Aaj ki aawaj 24x7

Aaj ki aawaj 24x7 AAJ KI AAWAJ 24X7

28/01/2025

#दुखद_खबर
- रोडवेज ओर टेम्पू के बीच हुई टक्कर एक युवक की हुई मौत
रामनगर काशीपुर नेशनल हाइवे पर तेलीपुरा बैंड के पास हरियाणा रोडवेज की बस और टेम्पू के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें टेम्पू मे सवार सवारियाँ घायल हो गई जिन्हें सरकारी अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है। बताया जा रहे UK06 TA 5292 टेम्पू सवारियो को लेकर रामनगर से टांडा की और जा रहा था, इसी बीच हरियाणा रोडवेज की बस HR65 CV6729 रामनगर की ओर आ रही थी, तब यह सड़क हादसा हुआ है। हादसे के दौरान टेम्पू मे 6 सवारिया मौजूद थी जिसमे चालक समेत 4 पुरुष व 2 महिला घायल हुई है जिनका ईलाज सरकारी अस्पताल मे चल रहा है। वही इस हादसे मे एक विकलांग युवक मौ शफीक उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है, युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है है। वही घटनास्थल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन मोके से हटाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
,,,,,विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

23/01/2025

5 बजे बाद भी लंबी कारों में दिखाई दिए मतदाता
,,,,,, नैनीताल जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, 5 बजे बाद भी लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए मतदाता, 5 बजे बाद जिले के सभी बूथों पर प्रशासन ने आवाजाही की बंद.
,,बता दे कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रहा है प्रशासन सभी बूथों पर नजर गड़ाए हुए हैं साथी पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है, बता दें कि शाम 5 बजते ही जिले के सभी बूथों पर प्रशासन द्वारा आवाजाही बंद कर दी गई और बूथों के गेट लगा दिए गए है, उसके साथ ही जो मतदाता गेट के अंदर प्रवेश कर चुके है वह सभी मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर पाएंगे, प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों को टोकन दे दिए गए हैं,सभी जिले के अलग-अलग बूथों पर लंबी कारों में मतदाता खड़े सांफ़ दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जिले में 4 बजे तक इतना मतदान हुआ-
नगर निगम हल्द्वानी–काठगोदाम 51.21℅
नगरपालिका नैनीताल -44.17%
नगरपालिका रामनगर-51.18%
नगरपालिका भवाली 55.78%
नगरपालिका भिमताल 56.2%
नगरपालिका कालाढुंगी 58.5%
नगरपंचायत लालकुआं .-68%1

22/01/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी में भाजपा नेता की गाड़ी से बरामद हुई शराब
,,,,,,हल्द्वानी में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद हुई है, राजपुरा क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने का अनुरोध किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की पेटियां निकली है।
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

18/01/2025

.-निकाय चुनाव के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर के बीच बीजेपी प्रत्याशी मदन जोशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है
,,,,निकाय चुनाव के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर के बीच बीजेपी प्रत्याशी मदन जोशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है,शुक्रवार को कांग्रेस नेता रणजीत रावत ने उनपर अपनी पत्नी के नाम से ngo बनाने का आरोप लगाया था,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस ngo मे बीजेपी प्रत्याशी के कुछ दोस्त और अस्पताल प्रबंधन के लोग भी शामिल हैं,यह लोग लम्बे समय के लिए अस्पताल को ppp मोड मे लेने का मन बना रहे हैं, इस आरोप के जवाब मे मदन जोशी ने कांग्रेस नेता रणजीत रावत पर दूसरे के भवन मे कब्जा कर कांग्रेस कार्यालय खोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब इस झूठे आरोप मे मानहानि का दावा करने जा रहे हैं.।
,,,,,विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
-------9690162591

16/01/2025

रामनगर में पुलिस कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर पुलिस को दी चुनौती
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

13/01/2025

#ब्रेकिंग
,,,,,,,,,,,,यह कैसी राजनीति
,,रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा के साथ रामनगर के चोरपानी क्षेत्र शिवनगर में प्रचार के दौरान अज्ञात स्कूटी सवार ने की अभद्रता वही नरेंद्र शर्मा के समर्थकों में इस घटना को लेकर में है काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
------9690162591

13/01/2025

-रामनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में सभी सीटों में भाजपा का परचम लहराने की कही बात
विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
-----9690162591

12/01/2025

,,,रामनगर नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें भवानीगंज, पंजाबी कॉलोनी, बाग बस्ती, गुल्लर घट्टी, नई बस्ती, फारेस्ट कॉलोनी, लखनपुर, पीडब्लूडी कॉलोनी मे घर घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट की अपील की इस दौरान भुवन पाण्डेय को जनता का अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ. जनसम्पर्क मे भुवन पाण्डेय नें लोगों से कहा की सभी जगह विकास कार्य तेजी से किए जायेंगे. जो ग्रामीण क्षेत्र नगरपालिका से जोड़े गए है । उन क्षेत्र में भी तेजी से विकास किया जाएगा

11/01/2025

रामनगर एक दशक से पत्रकारिता कर रहे नैनीताल जिले के रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार इस बार नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे हैं,इन सबसे अलग तमाम ताम- झाम से दूर एक वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल ने कहा कि रामनगर में अध्यक्ष नहीं बल्कि सेवक का चुनाव होना है,उन्होंने कहाँ रामनगर की बहुत बड़ी समस्याएं हैं,उसको लेकर के पिछले 25 वर्षों से झूठे वादे और दावे किए जा रहे है और उन समस्याओं को पूरा नहीं किया गया,जिसमे मालिकाना हक के लिए आज भी लोग परेशान है ,शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है, इसी के साथ क्षेत्र के लोगो को रोजगार न मिलने की वजह से व नशे के जद में आ रहे हैं,इन सबको रोकने के लिए पब्लिक का यह प्यार मुझे मिल रहा है, उन्होंने कहा निर्दलीय नहीं बल्कि एक सेवक चुनना है और पार्टियों का इस वक्त कोई रोल नहीं है,उन्होंने कहां जनता को एक नगर पालिका का अध्यक्ष चुनना है उन्होंने कहा कि मेरा सभी से अपील है कि 23 जनवरी को ईट के निशान पर मुहर लगाकर रामनगर के विकास के लिए एक नींव रखें।उन्होंने कहा कि हम किसी को हराने या जितने या टक्कर देने के लिए नहीं आए हैं, उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता ने हमें विकास के लिए चुना है और रामनगर की जनता चाहती है कि अब नेतागिरी बहुत हो गई अब रामनगर चैयरमेन सीट पर एक बेटा चाहिए जो विकास के लिए जरूरी है, दावे कोई भी कर सकता है लेकिन जो रामनगर की जनता चाहती है उसको एक सेवक चाहिए, कर्तव्यनिस्ट और ईमानदार सेवक की जरूरत है उसको लेकर के हम मैदान में उतरे हैं.।
----विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
----9690162591

11/01/2025

---यह राहा नहीं आशान बस इतना समझ लीजिए
निकाय चुनाव रामनगर से बीजेपी को अपने ही बागी उम्मीदवार से मिल रही है कड़ी टक्कर
, रामनगर में भाजपा के लिए राह आसान नहीं दिख रही है, यहां भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं,यहां बीजेपी का समीकरण बागी नरेंद्र शर्मा ने बिगाड़ा हुआ है, यहां कांग्रेस भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.बता दें कि इस वक़्त पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव का विपुल बज चुका है, सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव मैदान में ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाते हुए दिख रहे हैं,
निकाय चुनावों मे रामनगर से बीजेपी के लिए भी राह आसान नहीं दिख रही है,यहाँ पार्टी को कांग्रेस के साथ ही अपने ही बागी नरेंद्र शर्मा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है,निकाय चुनाव का रण सजा हुआ है,ऐसे मे सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं,रामनगर निकाय चुनाव में बसपा के साथ बीजेपी ही एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय दल है,जिसके मदन जोशी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है,क्योकि रामनगर से कांग्रेस ने ओपन किया है जिसके लिए दो दो उम्मीदवार मैदान में कूदे हैं,जिसमें एक भुवन पांडे और दूसरा पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हाजी अकरम जो पिछले 15 वर्षों से लगातार इस कुर्सी पर विराजमान है.।
-----विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
-----9690162591

10/01/2025

दुखद खबर
48 घंटों में हुई बाघ की 3 घटनाएं,बाघ का बढ़ा खतरा, ग्रामीणो के जंगल जाने पर रोक
,,,,,-रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले क्यारी गाँव के निवासी भुवन चंद बेलवाल का शव आज सुबह जंगल से वन विभाग व ग्रामीणों की टीम ने किया बरामद,बुजुर्ग का शव जंगल के शुरुआती पॉइंट से करीब 8 किलोमीटर अंदर मिला है।
--------विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

09/01/2025

-बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिजड़ा लगाने गए वनकर्मी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने की मारपीट
,,,-नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में 2 दिन पूर्व लकड़ी लेने जंगल में गई महिला पर बाघ ने हमला कर इसे मौत के घाट उतार दिया था,जिसके बाद बीते दिवस वन विभाग मौके पर एक दूसरा पिजड़ा लगाने घटना स्थल पर पहुंचा था,वहीं एक वनकर्मी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने की मारपीट जिसका वीडियो एक ग्रामीण द्वारा बनाया गया है जो अब अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है,वहीं रामनगर के डीएफओ ने कहां कि मारपीट करने वालों के खिलाफ करेंगे एफआईआर.
---विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
9690162591

06/01/2025

रामनगर पुलिस ने चलाया नशेड़ियों के खिलाफ अभियान 80 नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई
,,,,रामनगर में नशेड़ियों के आतंक से परेशान लोगों को राहत दिलाने के लिए रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर से नशेड़ियों के खिलाफ नगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाते हुए भारी संख्या में नशेड़ियों को गिरफ्तार किया पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद नशेड़ियों में हड़कंप मच गया अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र आर्य,सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल एवं पुलिसकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से नगर के भवानीगंज, रानीखेत रोड, शिवलालपुरचुंगी, खताड़ी, कोसी बैराज सहित कई इलाकों में नशेड़ी के खिलाफ अभियान चलाया।
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

02/01/2025

भाजपा से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र शर्मा ने नहीं लिया अपना नामांकन वापस, कई बड़े नेता दिन भर नरेंद्र शर्मा को मनाने के लिए ढूंढते रहे लेकिन नरेंद्र शर्मा ने कल से अंडरग्राउंड होकर आज 5 बजे बाहर निकलकर की प्रेस कांफ्रेंस.
,,,,,बता दें कि 38 वर्षों से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अब भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए हैं, बता दें कि भाजपा से बागी होकर 55 वर्षीय नरेंद्र शर्मा ने आज नामांकन वापसी के आखिर दिन अपना नामांकन वापस नही लिया और अब वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए है.
वही आज शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कल से व किसी भी व्यक्ति से नहीं मिल रहे थे,और नज़र बंद थे उन्होंने बताया कि कल शाम से ही उनके पीछे केंद्र से लेकर राष्ट्रीय नेता भी उनसे संपर्क कर रहे थे और दिन भर उन्हें ट्रैक करने का प्रयास भी किया गया लेकिन वह उन नेताओं के पकड़ में व संपर्क में नहीं आए.
,,,,,,भाजपा से बागी होकर 6 प्रत्याशियों ने रामनगर में नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र लिया था,जिसमें से पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस ले लिया,वही अब अकेले नरेंद्र शर्मा व भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी उसके साथ ही कांग्रेस के ओपन से मोहम्मद अकरम व भुवन पांडे मैदान में है.

02/01/2025

,,,,रामनगर वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले देचौरी रेंज के चुनाखान वन चौकी में अज्ञात कारणों के चलते 30 वर्षीय वन आरक्षी ने फांसी लगाकर की आत्हत्या,आज सुबह जब अन्य वनकर्मियों ने खिड़की से देखा तो उच्चाधिकारियों को दी सूचना पुलिस जांच में जुटी.
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

01/01/2025

,,, उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेजी के साथ शुरू हो गई है तो वही चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है,जिसके चलते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर संमित पात्रा रामनगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के पार्टी के प्रत्याशी मदन जोशी के समर्थन में पार्टी के चुनावी कार्यालय में पहुंचे जहां पार्टी प्रत्याशी मदन जोशी के साथ ही रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया,

,,,,,,,विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591

31/12/2024

रामनगर नगर पालिका चुनाव में भाजपा के बागियो ने भाजपा व क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की बढ़ाई मुश्किलें,बता दें कि नामांकन के आखरी दिन भाजपा से नाराज होकर लगभग 6 बागियों ने बगावत करते हुए अपना नामांकन किया है,नगर पालिका चुनाव मे भाजपा को बागियो से चुनौती मिलती नजर आ रही है, भाजपा के बागी उम्मीदवार नरेन्द्र शर्मा ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कल अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, वही आज उन्होंने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव कार्यालय का विवाद तरीके से शुभारंभ कर दिया है नरेंद्र शर्मा कहते हैं कि वह 38 वर्षों से भाजपा में सेवा कर रहे हैं और उनको नगर निकाय में दरकिनार किया गया, उन्होंने कहा कि मेरे सामने जो विपक्ष खड़ा है उन लोगों को लग रहा था कि नरेंद्र शर्मा बैठ जाएगा और आने वाले समय मे अपना नामांकन वापस लेगा,उन्होंने कहाँ कि ना ही वह अपना नामांकन वापस लेंगे और ना ही बैठेंगे,उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अपने लोगों के साथ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर यहां से विपुल बजा दिया है और रामनगर की यह चुनाव की यात्रा राजनीति चुनाव के बाद न्याय की यात्रा है,उन्होंने कहा कि रामनगर की जनता न्याय की यात्रा को अपने अंजाम तक पहुँचायेगी ये मेरा विश्वास है.
,,,,,,विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
9690162591

30/12/2024

,,,,, इस तरह बयानबाजी के साथ,रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा से मदन जोशी ने किया समर्थकों के साथ अपना नामांकन,कही ये बात!वहीं रूठों को मना लेने की कही बात!
,,,रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मदन जोशी ने समर्थकों के साथ अपना द खम दिखाते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे तो वही भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी ने कहीं ये बात

Address

Peerumada
Ramnagar
244715

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj ki aawaj 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj ki aawaj 24x7:

Videos

Share