Aarav News

Aarav News हम आस-पास की हर छोटी बड़ी खबर को सबसे पहले दिखाने के लिए प्रयासरत है। You can send your stuffs directly in Whatsapp +91-8804936808.

31/01/2024
विद्यासागर फाउंडेशन, पुरूलिया एवं बांगीय साक्षरता प्रसार सीमित, कोलकाता एवं विद्यासागर मेला कमिटी, झालदा के तत्वावधान मे...
22/01/2023

विद्यासागर फाउंडेशन, पुरूलिया एवं बांगीय साक्षरता प्रसार सीमित, कोलकाता एवं विद्यासागर मेला कमिटी, झालदा के तत्वावधान में एक दिवसीय विद्यासागर मेला द्वितीय का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के माध्यम से अनुष्ठान का पालन किया गया। संगीत, नृत्य, कविता पाठ, पाठ्यांग्श पाठ, कुइज, चित्रकारिता आदि विभिन्न कार्यक्रम में ढेरों स्कूलीं बच्चो ने भाग लेकर अनुष्ठान को सफल बनाया। इस दौरान अभिभावकगण भी अपने बच्चों के साथ मौजूद रहें। द्वीप प्रज्जवलन एवं उद्बोधनी संगीत तथा पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के फोटो में पुष्पांजलि अर्पित कर के कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। कारकर्म में उपस्थित थें झालदा नगर निगम के चेयर पर्सन पूर्णिमा कंदू, पूर्व पश्चिमबंगाल सरकार के केविनेट मंत्री विमान बसु, पश्चिमबंगाल मध्य शिक्षा परिषद से भुपाल महतो, विद्यासागर फाउंडेशन, पुरूलिया एवं विद्यासागर मेला कमिटी, झालदा के सदस्य अरूप कुमार गोप मंडल, राकेश चक्रवर्ती, राहुल कर्मकार, विकास दत्त आदि विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के शिक्षक शिक्षिकागण। प्रतिभागियों को आखिर में पुरस्कार दे कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Lata Mangeshkar death: लता मंगेशकर के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी ने कहा – देश में खालीपन छोड़ गईं लता दीदीभारत रत्न औ...
06/02/2022

Lata Mangeshkar death: लता मंगेशकर के निधन से शोक की लहर, पीएम मोदी ने कहा – देश में खालीपन छोड़ गईं लता दीदी

भारत रत्न और बालीवुड की लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार को निधन हो गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'भारत रत्न, लता-जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।' वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लता दीदी देश में एक खालीपन छोड़ गई हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता है। पीएम ने कहा कि उनके निधन से मैं पीड़ा में हूं।

💐💐
05/02/2022

💐💐

Happy Republic Day🇮🇳🇮🇳🇮🇳💐💐
26/01/2022

Happy Republic Day🇮🇳🇮🇳🇮🇳💐💐

🇮🇳🇮🇳🇮🇳 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 🇮🇳🇮🇳🇮🇳नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन          भारत के स्वतंत्र...
23/01/2022

🇮🇳🇮🇳🇮🇳 नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नेताजी सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर कृतज्ञतापूर्ण नमन
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज ( 23 जनवरी ) जयंती है। उन्होंने साल 1920 में ब्रिटिश सरकार की प्रतिष्ठित आईसीएस की परीक्षा पास करने के बाद भी वह नौकरी नहीं की।

1. उनका जन्म 23 जनवरी, 1897 को ओडिशा, बंगाल डिविजन के कटक में हुआ था।

2. नेताजी ने 1920 में इंग्लैंड में इंडियन सिविल सर्विस एग्जामिनेशन क्लियर किया था। लेकिन जब उन्होंने आजादी के लिए भारत की लड़ाई के बारे में सुना तो 23 अप्रैल, 1921 को जॉब छोड़ दी थी।

3. नेताजी कांग्रेस के गरम दल के युवा लीडर थे। वह 1938 और 1939 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने। लेकिन महात्मा गांधी और कांग्रेस आलाकमान से मतभेदों के बाद 1939 में उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

4. वह गांधी जी की अहिंसा की विचारधारा से सहमत नहीं थे। उनका मानना था कि आजादी हासिल करने के लिए सिर्फ अहिंसात्मक आंदोलन ही पर्याप्त नहीं होंगे और सशस्त्र प्रतिरोध की वकालत की।

5. उन्होंने 1942 में जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया था। उनकी आजाद हिंद फौज में ब्रिटिश मलय, सिंगापुर और अन्य दक्षिण पूर्व एशिया के हिस्सों के युद्धबंदी और बागानों में काम करने वाले मजदूर शामिल थे।

6. नेताजी को ‘देशभक्‍तों के देशभक्‍त’ की उपाधि से नवाजा गया था। दिल्‍ली में संसद भवन में उनका विशालकाय पोर्टेट लगा है तो पश्चिम बंगाल विधानसभा भवन में उनकी प्रतिमा लगाई गई है।

7. भारतमाता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 18 अगस्‍त 1945 को विमान हादसे में रहस्‍यमयी ढंग से मौत हो गई थी। नेताजी की मौत आज भी लोगों के लिए पहेली बनी हुई है। तमाम किस्‍से कहानियों में उन्‍हें जीवित बताया गया है। नेताजी ने ताइवान से जापान के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन उनका विमान ताइवान की राजधानी ताइपे में ही दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। वह टोक्‍यो जा रहे थे। विमान में अचानक से तकनीकी खराबी आ जाने के कारण आग लग गई और जलते-जलते वह क्रैश हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे में नेताजी बुरी तरह से जल गए थे और उन्‍होंने पास के ही जापान के अस्‍पताल में दम तोड़ दिया। यह भी माना जाता है कि विमान हादसे में जो व्‍यक्ति बुरी तरह से जख्‍मी था और जिसने अस्‍तपाल में दम तोड़ा वह वाकई में सुभाषचंद्र बोस थे भी या नहीं। यह भी संभावना जताई गई के वह हादसे में बच गए हों। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए तमाम जांच समितियां गठित कीं, लेकिन आज तक उनकी मौत कोई पुख्‍ता सुबूत नहीं मिल पाए हैं।

8. कहा जाता है कि नेताजी, गुमनामी बाबा बनकर फैजाबाद में लंबे समय तक रहे। 1985 में जब गुमनामी बाबा की मृत्यु हुई तो उनके सामान को देखकर सब दंग रह गए। गुमनामी बाबा फर्राटेदार अंग्रेजी, बांग्ला और जर्मन बोलते थे। उनके पास महंगी सिगरेट, शराब, अखबार, पत्रिकाएं आदि थीं। उनके सामान से नेताजी की निजी तस्वीरें भी मिलीं जिससे कयास लगाए गए कि वही नेताजी थी। रॉलेक्स की घड़ी, आजाद हिंद फौज की यूनीफॉर्म, 1974 में आनंद बाजार पत्रिका में छपी 24 किस्तों वाली ‘विमान दुर्घटना की कहानी’, शाहनवाज और खोसला आयोग की रिपोर्ट, आदि मिले। कहते हैं गुमनामी बाबा का अंतिम संस्कार उसी जगह किया गया जहां भगवान श्रीराम ने जल समाधि ली थी।

Pic: Internet

17/11/2021
17/11/2021

Golden Jubilee celebration
GOSSNER COLLEGE, RANCHI

🛑 JIFFA 2021 Jharkhandझारखंड की राजधानी बॉलीवुड की सुपरहिट गुलशन ग्रोवर जी रांची में झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मैं...
01/11/2021

🛑 JIFFA 2021 Jharkhand

झारखंड की राजधानी बॉलीवुड की सुपरहिट गुलशन ग्रोवर जी रांची में झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मैं शामिल हुए साथ में महुआ मांझी भी उपस्थित रहे झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऋषि प्रकाश मिश्रा जी की अध्यक्षता में साथ ही साथ डॉक्टर आरिफ नासिर भट्ट आकाश सिन्हा ने मिलकर जीफा को सफल कार्यक्रम बनाया.


https://youtu.be/qORnbbsQbQc

AaravNewsYou can send your stuffs directly in WhatsApp +91- 8877868105Please Like, Share & Subscribe Our Channel Portal : aaravnews.com​Facebo...

🛑 लखीमपुर हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रियंका गांधी की वाराणसी रैली ◾ वाराणसी में किसान न्याय रैली के आयोजन स्थल पर कांग्रेस...
10/10/2021

🛑 लखीमपुर हिंसा की पृष्ठभूमि में प्रियंका गांधी की वाराणसी रैली

◾ वाराणसी में किसान न्याय रैली के आयोजन स्थल पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी के कट आउट।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 अक्टूबर रविवार को वाराणसी में मंदिर शहर के रोहनिया इलाके में किसान न्याय (किसानों के लिए न्याय) रैली को संबोधित करेंगी। उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम की शुरुआत की जोरदार घोषणा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी उन पार्टी नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए स्थल का निरीक्षण किया कि रैली के लिए हर विवरण का ध्यान रखा गया था, जिसे कांग्रेस के लिए यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के अभियान के सलामी बल्लेबाज के रूप में बिल किया जा रहा है।

◾ प्रियंका गांधी काशी विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा कुंड मंदिर में करेंगी पूजा।
कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि किसान न्याय रैली को संबोधित करने से पहले प्रियंका गांधी शहर के बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा कुंड मंदिर में पूजा करेंगी। गांधी की किसान न्याय रैली के लिए समर्थन जुटाने के लिए पार्टी नेताओं ने वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही सहित पूर्वी यूपी के जिलों में कई बैठकें की हैं। इन यात्राओं के दौरान तिवारी सहित कांग्रेस नेताओं ने बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, भदोही और जौनपुर में बुजुर्ग कांग्रेसियों और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वाराणसी में किसान न्याय रैली न केवल उत्तर प्रदेश के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी बल्कि दिल्ली में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए एक चेतावनी भी होगी।हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक लखीमपुर खीरी में किसानों के खिलाफ हुए जघन्य अपराध के दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं डाल दिया जाता। हम किसानों के अधिकारों के लिए पूरी लड़ाई लड़ेंगे ताकि न्याय की उनकी मांग को दबाया नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई के बाद से किसानों के हक के लिए लड़ी है। उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम पारित किया गया था।

लल्लू ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार लखीमपुर खीरी की घटना पर चुप है और सवाल किया कि उसने पिछले रविवार को किसानों के एक समूह की कटाई में शामिल आरोपियों के पोस्टर क्यों नहीं जारी किए।लल्लू ने राज्य सरकार पर लखीमपुर हिंसा मामले के एक आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को बचाने का आरोप लगाया।

“302 जैसी गंभीर धारा के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, पुलिस द्वारा एक नोटिस दिया गया था। पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी कर सरकार क्या दिखाना चाहती है?
हम रविवार को वाराणसी में किसान न्याय रैली करेंगे। किसानों को न्याय मिलने तक कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

◾ शनिवार को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया।
प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘पीड़ित किसान परिवारों की एक ही मांग है कि उन्हें न्याय मिले। मंत्री की बर्खास्तगी और हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के बिना न्याय मिलना असंभव है। हत्या के आरोपी को [पुलिस के सामने पूछताछ के लिए] पेश होने का निमंत्रण भेजकर सरकार क्या संदेश देना चाहती है?” उन्होंने कहा कि सरकार को दोषियों की रक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें दंडित करना चाहिए।

🛑 ऑनलाइन जॉब के चंगुल में फंसी नाबालिक, गंवा बैठी 93 हजार◾ जमशेदपुर के परसुडीह थाना के क्षेत्र का है यह मामला।◾ नाबालिक ...
10/10/2021

🛑 ऑनलाइन जॉब के चंगुल में फंसी नाबालिक, गंवा बैठी 93 हजार

◾ जमशेदपुर के परसुडीह थाना के क्षेत्र का है यह मामला।
◾ नाबालिक ने गूगल पर सर्च किया था ऑनलाइन जॉब।

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से साइबर अपराधियों ने कुल 93590 रुपए की ठगी की है। इस मामले के खिलाफ नाबालिग ने पुलिस के पास शिकायत की है।
दरअसल, नाबालिग लड़की ने जॉब पाने के लिए गूगल पर ऑनलाइन जॉब सर्च किया था, जिसमेें उसने वर्क फ्रोम होम जॉब के लिए अप्लाई किया था। जॉब के डिटेल्स पर दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर लड़की ने कांटेक्ट किया तो उससे पढ़ाई से जुड़ी डॉक्यूमेंट्स मांगी गई। जिसपर नाबालिग ने अपराधियों को सभी डॉक्यूमेंट्स भेज दी। इसके बाद नाबालिग को फोन पर सूचना दी गई कि ऑनलाइन जॉब के लिए उसका चयन हो गया है। इसके बाद नाबालिग से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1500 रुपए की मांग की गई, लेकिन चूंकि नाबालिग के पास ऑनलाइन पैसे भेजने के विकल्प नहीं होने के कारण पास के दुकान वाले के द्वारा नाबालिग ने पैसे भिजवाए।

अपराधी इतने में भी नहीं रुके, वे लगातार किसी न किसी कारण से नाबालिग से पैसे मांगते रहे। नाबालिक ने धीरे-धीरे करके अपराधियों को कुल 93590रुपए भेज दिए। लेकिन इसके बाद भी जब नाबालिग को जॉब नहीं मिली तो उसने उस नंबर पे वापिस कॉल किया लेकिन इस बार नंबर बंद आ रहा था। जिसपे नाबालिग को ठगे होने का महसूस हुआ। इसके बाद नाबालिक ने साइबर पुलिस को मामले को लेकर शिकायत की। पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है।

🛑 दिल्ली पर मंडराया बिजली संकट का साया◾ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी।◾  सप्ल...
10/10/2021

🛑 दिल्ली पर मंडराया बिजली संकट का साया

◾ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्ठी।
◾ सप्लाई नही आई तो पूरी दिल्ली डुब जाएगी अंधेरे में।

दिल्ली पर गंभीर बिजली का संकट मंडराता देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समय रहते हीं इस संकट का हल निकाल लेना चाहते हैं, और वह अपनी कोशिशों मे जुट गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी चिट्ठी लिख इस संकट से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को बिजली के संकट का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि शहर को बिजली की सप्लाई करने वाले उत्पादन संयंत्रों मे कोयले और गैस की अधिक व्यवस्था होती रहे, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है।

केजरीवाल ने ट्विट कर कहा, ‘दिल्ली को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए मै विशेष रूप से इस स्थिति पर नजर रख रहा हूँ। ऐसी संकट ना आए जिसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच मैने माननीय प्रधानमंत्री को विशेष रूप से पत्र लिखा है। मोदी को लिखे पत्र मे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा की शहर अगस्त महिने से कोयले की कमी का सामना कर रहा है। पत्र मे यह भी कहा गया है कि, मै आपका ध्यान कोयले की स्थिति की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इसकी समस्या अगस्त/ सितम्बर से जारी है और लगभग तीन महिने होने जा रहा है। दिल्ली को बिजली आपूर्ति करने वाले प्रमुख केन्द्रीय उत्पादन संयंत्र से प्रभावित हैं।

कोयला संकट पर दिल्ली के ऊर्जा सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर सप्लाई नहीं मिली तो देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिनों बाद पूरे शहर में ब्लैक आउट होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि देशभर मे जितने भी पावर पॉइंट हैं, कोयले से चलते हैं वहां पिछले कुछ दिनों से कोयले की काफी कमी है। दिल्ली को जिन पावर प्लांट से सप्लाई होती है, कम से कम उन सभी को एक महिने का कोयला स्टाॅक रखना होता है, लेकिन अब वह कम होकर मात्र 1 दिन का हीं रह गया है। इसलिए केन्द्र सरकार से मै अपील करता हूँ कि रेलगाड़ी का इंतजाम किया जाए और कोयला जल्द से जल्द प्लांट तक पहुंचाया जाए।क्योंकि त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे मे बिजली की कटौती से लोगों मे भारी विरोध चल रहा है।

🛑 बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर लगाई रोक◾ क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में आर्यन खान न्यायिक हिरा...
10/10/2021

🛑 बायजूस ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर लगाई रोक

◾ क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में आर्यन खान न्यायिक हिरासत में
◾ ड्रग्स केस के बाद बाईजूस ने लगाई शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक
◾ बाईजूस शाहरुख खान के लिए सबसे बड़ा स्पोंसेर्शिप डील में से एक था जिसके वे 2017 से ब्रांड एंबेसडर रहे हैं।

मुंबई: सुर्खियों में चल रहे बॉलीवुड अभिनेता किंग खान के बेटे आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है, जिसके बाद बायजूस ने अपने ब्रांड एंबेस्डर शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अग्रिम बुकिंग के बावजूद बायजूस ने उनके सभी विज्ञापनों को बंद कर दिया है।

मुंबई में ड्रग्स मामले की जांच चल रही है जिसमें आर्यन खान को जमानत नहीं मिली जिस कारण उसे ऑर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। लर्निंग एप बायजूस के एड-टेक चीफ ने ही शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी हैं।

अभिनेता शाहरुख खान 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेस्डर रहे हैं। बायजूस उनके लिए सबसे बड़े स्पॉन्सरशिप डील्स में से एक था जबकि वह एलजी, दुबई टूरिज्म, आईसीआईसीआई और रिलायंस जिओ जैसी बड़ी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण चेहरा भी है। ET की रिपोर्ट में कहा गया कि बायजूस को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को सालाना 3-4 करोड रुपए का भुगतान करना पड़ता था किंतु ड्रग्स केस के बाद बायजूस के इस बड़े फैसले से अभिनेता शाहरुख खान को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

🛑 बाइक खरीदने के साथ हेलमेट भी लेना हुआ अनिवार्य, अन्यथा नहीं खरीद सकेंगे बाइक⪢ बाइक खरीदने के साथ हेलमेट भी लेना हुआ अन...
10/10/2021

🛑 बाइक खरीदने के साथ हेलमेट भी लेना हुआ अनिवार्य, अन्यथा नहीं खरीद सकेंगे बाइक

⪢ बाइक खरीदने के साथ हेलमेट भी लेना हुआ अनिवार्य है, परिवहन विभाग ने जारी किया निर्देश
⪢ हेलमेट नहीं खरीदने पर बाइक डिलीवरी पर लगी रोक
नियमों की धज्जियां उड़ाने पर डीलर पर की जाएगी कार्यवाही
⪢ बिहार में इन 2 वर्षों में 872 लोगों की गई है जान केवल बाइक एक्सीडेंट से गई हैं

बिहार: बिहार में बढ़ती बाइक दुर्घटनाओं को मद्देनजर नज़र रखते हुए परिवहन विभाग ने कड़ी क़दम उठा ली है। दरअसल, बिहार में बाइक दुर्घटना में मरने वालों की संख्या दूसरे राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है। 2019 से 2021 के आंकड़ों की ही अगर बात करें तो बिहार में इन दो वर्षों में 872 लोगों की मौत बाइक एक्सीडेंट में हुई है। इन मौतों का सबसे बड़ा कारण है बगैर हेलमेट बाइक चलाना। अब इन आंकड़ों के मद्देनजर परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि नया टू व्हीलर के साथ ही तय मानक वाला हेल्मेट भी शो रूम से खरीदना होगा, बगैर इसके टू व्हीलर की डिलीवरी नहीं होगी। साथ ही अगर कोई डीलर नियमों में कोताही करता है तो उसपर कड़ी कानूनी कार्रवाई भी होगी।

नियमों में कोताही पर टू व्हीलर डीलर्स पर कानूनी कार्रवाई
बढ़ती बाइक दुर्घटनाओं के मद्देनजर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए साफ कहा है कि टू व्हीलर डीलरों बगैर हेलमेट गाड़ियों की डिलीवरी ना करें। डीलर ये सुनिश्चित करें कि वो वाहन की डिलीवरी गुणवत्ता वाले और तय मानक के हेलमेट के साथ ही करेंगे। अगर डीलर इन नियमों में कोताही करता है तो फिर उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले का स्वागत डीलरों ने भी किया है और कहा कि इस नियम के लागू होने से अब ग्राहक भी हेलमेट खरीदने में आनाकानी नहीं करेंगे।

⪢ बिना हेलमेट सड़क दुर्घटना में खतरा :
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। अच्छी गुणवत्ता के हेलमेट नहीं धारण करने या बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने से सड़क दुर्घटना में मृत्यु की आशंका बढ़ जाती है। आकड़ों में देखें तो साल 2019 में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 525 लोगों की मौत हुई थी, जबकि वर्ष 2020 में जिन 347 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, वे बिना हेलमेट के थे।

🛑 राशी सीड्स के द्वारा किया गया मेडिकल वैन का उद्धघाटनरांची। रांची जिले में स्थित रातु प्रखंड के पाली गांव में शुक्रवार ...
08/10/2021

🛑 राशी सीड्स के द्वारा किया गया मेडिकल वैन का उद्धघाटन

रांची। रांची जिले में स्थित रातु प्रखंड के पाली गांव में शुक्रवार को राशी सीड्स कंपनी के द्वारा ( सी एस आर ) मुफ्त चिकित्सा सम्बन्धी मेडिकल वेन का उद्धघाटन किया गया | राशि कंपनी का उद्देश्य है मेडिकल वेन के द्वारा रांची जिले के विभिन गांव में ग्रामीणों का मुफ्त इलाज और दवा प्रदान करना है | इस मेडिकल वेन में प्राथमिक दवा के साथ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे जो ग्रामीणों का मुफ्त इलाज और उनके बीमारी से सम्बंधित दवा भी उपलब्ध कराएँगे |

इस कार्यक्रम के दौरान राशि सीड्स के आर बी एम अरविन्द कुमार मौजूद थे जिन्होंने कम्पनी की हाइब्रिड बीजो की जानकारी दी RRX 113 धान 2 नंबर जमीन के लिए सबसे उपयुक्त धान है | इसकी विशेस्ता अत्याधिक पैदावार और खाने में स्वादिस्ट है | ये कंपनी 1973 से भारत में व्यपार कर रही है |

राशि कंपनी का मुख्य उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले बीजो एवं सेवाओं से किसानो का जीवन बेहतर करना है एवं कार्यक्रम में कंपनी की ए सी एम अनूरिना महत्ता , टेरिटरी मैनेजर अभय कुमार झा भी शामिल थे | मेडिकल वेन का उद्धघाटन हटिया विधानसभा के विधायक श्री नवीन जयसवाल के द्वारा हुआ साथ – ही – साथं पाली गांव की मुखिया शकुंतला देवी भी मौजूद थी और गांव के 150 लोगो ने कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाया |

🛑 यात्रा के दौरान रहें सतर्क, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना ⪢ रेलवे ने कोरोना गाइडलाइन को 6 महिने तक बढाया।⪢ रेलवे स्...
08/10/2021

🛑 यात्रा के दौरान रहें सतर्क, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

⪢ रेलवे ने कोरोना गाइडलाइन को 6 महिने तक बढाया।
⪢ रेलवे स्टेशन या ट्रेन मे थूकने पर भी लगेगा जुर्माना।

कोरोना महामारी भले हीं देश मे थोड़ा कम हुआ है। लेकिन इस महामारी को लेकर भारतीय रेलवे अभाव के मुड मे नही है। इसलिए अगले 6 महीने तक रेलवे परिसर और यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अति आवश्यक है। जो यात्रि सफर के दौरान मास्क नही लगाए हुए है उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। दरअसल, कोरोना महामारी के बीच इसी साल अप्रैल में भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर मास्क पहनने की जरूरत को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था। नियम के अनुसार रेलवे परिसर मे या यात्रा के दौरान ट्रेन मे मास्क नही पहनने पर 500 रूपये का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान लागू किया गया था

। एक बार फिर इस नियम को रेलवे ने अगले 6 महीने तक बढ़ा दिया है। पहले यह गाइडलाइन 17 अप्रैल से 16 अक्टूबर तक जारी की गई थी। भारतीय रेलवे की ओर से मास्क पहनने को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे 17 अप्रैल को जारी की गई सूचना के अनुसार कहा गया है की इस गाइडलाइन को 16 अप्रैल 2022 तक बढ़ाया जा रहा है।

जैसा की आप सब जानते हैं कि त्योहारों का मौसम सुरु हो गया है,और घर वापसी करने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसे मे रेलवे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करना चाहता है, जिसमें कोरोना के मामले बढे और लोगों को परेशानी हो। त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिया है। मुंबई रोड पर यात्री लोड सबसे अधिक होता है। इसे देखते हुए रेलवे मुंबई रूट पर चल रही 18 त्योहारों स्पेशल ट्रेनों के फेरे 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है।

हालांकि, पहले से जारी की गई नोटिफिकेशन की अवधि आने वाले 16को खत्म होने वाली थी।लेकिन उससे पहले ही रेलवे ने सावधानी दिखाते हुए अगले 6 महीने तक रेल परिसर और ट्रेन में मास्क जरूरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे का कहना है कि कोरोना महामारी पुरी तरह से खत्म नहीं हुआ है कोरोना मामले अभी भी देश में सामने आ रहे हैं। इसलिए हमें सावधानी बरतनी अति अवश्यक है। इसके आलावा रेलवे परिसर मे थूकने पर भी जुर्माना का प्रावधान है। अगर कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन या ट्रेन में थूकते या फिर गंदगी फैलाते पकड़े जाते हैं तो उन्हे 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वैसे भी रेल परिसर और ट्रेन मे सफाई का ध्यान रखना हर यात्री का कर्तव्य है।

🛑 भारतीय वायु सेना के 89वां स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आज ही के दिन 8 अक्तूबर 1932 को की गई थी वायुसेना की स्थापना।आ...
08/10/2021

🛑 भारतीय वायु सेना के 89वां स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम

आज ही के दिन 8 अक्तूबर 1932 को की गई थी वायुसेना की स्थापना।
आजादी से पहले वायुसेना को कहा जाता था ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ (आरआईएएफ), आजादी के बाद हटा दिया गया ‘रॉयल’ शब्द।
स्थापना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायु सेना के जवान दिखा रहे हैरतअंगेज करतब।
भारतीय वायुसेना आज 89वां स्थापना दिवस मना रहा है। भारतीय वायुसेना दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेनाओं में से एक है। वायु सेना ने अनेकों बार अपने शौर्य और पराक्रम से भारत को गौरवान्वित किया है। वायुसीमा की सुरक्षा और विषम परिस्थितियों में हालात को संभालने की जिम्मेदारी भी भारतीय वायुसेना के जांबाजों के ऊपर हैं।

आपको बता दें आज ही के दिन 8 अक्तूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी । देश की आजादी से पहले वायुसेना को ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ (आरआईएएफ) कहा जाता था।लेकिन आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटाकर “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।

वायु सेना दिवस पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने भी ट्विटर के माध्यम से वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं दी।
“उन्होंने कहा कि राष्ट्र को भारतीय वायु सेना पर गर्व है।”

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायु सेना के जवान दिखा रहे हैरतअंगेज करतब :
वायु सेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिंडन एयरबेस पर भारतीय जेट्स और हेलिकॉप्टर्स ने अपना दमखम दिखाया। साथ ही वायुसेना के जवानों ने भी हैरतअंगेज करतबों के जरिए अपना शौर्य दिखाया। हिंडन एयरबेस पर पैराट्रूपर्स ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। बता दें कि आजादी के 75वें साल के मौके पर इस साल एयर फोर्स डे परेड में 75 जेट्स ने हिस्सा लिया।

🛑 SSC CHSL 2020: सीएचएसएल एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी⪢ पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं।⪢ एमसीक्यू पर आधारि...
07/10/2021

🛑 SSC CHSL 2020: सीएचएसएल एग्जाम का शेड्यूल हुआ जारी

⪢ पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं।
⪢ एमसीक्यू पर आधारित होगी परीक्षा।
⪢ परीक्षा में नहीं होंगे नेगेटिव मार्किंग।

कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा कार्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर प्राप्त कर सकते हैं। SSC ने टियर II और III के लिए कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CHSL एग्जाम 2020, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन, 2020 या CGL एग्जाम 2020 की परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा चयन पोस्ट फेज 9 2021 की परीक्षा तारीख भी जारी कर दी गई है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा की तारीखें COVID-19 के कारण शर्तों के अधीन हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

उम्मीदवार यहां से पूरा एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। एसएससी टियर 2 के लिए सीएचएसएल परीक्षा 2020 आयोजित करेगा जो डिस्क्रिप्टिव टाइप होगी। परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और यह 100 नंबर की होगी। इसके अलावा, परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा। इसके अलावा, एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2020 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी और यह एमसीक्यू पर आधारित होगी।

🛑 फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवाएं दुनिया भर में कई घंटों तक रही बंद जाने क्या था कारण ?•  इंटरनेट एक्सपर्ट का ...
05/10/2021

🛑 फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवाएं दुनिया भर में कई घंटों तक रही बंद जाने क्या था कारण ?

• इंटरनेट एक्सपर्ट का कहना है कि फेसबुक के सभी सर्विस बॉर्डर गेटवे प्रोटोकोल की वजह से डाउन हुई थी.
• इंटरनेट का भी एक रूटिंग प्रोटोकोल होता है.
• फेसबुक (Facebook) , इसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) और फोटो-शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने सात घंटे तक डाउन रहने के बाद एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया है.
• दुनिया भर में 10.6 मिलियन से ज्यादा रिपोर्ट के साथ फेसबुक का डाउन हो ना अब तक सबसे बड़ा आउट था.

बीती रात सर्वर डाउन होने के कारण दुनियाभर के लोग काफी प्रभावित हुए . कंपनी ने फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सर्विस ठप होने पर लोगों को होने वाली परेशानियों के लिए माफी मांगा और अपने उपयोगकर्ताओं को इतनी देर बाद ऐप के वापस आने का इंतजार करने के लिए, धन्यवाद दिया हालांकि अब तक यह नहीं बताया गया है कि इस आउट इसका क्या कारण हो सकता है . डाउन डायरेक्टर जो इंटरनेट के मुद्दों पर नजर रखता है उनका कहना है कि दुनिया भर में 10.6 मिलियन से ज्यादा रिपोर्ट के साथ फेसबुक का डाउन हो ना अब तक सबसे बड़ा आउट था.

आपको बता दें कि सर्विस ठप होने के बाद फेसबुक के शेयरों में सोमवार को 4 पॉइंट 9 फ़ीसदी की गिरावट आई है जो पिछले नवंबर के बाद से उनकी सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है एक मैगजीन मापन फार्म स्टैंडर्ड मीडिया इंटेक्स के अनुसार आउटेज के दौरान फेसबुक को यूएस विज्ञापन राजस्व के प्रति घंटे लगभग $545,000 का नुकसान हुआ है. कंपनी के अपने ईमेल सिस्टम सहित फेसबुक के कुछ आंतरिक एप्लिकेशन भी प्रभावित हुए है.

वही न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्टर सिरा फ्रैंकलिन ने कहा है कि उन्होंने फेसबुक के साथ काम कर रहे तक से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने बताया कि फेसबुक के कर्मचारी सुबह से बिल्डिंग में एंटर नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उन्हें बैजेज काम नहीं कर रहे थे जिसके जरिए वो बिल्डिंग में एंटर करते थे.

कुछ इंटरनेट एक्सपर्ट का कहना है कि फेसबुक की सभी सर्विसेज बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल (BGP) की वजह से डाउन हुई थी. ये इंटरनेट का एक रूटिंग प्रोटोकॉल होता है. फेसबुक के वेबपेज पर दिए गए संदेश में डोमेन नेम सिस्टम (DNS) में एक त्रुटि के बारे में बताया गया, जो वेब पतों को उपयोगकर्ताओं को उनके गंतव्य तक ले जाने की अनुमति देता है.

⪢ अब जानते हैं कि DNS क्या होता है?
DNS को इंटरनेट बैकबोन कह सकते हैं. हम किसी भी कंप्यूटर में जब वेबसाइट ओपन करते हैं तो DNS आपके ब्राउजर को ये बताता है कि किसी भी वेबसाइट की आईपी क्या है. हर वेबसाइट की आईपी होती है. ट्विटर या फेसबुक के केस में DNS आपके ब्राउजर को जानकारी देता है कि ट्विटर और फेसबुक की आईपी क्या है. ऐसे में फेसबुक और ट्विटर का अगर रिकॉर्ड डीएनएस डाटाबेस से मिट जाता है तो आप और आपका कंप्यूटर ये नहीं जान पाएंगे कि फेसबुक और ट्विटर क्या हैं और उन्हें ऐक्सेस भी नहीं कर पाएंगे.

🛑नाराज सिध्दू ने इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी⪢ नवजोत सिंह सिध्दू ने पंजाब के डीजीपी और अधिवक्ता के नियुक्ति पर उठाए सवाल।...
29/09/2021

🛑नाराज सिध्दू ने इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी

⪢ नवजोत सिंह सिध्दू ने पंजाब के डीजीपी और अधिवक्ता के नियुक्ति पर उठाए सवाल।
⪢सिध्दू ने कहा यह मेरी हक और सच की लड़ाई है।

कांग्रेस के पंजाब इकाई के अध्यक्ष के पद से अचानक इस्तीफा देने के एक दिन बाद चुप्पी तोड़ते हुए नवजोत सिंह सिध्दू ने पुलिस महानिदेशक और राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्तियों पर बुधवार को सवाल उठाएं। राज्य मे विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस को एक नए संकट में डालते हुए, सिध्दू ने चरणजीत सिंह चन्नी के कैबिनेट के नए मंत्रियों को विभागों के वितरण करने के तुरंत बाद मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया ।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किए और लिखा, यह मेरी और हक-सच की लड़ाई है, जिसे मै आखिरी दम तक लड़ता रहूँगा…। सिध्दू ने कहा कि न मै हाईकमान को गुमराह कर सकता, और न गुमराह होने दे सकता हूं। इंसाफ की लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी दे दूंगा। और इसके लिए मुझे कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब के मुद्दों और राज्य के कार्य सूची को लेकर है । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पंजाब पुलिस ने महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सहोता का स्पष्ट तौर पर ज़िक्र करते हुए, सिध्दू ने कहा, ‘जिन्होंने छह साल पहले बादल क्लिन चिट दी थी.. ऐसे लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है।

सहोता बेअबदी की घटनाओं की जांच के लिए तत्कालीन अकाली सरकार द्वारा 2015 में गठित एक विशेष जांच दल के प्रमुख थे। सिध्दू ने ए पी एस देओल की राज्य के नए महाधिवक्ता नियुक्ति पर भी सवाल उठाया। उन्होने कहा, ‘जिन लोगों ने पक्की जमानत, दिलाई है, उन्हें महाधिवक्ता बनाया गया है। बता दें कि देओल पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता है और पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी के वकील भी रह चुके हैं। वह पूर्व शिर्ष पुलिस अधिकारी का उनके खिलाफ कई मामले प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सिद्धू के पटियाला आवास पर नजदीकी नेता लगातार वहां पहुंच रहे हैं और बैठकों का दौर जारी है।

🛑 दांत ना आने के कारण दो मासूम बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिकायत ⪢ बच्चों का कहना दांत ना होने के कारण उन...
29/09/2021

🛑 दांत ना आने के कारण दो मासूम बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिकायत

⪢ बच्चों का कहना दांत ना होने के कारण उन्हें अपना पसंदीदा खाना चबाने में हो रही है तकलीफ।
⪢ प्रधानमंत्री के साथ-साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को भी लिखा गया पत्र।
⪢ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह पत्र।

असम के दो बच्चे, 6 साल की रईसा रावजा अहमद और 5 साल के आर्यन अहमद का एक पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा को लिखा गया है। पत्र में बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम हिमंता से मासूम सी अपील की है। इस पत्र में बच्चों ने अपने दांतों की समस्या को लेकर शिकायत की है।

दोनों बच्चों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को दो अलग-अलग पत्र भेजे हैं। दोनों बच्चों का कहना है कि उन्हें अपने पसंदीदा खाने को चबाने में काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि उनके बचपन के दांत गिरने के बाद नए दांतों के आने में बहुत समय लग रहा है। इसीलिए उन्होंने पीएम और सीएम को ये पत्र लिखा है, ताकि उनकी समस्या पर सुनवाई हो सके।

फेसबुक पर इन दोनों बच्चों के पत्रों की एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसे बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद द्वारा शेयर किया गया है। पत्र में दोनों बच्चों ने पीएम मोदी और सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को संबोधित करते हुए लिखा- ‘कृपया आवश्यक कार्रवाई करें’। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कैसे वे अपने पसंदीदा भोजन को ठीक से चबा नहीं पाते हैं। एक पत्र में बच्चों ने लिखा, ‘डियर मोदी जी.. मेरे 3 दांत नहीं आ रहे हैं, इस कारण मुझे खाना चबाने में दिक्कत हो रही है.’

आपको बता दें इस पोस्ट को 25 सितंबर को शेयर किया गया था। बच्चों का ये पत्र सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और यूजर्स को उनका ये प्यारा सा अंदाज खूब भा रहा है। पत्र पर बच्चों ने छोटा सा ड्राइंग भी बनाया है।

🛑 झारखंड कैबिनेट ने दी कांटा टोली ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी, 113 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा कांके में ट्रांसपोर्ट न...
29/09/2021

🛑 झारखंड कैबिनेट ने दी कांटा टोली ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी, 113 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा कांके में ट्रांसपोर्ट नगर.

⪢ 2040 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण पर 224.94 करोड़ रुपए की लागत परियोजना पर प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है.
⪢ रांची के कांके सुकुरहुट्टू में 113 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा.
⪢ सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय के गठन करने की स्वीकृति.

झारखंड: रांची के कार्य टोली स्थित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा रांची के कांके सुकुरहुट्टू में 113 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर बनेगा. कल मंगलवार को झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया. झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की कैबिनेट ने 17 प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया में जलापूर्ति योजना के लिए सब 15 करोड़ की योजना खुश वक्तृत्व दे दी गई है, वर्ल्ड एक्सपो के लिए उद्योग विभाग ने अर्नेस्ट एंड यंग को इवेंट पार्टनर बनाया है.

आपको बता दें कि पहले से स्वीकृत कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण परियोजना के समापन की स्वीकृति योगदा सत्संग आश्रम बहू बाजार से शांति नगर कोकर तक के लिए प्रदान की गई है. 2040 मीटर लंबे फ्लाईओवर के निर्माण पर 224.94 करोड़ रुपए की लागत परियोजना पर प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है. इसके अलावा राजधानी रांची में आईपीसी मॉडल पर ट्रांसपोर्ट नगर निगम योजना के भेद के लिए 113.24 करोड रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है.

साथ ही साथ कैबिनेट में लिए अन्य और भी फैसले.
• विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल का अवधि विस्तार दिनांक 31 मार्च 2022 तक करने की स्वीकृति दी गई।

• देवघर जिला अंतर्गत अंचल- मोहनपुर के मौजा-दुम्मा में आवासीय कालोनी निर्माण के लिए 58 एकड़ भूमि को झारखंड राज्य आवास बोर्ड, रांची को निश्शुल्क हस्तांतरण किए जाने की मंजूरी.

• सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल में अनुमंडलीय न्यायालय के गठन करने की स्वीकृति.

• खूंटी जिला के कर्रा अंचल स्थित मौजा-जुरदाग में 2.34 एकड़ भूमि जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को निश्शुल्क भू-हस्तांतरण की सहमति.

•खूंटी जिला के कर्रा अंचल स्थित मौजा-जुरदाग में 2.34 एकड़ भूमि जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय को निश्शुल्क भू-हस्तांतरण की सहमति.

• झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग (संशोधन) नियमावली, 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई। हाल में नियमावली में किए गए बदलावों को इसमें शामिल किया गया है। इंटर स्तर की परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र को घटाकर 18 वर्ष करने पर सहमति.

• एशियन डेवलपमेंट बैंक संपोषित झारखंड अर्बन वॉटर सप्लाई इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत झुमरीतिलैया नगर परिषद हेतु 150.92 करोड़ रुपये की लागत पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त झुमरीतिलैया शहरी जलापूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति.

Address

Shiv Durga Mandir Lane
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarav News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aarav News:

Videos

Share

Category


Other Media in Ranchi

Show All