#दुखद_खबर
- रोडवेज ओर टेम्पू के बीच हुई टक्कर एक युवक की हुई मौत
रामनगर काशीपुर नेशनल हाइवे पर तेलीपुरा बैंड के पास हरियाणा रोडवेज की बस और टेम्पू के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें टेम्पू मे सवार सवारियाँ घायल हो गई जिन्हें सरकारी अस्पताल ईलाज के लिए लाया गया है। बताया जा रहे UK06 TA 5292 टेम्पू सवारियो को लेकर रामनगर से टांडा की और जा रहा था, इसी बीच हरियाणा रोडवेज की बस HR65 CV6729 रामनगर की ओर आ रही थी, तब यह सड़क हादसा हुआ है। हादसे के दौरान टेम्पू मे 6 सवारिया मौजूद थी जिसमे चालक समेत 4 पुरुष व 2 महिला घायल हुई है जिनका ईलाज सरकारी अस्पताल मे चल रहा है। वही इस हादसे मे एक विकलांग युवक मौ शफीक उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई है, युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है है। वही घटनास्थल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन मोके से हटाकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
,,,,,विक्की कश्यप र
5 बजे बाद भी लंबी कारों में दिखाई दिए मतदाता
,,,,,, नैनीताल जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है, 5 बजे बाद भी लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए मतदाता, 5 बजे बाद जिले के सभी बूथों पर प्रशासन ने आवाजाही की बंद.
,,बता दे कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रहा है प्रशासन सभी बूथों पर नजर गड़ाए हुए हैं साथी पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है, बता दें कि शाम 5 बजते ही जिले के सभी बूथों पर प्रशासन द्वारा आवाजाही बंद कर दी गई और बूथों के गेट लगा दिए गए है, उसके साथ ही जो मतदाता गेट के अंदर प्रवेश कर चुके है वह सभी मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर पाएंगे, प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों को टोकन दे दिए गए हैं,सभी जिले के अलग-अलग बूथों पर लंबी कारों में मतदाता खड़े सांफ़ दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि जिले में 4 बजे तक इतना मतदान हुआ-
नगर निगम हल्द्वानी–काठग
ब्रेकिंग न्यूज़
हल्द्वानी में भाजपा नेता की गाड़ी से बरामद हुई शराब
,,,,,,हल्द्वानी में मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब बरामद हुई है, राजपुरा क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को फोन करके अपने सामने गाड़ी को खुलवाने का अनुरोध किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोली तो उसमें से शराब की पेटियां निकली है।
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591
.-निकाय चुनाव के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर के बीच बीजेपी प्रत्याशी मदन जोशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है
,,,,निकाय चुनाव के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर के बीच बीजेपी प्रत्याशी मदन जोशी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है,शुक्रवार को कांग्रेस नेता रणजीत रावत ने उनपर अपनी पत्नी के नाम से ngo बनाने का आरोप लगाया था,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि इस ngo मे बीजेपी प्रत्याशी के कुछ दोस्त और अस्पताल प्रबंधन के लोग भी शामिल हैं,यह लोग लम्बे समय के लिए अस्पताल को ppp मोड मे लेने का मन बना रहे हैं, इस आरोप के जवाब मे मदन जोशी ने कांग्रेस नेता रणजीत रावत पर दूसरे के भवन मे कब्जा कर कांग्रेस कार्यालय खोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब इस झूठे आरोप मे मानहानि का दावा करने जा रहे हैं.।
,,,,,विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
-------9690162591
रामनगर में पुलिस कोतवाली से चंद कदमो की दूरी पर एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर पुलिस को दी चुनौती
विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591
#ब्रेकिंग
,,,,,,,,,,,,यह कैसी राजनीति
,,रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा के साथ रामनगर के चोरपानी क्षेत्र शिवनगर में प्रचार के दौरान अज्ञात स्कूटी सवार ने की अभद्रता वही नरेंद्र शर्मा के समर्थकों में इस घटना को लेकर में है काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
------9690162591
-रामनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में सभी सीटों में भाजपा का परचम लहराने की कही बात
विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
-----9690162591
,,,रामनगर नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी भुवन चंद्र पाण्डेय नें भवानीगंज, पंजाबी कॉलोनी, बाग बस्ती, गुल्लर घट्टी, नई बस्ती, फारेस्ट कॉलोनी, लखनपुर, पीडब्लूडी कॉलोनी मे घर घर जाकर जनसम्पर्क कर वोट की अपील की इस दौरान भुवन पाण्डेय को जनता का अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ. जनसम्पर्क मे भुवन पाण्डेय नें लोगों से कहा की सभी जगह विकास कार्य तेजी से किए जायेंगे. जो ग्रामीण क्षेत्र नगरपालिका से जोड़े गए है । उन क्षेत्र में भी तेजी से विकास किया जाएगा
रामनगर एक दशक से पत्रकारिता कर रहे नैनीताल जिले के रामनगर के वरिष्ठ पत्रकार इस बार नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारी कर रहे हैं,इन सबसे अलग तमाम ताम- झाम से दूर एक वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल जनता से जुड़े जमीनी मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं।वहीं मीडिया से रूबरू होते हुए वरिष्ठ पत्रकार हाजी आसिफ इकबाल ने कहा कि रामनगर में अध्यक्ष नहीं बल्कि सेवक का चुनाव होना है,उन्होंने कहाँ रामनगर की बहुत बड़ी समस्याएं हैं,उसको लेकर के पिछले 25 वर्षों से झूठे वादे और दावे किए जा रहे है और उन समस्याओं को पूरा नहीं किया गया,जिसमे मालिकाना हक के लिए आज भी लोग परेशान है ,शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है, इसी के साथ क्षेत्र के लोगो को रोजगार न मिलने की वजह से व नशे के जद में आ रहे हैं,इन सबको रोकने के लिए पब्लिक का यह प्यार मुझे मिल रहा ह
---यह राहा नहीं आशान बस इतना समझ लीजिए
निकाय चुनाव रामनगर से बीजेपी को अपने ही बागी उम्मीदवार से मिल रही है कड़ी टक्कर
, रामनगर में भाजपा के लिए राह आसान नहीं दिख रही है, यहां भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवार नरेंद्र शर्मा भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए दिख रहे हैं,यहां बीजेपी का समीकरण बागी नरेंद्र शर्मा ने बिगाड़ा हुआ है, यहां कांग्रेस भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.बता दें कि इस वक़्त पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव का विपुल बज चुका है, सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव मैदान में ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाते हुए दिख रहे हैं,
निकाय चुनावों मे रामनगर से बीजेपी के लिए भी राह आसान नहीं दिख रही है,यहाँ पार्टी को कांग्रेस के साथ ही अपने ही बागी नरेंद्र शर्मा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है,निकाय चुनाव का रण सजा हुआ है,ऐसे मे सभी प्रत
दुखद खबर
48 घंटों में हुई बाघ की 3 घटनाएं,बाघ का बढ़ा खतरा, ग्रामीणो के जंगल जाने पर रोक
,,,,,-रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले क्यारी गाँव के निवासी भुवन चंद बेलवाल का शव आज सुबह जंगल से वन विभाग व ग्रामीणों की टीम ने किया बरामद,बुजुर्ग का शव जंगल के शुरुआती पॉइंट से करीब 8 किलोमीटर अंदर मिला है।
--------विक्की कश्यप रामनगर पिरूमदारा
9690162591
-बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पिजड़ा लगाने गए वनकर्मी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने की मारपीट
,,,-नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कोटा रेंज के ओखलढुंगा क्षेत्र में 2 दिन पूर्व लकड़ी लेने जंगल में गई महिला पर बाघ ने हमला कर इसे मौत के घाट उतार दिया था,जिसके बाद बीते दिवस वन विभाग मौके पर एक दूसरा पिजड़ा लगाने घटना स्थल पर पहुंचा था,वहीं एक वनकर्मी के साथ आक्रोशित ग्रामीणों ने की मारपीट जिसका वीडियो एक ग्रामीण द्वारा बनाया गया है जो अब अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है,वहीं रामनगर के डीएफओ ने कहां कि मारपीट करने वालों के खिलाफ करेंगे एफआईआर.
---विक्की कश्यप रामनगर पीरुमदारा
9690162591