10/11/2022
Dark Web kya hai और कैसे काम करता है?-What is the Dark Web and how does it work? https://ift.tt/LnuhfA9
Dark Web kya hai और कैसे काम करता है?
What is the Dark Web and how does it work?
यदि आपको ऐसा लगता है कि आप Internet की दुनिया के बारे में सबकुछ जानते हैं, तो आपको अपने ज्ञान को जरा बढ़ाने की जरूरत है. क्योंकि हम में से अधिकतर लोग Internet के बारे जितना जानते हैं वो पुरे Internet का सिर्फ 4% ही है.
जी हाँ! सिर्फ 4% बाकी के Internet का 96% हिस्सा Deep और Dark Web पर मौजूद है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये Deep और Dark Web क्या बला है? तो घबराइये मत इस पोस्ट मैं Dark Web (डार्क वेब) से संबंधित बहुत से सवाल जैसे Dark Web kya hai, डार्क वेब में क्या-क्या होता है, क्या Dark Web सच में बहुत खतरनाक है, Dark Web कैसे चलाएं, Dark Web Download, इत्यादि के जवाब बहुत ही साधारण भाषा में देने वाला हूं.
यूं कहें तो इस इस पोस्ट को पढने के बाद आपके दिमाग में Dark Web से संबंधित कोई सवाल नहीं बचेगा, क्योंकि इस पोस्ट में आपको मिलेगी Dark Web के बारे में पूरी जानकारी.
Table of Contents
Dark Web kya hai? Darknet in Hindi
Surface Web क्या होता है?
Deep Web क्या होता है?
डार्क वेब क्या होता है?
Tor Browser क्या होता है?
TOR का Full Form
Dark Web कैसे काम करता है?
TOR Browser के खास Features
डार्क वेब में क्या-क्या होता है?
क्या Dark Web खतरनाक है?
क्या Dark Web चलाना Illegal है?
Dark Web को अपने Computer में कैसे चलाएं?
Deep Web और Dark Web में अंतर
Dark Web पर FAQs
TOR क्या है?
क्या Dark Web में घुसने के बाद हम कभी बाहर नहीं निकल सकते हैं?
Dark Web कैसे सीखें
IP का Full Form क्या होता है?
ISP का Full Form क्या होता है?
Dark Web kya hai? Darknet in Hindi
अब आप यह सोच रहे होंगे कि चलो मान लिया कि Internet का 96% हिस्सा Deep और Dark Web पर है, पर ये Deep और Dark Web kya hai?
चलिए मैं आपको काफी आसान भाषा में समझाता हूं. हम जो Internet का उपयोग करते हैं वो पुरे विश्व में World Wide Web (वर्ल्ड वाइड वेब) के रूप में उपलब्ध है, जिसे Short Form में WWW के नाम से भी जानते हैं.
Dark Web kya hai?
इस World Wide Web (WWW) को तीन भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार है-
Surface Web (सरफेस वेब)
Deep Web (डीप वेब)
Dark Web (डार्क वेब)
आईये एक-एक करके इन तीनों के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं:
Surface Web क्या होता है?
Surface Web, Internet की वो दुनिया है जो कि सभी के लिए Search Engines और Browsers के जरिए आसानी से उपलब्ध है.
इस अंतर्गत वो सभी Websites आती हैं जो Search Engines जैसे कि Google, Yahoo, Bing इत्यादि पर आसानी से उपलब्ध है यानी कि Indexed है. साधारण भाषा में समझें तो Surface Web की सारी Websites आपको दिखाई (Visible) देती हैं, यहाँ कुछ भी छुपा हुआ नहीं होता है.
Surface वेब के अंतर्गत आने वाली सभी Websites को आप साधारण Browsers के जरिये Access कर सकते हैं.
उदाहरण की बात करें तो मान लीजिये आपने Google पर खोजा “YouTube” उसके बाद आपको Search Results में YouTube की वेबसाइट दिखाई देती है और आप उस पर Click करके YouTube चला पाते हैं. इसका मतलब है कि YouTube Surface वेब पर उपलब्ध है, क्योंकि Search Engine पर इसे छुपाया नहीं जा रहा है.
आशा करता हूं आप Surface Web को आसानी से समझ गए होंगे.
Deep Web क्या होता है?
Deep Web Internet का वो हिस्सा है, जहाँ की Sites या फिर Links को Direct Access करना संभव नहीं है. Deep Web के अंतर्गत आने वाली Sites/Links किसी भी Search Engine पर Indexed नहीं होती है यानि कि वो किसी भी Search Engine (Google, Bing, इत्यादि) पर खोजने से दिखाई नहीं देती है.
इन्हें ज्यादातर सुरक्षा कारणों या फिर किसी और वजह से भी लोगों से छुपा कर रखा जाता है. इन Links को विशेष परिस्थितियों में विशेष लोगों द्वारा Access किया जाता है.
Internet के इस हिस्से का उपयोग ज्यादातर सरकार (Government) और बैंकों के द्वारा किया जाता है ताकि वो कुछ गुप्त (Secret) जानकारियों को लोगों से छुपा कर रख सकें.
आइये एक उदाहरण से समझते हैं-
आप सब को पता है कि हमारी G-Mail ID का एक पासवर्ड होता है, जिसके बारे में या तो सिर्फ हमें पता होता है या फिर Google को, क्योंकि गूगल हमारे पासवर्ड को अपने पास (Server में) सुरक्षित रखता है. गूगल हम सभी के पासवर्ड को Deep Web में सुरक्षित रखता है, यदि ऐसा ना हो और मान लीजिए हमारे Passwords Surface Web पर हों तो क्या होगा? कोई भी आसानी से गूगल पर Search करके हमारे पासवर्ड को जान सकता है, जो कि बहुत खतरनाक साबित होगा.
ऊपर दिए गए उदाहरण से आप यह समझ गए होंगे कि Deep Web की क्या अहमियत है? आईये अब जानते हैं कि ये Dark Web kya hai?
Types of Web
डार्क वेब क्या होता है?
Dark Web भूलकर भी नहीं चलाना चाहिए, Dark Web बहुत ही खतरनाक होता है, न जाने ऐसी कितनी सारी बातें आपने सुनी होगी. आईये इन बातों की सच्चाई का पता लगाते हैं और विस्तार से जानते हैं कि ये Dark Web kya hai?
परिभाषा (Definition)
Dark Web को Deep Web का ही एक अंग माना जाता है जो कि Search Engines पर Indexed नहीं होता है और इसे Access करने के लिए एक खास तरह के Browser की आवश्यकता होती है.
आईये इस परिभाषा का अर्थ जरा विस्तार से समझते हैं-
जैसा कि Deep Web, Internet की दुनिया का एक छुपा हुआ हिस्सा है, ठीक उसी प्रकार Dark Web (डार्क वेब) भी इस इंटरनेट की दुनिया में काफी गहराइयों में दबा हुआ है. इसे दुसरे शब्दों में Darknet भी कहा जाता है.
हम अक्सर किसी भी वेबसाइट पर जाने के लिए करते हैं? आप बोलेंगे कि ये कैसा सवाल हुआ हम या तो किसी Search Engine जैसे कि गूगल में उस साइट को खोज कर उस पर चले जाते हैं या फिर किसी भी ब्राउज़र में उस साइट का Link/URL लिखकर उस साइट पर चले जाते हैं. लेकिन जरा ठहरिए डार्क वेब की कहानी थोड़ी अलग है.
साधारण Surface Web की तरह Dark Web के Websites को Access नहीं किया जा सकता है. Dark Web की Websites आपको गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन पर खोजने से नहीं मिलेगी, क्योंकि ये किसी भी सर्च इंजन में Indexed ही नहीं होती हैं. अगर कहीं से आपको डार्क वेब के Websites का Link मिल भी गया फिर भी आप इसे Open नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ये Links साधारण ब्राउज़र में खुलते हीं नहीं हैं.
डार्क वेब पर जाने और डार्क वेब की वेबसाइट को Access करने के लिए हमें एक खास ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है, जिसका नाम है Tor Browser.
अब आप ये तो समझ गए होंगे कि Dark Web kya hai?, Darknet क्या होता है? आईये जरा अब Tor Browser और डार्क वेब को विस्तार से जानते हैं.
Tor Browser क्या होता है?
जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं कि Dark Web को चलाने के लिए एक खास ब्राउज़र “TOR” की जरूरत होती है, लेकिन आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस ब्राउज़र को डार्क वेब के लिए नहीं बनाया गया था, इसके कुछ खास विशेषताओं ने डार्क वेब को जन्म दिया.
TOR एक बहुत खास तरह का वेब ब्राउज़र है, जिसको आपकी Privacy के लिए बनाया गया था, लेकिन इसकी कुछ खास विशेषताओं ने इसे गलत गलत धंधो का अड्डा बना दिया.
TOR Browser को 20 September 2002 को Release किया गया था, लेकिन इसका पहला Public Launch इसके लगभग 1 साल बाद हुआ.
इस ब्राउज़र की सबसे खास बात यह है कि अगर आप इससे Browsing करते हैं तो आपकी असली Location का पता लगाना लगभग नामुमकिन होगा. TOR के इस फीचर को आपके Privacy के लिए बनाया गया था, लेकिन गलत काम करने वालों के लिए यह ज्यादा उपयोगी साबित हुआ और इसने डार्क वेब को जन्म दिया.
TOR का Full Form
TOR का Full Form होता है “The Onion Routing”
Dark Web कैसे काम करता है?
अब हम चर्चा करने वाले हैं कि Dark Web और TOR Browser कैसे काम करता है?
इसके पुरे नाम में हम एक शब्द देख पाते हैं जो है “ONION”, जिसका मतलब होता है “प्याज”. अब यह प्याज की किसी ब्राउज़र में भला क्या जरूरत? बताता हूं!
जिसप्रकार प्याज में कई सारी परतें (Layers) होती हैं ठीक उसीप्रकार इस ब्राउज़र को चलाने के लिए आपको अलग-अलग IP (Internet Protocol) Adresses से होकर जाना पड़ता है. अब यह आपको जरा पेचीदा लग रहा होगा, रुकिए आसान भाषा में समझाता हूं.
आजकल हमारी यह दुनिया Technology के क्षेत्र में काफी आगे जा चुकी है और इसकी बदौलत हम ऐसी-ऐसी चीजें कर सकते हैं जो सुनने में शायद हमें नामुमकिन-सी लगे.
आप अभी किसी न किसी जगह से Internet को चला रहे होंगे और आज के समय में आपके IP Address के जरिये यह पता लगाना काफी आसान है कि आप कहाँ से Internet को चला रहे हैं! आपकी इसी जानकारी को गोपनीय बनाने के लिए TOR को बनाया गया, अगर आप TOR के जरिये Browsing कर रहे हैं तो आपकी Location को पता लगा पाना लगभग नामुमकिन-सा है.
आइये इसे एक उदाहरण से समझते हैं:
मान लीजिये आप किसी साधारण ब्राउज़र में कुछ सर्च करते हैं तो यहाँ आपकी Real IP Address से सीधे Search Request जाएगी और इस Case में आपकी वास्तविक IP (Internet Protocol) के जरिए आपकी Location का पता लगाना बहुत ही आसान होगा.
लेकिन वहीं अगर आप TOR Browser के जरिये जब इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Browsing Request को बहुत सारी अलग-अलग IP Addresses से होकर गुजारा जाता है ताकि कोई आपकी असली IP Address पता ना लगा सके और इस वजह से कोई आपकी असली Location भी ना पता कर सके.
यूं कहे तो जब आप इसमें Browsing करते हैं तो आपकी Browsing Request को बहुत सारे VPN यानी की Virtual Private Network के ज़रिये भेजा जाता है.
VPN: साधारण भाषा में समझे तो यह भी एक प्रकार की युक्ति जिससे आप खुद को छुपाते हुए इंटरनेट चला सकते हैं.
अब मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या यदि कोई इस ब्राउज़र का उपयोग गलत कम में करता है तो उसे नहीं पकड़ा जा सकता है? जवाब है- यह बहुत ही ज्यादा मुश्किल है. वैसे ऐसा बहुत बार देखा गया है जब सरकारी Intelligence Agencies ने ऐसे बुरे लोगों को पकड़ा है
TOR Browser और Dark Web
TOR Browser के खास Features
वैसे तो आप TOR के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं, लेकिन आइये एक नजर इसकी खास विशेषताओं पर भी डालते हैं.
TOR Browser के Onion Routing Feature के जरिये आपकी असली IP और Location का पता नहीं लगाया जा सकता है.
इस ब्राउज़र में .com, .in, .net, .org जैसे Extension वाली Websites नहीं खुलती है, इसमें खुलने वाली Websites में एक खास तरह Extension “.onion” लगा होता है.
TOR के जरिये आप अपनी एक खुद की .onion Extension वाली Website बिलकुल फ्री में बना सकते हैं.
यह थे कुछ Features जो कि TOR बहुत खास बनाते हैं, दुर्भाग्यवश इन्हीं Features के जरिये Dark Web का जन्म भी हुआ है.
आशा करता हूं Dark Web kya hai? इस सवाल का जवाब आपको बहुत ही गहराई से मिल रहा होगा.
डार्क वेब में क्या-क्या होता है?
अब आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि Dark Web में जाने के लिए हमें TOR Browser की जरूरत होती है और TOR के जरिए हम अपनी पहचान को पूरी तरह से छुपा सकते हैं, जिसे हमारी प्राइवेसी के लिए बनाया गया था.
लेकिन ज़रा खुद सोचिए अपने आप को सबसे ज्यादा गोपनीय कौन रखता चाहता है, मेरी तरह आपका भी जवाब होगा, वो लोग जो गलत काम, गलत धंधे करते हैं. क्योंकि ऐसे लोग नहीं चाहते की कोई भी उन्हें पकड़ पाए क्योंकि इसके बदले में उन्हें बहुत बड़ी सजा हो जाएगी.
बिलकुल! डार्क वेब अधिकतर लोग, वहीँ लोग हैं जो कि बहुत हीं गलत काम करते हैं और उन्हें कोई पकड़ न पाए इसलिए वे लोग Dark Web का सहारा लेते हैं.
Dark Web पर Drugs Selling, Live Po*******hy, Secret Documents Selling, Smuggling, इत्यादि रोजाना होते रहते हैं. गलत धंधे करने वालों का यह सबसे पसंदीदा Online काला बाजार है.
यहाँ पर खरीद-बिक्री करने के लिए Cryptocurrency जैसे Bitcoin, Ethereum इत्यादि का उपयोग किया जाता है ताकि इन्हें कोई ट्रैक न कर सके.
डार्क वेब पर आपको दुनिया के खतरनाक Hackers भी मिल जायेंगे जो कि ऐसे लोगों की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं जिनको Dark Web की अच्छी जानकारी ना हो और वो उन्हें आसानी से हैक कर पाएं.
इसके अलावा भी बहुत सारे गलत और रहस्यमयी काम DarkNet या Dark Web पर रोजाना होते हैं, जिनके बारे में Guidelines के कारण मैं आपको नहीं बता सकता.
अभी आप यह समझ रहे हैं कि Dark Web kya hai? इसी पोस्ट में आगे आपको यह पता चलेगा कि Dark Web कैसे चलाते हैं?
क्या Dark Web खतरनाक है?
हाँ बिलकुल! यदि आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो या फिर आपको डार्क वेब की पूरी जानकारी नहीं है तो!
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि डार्क वेब पर हमेशा खतरनाक Hackers आपके इंतज़ार में बैठे रहते हैं. उनका काम ही है वैसे लोगों को अपना शिकार बनाना जिन्हें Dark वेब की अच्छी जानकारी नहीं है.
निम्नलिखित कारणों से Dark Web आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है:
Hacking
डार्क वेब पर हैकिंग तो आम बात है, अगर आपके पास डार्क वेब की अच्छी जानकारी नहीं है तो आपको आपको Dark Web पर नहीं जाना चाहिए. क्योंकि जैसा कि मैंने ऊपर बताया था कि TOR के जरिये आप अपनी खुद की वेबसाइट बिलकुल फ्री में बना सकते हैं, उसी प्रकार हैकर भी अपनी वेबसाइट बना के रखते हैं ताकि वो आपको Hack कर सकें.
Virus
डार्क वेब के बहुत सारी वेबसाइट पर Hackers द्वारा वायरस को अपलोड किया रहता है ताकि जाने-अनजाने में आप उसे अपने Laptop/Computer में Download कर लें. डाउनलोड करने के लिए आपको बहुत सारी लुभावनी चीजें दिखाई जाती हैं.
इसके अलावा भी बहुत तरह से आपको नुकसान पहुँचाया जा सकता है, जैसे आपके PC का Access लिया जा सकता है, आपके साथ Illegal चीजें की जा सकती हैं. इसलिए बेहतर यही होगा कि यदि आपको जानकारी नहीं है तो Dark वेब ना हीं चलाएं.
क्या Dark Web चलाना Illegal है?
इसका जवाब हर देशों के लिए अलग-अलग हो सकता है, लेकिन मैं भारत की बात करूं तो यहाँ डार्क वेब को चलाना पुरी तरह से Legal है यानी आप भारत में डार्क वेब को आसानी से चला सकते हैं.
लेकिन जिन देशों में Dark Web चलाना Legal है, इसका मतलब यह कभी नहीं है कि वहां पर गलत काम करना भी Legal है. अगर आप किसी भी तरह का गलत काम करते हैं जैसे कि Hacking, Drugs Selling इत्यादि तो आपको निश्चित ही कानूनी प्रक्रिया के बाद बड़ी सजा मिलेगी.
इसलिए Dark Web पर ना तो अंजान वेबसाइट पर जाएँ और ना ही कोई गलत काम करें.
अब हमने यह बहुत अच्छे से जान लिया कि Dark Web kya hai?, Dark Web कैसे काम करता है? और भी बहुत कुछ. इसके बाद यदि आप चाहते हैं Dark Web कैसे चलाएं?, तो अब मैं आपको ये भी बताता हूं.
Dark Web को अपने Computer में कैसे चलाएं?
Dark Web को चलाने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप इसे अपनी जवाबदेही पर चला रहे हैं, हम किसी भी तरह से आपको प्रोत्साहित नहीं कर रहे हैं.
अब हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, उसे Step by Step Follow कीजिये उसके बाद आप आसानी से डार्क वेब में घुस जाएंगे और सुरक्षित तरीके से चला भी पाएंगे.
Dark Web चलाने के लिए निम्नलिखित Steps को Follow करें:
VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल
अपने आप को थोडा सुरक्षित करने के लिए आप किसी Trusted VPN का उपयोग जरूर करें.
वैसे तो एक तरह से TOR भी बहुत सरे VPN के जरिये आपकी Privacy को Protect करता है, लेकिन हमें पता है कि Dark Web Hackers का अड्डा है, इसलिए हमें थोड़ी सावधानी बरतते हुए एक अच्छे VPN का उपयोग जरूर करना चाहिए.
TOR Browser को Download और Install कीजिये
अब आपको TOR ब्राउज़र की जरूरत पड़ेगी तो अब आप TOR को उसके Official वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. नीचे दिए गए लिंक पर Click करके आप सही TOR Browser को डाउनलोड कर सकते हैं.
डार्क वेब डाउनलोड: TOR Browser Download Link
अब आपका अगला कदम होगा TOR को अपने कंप्यूटर में Install करना, तो जैसे आप अन्य Software को Install करते हैं ठीक उसी प्रकार इसे अपने कंप्यूटर में Install कर लें.
Dark Web में प्रवेश कीजिये
अब आप अपने Computer/Laptop में चल रहे सभी Programs को बंद कर दें, फिर आप TOR Browser को खोलें. आपको एक साधारण ब्राउज़र की तरह हीं एक ब्राउज़र खुला हुआ दिखेगा, पर ध्यान रहे ये साधारण नहीं है.
बधाई हो! अब आप इंटरनेट की उस दुनिया में हैं, जहां अधिकतर लोग नहीं जा पाते हैं. हाँ सही समझे यही है “DARK WEB”.
इसके आगे की यात्रा आपको खुद ही करनी होगी, अब डार्क वेब पर उपलब्ध Trusted Websites का पता लगाइए और उन्हें Explore कीजिये.
आशा करता हूं अब आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे कि Dark Web kya hai, डार्क वेब कैसे काम करता है और Dark Web को सुरक्षित तरीके से कैसे चलाएं?
Deep Web और Dark Web में अंतर
Deep Web और Dark Web में कुछ प्रमुख अंतर निम्लिखित हैं:
Deep Web (डीप वेब) Dark Web (डार्क वेब)
Deep Web को किसी भी साधारण ब्राउज़र के जरिए चलाया जा सकता है. Dark Web को चलाने के लिए विशेष ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है, जिसमे से सबसे ज्यादा TOR को उपयोग किया जाता है.
उपयुक्त Deep Web का Access करने पर वह बिलकुल खतरनाक नहीं है. Dark Web की कम जानकारी आपको बहुत बड़े खतरे में डाल सकती है.
Deep Web का अधिकतर उपयोग बैंकों, सरकारी संगठनों, अनुसन्धान केन्द्रों द्वारा किया जाता है. Dark Web का अधिकतर उपयोग Smugglers और Hackers करते हैं.
आईये कुछ बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों यानी कि Frequently Asked Questions (FAQs) के उत्तर भी जान लें.
Dark Web पर FAQs
TOR क्या है?
TOR एक विशेष तरह का वेब ब्राउज़र है, जिसके जरिये आप Dark Web में दाखिल हो सकते हैं.
क्या Dark Web में घुसने के बाद हम कभी बाहर नहीं निकल सकते हैं?
नहीं! ऐसा कुछ नहीं है, ये सिर्फ कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई झूठी अफवाह है.
Dark Web कैसे सीखें?
आपको इस पोस्ट में भी ढेर सारी जानकारियां मिल जाएँगी, इसके अलावा आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
IP का Full Form क्या होता है?
Internet Protocol
ISP का Full Form क्या होता है?
Internet Service Provider
आशा करता हूं कि इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और अब आप यह अच्छे से समझ गए होंगे कि Dark Web kya hai?, Dark Web कैसे काम करता है?, Dark Web कैसे चलाते हैं? इसके साथ-साथ आप डार्क वेब से सम्बंधित बहुत सारी बातों को गहराई से समझ पाए होंगे.
आप अपने सुझाव नीचे Comment Section में जरूर बताएं.
धन्यवाद