छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की बेशर्मी की हद देखिए, राइस मिलरों की प्रोत्साहन राशि में भी कमीशनखोरी कर दी गई।
इस बार राइस मिलरों ने ठाना है
कमीशनखोरी करने वाली कांग्रेस सरकार को भगाना है,
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना है...
*आज भूपेश बघेल जी बेमेतरा आ रहे तो सोचा उनको फरवरी 2019 को बेमेतरा कृषि उपज मंडी में कृषि मेला उनके द्वारा ही किए गए घोषणा को याद दिला दूं, की आपने किसानों के मेले में ही आकर किसानों के साथ छलावा किया एक भी घोषणा पूर्ण नहीं किया।*
वहीं अपने बेमेतरा के ठेकेदार विधायक के साथ मिलकर बेमेतरा की कृषि और किसानों को बर्बाद करने के लिए 10 स्पंज आयरन फैक्ट्री का अनुबंध कर बेमेतरा विधानसभा में भेजा।
अब की बार बेमेतरा के किसान माफ नहीं करेंगे किसानों को बर्बाद करने वाली फैक्ट्री भेजोगे तो किसान आपके धान का मूल्य और कर्ज माफी का क्या करेंगे उनकी भूमि बंजर बनाने में लगी है कांग्रेस सरकार।
@Mujhko_Hui_na_khabar_chori_chori_chupke_chupke