31/03/2022
https://nyaysabhanews.blogspot.com/2022/04/blog-post.html
सफलता पाने भटकने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर कौटिल्य एकेडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन
छात्र जीवन में पढाई के साथ-साथ सही करियर का चुनाव करना बहुत कठिन होता है, क्योंकि कई छात्र ऐसे होते हैं जिन्हे अपनी अर्थिक व अपनी पढाई के साथ-साथ घर का काम व अन्य जिम्मेदारियों का बोझ लिये पढाई लिखाई करनी पडती है इस वजह से वह कई बार अच्छे परिणाम व सही विषयों का चयन नहीं कर पाते। छात्र-छात्राएंे पढाई में परिपूर्ण होने के बाद में उन्हें लम्बे समय तक भटकना पडता है। इसका मुख्या कारण यह है कि सही विषय व सही दिषा निर्देष का ज्ञान नहीं होता। इस बात को ध्यान में रख कौटिल्य एकेडिमी रायगढ द्वारा 2 अपे्रल को दोपहर 4 बजे निषुल्क सेमिनार का आयोजन किया गया है। जहां कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर सतीष षर्मा द्वारा बताया गया कि षहर व ग्राम के आस-पास क्षेत्रों में छात्र-छात्रओं के लिए निषुल्क एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन रखा गया है, सेमिनार में प्रमुख रूप से यूपीएससी, सीजीपीएससी, एसएससी, बैकिंग, रेलवे, सब इंस्पेक्टर व्यापम परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार से करने व सफलता प्राप्त करने को लेके बताया जाएगा डायरेक्टर षर्मा द्वारा आगे बताया गया कि मौजूूदा समय में छात्राओं क बीच परीक्षाओं की रेस लग चूकि है जहां छात्र-छात्राओं के लिए चुनौती का माहौल बना हुआ है, परीक्ष के दौरान छात्र-छात्राओं को समय का अभाव होना खलता है वहीं आगे बताते हैं कि रायगढ जिला अन्तर्गत छात्र-छात्राओं के अभिभावकेां का सपना होता है कि उनके बच्चे पढ लिख एक अच्छे पद पर आसीन हो यह सोच वे अपने बच्चे को अपने से दूर कहीं बाहर भेजते हैं जहां खर्च के साथ समय का भी अभाव उत्पन्न की स्थिति पैदा होती है, जहां कम समय में पढाई की गुणवत्ता व स्थाई क्षेत्र में पढाई कर सफलता को पाने का सुझाव प्रदान किया जाएगा इसी कडी को ध्यान में रख रायगढ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के हित के लिए कौटिल्य एकेडमी द्वारा 1 दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में 2020 टाॅपर आईपीएस विकास जी, एवं सीजीपीएससी 2020 डिप्टी कलेक्टर अंकित चैहान, डीएसपी श्री चैहान एवं कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर सतीष षर्मा एसआई 2013 बैच षामिल होंगे