क्या बाबू सिंह कुशवाहा को बैक डोर से धनंजय सिंह का सपोर्ट मिलेगा?
बीजेपी के कद्दावर नेता कृपा शंकर सिंह से कैसे निपटेंगे कुशवाहा?
देखिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी Babu Singh Kushwaha के साथ ये ख़ास बातचीत
#Election2024 #SamajwadiParty #LokSabhaElection2024 #ReporterDiary
उस दिन बहुत बुरा लगा था जब आदरणीय बाबू सिंह कुशवाहा को 2 दिन इन्तजार करने की बात एक नेता ने की वो बाबू सिंह कुशवाहा जी द्वारा स्थापित जन अधिकार पार्टी के साथ आएंगे लेकिन दूसरे दिन शाम को ही फटाफट भाजपा मे चले गए थे, जो नैतिकता के साथ साथ स्वाभिमान के भी खिलाफ था। आदरणीय बाबू सिंह कुशवाहा जी उनको जन अधिकार पार्टी (तत्कालीन मंच) का मुखिया घोषित करने की पूरी तैयारी मे थे, जिसका उन्होंने खुले मंच के साथ साथ मीडिया के सामने भी अपनी इस बात को रखा पर आज वे बेचारे खुद भी अपनी बात उस पार्टी में नहीं रख पा रहे हैं जहा वो धोखा देकर चले गये है,
अब दल बदल की आदत और सत्ता सुख की चाहत के कारण चुनाव आते आते सपा में चले गये क्योकि मुस्लिमो के सपा से मोहभंग होने के बाद सपा में कोइरियो की बड़ी मांग आ रही है। लेकिन सपा की गणित बैठ नहीं रही है, अब समाज को बिखरने काम 2024 किया जाएगा अब समाज को फैसला
सम्पूर्ण भागीदारी यात्रा का उद्देश्य क्या है ? Video है जवाब! देखे और शेयर करे ।
#BabuSinghKushwaha #japallindia #JanAdhikarParty #utterpradesh
भागीदारी यात्रा उत्तरप्रदेश.....2024
#Japallindia #janadhikarparty #babusinghkushwaha #utterpradesh #madhypradesh
जन अधिकार पार्टी
#महोबा_रैली
बाबू सिंह कुशवाहा
राजभर जी
#जिसकी_जितनी_संख्या_भारी, #उसकी_उतनी_हिस्सेदारी का नारा केवल नारा नही यह एक कमिटमेंट है, हमारे नेता कोई अपने परिवार, अपनी बिरादरी की लड़ाई नही न लड़ रहे हैं जो बिना शर्त गठबंधन कर लें।
गठबंधन होगा तो सभी वंचित समाजों की हिस्सेदारी के शर्त पर नौकरी, ठेका, पट्टा, के साथ सभी संसाधनों में।
वरना हम कौन सा सत्ता का सुख भोगे हैं, वैसे भी रोड पर हैं 5 साल और रह लेंगें।
हमारी लड़ाई 403 विधानसभा की है,ना की 10 सीटों पर
जय जन अधिकार पार्टी
जन अधिकार पार्टी
बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी का जन संदेश टाइम्स न्यूज चैनल पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
#JanAdhikarParty #BabuSinghKushwaha #BhagidariSankalpMorcha
जन अधिकार पार्टी
#भागीदारी_संकल्प_मोर्चा_के_नेता_बाबू_सिंह_कुशवाहा_का_बड़ा_बयान..
#मिशन_2022
अपनी पार्टी-जन अधिकार पार्टी
अपना नेता-मा•बाबू सिंह कुशवाहा