लैलूँगा विधान सभा मे कांग्रेस विधायक से उन्ही के कार्यकर्ता नाराज है उनके कार्यकाल की आलोचना कर रहे है तो आप ही बताइए उनका कार्यकाल कैसा रहा होगा।जब वह अपने कार्यकर्ताओं को ही संतुष्ट नहीं कर पाए तो जनता को संतुष्ट कर पाए होंगे यह सोचने वाला विषय है उनके जो इर्द गिर्द घूमने वाले चंद कार्यकर्ता कांग्रेस के हैं वही उनकी गुड़गान करते नही थकते,बाकी हकीकत कांग्रेस कार्यकर्ता ही अपने जुबानी बात रहे है कि क्षेत्र की जनता अब लैलूँगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को बदलने का मन बना चुकी है
#BhupeshBaghel #chakradharsidar #विधानसभाचुनाव2023 #Congress #mohanmarkam
लैलूँगा विधान सभा मे कांग्रेस विधायक से उन्ही के कार्यकर्ता नाराज है उनके कार्यकाल की आलोचना कर रहे है तो आप ही बताइए उनका कार्यकाल कैसा रहा होगा।जब वह अपने कार्यकर्ताओं को ही संतुष्ट नहीं कर पाए तो जनता को संतुष्ट कर पाए होंगे यह सोचने वाला विषय है उनके जो इर्द गिर्द घूमने वाले चंद कार्यकर्ता कांग्रेस के हैं वही उनकी गुड़गान करते नही थकते,बाकी हकीकत कांग्रेस कार्यकर्ता ही अपने जुबानी बात रहे है कि क्षेत्र की जनता अब लैलूँगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार को बदलने का मन बना चुकी है
#विधानसभाचुनाव2023 #chakradharsidar #BhupeshBaghel #Congress
आदिवासियों का आरक्षण कम कर भूपश सरकार का गलत निर्णय
आदिवासियों का आरक्षण कम कर भूपश सरकार का
रायगढ़: भारतीय
केवियट फाइल किया है
29 सितंबर
32 से 28 प्रतिशत कर दिया
और हाइट कोर्ट में लड़ने के लिए देश के विख्यात तीन वकीलों की टीम को बुलाया
भारतीय जनता 16 से 18 तारीख के बीच कांग्रेसियों के सभी आदिवासी विधायको के कार्यालय का घेराव किया जाएगा
सीएम ने धरमजयगढ़ वनविभाग परिसर विश्राम गृह में किया प्रेसवार्ता
#Laljeet_Singh_Rathia #BhupeshBaghel
भेंटवार्ता कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने रोका
सीएम के भेंटवार्ता कार्यक्रम में जमकर मचा बवाल नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस ने रोका ........देखे विडियो
#BhupeshBaghel
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रायपुर के कार्यक्रम
भू माफिया के द्वारा सरकारीवास गीत परचा के माध्यम से प्राप्त जमीन पर बने मकान को तोडा
भू माफिया के द्वारा सरकारीवास गीत परचा के माध्यम से प्राप्त जमीन पर बने मकान को तोडा
गया से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट
मामला गया जिला के चाकंद थाना क्षेत्र के ग्राम हसन पुर भुई टोली का है लखेद्र मांझी पिता दुलारचंद मांझी ने बताया की मेरे जमीन को दबंगों के द्वारा डरा धमका कर कुंती देवी पति स्व. राजकुमार मांझी महेन्द्र मांझी पिता स्व. राजकुमार मांझी दौलती देवी पुत्री राजकुमार मांझी नागेंद्र मांझी पिता परीक्षण मांझी तथा लगभग 25से 26आदमी एवं अन्य महिलाओ एवं पुरुष हमारे घर पर हमला बोल दिया तथा हम सभी को मारपीट कर हमारे घर से ही भगा दिया और मेरे घर का पूरा सामान भी लूट लिया गया उनलोगो के द्वारा मेरा क्षोपड़ी नुमा मकान तोड़ कर जमींन दोज दिया उनलोगो के काफ़ी संख्या मे रहने से हमलोग कुछ नहीं कर पाए वे लोग हथियारों से लैस था इसलिए मै और परिवार वाले रोक नहीं पाए तथा इसकी सूचना
"हमर तिरंगा" अभियान से जुड़कर अपने घरों एवं कार्यालयों पर तिरंगा फहराएं एवं आजादी के अमृत महोत्सव
"हमर तिरंगा" अभियान से जुड़कर अपने घरों एवं कार्यालयों पर तिरंगा फहराएं एवं आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बने।
#HamarTiranga #IndependenceDay #75yearsofindependence #independenceday2022 #Chhattisgarh
Bhupesh Baghel CMO Chhattisgarh
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू : सांसद गोमती सायं
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है। आप सभी इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाये। 13 अगस्त से ही अपने घर में तिरंगा फहरायें।
प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी ने कहा है कि हमें पूरे देश में तिरंगा फहरा कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेना है।
महापल्लि के निकट शराबी युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महापल्ली में एक युवक शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया जहा गांव के लोगो ने चक्रधर नगर पुलिस को सूचना दी गयी ,
पुलिस वालों व गांव वालों की काफी मशक्कत के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया घटना आज शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है |
शैलेन्द्र पैकरा की सुजबुझ से शराबी युवक को नीचे उतारा गया है |
राज्य के सरगुजा संभाग के 8 नही बल्कि 20-22 तहसील सूखे के चपेट में : संदीप शर्मा
राज्य के सरगुजा संभाग के 8 नही बल्कि 20-22 तहसील सूखे के चपेट में है, बेमेतरा जिला की नवागढ़, बेरला क्षेत्र सूखे की चपेट में है, महासमुंद, खल्लारी अवर्षा झेल रहा है, बलौदाबाजार के पास 80- 90 गांव अवर्षा प्रभावित है, किसानों के बोर बन्द हैं अटल ज्योति लाइन जो किसानों को बिजली देने अलग लाइन बनाई गई है के ट्रांसफार्मरों के हाल बेहाल है, भूपेश सरकार कुम्भकर्णीय नींद में सोई है, परिवार बचाओ आंदोलन में लगी है, ईडी ईडी चिल्लाने वाली भूपेश सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, ये सरकार किसान विरोधी है, ये सरकार फेल है।
बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म मिस्टर मजनू दर्शकों के लिये
बहुचर्चित फिल्म व सुपरहिट पारिवारिक,रोमांस, मारधाड़ से भरपूर सपरिवार देखने योग्य छत्तीसगढ़ी फिल्म "मिस्टर मजनू" के स्टारकास्ट सुपरस्टार एक्टर मन कुरैशी, एक्ट्रेस सृष्टि देवांगन, फेमस कॉमेडियन हेमलाल कौशल, विलेन विवेक चंद्रा तथा निर्देशक उत्तम तिवारी जी के साथ दिनांक 29 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को आपके नजदीकी सिनेमाघर सिटी सिनेमा टॉकीज सारंगढ़ में इवनिंग शो 6 बजे से...
भाजयुमो करेगी रोजगार कार्यलय घेराव , छाल मंडल में बैठक कर हुई प्रमुख चर्चा
रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा छाल के द्वारा आगामी 04 अगस्त को SDM कार्यलय धरमजयगढ़ का घेराव किया जाना है जिसके तहत समस्त मंडलों में बैठक आयोजित कर संगठनात्मक चर्चा किया जा रहा है दिनाँक 26/07/2022 मंगलवार को छाल मंडल के नवापारा सामुदायिक भवन में बैठक रखा जिसमे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा जिस तरह से चुनावी वादे किये थे और गंगाजल को छूकर शराब बंद एवं अन्य विषयों में कसम खायी थी तथा उसको अभी तक पूर्ण नही किये है इसमे सबसे ज्यादा प्रभावित आज के युवा वर्ग है युवाओं को कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी वह अभी तक पूर्ण नही हुवा है जिसमे विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा दिनाँक 24/08/2022 बुधवार को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा। ऐसे प्रमुख विषयो पर चर्चा की गयी जिसमे मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बरमकेला में धरना प्रदर्शन
जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा वरिष्ट नेता गुरुपाल भल्ला जी के नेतृत्व में बरमकेला सेवा सहकारी समिति में किसानों के खाद की कमीकचरा वर्मी कम्पोस्ट लेने के लिये दबाव ,बिजली की अघोषित कटौती , बिजली का अधिक बिल के खिलाफ ताला बंदी एवं धरना प्रदर्शन किये इसमें बरमकेला मंडल ,लेन्ध्रा मंडल ,सरिया मंडल के किसान एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम प्रभारी दयाराम चौधरी , अतिथि के रूप में गुरुपाल भल्ला ,पुनीत चौहान ,मीरा धरम जोल्हे सहित तीनों मंडल के सम्मानिय अध्यक्ष मनोहर पटेल , भूतनाथ पटेल ,परदेशी प्रधान उपस्थित रहे |
भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बरमकेला में धरना प्रदर्शन
जिला भाजपा किसान मोर्चा द्वारा वरिष्ट नेता गुरुपाल भल्ला जी के नेतृत्व में बरमकेला सेवा सहकारी समिति में किसानों के खाद की कमीकचरा वर्मी कम्पोस्ट लेने के लिये दबाव ,बिजली की अघोषित कटौती , बिजली का अधिक बिल के खिलाफ ताला बंदी एवं धरना प्रदर्शन किये इसमें बरमकेला मंडल ,लेन्ध्रा मंडल ,सरिया मंडल के किसान एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम प्रभारी दयाराम चौधरी , अतिथि के रूप में गुरुपाल भल्ला ,पुनीत चौहान ,मीरा धरम जोल्हे सहित तीनों मंडल के सम्मानिय अध्यक्ष मनोहर पटेल , भूतनाथ पटेल ,परदेशी प्रधान उपस्थित रहे |
स्वदेशी जागरण मंच रायगढ़ ने मनाया योग दिवस
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच जिला रायगढ़ की इकाई ने रेल्वे स्टेशन के समीप सांसद निवास में मनाया योग दिवस |
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से जिला प्रसार प्रमुख शान्तनु दुबे , जिला सह संयोजक नीतीश चौहथा , प्रवीण साहू , मनीष गांधी , पवन शर्मा , चिंटू साबरी , श्रीमती शोभा शर्मा , आकाश मिश्रा , किशोर प्रधान एवं जिला संयोजक अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे ||
#swadeshijagranmanch #pmo #NarendraModi
#MohanPawar
आपसी भाईचारा बनाए रखने थाना प्रभारी खरसिया ने ली बैठक
आपसी भाईचारा बनाए रखने थाना प्रभारी खरसिया ने ली बैठक
आपसी भाईचारा बनाए रखने थाना प्रभारी खरसिया ने ली बैठक
खरसिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने उनके थाना क्षेत्र के सभी धर्म, समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर इस विषय पर आवश्यक चर्चा करने निर्देशित किया गया है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी खरसिया शनिप रात्रे द्वारा सभी समुदाय के जिम्मेदार व्यक्तियों, जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक व पत्रकारों के साथ PWD रेस्ट हाउस में बैठक लेकर उन्हें सभी धर्मों का सम्मान करने तथा सोशल मीडिया व सार्वजनिक तौर पर किसी भी धर्म, समुदाय के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने से सचेत किया गया है। जिससे माहौल खराब न हो ।
प्रभारियों द्वारा ऐसे टिप्पणी करने वालों पर कानूनी प्रावधान के तहत कार्यवाही की जानकारी भी दी गई है । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी परिस्थि