Vikash Balmuchu

Vikash Balmuchu It's a vikash Balmuchu page for educational videos, News videos and many more

16/03/2024

लद्दाख की 10 प्रतिशत जनता आंदोलन में है । सोनम वांगचुक आमरण अनशन पर बैठ है ,वजह लद्दाख और कुछ राज्यों में कॉरपोरेट द्वारा राज्य को नष्ट करने की साजिश चल रही है ।
ध्रुव राठी का ये शानदार वीडियो देखें!!

वीडियो देखे 👇

तानाशाही तब पैदा होती है, जब यह होता हैं।
28/02/2024

तानाशाही तब पैदा होती है, जब यह होता हैं।

सुतियाम्बे पहाड़ को बचाने के लिए एकजुट हुए आदिवासी संगठन. महाराजा मदरा मुंडा, मुड़हर पहाड़ बचाओ अभियान की हुई बैठक. सुति...
19/02/2024

सुतियाम्बे पहाड़ को बचाने के लिए एकजुट हुए आदिवासी संगठन. महाराजा मदरा मुंडा, मुड़हर पहाड़ बचाओ अभियान की हुई बैठक. सुतियाम्बे मुड़हर पहाड़ पर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ 17 मार्च को आयोजित होगी रैली !
#सुतियाम्बे_पहाड़ #मुड़हर_पहाड़_बचाओ_अभियान

आंदोलन, प्रतिरोध और एकजुट संघर्ष क्यों ज़रूरी है, इसे इन दो ख़बरों से समझें. पहली ख़बर आयी, कि उच्चतम शिक्षा में डीरिज़र...
29/01/2024

आंदोलन, प्रतिरोध और एकजुट संघर्ष क्यों ज़रूरी है, इसे इन दो ख़बरों से समझें. पहली ख़बर आयी, कि उच्चतम शिक्षा में डीरिज़र्वेशन होगा. सोशल मीडिया पर प्रतिरोध हुआ. फिर दूसरी ख़बर आयी, कि हमसे गलती हो गयी. अब ऐसा नहीं करेंगे.

मगर एक बात याद रखिएगा, आज नहीं कल ऐसी पॉलिसी फिर बनेगी. उस वक़्त इसे तभी रोका जा सकेगा, जब पूरे समाज को ऐसी नीतियों के लिए जागरूक किया जाये. वरना कल इसके लिए कौन लड़ेगा.

ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, नहीं तो ये लोग हर बार पेपर लीक करने की साहस करते रहेंगे और विद्यार्थियों का भ...
29/01/2024

ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, नहीं तो ये लोग हर बार पेपर लीक करने की साहस करते रहेंगे और विद्यार्थियों का भविष्य चौपट हो जाएगा।
Hemant Soren

यूजीसी ने हायर एजुकेशन में भर्तियों को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की, जिसमें कहा गया कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी की स...
29/01/2024

यूजीसी ने हायर एजुकेशन में भर्तियों को लेकर नई ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी की, जिसमें कहा गया कि अगर एससी, एसटी और ओबीसी की सीटों पर योग्य उम्मीदवार न मिले, तो उसे जनरल कैटिगरी से भरा जा सकता है. भारी विरोध के बाद सफाई आई कि ऐसा कुछ नहीं होगा.
पहले से ही विश्वविद्यालयों में तय आरक्षण के मुताबिक भर्ती नहीं होती और अब आरक्षण खत्म करने के ये नए तिकड़म. इनके मन में जो है, वो रह-रहकर किसी न किसी तरीके से सामने आता रहता है.

एक साल में सब्जियों की कीमतें 60% तक बढ़ गई हैं। दाल की महंगाई से राहत नहीं!आखिर कब आएंगे अच्छे दिन?
28/01/2024

एक साल में सब्जियों की कीमतें 60% तक बढ़ गई हैं। दाल की महंगाई से राहत नहीं!

आखिर कब आएंगे अच्छे दिन?

पत्थर को सिंदूर लगाकर और तेल में डूबोकर जिसे देवता समझा जाता है,वह असल में पत्थर ही होता है ! - माता सावित्री बाई फुले
28/01/2024

पत्थर को सिंदूर लगाकर और तेल में डूबोकर जिसे देवता समझा जाता है,वह असल में पत्थर ही होता है !

- माता सावित्री बाई फुले

27/01/2024

छत्तीसगढ़ में आदिवासी आंदोलन चल रहा है:-

1. अड़ानी से हसदेव जंगल को बचाने के लिए।
2. छ: माह की आदिवासी बच्ची के न्याय के लिए जिसे नक्सल मिटाने के नाम मौत के घाट उतार दिया गया।

हसदेव अरण्य के विनाश और आदिवासियों के दमन के खिलाफ धरना स्थल हरिहरपुर में ध्वजारोहण कर विशाल रैली निकाली गई।

संविधान में आदिवासियों के जंगल, जमीन,आजीविका और संस्कृति की रक्षा के प्रावधानों की पूरे देश में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसके खिलाफ एकजुट संघर्ष की अपील की गई।

महान स्वतंत्रता सेनानी,गरीबों के मसीहा,जल जंगल जमीन के रक्षक,आदिवासी क्रांतिकारी टंट्याभील को उनके जयंती पर कोटि कोटि नम...
26/01/2024

महान स्वतंत्रता सेनानी,गरीबों के मसीहा,जल जंगल जमीन के रक्षक,आदिवासी क्रांतिकारी टंट्याभील को उनके जयंती पर कोटि कोटि नमन जोहार !

#राष्ट्र_मालिक_टंटयाभील

गणतंत्र दिवस की मंगलकामनाएं। आप और आपका परिवार ख़ूब तरक़्क़ी करे, स्वस्थ रहे।
26/01/2024

गणतंत्र दिवस की मंगलकामनाएं। आप और आपका परिवार ख़ूब तरक़्क़ी करे, स्वस्थ रहे।

हसदेव जंगल में अदाणी के खनन हितों के लिए हजारों स्थानीय आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है। सैकड़ों भालू, हाथी, बाघों को जंग...
25/01/2024

हसदेव जंगल में अदाणी के खनन हितों के लिए हजारों स्थानीय आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है। सैकड़ों भालू, हाथी, बाघों को जंगलो से भगाया जा रहा है। लाखों पेड़ों को काटा जा रहा है। केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार बताएं ये विकास है या सर्वनाश हैं?

#हसदेव_जंगल_बचाओ

विकास की नई परिभाषा गढ़ने की तैयारी है और सब कुछ ‘कानून सम्मत’ घोषित कर के, जल्दी ही हसदेव अरण्य को उजाड़ने का सिलसिला श...
25/01/2024

विकास की नई परिभाषा गढ़ने की तैयारी है और सब कुछ ‘कानून सम्मत’ घोषित कर के, जल्दी ही हसदेव अरण्य को उजाड़ने का सिलसिला शुरू होने वाला है. आदिवासियों का कहना है कि वे अपने साँस को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह लड़ाई अंतिम साँस तक जारी रहेगी ।

-आलोक पुतुल, वरिष्ठ पत्रकार

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
23/01/2024

Celebrating my 3rd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

सच्ची शिक्षा दूसरों को सशक्त बनाने और हमें जो दुनिया मिली थी, उससे थोड़ा बेहतर दुनिया छोड़ने का प्रतीक है।– महात्मा ज्यो...
07/01/2024

सच्ची शिक्षा दूसरों को सशक्त बनाने और हमें जो दुनिया मिली थी, उससे थोड़ा बेहतर दुनिया छोड़ने का प्रतीक है।

– महात्मा ज्योतिराव फुले

स्वतंत्र भारत में 1 जनवरी 1948 के खरसावां गोलीकांड की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की जाती है।ओडिशा मिलिट्री पुलिस ...
01/01/2024

स्वतंत्र भारत में 1 जनवरी 1948 के खरसावां गोलीकांड की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की जाती है।

ओडिशा मिलिट्री पुलिस की ओर से, लगभग पचास हजार लोगों पर की गई गोलीबारी में हजारों आदिवासियों के मौत हुई थी।

"खरसावां गोलीकांड" के अमर वीर शहीदों को शत-शत नमन। #खरसावां_हत्याकांड

आज साल 2023 का आखरी दिन है और हरिहरपुर के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 669वां दिन और आंदोलन को तेज करने तैयारी पूरी है...
31/12/2023

आज साल 2023 का आखरी दिन है और हरिहरपुर के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 669वां दिन और आंदोलन को तेज करने तैयारी पूरी है। आज लोग यहां जुटे है और महिलाएं दोना पत्तल बना रही है क्योंकि लड़ाई लंबी है और हसदेव के लोगों ने कमर कस ली है।
आप भी हसदेव की आवाज़ बनिये।
लड़ेंगे जीतेंगे✊✊

झारखंड की खिलाड़ी आशा किरण बारला ने जीता गोल्ड. 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 वर्ग एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 800 मीटर स...
31/12/2023

झारखंड की खिलाड़ी आशा किरण बारला ने जीता गोल्ड. 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 वर्ग एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 800 मीटर स्पर्धा में बनाया रिकॉर्ड । बधाई और शुभकामनाएं 👏👏

तुम्हारे पैरों में जूते भले ही ना हों, परंतु हाथों में किताब जरुर होनी चाहिए।— डॉ. बी.आर. आंबेडकर
17/12/2023

तुम्हारे पैरों में जूते भले ही ना हों, परंतु हाथों में किताब जरुर होनी चाहिए।

— डॉ. बी.आर. आंबेडकर

"यदि आप गरीबी,भुखमरी के विरुद्ध आवाज उठाएंगे तो आप अर्बन नक्सल कहे जायेंगे.यदि आप अल्पसंख्यकों के दमन के विरुद्ध बोलेंगे...
15/12/2023

"यदि आप गरीबी,भुखमरी के विरुद्ध आवाज उठाएंगे तो आप अर्बन नक्सल कहे जायेंगे.
यदि आप अल्पसंख्यकों के दमन के विरुद्ध बोलेंगे तो आतंकवादी कहे जायेंगे.
यदि आप दलित उत्पीड़न, जाति, छुआछूत पर बोलेंगे तो भीमटे कहे जायेंगे.
यदि जल, जंगल, जमीन की बात करेंगे तो माओवादी कहे जायेंगे. और यदि आप इनमें से कुछ नहीं कहे जाते हैं तो यकीं मानिये आप एक मुर्दा इंसान हैं."

- आभा शुक्ला, प्रख्यात लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता

11/12/2023

"यदि आप गरीबी,भुखमरी के विरुद्ध आवाज उठाएंगे तो आप अर्बन नक्सल कहे जायेंगे.
यदि आप अल्पसंख्यकों के दमन के विरुद्ध बोलेंगे तो आतंकवादी कहे जायेंगे.
यदि आप दलित उत्पीड़न, जाति, छुआछूत पर बोलेंगे तो भीमटे कहे जायेंगे.
यदि जल, जंगल, जमीन की बात करेंगे तो माओवादी कहे जायेंगे. और यदि आप इनमें से कुछ नहीं कहे जाते हैं तो यकीं मानिये आप एक मुर्दा इंसान हैं."

--आभा शुक्ला, प्रख्यात लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता

15/11/2023

इन जैसे अंधभक्तों को देखकर मुझे दया आती है,
इन जैसे अंधभक्त को महंगाई, बेरोजगारी,सरकारी संस्थाओं का निजीकरण,हंगर इंडेक्स,प्रति व्यक्ति आय,प्रेस फ्रीडम इंडेक्स से कुछ लेना देना नहीं है और ना ही ये सब समझते हैं वे सिर्फ अंधभक्त बन जाते हैं ।
ये पढ़ लिखकर भी गंवार है गुलाम है।

हिमाचल जा सकते है। विदेशी दौरे जा सकते है। पांच राज्यों में चुनाव प्रचार कर सकते है लेकिन मणिपुर नहीं जा सकते। क्यों?   ...
13/11/2023

हिमाचल जा सकते है। विदेशी दौरे जा सकते है। पांच राज्यों में चुनाव प्रचार कर सकते है लेकिन मणिपुर नहीं जा सकते। क्यों?
#हिंसा

13/11/2023

पशुधन एवं प्रकृति आदिवासी पर्व सोहराई की हार्दिक शुभकामनाएं। #सोहराई

22 लाख दीपों की‌ चमक फीकी करती एक तस्वीर😥
13/11/2023

22 लाख दीपों की‌ चमक फीकी करती एक तस्वीर😥

किसी भी जगह हो रहा अन्याय, हर जगह के न्याय के लिये खतरा होता है।- मार्टिन लूथर किंग
11/11/2023

किसी भी जगह हो रहा अन्याय, हर जगह के न्याय के लिये खतरा होता है।

- मार्टिन लूथर किंग

डॉ बाबा साहब को नारियल और केले चढ़ाकर पूजने की नहीं, बल्कि उनके लिखी गई किताबों को और उन्हें पढ़ने की जरूरत है,उनके बताए...
08/11/2023

डॉ बाबा साहब को नारियल और केले चढ़ाकर पूजने की नहीं, बल्कि उनके लिखी गई किताबों को और उन्हें पढ़ने की जरूरत है,उनके बताए गए रास्तों पर चलने की जरूरत है और उनके विचारों को फैलाने की जरूरत है।

जहां से लोग किसी भी इंसान को पढ़ने की बजाय पूजने लगे, तो वहीं से अंधविश्वास की शुरुआत होती है।

04/11/2023

पंजाब: मोगा में एक गुरुद्वारे से पैसे चुराने के आरोप में भीड़ ने 28 वर्षीय दलित दिहाड़ी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

धर्म कोई सा भी हो इंसानियत के लिए खतरा है ।

मणिपुर पिछले 6 महीने से अपने सबसे बुरे दौर का सामना कर रहा है, जहां बीजेपी पार्टी के कुशासन ने समाज में नफरत का ऐसा माहौ...
03/11/2023

मणिपुर पिछले 6 महीने से अपने सबसे बुरे दौर का सामना कर रहा है, जहां बीजेपी पार्टी के कुशासन ने समाज में नफरत का ऐसा माहौल खड़ा कर दिया है कि लोग अलग अलग और डर डर के जीने को मजबूर हैं।

01/10/2023

इंसान अपना नजरिया बदल कर अपने जिंदगी को बेहतर बना सकता है ।

Address

Nayatoli
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vikash Balmuchu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vikash Balmuchu:

Videos

Share

Category

Nearby media companies



You may also like