Swami ratia

Swami ratia Hi Welcome to my channel

28/01/2025

बिग बिग ब्रेकिंग

*डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह को फिर मिली जमानत अबकी बार बागपत नहीं सिरसा डेरा में जाएंगे राम रहीम सिंह*

28/01/2025

डबवाली पुलिस ने जारी किये अपने अधिकारिक मोबाइल नम्बर
किसी भी घटना या शिकायत की कभी भी कोई जानकारी पुलिस के इन नंबरों पर दे सकता है
1.श्री सिद्धान्त जैन IPS,
पुलिस अधीक्षक, डबवाली
88140-22600

2.उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय
88140-11605

3.उप पुलिस अधीक्षक, डबवाली
88140-22611

4.उप पुलिस अधीक्षक,कालांवाली
88140-77600

5.SHO, थाना सदर डबवाली
88140-11610, 88140-11640 (MHC)

6.प्रभारी, पुलिस चौंकी चौटाला
97298-24971

7.प्रभारी, पुलिस चौंकी गोरीवाला
77848-29000

8.SHO थाना शहर डबवाली
8814011609, 88140-11639 ( MHC)

9.प्रभारी चौंकी गोल बाजार
90683-10625

10.प्रभारी चौंकी देसूजोधा
97280-09203

11.SHO थानाकालांवाली
88140-11617, 88140-11647 (MHC)

12.प्रभारी चौंकी शहर कालांवाली
94167-68030

13.प्रभारी चौंकी सिंहपुरा
94164-05092

14.SHO थाना ओंढा
88140-11613, 8814011643 (MHC)

15.SHO महिला थाना डबवाली
80536-31091, 92540-49532 (MHC)

16.पुलिस कन्ट्रोल रुम डबवाली मो.न.
70820-14523, 01668-299100

28/01/2025

*हरियाणा सरकार का 1 लाख गरीब परिवारों को प्लॉट देने का संकल्प*


*अब तक 61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम में 4,533 प्लॉट दिए जा चुके*


*गरीब आदमी ही विकसित भारत की सच्ची शक्ति - मुख्यमंत्री*


*पूर्व की सरकार वोट की राजनीति करती थी जबकि भाजपा सरकार गरीबों को सशक्त व खुशहाल करने के लिए कर रही कार्य*


नई दिल्ली, 27 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति के पास अपना मकान हो, इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमारी सरकार ने 1 लाख गरीब परिवारों को प्लॉट देने का संकल्प रखा है। इस संकल्प के तहत गांवों में 100-100 गज और महाग्रामों में 50-50 गज के प्लाट देने शुरू कर दिए हैं। अब तक 61 ग्राम पंचायतों और एक महाग्राम में 4,533 प्लाट दिए जा चुके हैं। वहीं, वर्तमान सरकार ने अपने पिछले 100 दिनों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण के तहत 885 परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए 11.53 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी है।


मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री अनिल विज, श्री विपुल गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, श्रीमती श्रुति चौधरी और विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की है। इसके तहत 14 शहरों में 15,256 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 77 हजार लाभार्थी, जिन्होंने आवेदन किया हुआ था, उनके लिए इसी बजट में लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए प्रावधान किया जाएगा, ताकि वे अपना मकान बना सकें। इसके अलावा, नये लाभार्थियों की सूची बनाने के लिए अधिकारियों को सर्वे करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं।

*पूर्व की सरकार वोट की राजनीति करती थी जबकि भाजपा सरकार गरीबों को सशक्त व खुशहाल करने के लिए कर रही कार्य*

श्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट देने का वायदा तो किया, लेकिन न ही उन्हें कागज दिए न कब्जा दिया। हमारी सरकार ने गरीबों की पीड़ा को समझा और उन्हें प्लॉटों का कब्जा प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार गरीबों के साथ वोट की राजनीति करती थी, जबकि हमारी सरकार गरीबों को सशक्त व खुशहाल करने के लिए कार्य कर रही है। आज लोगों को यह विश्वास है कि हमारी सरकार गरीबों के हित की सरकार है और अब गरीबों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की जिसे गरीब कहा जाता है वही विकसित भारत की सच्ची शक्ति है और इसी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण की योजनाएं लागू की जा रही है।


इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव श्री तरूण भंडारी और मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय सहित अन्य विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित थे।

27/01/2025

रतिया ब्रेकिंग रतिया फतेहाबाद-भुना वालो की होगी बल्ले बल्ले हांसपुर रतिया भुना होकर गुजरेगा नया हाइवे, डबवाली से पानीपत बनेगा हाइवे

27/01/2025

*चण्डीगढ़ ब्रेकिंग*

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर सीएम की पीसी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी , कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और विपुल गोयल भी मौजूद

पीसी में मुख्य सचिव विवेक जोशी औऱ सीएम के सीपीएस आरके खुल्लर समेत तमाम अधिकारी मौजूद

सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को लेकर बनाई गई बुकलेट का विमोचन किया

सीएम ने खरीफ़ फसलों की 368 करोड़ की बोनस राशि 4 लाख 1 हजार किसानों के खाते में जारी की

सीएम ने 324 क्रेच केंद्रों का भी उद्घाटन किया

*सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा तीसरी बार बनी सरकार के 100 दिन का गौरवशाली कार्यकाल पूरा किया है*

100 दिन का का कार्यकाल 10 साल से नॉन स्टॉप पूरे हुए हैं

हरियाणा में कई बीमारियां थी क्षेत्रवाद और भेदभाव था

युवाओं में अविश्वास था और नौकरी हाजरी लगाने और दूसरे इंतज़ाम से मिलेगी इस तरह का माहौल था

हरियाणा 10 साल पहले इस तरह की बीमारियों से ग्रसित था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाक्य है सबका साथ सबका विकास और इसी नीति पर कालका से नारनौल तक समान विकास किया है

प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना हैं-- सीएम

प्रदेश में 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने के बाद पढ़ी लिखी पंचायतें बनाई जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की

सरकार ने कर्मचारियों की तबादला नीति प्रदेश में शुरू की और 95 फ़ीसदी कर्मचारी तबादला नीति से संतुष है-- सीएम

कर्मचारियों को चक्कर नही काटने पड़ते और तबादला नीति से ट्रांसफर होते है

सीएम ने कहा परिवार पहचान पत्र प्रदेश में लागू किया हैं

52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ पीपीपी से घर बैठे मिल रहा

सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता है उनकी मजबूरी है आवाज उठाते हैं

पोर्टल के साथ पेंशन को जोड़ा है इससे 60 साल होते ही उसकी पेंशन बन जाती है

बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिल रही है इसका बड़ा

17 लाख बुजुर्गों को पेंशन 2014 तक मिलती थी अब 34 लाख को पेंशन सरकार दे रही हैं

बीपीएल परिवार की आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हज़ार किया है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करने से किसानों को फ़ायदा मिला है

1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये 12 लाख किसानों के खाते में सीधे डीबीटी से सरकार ने दिया है

आयुष्मान और चिरायु कार्ड से सरकार लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है-- सीएम

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना हरियाणा में शुरू की और गांव में लाल डोरा मुक्त करके लोगों को मालिक बनाया है-- सीएम

हर घर में नल और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार ने किया है-- सीएम

सीएम ने कहा हरियाणा में बिजली 24 घण्टे देने का काम योजनाबद्ध तरीक़े से दी है

5 हज़ार 861 गांव में जगमग योजना से 24 घण्टे बिजली सरकार दे रही हैं

सीएम ने कहा हरियाणा में सरकार ने बेटियों के लिए काम किया है

सरकार ने 2014 के बाद योजना बनाई और घर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खिलने का फैसला किया

प्रदेश में 79 महाविद्यालय खोले जिनमें 30 महिला महाविद्यालय खुले हैं-- सीएम

सीएम ने कहा अमृत सरोवर योजना सरकार ने शुरू की

प्रदेश में हर तरफ फ़ॉर लेन से जोड़ने का काम किया हैं

प्रदेश के लोगो के जीवन स्तर में बदलाव के लिए काम किया है

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा था हरियाणा एक हरियाणवीं एक इसी के साथ काम किया है

सीएम ने कहा दस साल में ये बड़े काम किए है

--

सीएम ने कहा 100 दिन में लोगों के मन में एक विश्वास जमा हैं

नॉन स्टॉप सरकार ने तीन गुना तेजी के साथ विकास कार्य किए हैं-- सीएम

सीएम ने कहा पड़ोस में हिमाचल सरकार को दो साल हो गए लेकिन अब तक घोषणा पत्र नही दिखा है

*100 दिन में 240 में से 18 संकल्प पूरे किए हैं-- सीएम*

6 संकल्प पर गति के साथ काम किया जा रहा है जो जरूरी मंजूरी

50 संकल्पों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दी है जो जल्द पूरे होंगे

सरकार सभी सनक

*सीएम ने शेयर के साथ आंधी तूफान बिजली बरखा* .......कहा तेज गति से विकास होगा

सीएम ने कहा सरकार आने के बाद समाधान शिविर शुरू किए गए

75 हज़ार से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान शिविर में हल निकला है

सीएम ने कहा समाधान शिविर लगातार लोगो की राय पर जारी रहेंगे

सीएम ने कहा प्रदेश में मैं कहीं पर भी होता हूँ लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनता हूँ

सीएम ने कहा मैं रास्ते मे कोई हाथ देकर रोकता है तब भी रुककर व्यक्ति की बात सुनता हूँ

जनसंवाद पोर्टल शुरू किया जिससे 45 हजार शिकायतों का समाध हुआ है-- सीएम

सीएम ने 18 अक्टूबर को मैने पहले ही दिन पहली ही कलम से किडनी के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री किया हैं

सीएम ने कहा कैबिनेट की पहली बैठक 18 अक्टूबर को एससी के वर्गीकरण को लागू किया

तीसरी बार विधानसभा सत्र के अंदर पंचायती राज और स्थानिय निकायों में ओबीसी समाज को आरक्षण दिया है

इसके साथ ही ओबीसी की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया था

सीएम ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की गई है

महाकुंभ के लिए कल 2 बस तीर्थयात्रियों की मैंने रवाना की है-- सीएम

पीएम घर सूर्य मुफ्त योजना के तहत 12 हज़ार 285 लोगों के घर पर 2 किलोवाट को सोलर पैनल लगाए हैं

इस योजना का लाभ 1लाख 80 हज़ार तक वाले परिवार के लिए है

दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत परिवार में व्यक्ति की दुर्घटना होने पर 6 हजार 279 परिवारों को मदद सरकार ने दी है

27/01/2025

सिरसा फतेहाबाद से हरिद्वार रोजाना जाने वाली बस का टाइम टेबल की लिस्ट

वाया भूना, उकलाना, सुरेवाला चौंक, नरवाणा, कैथल, ढाण्ड़ कुरुक्षेत्र, लाडवा, रादौर, यमुनानगर, सरसावा, सहारनपुर, छुटमलपुर, रूड़की
🚍
समय
सिरसा से सुबह 11:20 बजे
फतेहाबाद से दोपहर 12:20 बजे
कैथल से दोपहर 03:15 बजे
कुरुक्षेत्र से शाम 04:20 बजे
यमुनानगर से शाम 05:30 बजे
वापसी समय (हरिद्वार से सिरसा)
हरिद्वार से सुबह 08:20 बजे
यमुनानगर से सुबह 11:20 बजे
कुरुक्षेत्र से दोपहर 12:20 बजे

27/01/2025

*BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ - मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा निवास में मीडिया से करेंगे बातचीत
सरकार के 100 दिन पूरे होने पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
100 दिन की उपलब्धियां की देंगे जानकारी।

*BREAKING NEWS*

*खनोरी बॉर्डर - किसान संगठनों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
किसानों ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी
11 फरवरी को रतनपुर बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे किसान
12 फरवरी को खनोरी बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे किसान
13 फरवरी को शंभू बॉर्डर पर इकट्ठे होंगे किसान
14 फरवरी की मीटिंग को लेकर की जाएगी चर्चा

27/01/2025

*BREAKING NEWS

*फरीदाबाद ब्रेकिंग - 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा*

दोपहर 12 बजे होटल राजहंस में होगी महत्वपूर्ण बैठक

पर्यटन विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा सूरजकुंड मेला

मध्य-प्रदेश और उड़ीसा हैं थीम स्टेट

7 बिम्सटेक देश रहेंगे सहयोगी राष्ट्र

तैयारियों का जायजा लेने के बाद मीडिया से रूबरू होंगे पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

26/01/2025
24/01/2025

*BREAKING NEWS*

*भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक आज*
गुरुग्राम के भाजपा कार्यालय में होगी बैठक
आज शाम 6:00 बजे होगी कोर कमेटी की बैठक
मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक में रहेंगे मौजूद
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी रहेंगे मौजूद
संगठन विस्तार, दिल्ली चुनाव पर होगी चर्चा

*BREAKING NEWS*

*कुरुक्षेत्र - कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा की जीत को चुनौती*
विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने दी चुनौती
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका
अशोक अरोड़ा पर चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग का आरोप
हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री सुभाष सुधा की याचिका स्वीकार की
मामले में आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

*BREAKING NEWS*

*आज भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे*
मुख्यमंत्री नायब सैनी प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात
आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
कुरुक्षेत्र में होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

*BREAKING NEWS*

*मुख्यमंत्री नायब सैनी का कुरुक्षेत्र दौरा आज*
लाडवा IGN कॉलेज जाएंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी
कॉलेज के 91वें वार्षिक उत्सव समारोह में करेंगे शिरकत।

*BREAKING NEWS*

*कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी का जींद दौरा आज*
संविधान सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत
चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में होगा कार्यक्रम का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रोफेसर राजेश मलिक करेंगे शिरकत

23/01/2025

BREAKING NEWS

चण्डीगढ़- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर किया उन्हें नमन

कॉन्फेड, हरियाणा मिनरल्स लिमिटेड (एचएमएल) तथा हथकरघा एवं निर्यात निगम के ऐसे पूर्व कर्मचारी, जो वृद्धावस्था पेंशन सहित अपने अपने निगमों से भी पेंशन ले रहे थे, उन्हें राहत देने का फैसला हुआ- मुख्यमंत्री

ऐसे कर्मचारियों द्वारा प्राप्त की गयी एक साल की 1.46 करोड़ रुपये की राशि को पूरी तरह माफ करने का हुआ फैसला- मुख्यमंत्री


इन कर्मचारियों को अब HSMITC के पूर्व कर्मचारियों की तरह ही एक निश्चित मानदेय दिया जायेगा- मुख्यमंत्री

कर्मचारी वर्गीकरण के आधार पर यह मानदेय 6 हजार रुपये से लेकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह होगा- मुख्यमंत्री

कैबिनेट ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 में संशोधन को मंजूरी प्रदान दी- मुख्यमंत्री

संशोधन के अनुसार, अब हरियाणा में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा,इससे 32,000 दिव्यांगजन लाभांवित होंगे- मुख्यमंत्री

कैबिनेट ने हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम (पानीपत) पूजास्थल बोर्ड बनाने को मंजूरी दी, इसके विधेयक, 2025 के मसौदे को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी- मुख्यमंत्री

कैबिनेट ने जीएसटी से पहले के 7 अधिनियमों के तहत बकाया कर राशि का निपटान करने के लिए हरियाणा एकमुश्त निपटान योजना-2025 को मंजूरी दी - मुख्यमंत्री

किसी एक अधिनियम में 10 लाख रुपये तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को 1 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी,शेष मूल कर राशि में से भी 60 प्रतिशत की छूट दी जाएगी - मुख्यमंत्री

10 लाख से अधिक व 10 करोड रुपए तक की बकाया राशि वाले करदाताओं को भी कर राशि में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी- मुख्यमंत्री

इस योजना का लाभ लेने वाले सभी करदाताओं का ब्याज व जुर्माना राशि पूरी तरह से माफ कर दी जाएगी- मुख्यमंत्री

इस योजना के तहत लगभग 2 लाख से अधिक करदाता फायदा उठा सकेंगे- मुख्यमंत्री

वर्ल्ड बैंक के सहयोग से हरियाणा 2030 तक बनेगा प्रदूषण मुक्त प्रदेश- मुख्यमंत्री

कैबिनेट ने हरियाणा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा क्लीन ऐयर प्रोजेक्ट की डीपीआर को मंजूरी दी - मुख्यमंत्री

इस योजना के तहत वर्ष 2030 तक हरियाणा को प्रदूषण मुक्त राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया- मुख्यमंत्री

लगभग 3647 करोड़ रुपये के कुल परियोजना निवेश के साथ, वर्ल्ड बैंक के सहयोग से परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा- मुख्यमंत्री

26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर लगातार चौथी बार हरियाणा की झांकी प्रदर्शित की जाएगी- मुख्यमंत्री

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार झांकी का थीम स्मृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास है- मुख्यमंत्री

भगवान श्री कृष्ण के गीता के ज्ञान से लेकर आधुनिकता के साथ बढ़ता हरियाणा और हमारे खिलाड़ियों के साथ झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर चलेगी - मुख्यमंत्री

23/01/2025

कुंभ मेला के लिए सिंधी कैंप बस स्टैंड से हो रहा है ब्लू लाईन और नॉन एसी स्लीपर बसों का संचालन,
जयपुर से वाया भरतपुर, आगरा, कानपुर होते हुए प्रयागराज जा रही है बस, जयपुर से प्रयागराज के लिए Blue Line एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपए होगा, जबकि नॉन ए.सी. स्लीपर बस का किराया 1085 रुपए रखा है, ब्लू लाईन बस सुबह 5 बजे जयपुर से और रात 8 बजे प्रयागराज पहुंचने का समय , जबकि नॉन एसी स्लीपर बस दोपहर साढ़े 3 बजी रवाना होकर सुबह साढ़े 6 बजे प्रयागराज पहुंचती है।

23/01/2025

नवीन जिंदल* ( सांसद )

*दिल्ली*

*कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद और मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल का बयान*

*हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज हो इसके लिए हमने एक लंबी लड़ाई लड़ी*

*एक वक्त था जब हमें राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर आमतौर पर लगाने की अनुमति नहीं थी इसके लिए मुझ पर मुकदमे भी दर्ज हुए और मुझे कोर्ट की लड़ाई भी लड़नी पड़ी*

हर घर तिरंगा फहराने में पीएम नरेंद्र मोदी की भी बहुत बड़ी भूमिका, हर घर तिरंगा की मुहिम के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताया गया

*बजट सत्र को लेकर बोले नवीन जिंदल*

*2047 तक विकसित भारत का संकल्प*
*महिला और युवाओं की भागीदारी देश निर्माण मे काफी महत्वपूर्ण*
इस बार *देश मनाएगा 76th गणतंत्र दिवस*
संविधान के अपनाए हुए *75 वर्ष होंगे पूरे*

*मेरा धागा ,मेरा तिरंगा, मेरा देश* अभियान चला रहे हैं - नवीन जिंदल

हमने लाखों लोगों से धागे मंगवाए हैं जिससे राष्ट्रीय ध्वज बनाकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपेंगे

अब जो केंद्र का बजट पेश होगा मुझे पूरी उम्मीद है इससे देश के विकास को गति मिलेगी

23/01/2025

*BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ - हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक आज*
मुख्यमंत्री नायब सैनी करेंगे बैठक की अध्यक्षता
हरियाणा सिविल सचिवालय में होगी बैठक
बैठक में कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

*BREAKING NEWS*

*26 जनवरी में कर्तव्य पथ पर फिर दिखेगा हरियाणा का गौरव*
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखेगी हरियाणा की झांकी
समृद्ध हरियाणा, विरासत और विकास के थीम पर तैयार की गई झांकी
सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की दिखेगी झलक
सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग ने तैयार की झांकी।

19/01/2025

बीकानेर से सीकर व चूरू होते हुए जयपुर व तेलंगाना के लिए ट्रेन शुरू हो गई। यह ट्रेन 6 जिलों के 10 रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

राजस्थान बीकानेर को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी l. 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन मंगलवार को बीकानेर से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे सीकर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
पांच मिनट ठहरने के बाद ट्रेन 6:05 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 7.40 पर काचीगुडा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ये ट्रेन काचीगुडा से शनिवार रात 10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9.20 पर सीकर स्टेशन पहुंचेगी।

यह रहेगा मार्ग
ट्रेन बीकानेर से रवाना होेकर श्रीडूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, डहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, मध्यप्रदेश में नागदा, भोपाल, महाराष्ट्र के मललकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली डेक्कन, बासमत, पूर्णा, हुज़ूर साहिब नांदेड़, मुदखेड,धर्माबाद तथा तेलंगाना के बसर, निज़ामाबाद, कामारेड्डी व मल्काजगिरि होते हुए काचीगुडा तक का सफर तय करेगी।

Address

Ratia
125051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swami ratia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share