The Suprabhat

The Suprabhat The news media are those elements of the mass media that focus on delivering news to the general public or a target public.

These include print media (newspapers, newsmagazines), broadcast news (radio and television), and more recently the Internet.

30/06/2024
द सुप्रभातमहेश शर्मा  हुए त्बार से हुए सेवानिवृत  ।जीएसएसएस त्वार से 23 वर्षों की लंबी अवधि के बाद महेश शर्मा  सेवानिवृत...
30/06/2024

द सुप्रभात
महेश शर्मा हुए त्बार से हुए सेवानिवृत ।

जीएसएसएस त्वार से 23 वर्षों की लंबी अवधि के बाद महेश शर्मा सेवानिवृत्त हो गए है। महेश शर्मा ने जीएचएस छितकुल से शास्त्री के रूप में अपनी सेवाएं शुरू कीं और 8 साल बाद 2009 में टीजीटी आर्ट्स के पद पर पदोन्नत हुए, टीजीटी के रूप में सेवा करने के बाद उन्हें प्रवक्ता के पद पर एक और पदोन्नति मिली। वर्ष 2019 में अंग्रेजी प्रवक्ता के रूप में कार्य शुरू किया। 29 जून 2024 को जीएसएसएस त्वार से सुखद सेवानिवृत्ति मिली। विद्यालय परिवार ने उनके स्वस्थ और शांतिपूर्ण सेवानिवृत्ति की कामना कीऔर साथ ही उनके जीवन की दूसरी पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी।

29/06/2024

द सुप्रभात आप सभी का अपना चैनल
रामपुर इवनिंग शो प्रति शनिवार
संपर्क करें 62308 42 398
बुशेरियन ब्रॉडकास्ट

29/06/2024

द सुप्रभात आप सभी का अपना चैनल
रामपुर इवनिंग शो प्रति शनिवार
संपर्क करें 62308 42 398
बुशेरियन ब्रॉडकास्ट

29/06/2024

द सुप्रभात
रामपुर बुशहर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुना
में भागवत कथा का शुभारंभ
रामपुर बुशहर से संबंध रखने वाले मेजर्स मोहनलाल गुप्ता एंड सन्स के द्वारा किया जा रहा है भागवत का आयोजन
भव्य कलश यात्रा

द सुप्रभात  बुशहर बी.एड.संस्थान कलना (नोगली )में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।वर्ष (2022 -24) के प्रशिक्षु छात्रों क...
28/06/2024

द सुप्रभात

बुशहर बी.एड.संस्थान कलना (नोगली )में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।वर्ष (2022 -24) के प्रशिक्षु छात्रों को वर्ष (2023- 25) के प्रशिक्षु छात्रों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.तिलक राज भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि जे.पी.मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। रैंप वॉक टैलेंट राउंड व प्रश्न आधारित राउंड के माध्यम से मिस फेयरवेल वह मिस्टर फेयरवेल का चयन किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से हिमानी को मिस फेयरवेल व योगेंद्र कुमार को मिस्टर फेयरवेल के खिताब से नवाजा गया जबकि हेतराम को मिस्टर पर्सनेलिटी व सुषमा को मिस पर्सनेलिटी के खिताब से नवाजा गया। मंच का संचालन कनिष्ठ वर्ग से पारुल डोगरा व बालकृष्ण ने किया। द्वितीय सत्र के छात्रों द्वारा आउटगोइंग बैच को धाम भी परोसी गई। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए पहाड़ी नाटी के माध्यम से सभागार में समा बांधा। अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता सचिव ई.राजीव शर्मा ने( 2022-24 )के प्रशिक्षु छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक वर्ग व कर्मचारी वर्ग भी मौजूद थे।

28/06/2024

रामपुर बुशहर में भागवत कथा का आयोजन

28/06/2024

द सुप्रभात
रामपुर बु शहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
रामपुर बुशहर में कवि सम्मेलन का आयोजन

27/06/2024

नोगली मेला
रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश

27/06/2024

रामपुर बुशहर के साथ श्री ठाकुर सत्यनारायण मंदिर के पास दुकानदार अंशुल गोयल को किसी का पर्स गिरा हुआ मिला है जिसमें व्यक्ति का आधार कार्ड भी है रुद्र आदित्य नेगी जी जिसमें नाम लिखा हुआ है विनम्र निवेदन है कि अंशुल गोयल जी यहां पर्स पुलिस चौकी रामपुर बुशहर में जमा कर रहे हैं
कृपया करके पुलिस चौकी रामपुर से पर्स प्राप्त करने की कृपा करें

27/06/2024

बुशहर गतिविधियां
निशांत शर्मा
बुशहर की आवाज विश्व तक
द सुप्रभात
रामपुर बुशहर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश

Address

WRAD NO 4 MAHAVIR MOHALLA MIDDLE BAZAR RAMPUR BUSHAHR
Rampur Bushahr
172001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Suprabhat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Suprabhat:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rampur Bushahr

Show All