06/03/2023
रक्सौल में एनयूजेआई के बैनर तले होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
पत्रकारों ने आपसी एकता व एकजुटता कायम रखने का लिया संकल्प
मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्थित वाईएस रिसोर्ट में रविवार को नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट इंडिया बिहार के रक्सौल अनुमंण्डल इकाई के तत्वधान में होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पत्रकार अशोक कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह ,नेपाल के वरीय पत्रकार चन्द्रकिशोर झा,मुनेश राम,दीपक अग्निरथ, सोमेश्वर वर्मा ,नूतनचंद्र त्रिवेदी,डी एन कुशवाहा,अनुज कुमार,रविरंजन वर्मा,लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ,सुबोध गुप्ता, धर्मेंद्र दुबे,प्रवीण कुमार तथा गणेश शंकर सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा व मुह मीठा कराकर होली की शुभकामनाएं दी। वही इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने पूरी निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करने के साथ- साथ आपसी एकता व एकजुठता कायम रखने का संकल्प लिया। पत्रकारों ने आपसी प्रेम, सद्द्भाव व भाईचारे पूर्वक होली का पर्व मनाने ,सूखा होली खेलने तथा अश्लील व द्विअर्थी गानों से पूर्णतः परहेज करने का लोगो को संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनयूजेआई के रक्सौल अनुमंण्डल संयोजक बिपिन कुशवाहा ने की। इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने अनुमंण्डल भर से आये सभी पत्रकारों को बैच , टोपी व माला पहनाकर तथा प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर विजय कुमार श्रीवास्तव,पप्पू केशरीवाल,अमलेश कुमार,योगेंद यादव, प्रकाश कुमार,महमद साहिल, विकास कुशवाहा, अनमोल तिवारी,नवीन मणि गिरी,संजित कुशवाहा,अशोक यादव,जितेंद्र पंडित, महमद फकरू जमाल ,उदय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार,संजय कुशवाहा, तरुष कुमार,संदीप कुमार,वरुण कुमार मिश्रा, प्रत्यूष कुमार,राहुल राज,कुंदन कुमार,राजेश चौरसिया, महमद मिनतुल्लाह, प्रीतम कुमार,महमद अफजल, आकाश कुमार तथा सुनील कविराज सहित दर्जनों अन्य पत्रकार साथी शामिल थे।