श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा

  • Home
  • India
  • Rawatsar
  • श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा

श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा बेसहारा भुखे गोवंश के लिए आप सभी गौभक्तों के सहयोग से गौसेवा 🙏🙏

08/01/2025

जय गौमाता जय श्री कृष्णा 🙏 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्रीमान प्रमोद गोदारा निवासी दड़बा कलां सिरसा हरियाणा ने 5100 रुपए गौ सहायतार्थ गौशाला में दान स्वरूप भेंट किए।
गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों ने दानदाता का आभार प्रकट किया।
गौमाता और भगवान श्री कृष्ण इनके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में रोशनी देवी धर्मपत्नी स्व श्री हरदेवराम जागूं द्वारा अपने पति स्व हरदेवराम ...
24/12/2024

आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में रोशनी देवी धर्मपत्नी स्व श्री हरदेवराम जागूं द्वारा अपने पति स्व हरदेवराम जागूं की स्मृति में बनाई गई डिगी (90*90) लागत 2 लाख रुपए का आज उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी व समस्त ग्रामवासियों ने दानदाता का आभार प्रकट किया।ओर दानदाता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

गौपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
09/11/2024

गौपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

15/10/2024

जय गौ माता जय श्री कृष्णा
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में चारा दानदाता 🙏🙏
43 किवंटल मुंगफली चारा श्री दशरथ जी जाखड़ गांव 25rwd
55 किवंटल मुंगफली चारा श्री रामसिंह पुत्र स्व. जगदीश थोरी गांव लालपुरा
43 किवंटल मुंगफली चारा बलवीर जी पुनिया गांव नेहरा वाली ढाणी
55 किवंटल मुंगफली चारा संतु सिंह पुत्र श्री भंवर सिंह 26 rwd
15 किवंटल मुंगफली चारा श्री प्रथवीराज थोरी गांव लालपुरा
32 किवंटल मुंगफली चारा श्री सुरेन्द्र सिंह यादव (अध्यापक) गांव प्रेमनगर
15 किवंटल मुंगफली चारा श्री करणी सिंह राजपूत 26rwd
25 किवंटल मुगं चारा श्री राजाराम सहारण गांव लालपुरा
सभी दानदाताओं का गौशाला कमेटी व ग्रामवासी आभार प्रकट करते है।🙏🙏
भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद सभी दानदाताओं पर बना रहे।🙏🙏

04/10/2024

जय गौमाता 🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में श्रीमान जगदीश जी पंचारिया ने पांच कुर्सियां दान स्वरूप भेटं की।
और चार कुर्सियां श्रीमान संतलाल गोदारा ने दान स्वरूप भेटं की।
और चार कुर्सियां श्रीमान मस्तराम चालिया ने दान स्वरूप भेटं की।
सभी दानदाताओं पर गौमाता अपनी कृपा बनाए रखे।

जय गौमाता 🙏 जय श्री कृष्णा 🙏 आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में श्रीमान चिरंजी लाल जाखड़ ने अपने पुत्र स्व.आर...
04/10/2024

जय गौमाता 🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में श्रीमान चिरंजी लाल जाखड़ ने अपने पुत्र स्व.आर्यन जाखड़ की प्रथम पुण्यतिथि पर करीब 150000 रूपए की ट्राली गौशाला में दान स्वरूप भेटं की।साथ में गौमाता के लिए एक सवामणी ओर सवा कि्वंटल गुड़ दान किया ।
इस अवसर पर दानदाता श्री चिरंजी लाल जाखड़ व आए हुए अतिथियों का गौशाला कमेटी व ग्रामवासियों ने समान प्रतिक देकर आभार प्रकट किया।
गौमाता दानदाता परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखे।

04/09/2024

जय श्री कृष्णा जय गौमाता।🙏🙏
आज रोशनी देवी धर्मपत्नी स्व.श्री हरदेवाराम जागूं ने अपने पति स्व.श्री हरदेवाराम जागूं के बारहवें पर उनकी याद में अपनी नेक कमाई से गौ सहातार्थ 2 लाख रूपये गौशाला में दान स्वरूप भेटं किए ।
गौमाता का आशीर्वाद सदैव इन पर बना रहे।

जय श्री कृष्णा राधे राधे 🙏 सभी सादर आमंत्रित हैं
21/08/2024

जय श्री कृष्णा राधे राधे 🙏 सभी सादर आमंत्रित हैं

26/07/2024

हे नाथ नारायण वासुदेव गौमाता की रक्षा करो🙏
- मटोरियांवाली गौशाला में 20 से अधिक पशुओं की मौत की सूचना
- पशुपालन विभाग के चिकित्सक और अधिकारियों ने की जांच
- गौशाला में एक बाड़े में बंद पशुओं में आई बीमारी
- 20 के करीब पशुओं की मौत की सूचना
- पशु चिकित्सकों ने मौके पर पहुंच कार्रवाई कर कई पशुओं का जीवन बचाया
- मृत गौवंश के लिए नमूने, एफएसएल के लिए भिजवाए
- अधिकारियों ने कहा, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा
- डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया, जांच के दौरान नहीं आए कारण सामने

जय श्री कृष्णा 🙏🙏 जय गौमाता 🙏🙏 श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा यह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के ए...
21/07/2024

जय श्री कृष्णा 🙏🙏 जय गौमाता 🙏🙏
श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा यह राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रावतसर तहसील के एक छोटे से बीरानी गांव लालपुरा जो महज सौ घरों की आबादी वाले गांव में नोहर टू गन्धेली रोड़ पर स्थित है ।
बहुत ही शानदार लोकेशन है गौशाला की । यह संस्था 30/08/2021 से संचालित है। इस गौशाला में गौमाता स्वस्थ ओर तरोताजा है ।बहुत अच्छी सेवा होती है यहां गौमाता की। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग व आस-पास के दानवीर भामाशाहों द्वारा समय-समय पर सहयोग भी होता है।
छोटे से बीरानी गांव को देखते हुए यह संस्था अच्छी प्रोगेस कर रही है। यहां पर गौमाता के लिए सुखे ओर हरे चारे का अभाव है। बीरानी गांव होने की वज़ह से अब चारे के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कहते हैं सोशल मीडिया बड़े से बड़े संकट में मददगार साबित हुई है। इस लिए आज मन किया क्यों न गौमाता के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाए।
आप सभी दानवीरों से विनम्र निवेदन है आप श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा के लिए संकटमोचन बने।
आप सभी से अनुरोध है आप एक बार हमारी गौशाला में वीजीट जरुर करे।
आप हमारे गौशाला अकाउंट के स्केनर पर अपनी इच्छा अनुसार दान जरूर करें 🙏 ताकि इस संकट की स्थिति में गौशाला को सहारा मिले।
दानवीर सज्जन पेमेंट करने के बाद कमेंट में स्क्रीन सोट जरुर डालें। गौमाता आपके परिवार पर कृपा बनाए रखे
निवेदक : गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्रामवासि लालपुरा ।

04/07/2024

श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Kanu Choudhary, Subhash Saharan Premnagar, Revant Ram Rai...
31/05/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Kanu Choudhary, Subhash Saharan Premnagar, Revant Ram Raika, Sumit Jakhar, Rakesh Siwach, Jitendra Kumar

15/05/2024

जय गौमाता 🙏🙏 जय श्री कृष्णा 🙏🙏
श्रीमान महेंद्र जी सिहाग पुत्र स्व. हेतराम जी सिहाग ने श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में हरे चारे (आधा बीघा) के लिए 16000 रुपए दान स्वरूप भेंट किए ।
गौमाता और भगवान श्री कृष्ण इनके परिवार पर अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें।

27/04/2024

जय गौमाता 🙏
जय श्री कृष्णा 🙏
भामाशाह श्रीमान स्व. पर्थवीराज तलवाडीया दिल्ली वाले की तरफ से श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समीति लालपुरा में 70 किंव्टल तुडी़ चारा गौमाता के लिए दान ।
गौमाता का आशीर्वाद इनके परिवार पर बना रहे।

12/04/2024

जय श्री कृष्णा 🙏🙏 जय गौमाता🙏🙏
श्री कृष्णा गोपाल गौ-सेवा समिति लालपुरा में सूखे चारे (तुड़ी-नीरा) कि कमी और क्षेत्र में खेती कि विषम परिस्थितियों और अनुदान कि प्राप्ति नहीं होने को ध्यान में रखकर सभी गौभक्तो और जीव सेवा दानदाताओं से विनम्र निवेदन है कि श्री कृष्णा गोपाल गौ-सेवा समिति लालपुरा को चारा दान कर पुण्य के भागी बने और गौ सेवा समिति लालपुरा को अनुग्रहित करें।
संपर्क सूत्र - 7976952881,9649603199 आप ओनलाइन भी तुड़ी-नीरा सहयोग राशि दान कर सकते हो।
Ac. 41209910145
IFSC-SBIN0032009 श्री कृष्ण गोपाल गौ-सेवा समिति लालपुरा।

जय श्री कृष्णा 🙏🙏 जय गौमाता 🙏🙏भगवान श्री कृष्ण ओर गौमाता के आशीर्वाद से आज हमारी गौशाला का अनुदान के लिए आवेदन सफलतापूर्...
20/03/2024

जय श्री कृष्णा 🙏🙏 जय गौमाता 🙏🙏
भगवान श्री कृष्ण ओर गौमाता के आशीर्वाद से आज हमारी गौशाला का अनुदान के लिए आवेदन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सभी गौभक्तों को बहुत बहुत बधाई।🙏🙏

04/02/2024

जय श्री कृष्णा जय गौमाता 🙏🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में गणपति क्लोथ स्टोर गंधेली (श्रीमान सन्दिप डारा )ने गौशाला कर्मचारियों के बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु 4 जैकेट (कोट) दान स्वरूप भेंट किए।
भगवान श्री कृष्ण और गौ माता इनके परिवार पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे।
इस अवसर पर गौशाला कमेटी ने दानदाता सन्दिप डारा का इस सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया।

04/02/2024

जय श्री कृष्णा जय गौमाता 🙏🙏
आज श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा में श्री भालाराम थोरी ने अपने सुपुत्र मुकेश थोरी के अध्यापक लगने की खुशी में अपनी पहली तनख्वाह में से 11000 रूपए गौ सहायतार्थ गौशाला में दान स्वरूप भेंट किए।
भगवान श्री कृष्ण और गौ माता इनके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।

Address

Rawatsar

Telephone

+919783276455

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री कृष्ण गोपाल गौ सेवा समिति लालपुरा:

Videos

Share