रियासी के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह की झलकियां
#reasitoday
*32 डिब्बे की लोडेड मालगाड़ी और 57 डंपरों से किया देश के पहले केवल स्टे ब्रिज का लोड टेस्ट*
#reasitoday
रियासी की रामगली में एक घायल बछड़ी को गली के युवाओ ने पहले उपचार कराया और फिर ठंड से कांप रही थी जिस पर कंबल देने के साथ ही आग जला कर उसे ठंड से निजात दिलाने के प्रयास कर रहे है।बछड़ी किस की है इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
सोमवारी अमावस्या के मौके पर रियासी के काशी शिव मंदिर में भी माथा टेकने पहुंचे भक्त।
#reasitoday
कटड़ा से पहली बार इंजन और फिर 32 डिब्बे की मालगाड़ी का बुधवार को रियासी रेलवे-स्टेशन तक सफल ट्रायल
reasitoday #
माहौर के गंजोट मोड़ में बोलेरो गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत दो घायल
#reasitoday
*रियासी केयाला में नदी के बीच खनन से जल हुआ अशुद्ध*
*लोगों ने उठाए विभाग पर सवाल*
रियासी के विभिन्न क्षेत्रों में सरेआम और दिनदहाड़े अवैध खनन हो रहा है जिससे न केवल नदी नालों को नुकसान बल्कि उनका जल भी अशुद्ध हो रहा है।
केयाला पुल से ऊपर के ब्लॉक में मंगलवार दोपहर को अंजी नदी के बीच खनन से नदी के पानी में भी मिट्टी मिली हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आवाज उठाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती। स्थिति यह है कि नदी पास होने के बावजूद ग्रामीणों के मवेशी गंदा पानी पीने पर मजबूर हैं क्योंकि नदी के बीच से खनन के कारण जल अशुद्ध और दूषित हो जाता है। उन्होंने इसे मछली जैसे जल प्राणियों के लिए भी खतरा बताया। लोगों का कहना है कि नदी का मिट्टी मिला पानी नदी के बीच से खनन की गवाही देता है फिर भी न जाने संबंधित विभाग क्यों अपनी ड्यूटी का निर्वाह नहीं करता। लोगों का आर
*क्यों उदासीन है खनीज विभाग?*
पानी में मशीन के खनन पर विभाग ने कही थी नोटिस निकालने की बात *लेकिन दूसरे दिन भी स्थिति जस की तस*
रियासी के नंबला इलाके में सोमवार को एक्सकैवेटर मशीन की मदद से पानी के बीच खनन को लेकर जब संबंधित विभाग अधिकारी से बात की गई थी तो संबंधित अधिकारी ने उसी समय नोटिस निकालने की बात कही थी। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को भी पानी के बीच खनन होता रहा। विभाग की तरफ से कौन सा और कैसा नोटिस निकाला गया। एक्सकैवेटर मशीन का इस्तेमाल किस हद तक किया जा सकता है। इस बारे में फिलहाल विभाग की तरफ से कुछ स्पष्ट नहीं किया जा रहा। इन्ही उदासीन रवैयों से क्षेत्र के नदी नालों का अस्तित्व खतरे में है।
#reasitoday
*पानी के बीच से हो रहा खनन*
रियासी के नंबला क्षेत्र में चिनाब नदी के पानी के बीच खनन हो रहा है। जबकि पानी के बीच खनन अवैध माना जाता है। सोमवार दोपहर को एक्सिवेटर मशीन की मदद से पानी के बीच से रेत निकाल कर डंपरों में भरी जाती रही। हालांकि इस ब्लॉक में बहुत सारे ट्रैक्टर ट्रालियों में भी श्रमिकों द्वारा रेत लादी जा रही थी। यह सब वैध है या फिर अवैध। इस बारे में संबंधित विभाग या फिर अधिकारी बेहतर जानते हैं लेकिन चलते पानी के बीच खनन को संबंधित विभाग भी अवैध मानता है। अंजी सहित अन्य नदी नाले अवैध खनन की वजह से न केवल अस्तित्व खो रहे हैं बल्कि साथ लगती जमीनों के लिए भी खतरा बढ़ता जा रहा है। उदाहरण के तौर पर सिर्फ अंजी नदी की ही बात करें तो ऐसा भी समय था जब इस नदी में पानी का सारा बहाव एक साथ बहता था लेकिन नदी के तल में जहां वहां तथा निर्धारित से अधिक गहराई में हुए खनन के कारण
*रियासी के सलाल डैम पर सीआईएसफ तथा एसडीआरएफ ने की मॉक ड्रिल*
#reasitoday
*करंट से तीन जानवरों की गई जान*
रियासी की सीला पंचायत के वार्ड नंबर 6 में मुट्टी छपड़ी इलाके में करंट से एक गाय एक बछड़ी और एक कुत्ते सहित तीन जानें चली गई।
वहां एक खेत में लगे बिजली के खंभे की एक तार (गाई) जमीन से लगी हुई है लेकिन वह खंबे की करंटयुक्त तार से भी लग रही है जिस वजह से जमीन से लगने वाली तार भी करंट युक्त हो गई और उसी की चपेट में आने से यह तीन जानें चली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात लगभग 9:30 बजे धमाके की एक जोरदार आवाज के साथ ही बिजली बंद हुई थी। शायद उसी दौरान यह हादसा हुआ होगा लेकिन इस घटना का पता आज सुबह चला। उन्होंने कहा कि आसपास मोहल्ला है। पालतू जानवरों के अलावा कई लोग इस तरफ आते जाते रहते हैं ऐसे में यह घोर लापरवाही इंसानों के लिए भी खतरा है। मरने वाले जानवर किसके हैं फिलहाल इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया था।
#reasitoday
रियासी से बुधवार को रवाना होने वाली श्री वैष्णो माता के त्रिकूटा पर्वत परिक्रमा छड़ी यात्रा की पूर्व संध्या पर भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में विधि पूर्ण तरीके से हुआ पवित्र छड़ी का पूजन।
#reasitoday