Apna Jharkhand

Apna Jharkhand अगर आप झारखंड से प्यार करते हो तो पेज को फालो करो।
क्योंकि झारखंड के लोग बहुत ही प्यारे होते हैं।

Today,s Best photo❤️❤️❤️❤️❤️❤️              Photo credit to respected owner 🙏
21/07/2023

Today,s Best photo
❤️❤️❤️❤️❤️❤️














Photo credit to respected owner 🙏

Pic 2. जब आखिरी फ्रेंड की भी शादी तय हो जाए.Pic 1. जब उसी की शादी में कोई पसंद आ जाए.Yours trulyShivraj Singh Chouhan Sh...
03/07/2023

Pic 2. जब आखिरी फ्रेंड की भी शादी तय हो जाए.
Pic 1. जब उसी की शादी में कोई पसंद आ जाए.

Yours truly
Shivraj Singh Chouhan
Shah Rukh Khan
Apna Jharkhand
Shreya Ghoshal
Shivpal Singh Yadav
Sachin Pilot
Shivprakash
Khatu Shyam ji ( Shyam Baba )
Shyam Meera Singh चोरी का पोस्ट

The chronic bachelor. 🥹🥹

03/07/2023
रोड पर गीला हुआ मिल जाए तो क्या करोगे?
02/07/2023

रोड पर गीला हुआ मिल जाए तो क्या करोगे?

यह ही हकीकत है ।बहुत दुःख होता हैं जब ऐसी खबरें आती हैं ।
02/07/2023

यह ही हकीकत है ।
बहुत दुःख होता हैं जब ऐसी खबरें आती हैं ।




((इज्जत))मेरी आदत थी कि जब भी मैं किसी के घर काम करने जाती तो सबसे पहले अपना दुपट्टा उतारकर टाँग देती,फिर काम शुरू करती।...
30/06/2023

((इज्जत))

मेरी आदत थी कि जब भी मैं किसी के घर काम करने जाती तो सबसे पहले अपना दुपट्टा उतारकर टाँग देती,फिर काम शुरू करती।

पिछले एक हफ्ते से नया घर पकड़ा है। घर में कुल जमा चार सदस्य हैं। आँटी, अंकल और उनके दो बेटे। वह देर से बुलाती हैं और ज़्यादा काम भी नही होता इसीलिए सब जगह से काम निपटाकर आख़िरी में उनके यहाँ जाती और फुर्सत पाकर थोड़ी देर आँटी से बात भी कर लेती हूँ तो थकान दूर हो जाती है।

रोज की तरह आज मैं बड़ी तन्मयता से पोंछा लगा रही थी। पास ही कुर्सी पर बैठी आँटी से बतियाती भी जा रही थी अचानक उन्होंने पूछा "सुधा,तू हर जगह ऐसे ही काम करती है ..बगैर दुपट्टे के?"

"हाँजी आँटी जी..मुझसे दुपट्टा लेकर काम बिल्कुल नही होता"..हाथ चलाते हुए मैंने जवाब दिया।

"बुरा ना मानना ! तू मेरी बेटी समान है इसीलिए कह रही हूँ।" पल भर के लिए आँटी चुप हो गईं फिर बोलीं "ज़रा अभी अपने कुर्ते के गले की ओर देखना"
मैंने अपने गले की तरफ देखा तो मैं खुद ही खिसिया गई.. कुर्ते का गला बड़ा था इस वजह से मेरे शरीर का बहुत कुछ हिस्सा दिख रहा था; यहाँ तक कि थोड़ी सी शमीज़ भी।
"देखा?औरत होकर बार-बार मेरी निगाह पड़ जाती है;तो गलती से ही सही,अगर आते जाते मर्दों की नज़र पड़ जायें तो तुम लोग ही कहोगी कि फलाँ घर के आदमी बहुत ख़राब हैं,कामवालियों को देखते रहते हैं।लेकिन जब सामने कुछ दिख रहा हो.. तो किसी की भी नज़र पड़ ही जाती है। अब कोई आँख बंद करके तो नही चल सकता न? इसीलिये खुद ही कायदे से रहना चाहिए। चल मैं तुझे बताती हूँ कैसे करना है,,,देख ऐसे" आँटी ने बड़े प्रेम से अपनी साड़ी के पल्लू से ढककर बताया। वो मुझे समझा रही थीं और मैं उन्हें एकटक देखे जा रही थी।ऐसा लग रहा था कि जैसे मेरी माई बोल रही हैं ;जो बहुत पहले इस दुनिया से चली गई थी..तब शायद मैं आठ-नौ वर्ष की थी।

"ऐसे क्या देख रही है तू? "आँटी ने कहा तो मेरा गला भर आया "सही कह रही हैं आप! लेकिन आज तक किसी ने मुझसे कुछ नही कहा, न ही कुछ बताया; शायद इसीलिये इस ओर कभी मेरा ध्यान ही नही गया.." कहते हुए मैंने दुपट्टा सामने से ढककर कमर में कसकर बाँध लिया।



चलते ट्रक से प्याज़ कि बोरी गिरने पर वापस ट्रक मैं रखवाते हुए पुलिस आले RTO साब, ऐसे इमानदार लोग हर विभाग मे बैठे हैं बस...
30/06/2023

चलते ट्रक से प्याज़ कि बोरी गिरने पर वापस ट्रक मैं रखवाते हुए पुलिस आले RTO साब, ऐसे इमानदार लोग हर विभाग मे बैठे हैं बस सेवा का मौका मिलना चाहिए🙏🏼 ❤❤

30/06/2023

झारखंड की नदियां।
और रहने वाले कुछ खुबसूरत जिव।

Address

Ranchi
Ranchi
822114

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Jharkhand:

Videos

Share