Qaumi Reporter

  • Home
  • Qaumi Reporter

Qaumi Reporter only positive stories

24/10/2025

रायबरेली में सोशल मीडिया की ताकत का नमूना सामने आया है। यहाँ पिछले दो साल से एक किसान तंत्र मंत्र के नाम पर महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार करता रहा और पुलिस को खबर तक नहीं लगी। यहाँ तक कि अन्धविश्वास से जुड़े इस मामले में एक पेड़ के नीचे से शुरू हुए खेल का अंत भव्य मंदिर तक पहुँच गया और पुलिस के मुखबिर और सरकारी चौकीदार सोते रहे। यहीं से जुड़े दो साल पुराने वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तंत्र मंत्र का पाखंड करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया गया। मामला गदागंज थाना इलाके का है। यहाँ माधवपुर गांव में पिछले दो सालों से तंत्र मंत्र कर नाम पर अंध विश्वास का खेल खेला जा रहा था। यहाँ सुरेश पासवान् नाम का किसान खाली समय में महिलाओं पर से भूत उतारने के नाम पर उन्हें यातनायें देता था। उसी से जुड़ा दो साल पुराना वीडियो वायरल हुआ तो आज पुलिस ने पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया।

23/10/2025

रायबरेली में एक बार फिर जीतेन्द्र सिंह की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यहाँ सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी की अशोभनीय तस्वीरों को एआई से जनरेट कर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक मोहम्मद इद्रीस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की शिकायत करने वाले नेता हियुवा और योगी सेवक जीतेन्द्र सिंह ने लगभग एक वर्ष पूर्व फ़र्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र बनाये जाने की भी शिकायत की थी। उस मामले की जांच आज भी जारी है जिसमे प्रथम दृश्या देश विरोधी मामला सामने आया था। वर्तमान मामला नसीराबाद थान इलाके से जुड़ा है। यहाँ कुंवरमऊ गांव के रहने वाले मोहम्मद इड्रीस ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों को एडिट कर उन्हें अशोभनीय तरीके से सोशल मीडिया पर डाला गया था। जीतेंद्र सिंह की शिकायत पर आरोपी को चिन्हित करते हुए उसका अकाउंट डिलीट कराने के साथ ही आईटी एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया।

23/09/2025

रायबरेली: महिला को चारपाई में बाँधकार बदमाशो ने की लूटपाट, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हुए बदमाश, सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदाबाहीपुर गांव की घटना, चारपाई से बँधी महिला का वीडियो वायरल

18/09/2025

रायबरेली। किसान यूनियन के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच हुई नोक-झोंक। मांगे ना माने से किसान पैदल जा रहे थे लखनऊ। पुलिस के रोकने पर हुई नोक झोंक। बाद में एसडीएम से वार्ता के बाद शांत हुए किसान। डीह और नसीराबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित धरई चौराहे का मामला।

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एक बार फिर की फरियादी की त्वरित मदद जिलाधिकारीदरअसल जिलाधिकारी हर्षिता माथुर आज कले...
16/09/2025

रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एक बार फिर की फरियादी की त्वरित मदद जिलाधिकारी

दरअसल जिलाधिकारी हर्षिता माथुर आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनसुनवाई कर रही थी, जनसुनवाई में समशेर सिंह निवासी- पूरे चंदे सिंह का पुरवा, म० टेकारी, वि०ख० डीह,जनपद रायबरेली ने प्रार्थना पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पुत्र अविनाश सिंह उम्र 10 वर्ष का एम्स में इलाज चल रहा है। उनके पुत्र के सिर में गांठ है, जिसकी वजह से नसो में स्वेलिंग है। डॉक्टर ने एमआरआई जांच करवाने के लिए कहा है, एमआरआई जांच एम्स में नही हो सकती है, बाहर से करवाना है, पुत्र के इलाज हेतु जाँच करवाना अति आवश्यक है। प्रार्थी अत्यन्त निर्धन व्यक्ति है, जो जाँच करवाने में असमर्थ है।
जिलाधिकारी ने तत्काल समशेर सिहं को उनके पुत्र के इलाज हेतु एमआरआई जांच कराने व उपचार के लिये इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी से 15 हजार रूपये की धनराशि का चेक प्रदान कर आर्थिक मदद की व बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

15/09/2025

रायबरेली में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले आज भारी संख्या में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। विकास भवन में आयोजित इस प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र की सरकार को चेताना था कि उसकी गलत नीतियों के चलते सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिक्षकों के सम्मान से खिलवाड़ बन गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालन में प्राथमिक व जूनियर के सभी शिक्षकों को टीईटी अनिवार्य रूप से पास करने के लिए कहा है। शिक्षकों का कहना है कि सेवाकाल के बीच में बदली गई निम्नतम योग्यता का तब कोई औचित्य नहीं जब दस और बीस साल कि सेवाकाल पूरी हो गई है। इसी को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार या तो शिक्षा नीति में बदलाव करे अन्यथा सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाले।

बाइट.. वीरेंद्र सिंह.. ज़िलाध्यक्ष, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

31/08/2025

रायबरेली में अनियंत्रित सकार्पियो ने साईकिल से मज़दूरी करने जा रहे मज़दूरों को ज़ोरदार टक्कर मारी है। टक्कर लगने से साईकिल सवार तीनों मज़दूर उछल कर काफी दूर गिरे हैं। दुर्घटना में तीनों मज़दूरों को गहरी चोट लगी हैं। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से मज़दूरों को जिला अस्पताल भेज दिया है। मामला हरचन्दपुर थाना इलाके के लखनऊ प्रयागराज मार्ग का है। यहां सत्कार डिडौली गांव के पास सत्कार होटल के सामने जिला मुख्यालय मज़दूरी करने जा रहे मज़दूरों को पीछे से आ रही स्कार्पियो टक्कर मारती हुई तेज़ गति से आगे निकल गई। उधर टक्कर लगने से तिनके की तरह बिखरे तीनों मज़दूर बुरी तरह ज़ख़्मी होकर बेहोश पड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया है। तीनों मज़दूरों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

25/08/2025

क्या आपने कभी इस लापरवाही के बारे में कभी सोंचा है

24/08/2025

अवध मा राना भयो मरदाना
रायबरेली की माटी में जन्मे राना बेनी माधव बक्श सिंह की आज 24 अगस्त 2025 को 221 वीं जयंती है।

23/08/2025

सुनिये हिन्दू नौहाख्वां डॉक्टर प्रवेश वर्मा जी को, अंजुमन गुलज़ारे हैदरी जाफ़रगंज जगदीशपुर की जानिब से नसीराबाद के एक जुलूस में, इनके नौहे में जिन सरवर का बार बार ज़िक्र आया है वो मोहम्मद साहब के नवासे और हज़रत अली के पुत्र इमाम हुसैन हैं। इमाम हुसैन को उनके बहत्तर साथियों समेत कर्बला के मैदान में माविया के बेटे यज़ीद के हुक्म पर शहीद कर दिया गया था। सुनिये और गौर कीजिये हिन्दुओं की आस्था पर।

20/08/2025

रायबरेली में सदर सीट का लम्बे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले स्वर्गीय अखिलेश सिंह की छठवीं पुण्यतिथी पर उनकी छोटी बहन पूनम सिंह ने क्या कहा सुनिये..

20/08/2025

1857 की क्रांति के नायक रहे और रायबरेली की पावन माटी में जन्मे, राणा बेनी माधव सिंह की 221 वीं जयंती एसबीआई जगतपुर के पास खेल के मैदान में आयोजित होगी। क्या रहेगा कार्यक्रम और कौन थे राणा बेनीमाधव जानिये समिती के संयोजक अजयेन्द्र प्रताप सिंह से

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Qaumi Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Qaumi Reporter:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share