City news bulletin

City news bulletin THIS PAGE IS ONLY NEWS COVER VIDEOS UPLOAD

23/05/2023

पावर स्टार ने नए गाने पर और नेपाली स्टार #सोमैया पोखरेल को नए गाने में मौका देने के क्या कहा । #भोजपुरी

21/05/2023

मनीष कश्यप के भाई ने बताई सच्चाई क्यों लगा दी 50 लाख रुपए सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए।
City news bulletin Public Platform

19/05/2023

पूज्य सरकार ने बिहार के भक्तों को दिया आशीर्वाद और सुनाया भोजपुरी गीत | Bageshwar Dham Sarkar


08/03/2023
रक्सौल में एनयूजेआई के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजनपत्रकारों ने आपसी एकता व एकजुटता  का...
06/03/2023

रक्सौल में एनयूजेआई के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

पत्रकारों ने आपसी एकता व एकजुटता कायम रखने का लिया संकल्प

मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित वाईएस रिसोर्ट में रविवार को नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट इंडिया बिहार के रक्सौल अनुमंण्डल इकाई के तत्वधान में होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पत्रकार अशोक कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह ,नेपाल के वरीय पत्रकार चन्द्रकिशोर झा,मुनेश राम,दीपक अग्निरथ, सोमेश्वर वर्मा ,नूतनचंद्र त्रिवेदी,डी एन कुशवाहा,अनुज कुमार,रविरंजन वर्मा,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,सुबोध गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे,प्रवीण कुमार तथा गणेश शंकर सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मुह मीठा कराकर होली की शुभकामनाएं दी। वही इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने के साथ- साथ आपसी एकता व एकजुठता कायम रखने का संकल्प लिया। पत्रकारों ने आपसी प्रेम, सद्द्भाव व भाईचारे पूर्वक होली का पर्व मनाने ,सूखा होली खेलने तथा अश्लील व द्विअर्थी गानों से पूर्णतः परहेज करने का लोगो को संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की। इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने अनुमंण्डल भर से आये सभी पत्रकारों को बैच , टोपी व माला पहनाकर तथा प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर विजय कुमार श्रीवास्तव,पप्पू केशरीवाल,अमलेश कुमार,योगेंद यादव, प्रकाश कुमार,महमद साहिल, विकास कुशवाहा, अनमोल तिवारी,नवीन मणि गिरी,संजित कुशवाहा,अशोक यादव,जितेंद्र पंडित, महमद फकरू जमाल ,उदय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार,संजय कुशवाहा, तरुष कुमार,संदीप कुमार,वरुण कुमार मिश्रा, प्रत्यूष कुमार,राहुल राज,कुंदन कुमार,राजेश चौरसिया, महमद मिनतुल्लाह, प्रीतम कुमार,महमद अफजल, आकाश कुमार तथा सुनील कविराज सहित दर्जनों अन्य पत्रकार साथी शामिल थे।

आज दिनाक 20/11/2022 दिन रविवार को धनहर डिहुली पंचायत  के उचीडीह  गाव  मे  पूर्व मुखीया श्री संजय पांडे जी के दरवाजा पे A...
21/11/2022

आज दिनाक 20/11/2022 दिन रविवार को धनहर डिहुली पंचायत के उचीडीह गाव मे पूर्व मुखीया श्री संजय पांडे जी के दरवाजा पे ACT पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर रक्सौल और के डी मेमोरियल हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर मोतिहारी के द्वारा फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उदेश्य शितलहर मे सालेंट किलर ब्लड प्रेसर और सुगर के मरीजो को जागरूक करने के साथ उनका फ्री मे जाच कर लोगो को सही समय पर इसके रख रखाव और दवा के विषय जानकारी देना था, मालूम हो की ठंढ के समय मे ब्रेन हेंमरेज, हार्ट अटैक, लकवा के मरीजो की संख्या काफी बढ़ जाती है जिसका मुख्य कारण ब्लड प्रेशर और मधुमेह की बीमारी है, यदि रोगी नियमित दवा ले और खान पान और नियमित इसके नॉर्मल स्तर पर नजर बनाये रखे तो हम इस पे कंट्रोल पा सकते है। वही ठंडा मे हड्डी रोग के मरीजो की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। इसी को लेके act हॉस्पिटल के डॉ कुमार मनीष, और रक्सौल के वरिये चिकित्सक सह बेतिया गोवर्मेंट मेडिकल कालेज के चिकित्सक प्रो ०डॉ प्रदीप कुमार सिंह और के डी मेमोरियल के डॉ चंदन कुमार जो की पहले पटना एम्स मे थे इनके द्वारा हड्डी और नस के रोगियों को फ्री मे चेकप किया गया साथ में सभी जेनरल रोगों का फ्री चेकप के साथ फ्री सुगर और ब्लड प्रेसेर, आक्सीजन स्तर की जाच SPO2, हार्ट रोगियों के लिए फ्री ईसीजी जाच की बेवस्था की गई । इस कैंप मे तकरीबन 182 मरीजो का स्वस्थ जाच , 180 ब्लड प्रेसर जाच, 46 मरीजो का सुगर जाच, का 8 ECG की जाच फ्री मे किया गया। साथ ही अचानक हृदय और सास रुक जाने पे जिस विधि से लोगो को पुनः जीवित किया जा सकता है उस विधि को cpr ट्रेनिंग कहते है इस विधि को कुछ लोगो में ट्रेन्निंग देकर जागरूक किया गया
उचित प्रमर्श दिया गया
ताकि समय पे इस विधि को अपना कर लोगों की जान बचाया जा सके।इस कैंप के तहत घर घर जा कर मरीजो का हेल्थ चेकप किया गया साथ मे गरीब मरीजो के परिवार के लिए फ्री हेल्थ कार्ड बनवाया गया जिसपे पुरे एक साल इन मरीजो का फीस माफ रहेगा
इस कैंप मे डॉ चंदन कुमार, डॉ कुमार मनीष, डॉ कमल प्रसाद,डॉ प्रदीप कुमार सिंह, संजय पांडे, नगीना यादव, अमित चड्ढा,ऋषभ, राहुल कुमार,शिशुपाल, अनूप चौरसिया, गौरब कुमार, कुणाल पड़ित,कनहैया कुमार, गोबर्धन mahto , शशिकांत, आदर्श राज, गोपाल ,ने भी इस कैंप को सफल बनाने मे अपना भरपूर सहयोग दिया।

19/11/2022

एक्टर चाय वाला और ग्रेजुएट चाय वाली का दुकान क्यू तोड़ा गया क्या बोले एक्टर चाय वाला।

18/11/2022

गोरखपुरिया भौजी और उनके बचो का दर्द सुन आपके आँखों में आँशु आ जायेगा !

आरोग्य चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घरे घरे  दुवारे दुवारे फ्री हेल्थ चेकप कैंप प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुवे इस रविवार को दिनाँक...
18/11/2022

आरोग्य चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा घरे घरे दुवारे दुवारे फ्री हेल्थ चेकप कैंप प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुवे इस रविवार को दिनाँक 20/11/2022 को धन्हर दिहुली पंचायत के उचीडिह गाव मे पूर्व मुखिया श्री संजय पांडेय के दरवाजे पे फ्री का आयोजन होने जा रहा है
साथ ही हड्डी और नस के रोगियों के लिए के डी मेमोरियल हस्पिटल मोतिहारी के डॉ चंदन कुमार अपनी सेवा देंगे
साथ ही आगे किसी
भी महानुभाव को अपने गाव या क्षेत्र मे फ्री हेल्थ कैंप लगाना हो वो हमारे संस्थान के मेन शाखा लक्ष्मी पुर शुक्ला कोलनी रक्सौल मे मिल सकते है या 9431642274 पे काल कर सकते है
कैंप लगाने का उदेश्य
ठंड मे सुगर और ब्लड प्रेसेर के रोगियों की संख्या बढ़ जाती है जिससेे अनियंत्रित होने से ब्रेन हेमरेज, लकवा, और हार्ट अटेक के मरीजो की संख्या बढ़ जाती है इस का मुख्य कारण जानकरी और इसके प्रति जगरुकता का अभाव है, इसी को धयान मे रखते हुवे आरोग्य चरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के निर्देशक और मेडिकल इंचार्ज डॉ कुमार मनीष द्वारा यह योजना बनाई गई है कि आरोग्य चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर रविवार को फ्री हेल्थ कैंप लगाया जायेगा जिसमे फ्री स्वस्थ जाच, फ्री ब्लड सुगर जाच, फ्री ब्लड प्रेशर जाच, फ्री ecg जाच,hemoglobin की जाच और यथा संभव दवा का वितरित किया जायेगा और साथ मे उच्च रक्तचाप, सुगर, CPR training, हैंड वाश, फीमेल हाईजिन पे जागरुक अभियान चलाया जायेगा

15/11/2022

फूट फूट कर क्यों रोए ग्रेजुएट चाय वाली जाने प्रियंका की पूरी सच्चाई

श्रद्धा मदान को प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने 35 टुकड़ो में काटकर, अलग अलग फेंक दिया। दोनों मुंबई में काम के दौरान मिले थ...
14/11/2022

श्रद्धा मदान को प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने 35 टुकड़ो में काटकर, अलग अलग फेंक दिया।

दोनों मुंबई में काम के दौरान मिले थे, श्रद्धा के परिवार वालों ने रिश्ते का विरोध किया तो भागकर दिल्ली चले गए, महरौली में लीव-इन में रहने लगे। फिर जब श्रद्धा ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब ने 18 मई को उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए और फ्रिज खरीदकर उसमें भर दिया। रोज रात 2 बजे वो एक-दो टुकड़ा ठिकाने लगाने निकलता था। 18 दिनों में पूरी बॉडी ठिकाने लगा दिया था। लड़की की जब परिवारवालों से बातचीत बंद हो गयी और सोशल मीडिया पर अपडेट भी आने बंद हो गए तो उसके पिता ने दिल्ली जाकर पुलिस में शिकायत की। दिल्ली पुलिस ने पूरे कांड का रहस्योद्घाटन किया है। आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
Junction Bihar

14/11/2022

Manish Kasyap- Son Of Bihar पहुंचे के सेट पर लिया दमदार इंटरव्यू।
Junction Bihar Madam Sir

14/11/2022

नवादा में हुए घटना को लेकर रक्सौल फुटबॉल क्लब के मेंबर Manish Kasyap- Son Of Bihar के समर्थन में आए आखिर क्या बोले ?
Junction Bihar Manish Kasyap- Son Of Bihar 【Official】 #नवादा

आज दिनाक 13/12/2022 दिन रविवार को रक्सौल के भरतमहीगाव मे ACT  पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  लक्ष्मीपुर रक्सौल के द्वार...
13/11/2022

आज दिनाक 13/12/2022 दिन रविवार को रक्सौल के भरतमहीगाव मे ACT पारा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर रक्सौल के द्वारा रक्सौल के वरिये सरकारी सेवानिवृत चिकित्सक डॉ कमल प्रसाद नेतृत्व् मे उन्होंने अपने पंचायत के लोगों के लिए अपने दरवाजे पे आरोग्य चरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल लक्ष्मीपुर रकसौल द्वारा फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप का मुख्य उदेश्य शितलहर मे सालेंट किलर ब्लड प्रेसर और सुगर के मरीजो को जागरूक करने के साथ उनका फ्री मे जाच कर लोगो को सही समय पर इसके रख रखाव और दवा के विषय जानकारी देना था, मालूम हो की ठंढ के समय मे ब्रेन हेंमरेज, हार्ट अटैक, लकवा के मरीजो की संख्या काफी बढ़ जाती है जिसका मुख्य कारण ब्लड प्रेशर और मधुमेह की बीमारी है, यदि रोगी नियमित दवा ले और खान पान और नियमित इसके नॉर्मल स्तर पर नजर बनाये रखे तो हम इस पे कंट्रोल पा सकते है। वही ठंडा मे हड्डी रोग के मरीजो की संख्या भी काफी बढ़ जाती है। इसी को लेके act हॉस्पिटल के डॉ कुमार मनीष, और रक्सौल के वरिये चिकित्सक डॉ कमल प्रसाद और के डी मेमोरियल के डॉ चंदन कुमार जो की पहले पटना एम्स मे थे इनके द्वारा हड्डी और नस के रोगियों को फ्री मे चेकप किया गया साथ में सभी जेनरल रोगों का फ्री चेकप के साथ फ्री सुगर और ब्लड प्रेसेर, आक्सीजन स्तर की जाच SPO2, हार्ट रोगियों के लिए फ्री ईसीजी जाच की बेवस्था की गई । इस कैंप मे तकरीबन 274 मरीजो का स्वस्थ जाच , 280 ब्लड प्रेसर जाच, 57 मरीजो का सुगर जाच, का 24 ECG की जाच फ्री मे किया गया। साथ ही अचानक हृदय और सास रुक जाने पे जिस विधि से लोगो को पुनः जीवित किया जा सकता है उस विधि को cpr ट्रेनिंग कहते है इस विधि को कुछ लोगो में ट्रेन्निंग देकर जागरूक किया गया
उचित प्रमर्श दिया गया
ताकि समय पे इस विधि को अपना कर लोगों की जान बचाया जा सके।इस कैंप के तहत घर घर जा कर मरीजो का हेल्थ चेकप किया गया साथ मे गरीब मरीजो के परिवार के लिए फ्री हेल्थ कार्ड बनवाया गया जिसपे पुरे एक साल इन मरीजो का फीस माफ रहेगा
इस कैंप मे , डॉ कुमार मनीष, डॉ कमल प्रसाद, संजय चौरासीया, आसीश कुमार, राहुल कुमार,अंकीत कुमार, सूजीत कुमार, कर्तिकेय कुमार, नेहा कुमारी, आनंद चौरसिया, अनूप चौरसिया,अंजली कुमारी, कनहैया कुमार ने भी इस कैंप को सफल बनाने मे अपना भरपूर सहयोग दिया।
Junction Bihar

13/11/2022

टॉफी बिस्कुट खिलाकर गूंगी लड़की के साथ किया दुष्कर्म । #इटावा

आज रक्सौल के नहर चौक पे मनोकामना जाच घर का उद्धघाटन ACT पारा मेडिकल कॉलेज के निर्देशक डॉ कुमार मनीष द्वारा किया गयाइस मन...
11/11/2022

आज रक्सौल के नहर चौक पे मनोकामना जाच घर का उद्धघाटन ACT पारा मेडिकल कॉलेज के निर्देशक डॉ कुमार मनीष द्वारा किया गया
इस मनोकामना जाच घर मे जाच की सारी सुविधा ये आधुनिक द्वारा होंगी, इसके संस्थापक अंकित सोनी है जिन्होंने act पारा मेडिकल कालेज से पढाई पूरी की है
Junction Bihar ACT Para Medical College and hospital RAXAUL

Address

Raxaul
845305

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news bulletin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share