Golden Jubilee celebration
GOSSNER COLLEGE, RANCHI
🛑 राजधानी में सहायक पुलिसकर्मी ने डाला डेरा वर्दी-ए-इंसाफ के नाम से आंदोलन की शुरुआत
⪢ अनिश्चित काल तक चल सकता है यह आंदोलन
⪢ न्यूनतम वेतन को लेकर परेशान राज्य के पुलिसकर्मी
⪢ मोरहाबादी इलाके में 1000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
⪢ न्यूनतम वेतन को लेकर परेशान राज्य के पुलिसकर्मीनतम वेतम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं
.
.
.
.
.
.
#AaravNews #NewsUpdates #GroundReporting #JharkhandPolice #Jharkhand #Ranchi #MorabadiGround #JharkhandGovernment
Aarav News
रांची: भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने पहुँचे है। पुलिस ने भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और विधायकों को विधानसभा की तरफ जाने से रोका। भाजपा कार्यकर्ता और विधायकों पर पुलिस ने वाटर कैनन का किया प्रयोग। पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया गया हैं। जिसके बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से क्या कहा आप भी सुने।
.
.
.
.
.
.
#AaravNews #BJP BJP Jharkhand #JharkhandVidhanSabha #BabulalMarandi
Aarav News
🛑 कल बेवजह बाहर निकलने पर होगा FIR
⪢ ट्रैफिक एसपी ने पत्रकारों से की बात और कहा, कल स्पेशल चेकिंग अभियान की जाएगी.
⪢ बेवजह जो लोग बहार निकलेंगे उनको चिन्हित कर उनपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
⪢ जो लोग बिना काम के बाहर निकलेंगे उनपर चालान या FIR किया जाएगा.
⪢ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में अनलॉक–2 का किया था एलान.
⪢ जारी नई गाइडलाइन के अनुसार 4 बजे तक सभी दुकान अथवा जरूरी काम निपटाने के दिए थे आदेश.
⪢ गाइडलाइन में उन्होंने ये भी कहा था की पहले से जाती की गई सभी नियमों का सख्ती से किया जाएगा पालन.
⪢ जारी गाइडलाइन को सही से पालन करानेके लिए वापस बुलाई गई थी पुलिस फोर्स.
गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई के दिए थे आदेश.
Aarav News
पेश है आज की बड़ी खबरें
खबरों को विस्तार में पढ़ने के लिए क्लिक करें — aaravnews.com
.
.
.
.
.
.
#aaravnews #newsupdates #aaravbreaking #jharkhandnews
Exit Poll 2021 with Manish Jha
Manish Jha Live on Aarav News.
Aarav News
🛑बारात में पंहुचा PPE किट पहना ड्राइवर
देश लगातार कोरोना वायरस की मार झेल रहा है। ऐसे में सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है साथ हे साथ एक्स्ट्रा शिफ्ट देनी पड़ रही है। खुद कोविड पॉज़िटिव होने के बावजूद भी कई डॉक्टर्समरीजों की सेवा में लगे हुए है। ऐसे हालत के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां बारात में एक एम्बुलेंस ड्राइवर PPE किट पहने बारात के साथ नाच रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो हल्द्वानी शहर का है जहा एक मेडिकल कॉलेज के समीप से बारात गुजर रही थी। तभी अचानक PPE किट पहने एक आदमी इनके बीच आ गया और बारात के बीच नाचने लगा। बारात में मौजूद लोगों को कुछ समझ आया और वह पीछे हटकर दुरी बनाने लगे।
बाद में पता चला कि PPE किट पहना आदमी एक एम्बुलेंस ड्राइवर था नाम महेश था।
आपको यह भी बताते चले की तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो