हिमाचल में हुआ था मामला दर्ज हाई प्रोफाइल मामले में मिहला आई मीडिया के सामने
मोहन बडोली ओर रोकी मित्तल पर लगे आरोपो के बारे में क्या कहा सुने इस पूरी वीडियो में
रतिया पंचायत समिति अध्यक्ष केवल मेहता की कुर्सी बचाने के बाद विधायक जरनैल सिंह व केवल मेहता ने क्या कहा
किसान नेता डल्ले वाल जी ने कहा सभी युद्ध जीत या हार के लिए नहीं लड़े जाते है ।
कुछ युद्ध इसलिए लड़े जाते है के जब इतिहास लिखा जाएगा तो लोगों को पता लगे के जब अत्याचार/अधिकार हनन हुआ तो आपके भविष्य के लिए कोई लड़ा था ।
सत्ता के झूट के आगे अकेला ही सही छाती तान के खड़ा था।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी के आमरण अनशन का आज 39 वा दिन है। आओ मिलकर अपने अधिकारों के लिए डल्लेवाल साहब के साथ खड़े हों।
FarmersProtest2024
चलते चलते राहों में
ठोकर लगी ती याद आएे
आँसु निकले नैनों से
होंठो पर एक फरियाद आएे
।।जय श्री श्याम।।
रतिया के आसपास ओले गिरी है तेज बारिश हो रही है
फहतेवाद के पास बड़ोपल में आज होटल पर हुई फायरिंग में 2 लोगों की मौत।सोनीपत पुलिस एक अपराधी को फतेहाबाद अदालत में पेश करने हेतु आई थी,पेशी के बाद पुलिस बड़ोपल स्थित टॉप फैमिली ढाबा पर खाना खाने रुकी तो अपराधी को छुड़वाने की नियत से आए 4 लोगों ने अपराधी पर गोली चला दी।जवाबी कारवाई करते हुए सोनीपत पुलिस ने भी फायरिंग कर एक आरोपी को मार गिराया।गोलीबारी में 2 लोगों के मारे जाने की खबर
आज मार्किट केमटी में जोनल एडमिनिस्ट्रेटर राहुल मित्तल की टीम ने अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण ओर रिकार्ड चेक किया. अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था के नाम पर घोटाला करने की शिकायत पर कारवाई
जोनल एडमिनिस्ट्रेटर राहुल मित्तल की टीम ने अनाज मंडी में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण
टीम को कई जगह मिले कचरे के ढेर झार फूस को भी नहीं उठाया जा रहा समय पर
उच्च अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
व्यापार मंडल के प्रधान व सचिव ने भी सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी
रतिया की अनाज मंडी में सफाई ठेकेदार द्वारा सफाई के नाम पर घोटाला करने ओर झार फूस के ठेकेदार द्वारा रोजाना झार फूस न उठाने की शिकायतें मिलने के बाद आज मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा के हिसार जोन के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर राहुल मित्तल के नेतृत्व में टीम ने अनाज मंडी का औचक निरिक्षण किया और सफाई ठेकेदार के क