19/06/2020
हंदर से 8 जिंदा कारतूस बरामद
रियासी अपडेट्स : अंचित / विकास
रियासी, 17 जून : रियासी जिले की अरनास तहसील की हंदर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के एक पैदल रास्ते से 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कारतूस एसएलआर, एके-47 व 303 हथियारों के है और सभी कारतूस नए और इंडिया मेड है। जिंदा कारतूस मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार हंदर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में रहने वाले सोभा राम पुत्र बेली राम को अपने घर के पास एक पैदल रास्ते से पिछले तीन दिनों में 6 जिंदा कारतूस मिले। जिसके बाद उक्त रास्ते से उन्हें दो और कारतूस मिले। जिसके बाद उन्होंने अरनास पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ अरनास राजेश गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी अाठों ज़िंदा कारतूस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। इलाके में सर्च अभियान भी चलाया गया। वही वीडीसी सदस्यों के कारतूस की भी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक कारतूस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई थी। वही आर्मी द्वारा भी इलाके की सर्च की जा रही है।
A local man of Hunder tehsil Arnas reported at Police Station Arnas that for the last three days he saw and collected the Arms round on road at ward no. 4, Panchayat Hunder tehsil Arnas district Reasi. On this information police party including SHO Arnas rushed on the spot and seized the said 8 Rounds of AK47, SLR and 303. Search operation and verification about the matter by police is going on, But no clue as of now. Enquiries are also made from VDC members.