा दि जाती है।जिसका फैसला जिला कोर्ट करती है।
*BIFTA CINE क्या है?*
सबसे पहले तो ये बताते चले कि BIFTA सीने दो प्रकार का है पहला BIFTA सीने के नाम से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर जहां पर सेटेलाइट के माध्यम से फिल्मों का प्रदर्शन होता हैं और BIFTA सीने एक सेटेलाइट ही है जिसके माध्यम से एक जगह से बैठे बैठे हजारों सिनेमा घरों में फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है।और दूसरा BIFTA साइन एक मोबाइल ऐप्स है जो कि पैड प्रोमोशन पर काम करती है यानी की इस ऐप्स को मोबाइल से डाउनलोड करके सभी भाषा में फिल्म,सीरियल,वेब सीरीज,एलबम को वीडियो के रूप में देखा जा सकता है जैसे कि YouTube।
*BIFTA CINE से निर्माता/निर्देशक और कलाकारो को क्या फायदा है?*
जैसा कि आप जानते है कि BIFTA का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एंड शहरी कलाकारो के प्रतिभा को निखार कर यानी प्रत्येक जिले के कलाकारों को वर्कशॉप के माध्यम से ट्रेंड करके जिले के BIFTA फिल्म सिटी/प्रोडक्शन हाउस में काम देना और उनके लिए हुए कार्यों को BIFTA सीने के माध्यम से प्रदर्शित करना है ।
डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम कैसा है ?
सबसे पहले तो प्रोड्यूसर का या प्रोडक्शन हाउस का को भी लागत लगता है उनकी पूंजी को bifta अदा कर देती है इसके बाद होने वाले कमाई को चार भाग में डिस्ट्रीब्यूट करती है पहला हिसा उस प्रोड्यूसर/प्रोडक्शन हाउस को मिलता है दूसरा हिसा उस प्रोजेक्ट में काम किए हुए रजिस्टर्ड कलाकारो को काम और पद के अनुसार रॉयल्टी के रूप में मिलता है तीसरा हिस्सा आप सभी को समयानुसार सर्विस दे रहे BIFTA के प्रदेश/जिला/ब्लॉक पदाधिकारी को और चौथा हिस्सा BIFTA को मिलता है।
*BIFTA सीने का उद्देश्य*
पूरे विश्व में फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में एड एलबम सीरियल मूवी वेब सीरीज या शॉर्ट मूवी का जितना प्रोडक्शन होता है उस 100% में से अकेले भारत में 87% प्रोडक्शन होता है अगर मार्केटिंग या प्रदर्शन के नाम पर भारत सबसे पीछे है भारत में सिर्फ और सिर्फ 17 से 27% ही मार्केटिंग होता है यानी की मार्केटिंग के नाम पर 60 से 70% का गैप है इसी को भरने का काम BIFTA कर रही है ।
*BIFTA सीने से कैसे जुड़े?*
भारत में जितने भी फिल्म हाल है उसमे से 70% पर्सेंट सिनेमा घर बन्द हो चुके है कुछ अगर चल भी रहे है तो उनकी हालत जर्जर है ऐसे सिनेमा घरों को BIFTA सीने 30 साल के अनुबंध पर पार्टनरशिप करती है और उसको दुबारा सुरु करती है और कुल कमाई का 70:30 का हिस्सेदारी bifta और फिल्म हाल मालिक के बीच अनुबंध होता है इस प्रकार से bifta का लक्ष्य 3000 सिनेमा घर तक पहुंचना है और फिल्म हाल के मालिकों का उत्थान के साथ साथ कलाकारो का उत्थान करना है।
*अगर आपको लगता है कि इस मुहिम से जुड़कर किसी भी कलाकार का फायदा हो सकता है तो आप इसे शेयर जरुर करे।*
https://www.facebook.com/BIFTA.ARTISTCARD/
*कलाकार का भला तो सबका भला*
अगर ये पूरी जानकारी आपको समझ में आ गया हो तो आप जल्द से जल्द अपन प्रोडक्शन हाउस/प्रोड्यूसर कार्ड के लिए अप्लाई करें और फिल्म इंडस्ट्रीज के विशाल व्यपार को बढ़ाने में सफल सहयोग दे।
*प्रोड्यूसर कार्ड/प्रोडक्शन हाउस के आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट*
*1* आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड,(जीएसटी अगर हो तो)
*2* चार पासपोर्ट साइज फोटो
*3* प्रोडक्शन हाउस का नाम (जो आप रखना चाहते हो)
*4* एक शॉर्ट फिल्म या फीचर फिल्म का टाइटल(शॉर्ट स्टोरी)
*5* ईमेल आईडी
*6* व्हाट्सएप नंबर
*7* प्रोपाइटर का नाम(अगर कोई पार्टनर है तो उनका भी पूरा डिटेल्स)
*8* प्रोड्यूसर का बैंक डिटेल्स
*9* एक ऐसा मोबाइल नंबर जो हमेशा चालू रहे
*10* आवेदन शुल्क
*विशेष जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क करे।इस सारे लिंक से आप bifta के बारे में पूरी जानकारी ले सकतें हैं।*
www.bifta.in
www.biftacine.com
www.biftacinenews.com
कलाकारो के उत्थान के लिए अगर आप जिला अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष के पद के लिए जुड़ना चाहते है तो आप इस नंबर पर बात कर सकतें हैं।
*बंशीवुड फिल्म सिटी इंडस्ट्रीज,हाई टेक रोड,नियर रेलवे क्रॉसिंग,मुर्धवा,रेणुकूट, सोनभद्र,उत्तरप्रदेश,भारत 231217*
Email-Biftaindia@gamil. com
WELCOME TO BANSHIWOOD INTERNATIONAL FILM AND TELEVISION ASSOCIATION (BIFTA) Banshiwood international films and televison association (BIFTA) is fast growing non profit organization/company in the film industry under section 8 company. BIFTA is key of success in film industry for new artist and old a...