dhari_suren

dhari_suren 4 valleys STAR Uppar Rampur Bsr Malik shri Laxmi Narayan ji #9/20✴️ #6/20🌠 🔯 🌟🙏🕉️

21/10/2024

Delhi
06/10/2024

Delhi

10/09/2024
14/06/2024
MyBirthday occasion  #24
01/03/2024

MyBirthday occasion #24

  shimla apna HP❤
01/02/2024

shimla apna HP❤

29/01/2024

अनुग्रहश्च दानं च सतां धर्मः सनातनः।।” “सत्यं ब्रूयात् प्रियं ब्रूयात् न ब्रूयात् सत्यमप्रियं। प्रियं च नानृतं ब्रूयात् एष धर्मः सनातनः॥” अर्थात- सच बोलते रहना चाहिए, मीठा बोलते रहें लेकिन अप्रिय सच नहीं बोलना चाहिए और प्रिय झूठ नहीं बोलना चाहिए, यही सत्य सनातन धर्म की परम्परा है।सनातन धर्म हमे यह बताता है की यदि हिन्दू धर्म का कोई अनुष्ठान होता हो जैसे की कोई कथा ,भगवत अखंड रामायण,आदि इनमे कोई और धर्म का व्यक्ति आ जाये तो हम उस गैर धर्म के व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए जिससे उस व्यक्ति को अहसास हो की हमारा आदर किया न की अपमान। यही सनातन धर्म सिखाता है।हिंदू धर्म को सनातन धर्म के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ है "सही जीवन जीने का प्राचीन तरीका"। हिंदू धर्म सभी स्थापित विश्वास प्रणालियों में सबसे पुराना और सबसे जटिल है, जिसकी उत्पत्ति भारत में 5000 साल से भी अधिक समय पहले हुई थी। हिंदू धर्म का कोई ज्ञात पैगंबर या एकल संस्थापक नहीं है
।।।ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतं गमय।।
भावार्थ:
हे प्रभु! हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलो, अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो, मृत्यु से अमरत्व की ओर ले चलो
Il सनातन धर्म ll
🔱जय हो🕉

29/12/2023

महाकाव्यों,पुराणों में नागों का उल्लेख मिलता है।नाग बहुत प्राचीन देवता है जो इस पावन धरती पर निवास करते है। वैसे तो आपने अनेकों नाग देवताओं की कहानी,इतिहास जाना होगा लेकिन इनके विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी है।तो देव देश को बचाने की कड़ी में आज इन्ही तीनों नागों के बारे में चर्चा करेंगे।

श्री कालीया नाग जी,जो द्वापरयुग में श्री कृष्ण भगवान से युद्ध में हारने के बाद इसी क्षेत्र में अपनी रानियों और माता के साथ आए होंगे भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से आज भी लोगों का जनकल्याण कर रहे है।उनके दो भाई #बखोली नाग जी और #दरकाली नारायण जी।अब आपके मन में प्रश्न खड़ा होगा कि नारायण और नाग भाई-भाई कैसे हो सकते है? इस रहस्य से भी आज पर्दा उठाने की कोशिश करेंगे।
तीन नाग भाइयों का जन्म रोहरु के रणसार में तोड़सा गांव स्थित माईजाल से इन दोनो भाइयों का प्राकट्य हुआ है।अब नारायण और नाग वाली बात पर आते है नाग माता माईजाल ने तीन नाग पुत्रों को जन्म दिया था।एक समय दरकाली नारायण जी जब अपने लिए क्षेत्र विस्तार की खोज में थे तो वो दरकाली जा पहुंचे उसके बाद नरेन बहाली होते हुए मुराल डंडा पहुंचे जो रोहरु और रामपुर के क्षेत्र को आपस में जोड़ता है।जैसे ही वे मुराल डंडे की चोटी में पहुंचे तो उन्हें तीन नाग भाई आपस में क्रीड़ा करते दिखाई दिए तो नारायण जी भी उनके साथ क्रीड़ा करने चले गए और नारायण जी से भूलवश एक नाग जी की मृत्यु हो गई ये सब देख कर नाग माता अत्यंत क्रोध में आ गई और कहने लगी मेरा पुत्र मुझे लौटा दो नारायण जी ऐसा करने में असमर्थ थे।नाग माता नारायण जी को श्राप देने वाली थी।इस पर नारायण जी ने कहा माता ये सब भूलवश हुआ है मेने जानबूझ कर इनकी हत्या नही की ये सब भूलवश हुआ है।नारायण जी ने माता के दुख को देखते हुए उन्होंने माता माईजाल को सात वचन देते हुए कहा माता आज से में ही आपका दूसरा पुत्र हूं।और नारायण जी कुछ समय माईजाल में 2 नाग भाइयों के साथ रहे।जिस कारण रणसार में लोग इन्हे नाग कहने लगे।नारायण जी धर्म के पुत्र है नाग माता माईजाल के और कुछ लोगों में भ्रांतियां फैली थी कि नारायण जी नाग है।प्राचीन समय में श्री काली नाग जी बरी, श्री दरकाली नारायण जी,बखौली नाग जी पूरे रणसार में पूजित थे।पहले रणसार में धान की खेती होती थी,और धान की रोपाई होती थी तो सर्वप्रथम इन्हे चढ़ाया जाता था।इसके बाद सभी ने अपने लिए राज करने के लिए क्षेत्र ढूंढे ज्येष्ठ काली नाग जी बरी ने बरी में स्थान लिया,नारायण जी ने दरकाली में और सबसे छोटे नाग रणसार में ही बखोली गांव में रहे जिन्हे “बाला रो नाग" नाम से जाना जाता है। तीनो कुछ समय अंतराल बाद अपने जन्म स्थान माईजाल आते रहते थे।
इनके प्रस्थान करने के बाद यहां मानसरोवर से साधु रूपी खंटु महाराज का यहां आगमन हुआ और अब खंटू महाराज यहां अपना राज्य चला रहे है और जनमानस का कल्याण कर रहे है।

नोट:- उपरोक्त लिखित इतिहास जनश्रुति और लोक कथाओं एवं किस्से कहानियां पर आधारित है।हम किसी भी समुदाय या धर्म को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं।इसके पश्चात अगर हमसे कोई भी त्रुटि हुई हो तो हम क्षमा प्रार्थी हैं।

Address

Rampur Bushahr

Telephone

09129700019

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when dhari_suren posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to dhari_suren:

Videos

Share