Raigarh City

Raigarh City बूढ़ी माँ, चंद्रसेनी माँ अउ बंजारी माँ

कौन कौन यहाँ से पढ़ा है ?
29/04/2024

कौन कौन यहाँ से पढ़ा है ?

जय हनुमान जी की 🙏🏻
23/04/2024

जय हनुमान जी की 🙏🏻

 क्या भगवान की तस्वीर के सांथ यह करना उचित है ❓😔
22/04/2024

क्या भगवान की तस्वीर के सांथ यह करना उचित है ❓😔

Original Photo 😜
15/04/2024

Original Photo 😜

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर और एसपी ने ली शांति समिति की बैठकपुलिस कंट्रोल में हुई बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दि...
10/04/2024

रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर और एसपी ने ली शांति समिति की बैठक

पुलिस कंट्रोल में हुई बैठक, व्यवस्थाओं को लेकर दिए गए दिशा निर्देश

रायगढ़ शहर में 17 अप्रैल को रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल व एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक ली । एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम, सीएसपी श्री आकाश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंशी, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, डीएसपी श्री अखिलेश कौशिक, डीएसपी ट्रैफिक श्री रमेश कुमार चंद्रा, तहसीलदार श्री लोमश मिरी भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सभी तैयारियों पर चर्चा की गयी तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजन समिति को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में तमाम जरूरी तैयारियों का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने कहा कि यात्रा में रूट पर आयोजन समिति के वालंटियर्स तैनात किए जाएं। उन्होंने मार्ग में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी के निर्देश दिए। बिजली के तारों को व्यवस्थित करने और यात्रा के पूर्व और यात्रा के पश्चात साफ सफाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। साउंड सिस्टम को लेकर उन्होंने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के गाइडलाइंस का पालन किया जाए। तय समय और ध्वनि सीमा में ही साउंड सिस्टम का उपयोग किया जाए। पावर जोन का उपयोग नहीं किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा के रूट में अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, अतः उसके दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि शोभायात्रा के दौरान वॉलंटियर तैनात किए जाएं जो यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पूरी यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के देखरेख के साथ सौहार्द्र बनाये रखने हेतु वालेंटियर रखने की बात भी समिति सदस्यों से कही। डीजे की आवाज माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार रखने के निर्देश भी दिए गए जिससे बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी न हो, साथ ही अस्पतालों के करीब इसका विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि संयुक्त टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो । शांति समिति की बैठक में आयोजन समिति के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोपRaigarh 9 April 2024रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र स्थि...
09/04/2024

महिला की मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

Raigarh 9 April 2024

रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बरभौना रहवासी महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है। ससुरालियों ने गिरने और अटैक आने को मौत का कारण बता रहे हैं। जबकि उसके मायके पक्ष के लोग जहर देकर जान लेने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भारी वाद विवाद हुआ और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के उपस्थिति में पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी कार्रवाई को पूरा किया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 1 बजे एकाएक जिला अस्पताल का माहौल तब गर्मा गया, जब जिंदल अस्पताल से एक 25 वर्षीय महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। शव के साथ-साथ मृतिका के पति और ससुराल पक्ष भी अस्पताल आए, वहीं मृतिका प्रभा कुमारी डनसेना के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य पोस्टमार्टम कराने से पहले अस्पताल परिसर में स्थित चौकी पुलिस की सूचना पर अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मृतिका के ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी छिपाने की बात भी कही है।

मृतिका की मां के बताएं अनुसार प्रभा का पति नोबेल डनसेना और मां, बहन अक्सर उनसे पैसों की मांग करते थे। रविवार को सुबह फोन पर मृतिका ने अपनी मां को फोन पर झगड़ा मारपीट की जानकारी दी थी। उसके बाद 11 बजे से प्रभा और उसके ससुराल वालों ने फोन उठाना बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार को भी बुलाया गया। रविवार का दिन और शाम का समय होने के कारण एसडीएम ने पोस्टमार्टम कराने की अनुमति नहीं दी, जिस कारण मृतिका का पोस्टमार्टम रविवार को नहीं हो सका।

पुलिस की उपस्थिति में शव को पोस्टमार्टम रुम में सुरक्षित रखवाया गया था। पोस्टमार्टम सोमवार को सुबह पुलिस, तहसीलदार और परिजनों की उपस्थिति में कथन बयान के उपरांत कराया गया। बहरहाल, मृतिका की मौत का रहस्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

09/04/2024

वोटर हेल्पलाइन एप एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र और मतदान तिथि की जानकारी

लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए देश में निर्वाचन संबंधी जानकारी आम जनता तक सरलता से पहुँचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग प्रयासरत है। आयोग ने कई मोबाइल एप और पोर्टल के माध्यम से से चुनाव के प्रक्रिया की जानकारी सभी मतदाताओं को पहुँचाने का काम किया है। 'वोटर हेल्पलाइन' एप निर्वाचन से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए उपयोगी है। इसी प्रकार मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट https://elections24.eci.gov.in में भी जाकर निर्वाचन से जुड़ी जानकारी जैसे मतदाता सूची में अपना नाम खोजना, मतदान केंद्र, मतदान तिथि व समय की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*मतदाता सूची में नाम*- इस एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी चेक कर पाएंगे कि वे वोट डालने के योग्य हैं या नहीं।
*वोटर रजिस्ट्रेशन और सुधार*-मतदाता अपना मतदाता सूची में नाम रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना वोटर 10 अप्रैल तक रजिस्टर कर सकते हैं।
*वोटर स्लिप डाउनलोड*- ऐप से वोटिंग के लिए इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
*चुनाव से जुड़ी जानकारी*- ऐप पर यूजर्स चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदारों के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं।
*मतदाता सूची में नाम कैसे खोजें*-वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से यूजर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं, इसके साथ ही इलेक्टोरल लिस्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम सर्च करने के लिए आपको एप के होम पेज पर दिख रहे सर्च बार पर क्लिक करना है। सर्च बार पर टैप करते ही नया पेज ओपन होगा, जहां मोबाइल नंबर, क्यूआर कोड, डिटेल्स या इपिक नंबर डालकर यूजर्स मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
*मतदाता सूची में नाम खोजना*- नाम, पिता/पति के नाम, जन्मतिथि, उम्र, लिंग, राज्य या चुनावी क्षेत्र की जानकारी के जरिए मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं।
*इपिक से खोजें*-अगर आपके पास वोटर आई कार्ड हैं तो इपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) नंबर डालकर नाम खोज सकते हैं।
*मोबाइल नंबर*-अगर आपको मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए भी मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मतदाता कार्ड में नाम पता में सुधार (मॉडिफिकेशन) डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी मतदाता और नागरिक को प्रदान करता है। एप यूजर्स को इपिक कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा भी देता है।

लोकसभा निर्वाचन-2024राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशनरायगढ़, 8 अ...
09/04/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन

रायगढ़, 8 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोक सभा निर्वाचन-2024 हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।
जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में निर्वाचन आयोग के निर्धारित कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के सॉफ्टवेयर में विधान सभावार ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। रायगढ़ जिले में एफएलसी पश्चात 2014 बीयू, 1410 सीयू तथा 1542 वीवीपैट का कुल स्टॉक है, इसके अलावा 108 बीयू, सीयू एवं वीवीपैट टे्रनिंग एवं जागरूकता के लिए आरक्षित रखा गया है। जिले के चारों विधानसभाओं के 1144 मतदान केन्द्रों के लिए आज 1371 बीयू, 1371 सीयू तथा 1485 वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया।
इस अवसर पर श्री आशीष शर्मा, श्री गोपाल बापोडिया, श्री पवन शर्मा, श्री मनीष गांधी, श्री इंनोसेंट कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा, श्री फकीर मोहन षडंगी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

लोकसभा निर्वाचन-2024मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं पर दें ध्यान-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गो...
09/04/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं पर दें ध्यान-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल

निर्वाचन के दौरान मशीन खराबी पर शीघ्र करें रिस्पांस

कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर करें फोकस

सेक्टर ऑफिसर्स का हुआ समीक्षा सह प्रशिक्षण

रायगढ़, 8 अप्रैल 2024/ कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में आज सेक्टर ऑफिसर का समीक्षा सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। अधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल ने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई जैसे मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इसी तरह आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित किसी भी तरह की शिकायत सी-विजिल एप पर करने की बात कही।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर्स के पास वोटिंग मशीन से लेकर सारे प्रपत्र होते हैं। निर्वाचन के दौरान उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की जाती है। इस पर उन्हें अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने की भी जिम्मेदारी रहती है। उम्मीदवारों द्वारा लाउडस्पीकर या पाम्पलेट बैनर, होर्डिंग्स स्टीकर यादि से प्रचार पर परमिशन की जांच जरूर करें। इसी तरह प्रलोभन या सामान बांटने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधित किसी भी तरह की शिकायत सीधे सी-विजिल पर करें।
इसी तरह सेक्टर ऑफिसर्स द्वारा भरे जाने वाले एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसलिटीज) को भरने में खानापूर्ति नहीं करने और जैसी स्थिति है उसे स्पष्ट तौर पर भरने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी मतदान केंद्रों में टेन्ट से छाया और पीने की पानी की गिलास मग के साथ पर्याप्त व्यवस्था रखने की बात कही। कलेक्टर श्री गोयल ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान कम वोटिंग प्रर्सेंटेज वाले मतदान केंद्रों पर फोकस करने और संबंधित क्षेत्रों में स्वीप के तहत कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदान के शुरू होने के दो घंटे तक अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पूरी तरह फोकस करें। सेक्टर का बेहतर मैप अपने पास रखें और उस हिसाब से सभी मतदान केंद्रों के बीच में अपने रूकने का स्थान का चुनाव करें ताकि मशीन खराब होने की सूचना पर सेक्टर ऑफिसर शीघ्रता से संबंधित मतदान केंद्र पहुंच सके और मशीन बदलने की कार्यवाही समय-सीमा पर कर सकें। इस दौरान उन्होंने मशीन को बनाने में व्यर्थ में समय नहीं गंवाने की बात कही। आवश्यकता पडऩे पर मतदान केन्द्रों में कार्यरत मतदान दलों से सूचना का आदान-प्रदान बेहतर हो सके, इसके लिए सभी सेक्टर ऑफिसर्स को उनके मतदान क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की अच्छी तरह से जांच करने की बात भी कही।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए सभी सेक्टर ऑफिसर्स को गंभीरता से कार्य करना है। पीठासीन अधिकारियों से बेहतर तालमेल आपसी सामंजस्य बनाकर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर द्वारा भरे जाने वाले सभी तरह के प्रपत्र और किए जाने वाले कार्यों की बारीकियों को अच्छी तरह से समझें और प्रशिक्षण संबंधित किसी प्रकार की शंका होने पर उसे तुरंत पूछकर समाधान करें। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

543 मतदान केंद्रों में लगेंगे दो सीसीटीवी
कलेक्टर श्री गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1085 में से 543 मतदान केन्द्रों में वेब-कॉस्टिंग किया जाएगा। ऐसे सभी मतदान केन्द्रों में दो कैमरे लगाये जायेंगे। एक मतदान कक्ष के अंदर व दूसरा मतदाताओं के कतार को कवर करने के लिए होगा, जिससे मतदान केन्द्रों के प्रबंधन में आसानी होगी।

09/04/2024

सी-विजिल एप से मिनटों में कर सकते है आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

शिकायत पर एफ.एस.टी.करेगी त्वरित कार्रवाई

रायगढ़, 8 अप्रैल 2024/ भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन-2024 में भी सी-विजिल C-Vigil मोबाइल एप लेकर आया है। जिसका उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी एवं जवाबदेही बढ़ाना है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होने पर उडनदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर जरूरी कार्रवाई करेगा।
सी-विजिल ऐप पर शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी निगरानी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।
*ऐसे काम करता है यह ऐप*
यह एप एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन और ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिन्दी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला, लोकसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आयोग को आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन की जानकारी पहुंचा सकते हैं।

09/04/2024
लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता में रायगढ़ की फ्लाईंग स्क्वाड टीम के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते...
02/04/2024

लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु प्रभावशील आदर्श आचार संहिता में रायगढ़ की फ्लाईंग स्क्वाड टीम के द्वारा आज बड़ी कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड से एक इनोवा क्रिस्टा से 50 लाख रुपये नगद अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया। वाहन में सवार लोगों से उक्त राशि के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। मामला इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लोकसभा निर्वाचन के उडऩदस्ता टीम दल क्रमांक 05 द्वारा चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड रायगढ़ के आगे एकताल रोड में बंजारी मंदिर के पास ईनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक जे एच 05 डी.सी./5705 को चेक करने पर वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिन्हे पूछताछ कर चेक करने पर एक कपड़ा के थैला में 500-500 रूपये के नोट के 100 बंडल कुल 50 लाख रुपये अवैध रूप से ले जाते मिला। जिसे उक्त रकम के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाये। उडऩदस्ता दल क्रमांक 05 के प्रभारी अधिकारी सहकारी निरीक्षक श्री अविनाश कश्यप, सह प्रभारी श्री अरूण कुमार साव, सहायक ग्रेड 02, पुलिस अधिकारी स.उ.नि. श्री गौतम ठाकुर द्वारा यह कार्यवाही की गई है। आगे की कार्यवाही हेतु प्रकरण इंकम टैक्स विभाग को सौंपा गया है।
लोकसभा आम निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के बाद से जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने सभी इंफोर्समेंट एजेंसीज के अधिकारियों को लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं। एसपी श्री दिव्यांग पटेल ने पुलिस की टीमों को सघन जांच के लिए निर्देशित किया है। पुलिस के साथ दूसरी जांच एजेंसियों की टीम्स भी फील्ड पर सक्रिय हैं। नगदी एवं अन्य सामग्री के अवैध परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है।

5 अप्रैल के अपन नज़दीकी सिनेमाघर  म जाके अतना माया-दुलार दुहु की छत्तीसगढ़ के नाम पूरा देश म गूंज उठे.♥️                  ...
02/04/2024

5 अप्रैल के अपन नज़दीकी सिनेमाघर म जाके अतना माया-दुलार दुहु की छत्तीसगढ़ के नाम पूरा देश म गूंज उठे.♥️



जब बाहर से लोग रायगढ़ घूमने आ सकते है!तो आप भी रायगढ़ के इन जगहों पर क्यों नहीं घूमने नहीं जा सकते?
06/03/2024

जब बाहर से लोग रायगढ़ घूमने आ सकते है!

तो आप भी रायगढ़ के इन जगहों पर क्यों नहीं घूमने नहीं जा सकते?

विधानसभा स्थित कार्यालय में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में प्रतिभागिता कर रहे रायगढ़, छत्तीसगढ़ के युवा  व .syal ने मुख्यमंत्री ...
27/02/2024

विधानसभा स्थित कार्यालय में वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में प्रतिभागिता कर रहे रायगढ़, छत्तीसगढ़ के युवा व .syal ने मुख्यमंत्री श्री से सौजन्य मुलाकात की

इस दौरान उन्होंने बताया कि वे दोनों आगामी 1 मार्च से 7 मार्च 2024 तक रुस के शहर सोची में आयोजित होने वाले वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में भारत के डेलीगेट के रूप में सहभागी होंगे। वे भारत से वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल में शामिल हो रहे भारत 360 समूह का हिस्सा रहेंगे

मैं आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ

Creator Meet-up 2024 organised by  & .chhattisgarh ☺️
25/02/2024

Creator Meet-up 2024 organised by & .chhattisgarh ☺️

छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोगरगढ़ चंद्रगिरी दिगंबर तीर्थक्षेत्र पर समाधि साधनारत दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महा...
24/02/2024

छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोगरगढ़ चंद्रगिरी दिगंबर तीर्थक्षेत्र पर समाधि साधनारत दिगंबर जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज ने दिनांक 18 फरवरी 2024 के ब्रम्हमुहूर्त में जीवन की इसी श्रेष्ठतम समाधि अवस्था को प्राप्त किया

इस समाधि महोत्सव के अवसर पर, हम सभी उनके दिव्य जीवन और अमूल्य शिक्षाओं को याद करते हुए गहरी श्रद्धा एवं सम्मान प्रकट करते हैं। राष्ट्र हित चिंतक और महा मनीषी आचार्य श्री ने अपने जीवन पथ पर चलकर हमें अनेक अमूल्य शिक्षाएँ और प्रेरणाएँ दी हैं

अतः दिनांक 25.02.2024 रविवार को दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक नगर निगम काम्प्लेक्स स्टेशन रोड रायगढ़ में आचार्य श्री 108 विद्या सागर महाराज को विनयांजलि देने हेतु विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है

यहाँ का कोई किस्सा आपको याद है ? कमेंट में बताओ
19/02/2024

यहाँ का कोई किस्सा आपको याद है ? कमेंट में बताओ

अपने सगे संबंधियों के सांथ जरुर शेयर करें
19/02/2024

अपने सगे संबंधियों के सांथ जरुर शेयर करें

मुसाफ़िर ❤️
16/02/2024

मुसाफ़िर ❤️

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता21 प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बच्चे .c...
14/02/2024

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित हुई जिला स्तरीय खेल कुद प्रतियोगिता

21 प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिए बच्चे

.chhattisgarh

सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूलों में हुए विविध जागरूकता कार्यक्रमस्काउट्स एंड गाईड्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं से...
14/02/2024

सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूलों में हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम

स्काउट्स एंड गाईड्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों का रहा सहयोग

.chhattisgarh

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों...
11/02/2024

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की

आप सभी उम्मीदवारों को अनंत शुभकामनाएं 💐

छत्तीसगढ़ से राजा जी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाएं जाने पर हार्दिक बधाई

जय श्री राम 🙏🏻💐
09/02/2024

जय श्री राम 🙏🏻💐

पत्रकारों से रूबरू होकर रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल बताए अपना विजनअपराध पर क्विक रिस्पांस और फरियादी की शिकायत पर संत...
07/02/2024

पत्रकारों से रूबरू होकर रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल बताए अपना विजन

अपराध पर क्विक रिस्पांस और फरियादी की शिकायत पर संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई होगी प्राथमिकता

बीती रात प्रदेश के 21 आईपीएस के तबादले की सूची जारी हुई है।रायगढ़,जशपुर सहित कई जिलों के एसपी बदल दिए गए है। रायगढ़ एसपी श...
05/02/2024

बीती रात प्रदेश के 21 आईपीएस के तबादले की सूची जारी हुई है।

रायगढ़,जशपुर सहित कई जिलों के एसपी बदल दिए गए है।

रायगढ़ एसपी श्री दिव्यांग पटेल को बनाया गया है।

देखिये पूरी सूची

रायगढ़ की गलियों में ना जाने ऐसे कितने किससे देखने को मिल जाएँगे, जिसे देख कर आँखें नम होना लाज़मी है।
03/02/2024

रायगढ़ की गलियों में ना जाने ऐसे कितने किससे देखने को मिल जाएँगे, जिसे देख कर आँखें नम होना लाज़मी है।

🚂बचपन के यादों की रेल यात्रा ❤️‍🩹
01/02/2024

🚂बचपन के यादों की रेल यात्रा ❤️‍🩹

Address

Tv Tower Road
Raigarh
496001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raigarh City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Raigarh City:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Raigarh

Show All

You may also like