livepurnea.com

livepurnea.com Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from livepurnea.com, News & Media Website, Purnia.

20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज झूठ और फरेब,विदेशी नेताओं से गले मिल लेने से नहीं होती देश के हितों की रक्षा-  #यशवंतसिन्हा ...
06/08/2020

20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज झूठ और फरेब,विदेशी नेताओं से गले मिल लेने से नहीं होती देश के हितों की रक्षा- #यशवंतसिन्हा

- 15 साल बनाम 15 साल एक बनावटी युद्ध बिहार के गौरव को फिर से स्थापित करना होगा
- यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीपी )देगा बिहार के लोगों को नया विकल्प,
पूर्णिया
बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर जन संवाद करने पूर्णिया पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूदा केंद्र और बिहार सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल से #भारतीय_अर्थव्यवस्था #मंदी के दौर से गुजर रही है।विकास दर 8 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत पर आ गया है। #कोविड19 के बाद से अर्थव्यवस्था में और ज्यादा गिरावट हुई है।सरकार सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी कर सच को छुपाने की कोशिश कर रही है।देश में 12 करोड़ से ज्यादा मजदूर बेरोजगार हैं। ाख_करोड़_का_आर्थिक पैकेज झूठ और फरेब के अलावा कुछ नहीं है।प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को सब हरा-हरा दिख रहा है।सच तो यह है कि देश में इन समस्याओं से बचने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था।जनता को छला जा रहा है।

#विदेश_नीति फेल अब #नेपाल भी दिखा रहा है आंख
------------
वहीं मौजूदा विदेश नीति को फेल बताते हुए कहा कि सिर्फ विदेशी दौरा करने और विदेशी नेताओं से गले मिलकर फोटो खिंचवा लेने से ही देश के हितों की रक्षा नहीं हो जाती है। आज #चीन भारत की जमीन पर कब्जा करके बैठा है। #गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हो गए।नेपाल से बेटी और रोटी का जो संबंध था वह टूटने लगा।उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के शासन काल के दौरान विदेश नीति को याद करते हुए बताया कि जब वे विदेश मंत्री बने थे उस समय बाजपेयी जी ने सबसे पहला काम पडोसी देशों से रिश्ता बेहतर करने को कहा था।आज हमारे सारे पड़ोसी हमसे दूर हो गए हैं।

-----
#बिहार में 15 साल बनाम 15 साल का बनावटी युद्ध
--------
बिहार में व्यवस्था चरमराई हुई है। 15 साल बनाम 15 साल का एक बनावटी युद्ध चला रहा है।एक तरफ जंगलराज तो दूसरी तरफ राक्षस राज है।पटना से बैठे लोग बयान दे रहे हैं उन्हें जमीनी समस्या से कोई लेना देना नहीं है।हर जगह भ्र्ष्टाचार व्याप्त है। बिहार का गौरव समाप्त हो गया है।यहां की जनता भी अब 15 साल बनाम 15 की लड़ाई से ऊब चुकी है।बिहार में मुद्दों की नहीं व्यक्तिगत राजनीति हो रही है।हर शिक्षा का स्तर गिरा है।40 लाख मजदूर हर साल पलायन कर रहे हैं।स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है।सरकार गलतबयानी कर रही है।जबकि धरातल पर कुछ नहीं है।जनता को नए विकल्प की तलाश हैं।
--------
पहले बिहारी कहलाने में फक्र होता था, मगर बिहार की अस्मिता को दोनो ने खत्म कर दिया।
--------
यशवंत सिन्हा ने कहा कि वे बिहार को एक बेहतर विकल्प देने को आए है। बिहार की खोई हुई अस्मिता को लौटाने आये है। उन्होंने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (UDA) नाम की एक पार्टी बनाई है जिसमे बिहार के तमाम छोटी पार्टी शामिल है। ये सभी मजबूती के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करना है। बिहार के तमाम उद्योग बंद हो गए है। बस अब मात्र 1.2 प्रतिशत ही उधोग बचें है। ऐसे में हम सब बदलो बिहार ,बनाओ बिहार के नारे के साथ विभीन दलों के साथ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीपी )तीसरा मोर्चा बना कर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

------------
कोरोना काल में चुनाव लोकतंत्र का माखौल
साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग तय समय पर चुनाव करवाने के लिए आमादा है ।वर्तमान समय में चुनाव प्रजातंत्र के साथ माखौल होगा ।अभी माहौल ठीक नहीं है बिहार चुनाव आगे बढ़ाना चाहिए ताकि जनता को अपने मत का प्रयोग करने का मौक़ा मिल सके ।
--------
#राम_मंदिर_निर्माण #सुप्रीम_कोर्ट का फैसला
---------
वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्होंने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है ।कोर्ट के फैसले पर कोई राजनीति नहीं होती चाहिए ।राम मंदिर निर्माण के मुद्दे की राजनीति गलत है ।जो भी पार्टी राम मंदिर को लेकर राजनीति लाभ लेना चाहेगा हमारी पार्टी उसका विरोध करेगी।

संवाददाता सम्मेलन के दौरान समाजवादी जनता दल (डी) के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव,जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नागमणि,भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह जनता दल राष्ट्रवादी के मो.अफाक रहमान, लोक जनशक्ति सेक्युलर के सत्यानंद शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद थे ।

30/03/2020

कोरोना वायरस संक्रमण बचाव को लेकर पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र को सेनिटाइज करती अग्निशमन विभाग की गाड़ी

25/03/2020

#लॉकडाउन के दौरान कालाबाजरी करने वाले #दुकानदारों #पूर्णिया #प्रसाशन की बड़ी कार्रवाई

#लॉकडाउन के दौरान #कालाबाजरी करने वालों के खिलाफ पूर्णिया जिला प प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। #धमदाहा अनुमंडल के #भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय में लॉकआउट के कारण बैजनाथ किराना स्टोर एवं रंजीत किराना स्टोर के द्वारा मूल्य से अधिक दाम पर सामान बेचने के क्रम में कार्रवाई करते हुए दोनों दुकानों को सील किया गया।दरअसल धमदाहा एसडीओ को जानकारी मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान कुछ दुकानदार कालाबाजरी के साथ-साथ ज्यादा कीमत में सामान बेच रहे हैं। जिसके बाद धमदाहा एसडीओ राजेश्वरी पांडे ने भेष बदल कर मामले की जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान ज्यादा कीमत पर बेचने की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी  #लॉकडाउन आदेश
25/03/2020

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी #लॉकडाउन आदेश

24/03/2020

नोवल कोरोना वायरस (COVID-19)
लक्षण एवं बचाव के उपाय
कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है।

बिहार में अब एक कॉल कीजिए घर आ जाएंगे डॉक्टर, ये है उनके नंबर

नियंत्रण कक्ष एवं उनके नंबर :

पटना 0612 24964

नालंदा 0612 236794

गया 0631 22222 53

जहानाबाद 06114 223013

अरवल 06337 229 382

बांका 064 24222308

बेगूसराय 06243 222 2835

भागलपुर 0641 242 1073

भोजपुर 06 182 24 8010

बक्सर 06183 22 333 3

दरभंगा 06 272 2450 55

गोपालगंज 06 15622 750

कैमूर 06189 22 3254

खगड़िया 06 456 222168

*किशनगंज 06456 222 375*

लखीसराय 06346 23090

अररिया 06 453 224569

औरंगाबाद 06186 29 50 16

मधेपुरा 06476 222220

मधुबनी 06 276 29 6133

मुंगेर 0634 22 8442

मुजफ्फरपुर 0621 22 66055

नवादा 063 24 212278

पूर्णिया 06 454 24 23 19

रोहतास 06 184 227105

सहरसा 06478 223347

समस्तीपुर 06 274 222 331

सारण 06152 224812

शेखपुरा 06314 225 172

सीतामढ़ी 06226250316

सिवान 06 154 24 27 82

सुपौल 06473 2230 40

वैशाली 06224 27 2215

प. चंपारण06254246144

पूर्वी चंपारण 06252 296406

जाने  #कोरोनावायरस के लक्षण को
24/03/2020

जाने #कोरोनावायरस के लक्षण को

  in         #कोरोना से लड़ने के लिए कल से पूरा भारत 21 दिनों के लिए (अर्थात 15 अप्रैल तक) बंद रहेगा:क्या बंद होंगे?1. सभ...
24/03/2020

in


#कोरोना से लड़ने के लिए कल से पूरा भारत 21 दिनों के लिए (अर्थात 15 अप्रैल तक) बंद रहेगा:

क्या बंद होंगे?

1. सभी सरकारी ऑफिस (केंद्र और राज्य दोनों)
2. सभी व्यापारिक और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे
3. सभी इंडस्ट्रियल यूनिट्स भी बंद रहेंगी बस आवश्यक वस्तुओं का
उत्पादन करने वाली को छोड़कर
4. सभी यातायात के साधन एयर, रेल, रोडवेज़ बंद रहेंगी
5. होटल, लॉज, रेस्टोरेंट्स भी बंद रहेंगे
6. सभी शैक्षिक संस्थान (स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी), ट्रेनिंग और रिसर्च
इंस्टिट्यूट, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे
7. पूजा के सभी स्थल- मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च सब के सब
8. सभी तरह के सामाजिक-राजनैतिक-स्पोर्ट्स-एंटरटेनमेंट, अकादमिक,
धार्मिक समारोह और आयोजन बंद होंगे
9. किसी की मौत हुई हो तो भी अधिकतम 20 लोगों से ज़्यादा भीड़ की अनुमति नहीं

क्या खुले रहेंगे:

1. राशन/किराना की दूकान, फल-सब्जियों की दुकानें
2. मेडिकल स्टोर, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एम्बुलेंस सेवाएँ
3. बैंक, एटीएम, इंटरनेट सर्विसेज, दूर संचार
4. खाना, दवाएं और मेडिकल इक्विपमेंट की ई-कॉमर्स की सुविधाएँ
5. पोस्ट ऑफिस, पेट्रोलपंप/CNG/PNG/LPG की सुविधाएँ
6. बिजली, पानी, सैनिटेशन
7. पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेंस, फायर इमरजेंसी, आपदा प्रबंधन
8. जीवन की आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन की यूनिट

नोट: और जो ऐसा करना नहीं मानेगा उसपे आपदा प्रबधन एक्ट और IPC की धारा 188 के तहत लोक सेवक द्वारा प्रख्यापित किसी आदेश की अवज्ञा में क़ानूनी कार्यवाई होगी!

अब नहीं रहेगा  #पाकिस्तान ,   #भगवान  #बिरसामुंडा के नाम पर रखा बिरसानगर नाम -1971 में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौ...
17/10/2019

अब नहीं रहेगा #पाकिस्तान , #भगवान #बिरसामुंडा के नाम पर रखा बिरसानगर नाम

-1971 में भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान यानी बांगलादेश से आकर बसे थे लोग

पूर्णिया में #पाकिस्तान देखने को नहीं मिलेगा। ग्रामीणों ने टोला का नाम #पाकिस्तानटोला से बदल कर आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं ग्रामीणों के द्वारा इसको लेकर जिलाधिकारी के नाम अंचलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल जिले के श्रीनगर प्रखंड में पाकिस्तान टोला के नाम से एक आदिवासी बस्ती है। इस जगह के पाकिस्तान टोला के नामकरण को लेकर जानकार बताते हैं कि सन 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच #युद्ध के दौरान पूर्वी पाकिस्तान यानी की #बांगलादेश के शरणार्थी आकर कुछ दिन रुके थे। इस कारण से आस-पास के लोगों ने इस जगह का नाम पाकिस्तान टोला रख दिया था। यहां तक की आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों में भी इस जगह और यहां के लोगों की पहचान पाकिस्तान टोला निवासी के रूप में दर्ज है। पाकिस्तान टोला नाम के कारण यह जगह हमेशा से मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। चुनाव हो या 15 अगस्त ,26 जनवरी या जब कभी भी भारत पाकिस्तान की बात।यह गांव #मीडया #टूरिज्म का हिस्सा सा बन गया था। ग्रामीणों की माने तो पाकिस्तान टोला नाम के कारण से कई बार यहां के लोगों को बेटे-बेटियों के रिश्ता करने के दौरान भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। वर्तमान में यहां सिर्फ आदिवासी समुदाय के ही लोग रहते हैं। यहां के लोगों ने पाकिस्तान टोला का नाम बदलकर यहां के आदिवासी समाज के लोगों ने बिरसा नगर नामकरण कर एेतिहासिक फैसला लिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने विधिवत नारियल फोड़ कर वृद्ध महिला होपनमय मुर्मू के द्वारा बिरसा नगर की घोषणा भी की। इस दौरान गांव के लोगों के बीच जश्न सा माहौल था। गांव का नाम बदलने के लिए ग्रामीणों ने श्रीनगर प्रखंड के अंचलाधिकारी नंदन कुमार को बिरसा नगरवासियों ने टोले का नाम बदलने की सूचना और एक सामूहिक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम भी सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीणों ने इस एतिहासिक फैसले पर युवा समाजसेवी आइसा नेता मुकेश प्रभाकर समेत अन्य लोगों का स्वागत भी किया। ग्रामीणों के द्वारा पकिस्तान टोला का नाम बदलने के फैसले को लेकर अंचलाधिकारी ने बताया कि किसी भी जगह के नाम बदलने का फैसला मेरे अधिकार क्षेत्र का नहीं है। ग्रामीणों ने नाम बदलने के लिए के ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम दिया है। मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी जा रही है।

21/09/2019

#ब्रह्मपुत्रमेलट्रेन में लगी #आग। #जमालपुर-दशरथपुर के बीच सारोबाग हॉल्ट के पास ट्रेन की बोगी में आग लगने की सूचना है। आग जेनरेटर वाली बोगी में लगी है । आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।आग लगने के कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। हालांकि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।

 #मुजफ्फरपुर से  #सिलीगुड़ी जा रही  #बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद  #पूर्णिया जिला प्रशासन के द्वारा मृतकों के साथ-साथ घा...
05/08/2019

#मुजफ्फरपुर से #सिलीगुड़ी जा रही #बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद #पूर्णिया जिला प्रशासन के द्वारा मृतकों के साथ-साथ घायलों की सूची जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी सूची में 1 महिला की मौत हुई है,जबकि 17 अन्य लोग घायल हुए हैं।

मृतका का नाम
बबिता देवी- पति श्याम किशोर सिंह ,उम्र 45 साल सफापुर, #बेगूसराय
घायलों का नाम
1 . श्याम किशोर सिंह -उम्र 49 साल- सफापुर, बेगूसराय
2 बेबी निशु कुमारी ,16 साल,कैथमा बेगुसराय,
3. रीना देवी, 38 साल, सिहमा, बेगुसराय
4. शुभम कुमार, 20 साल,सिहमा, बेगुसराय -
5 . जयराम पंडित , उम्र 40 साल,महंत मनियारी ,मुजफ्फरपुर
6. अविनाश चौधरी ,उम्र 40 साल, आशियाना कॉलोनी,122 बी,पटना -
7 .प्रशांत कुमार ,उम्र 40 साल, आशियाना कॉलोनी,122 बी,पटना -
8. मो.जियाउद्दीन उम्र 40 साल, छोटी बलिया,पो.लखमिनिया ,बेगूसराय
9 शबाना खातून,उम्र 40 साल, छोटी बलिया,पो.लखमिनिया ,बेगूसराय
10. शाहबुद्दीन ,उम्र 6 साल-छोटी बलिया,पो.लखमिनिया ,बेगूसराय
11. फैजान उम्र -8 साल, छोटी बलिया,पो.लखमिनिया ,बेगूसराय
12 प्रेम कुमार दास (शीशा से कटा हुआ )उम्र -38 साल -तेलिया पोखर,बेगूसराय
13. श्वेता सिंह, उम्र 35 साल पॉलटेक्निक चौक,पूर्णिया-
14. संतोष कुमार, उम्र 35 साल, सलौनी पो+थाना -बखरी,बेगूसराय
15 . संतोष कुमार कामती, उम्र 38 साल, संतोष नगर, वार्ड-5 सिलीगुड़ी ,
16. यश प्रताप सिंह ,उम्र 12 साल पॉलटेक्निक चौक,पूर्णिया-
17 . अशीका /अजय सिंह 2 साल -पॉलटेक्निक चौक,पूर्णिया -

05/08/2019

सोमवार सुबह तड़के 3.30 बजे #मुज्जफरपुर से #सिल्लीगुड़ी जा रही न्याय ट्रेवल्स बस #पूर्णिया बस स्टैंड के पास हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर पर चढ़ गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में आग लग गई। बस के मेन गेट के पास आग लग जाने के कारण से कई यात्री बस से निकल भी नहीं पाए और बस के अंदर ही जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि बस पर 50 से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के जल कर मरने की संभावना है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन कार्यालय पहुंच कर वहां से गाड़ी लेकर घटना स्थल तक पहुंचे। लेकिन तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे। घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिनका इलाज #पूर्णियासदरअस्पताल में चल रहा है।हालांकि अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने लोगों की मौत हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्लीपर में सवार लोग सो रहे थे ।जिनमें से अधिकांश लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार सुबह तड़के 3.30 बजे  #मुज्जफरपुर से  #सिल्लीगुड़ी जा रही न्याय ट्रेवल्स बस  #पूर्णिया बस स्टैंड के पास हादसे का शिक...
05/08/2019

सोमवार सुबह तड़के 3.30 बजे #मुज्जफरपुर से #सिल्लीगुड़ी जा रही न्याय ट्रेवल्स बस #पूर्णिया बस स्टैंड के पास हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार से आ रही बस डिवाइडर पर चढ़ गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि गाड़ी में आग लग गई। बस के मेन गेट के पास आग लग जाने के कारण से कई यात्री बस से निकल भी नहीं पाए और बस के अंदर ही जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि बस पर 50 से अधिक यात्री सवार थे। जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों के जल कर मरने की संभावना है। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन कार्यालय पहुंच कर वहां से गाड़ी लेकर घटना स्थल तक पहुंचे। लेकिन तब तक कई लोग आग की चपेट में आ चुके थे। घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिनका इलाज #पूर्णियासदरअस्पताल में चल रहा है।हालांकि अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि कितने लोगों की मौत हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्लीपर में सवार लोग सो रहे थे ।जिनमें से अधिकांश लोगों की मौत हो चुकी है।

क्रांतिकारियों की भूमि रही है रुपौली, महात्मा गांधी ने भी जन सभा को किया था संबोधित ब्रजेश कुमार सिंह(बंटी)। रुपौली रुपौ...
29/07/2019

क्रांतिकारियों की भूमि रही है रुपौली, महात्मा गांधी ने भी जन सभा को किया था संबोधित

ब्रजेश कुमार सिंह(बंटी)। रुपौली

रुपौली प्रखंड मुख्यालय का स्थापना 1958 ईस्वी में किया गया था।प्रखंड मुख्यालय निर्माण के लिए मेंहदी स्टेट की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। पूर्णिया जिला का यह प्रखंड आजादी के समय से काफी महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। रुपौली प्रखंड की खास विशेषताएं है कि मुख्य चौक के समीप ही रुपौली थाना,रेफरल अस्पताल, प्रखंड मुख्यालय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय। प्रखंड पशुपालन अस्पताल स्थित है। लेकिन कोशी नदी किनारे बसे रहने के यहां के लोगों को हर साल बाढ़ की विभीषिका का सामना करना पड़ता है। रुपौली में बिहार के गांधी के नाम से प्रसिद्ध वेदानन्द चौधरी के द्वारा 1962 में खादी भंडार की स्थापना की गई थी। रुपौली को क्रांतिकारियों की भूमि भी कहा जाता है। देश को आजदी दिलवाने में यहां के क्रांतिकारियों ने काफी संघर्ष किया है। इस भूमि पर महात्मा गांधी के साथ-साथ अनेक महापुरुष भी पधार चुके हैं।
... 104 साल पुराना है कालिका हिंदी नाट्यकला समिति, अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए हुई थी स्थापना

लोगों को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने के लिए नाटक और कला के माध्यम से जागरूक करने के लिए रुपौली प्रखंड मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर धूसर टीकापट्टी पंचायत स्थित टिकापट्टी में 1915 ईस्वी में कालिका हिंदी नाट्यकला समिति टिकापट्टी की स्थापना की गई थी। आज भी संस्कृति क्षेत्र में अपने टीकापट्टी श्री कालिका का नाटक कला समिति कला के क्षेत्र में अपनी पहचान लिए अग्रसर है ।समिति के द्वारा शताब्दी समारोह का भी आयोजन किया जा चुका है।श्री कालिका हिंदी नाटक कला समिति टिकापट्टी के अभी भी बरकरार रखने में अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रधान सचिव योगेंद्र मंडल, सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इनके द्वारा हरेक साल सांस्कृतिक आयोजन कर स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाता है।
.. श्री श्री 108 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर धाम के नाम से प्रसिद्ध है मंदिर,दूर-दूर से आते हैं भक्त

रुपौली प्रखंड मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर दूर टीकापट्टी बाजार में श्री श्री 108 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर धाम के नाम से सुप्रसिद्ध है इस मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है । सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को इस मंदिर में शिव चर्चा कीर्तन एवं भक्तों का भीड़ काफी होती है ।इस मंदिर का शिलान्यास जमीन दाता ठीठरू मंडल ने 1938 ईस्वी में लिया था और इसके निर्माण कार्य 9 साल सन 1947 में पूरा हुआ ।मंदिर बनाने वाले कारीगर सलीम मिस्त्री थे उन्हीं की कारीगरी से या निर्माण किया गया था तब से अभी तक यहां के शिवालय की पूजा-पाठ होते आ रहा है। प्र श्री श्री 108 नर्मदेश्वर शिव मंदिर मे एक ट्रस्ट है जिस ट्रस्ट में नर्मदेश्वर शिव मंदिर के नाम से काफी संपत्ति अभी भी पूर्वजों के दिए हुए मौजूद हैं। जब वर्तमान में धूसर टीकापट्टी की मुखिया शांति देवी के द्वारा एवं मंदिर कमेटी के द्वारा चार दिवारी का भी निर्माण कराया गया है।
.. महात्मा गांधी से जुड़ा है गांधी सदन का इतिहास
रूपौली प्रखंड ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी पृष्ठभूमि की धरती रहा है टीकापट्टी स्वराज आश्रम से आजादी की लड़ाई में इसी आश्रम से पूरे कोशी और तराई क्षेत्र नेपाल तक का दिशा निर्देशन किया जाता था।आश्रम में सर्व प्रथम भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद सन् 1931 में आए थे। जहां इन्हें आश्रम की स्थापना के लिए स्थानीय ठीठरू मंडल के द्वारा 5 एकड़ जमीन आम बगीचा सहित दान स्वरूप मिला था। आजादी की लड़ाई के दौरान एक से बढ कर एक हस्तियों का पदार्पण हुआ। सन 1934 में बिहार में आए प्रलयकारी भूकम्प के पीड़ितों के सहायतार्थ महात्मा गांधी बिहार आए थे। इस बिहार यात्रा के अंतिम दिनों में रूपसी (असम) जाने के क्रम में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए चंदा इकट्ठा करने पूर्णिया पहुंचे गांधी जी 10 अप्रैल 1934 को टीकापट्टी पहुंचे थे। टीकापट्टी में महात्मा गांधी ने यहां के क्रांतिकारियों से गुफ्तगू की थी और यहां की जनता के साथ खुला अधिवेशन भी किया था। जिस स्थान पर महात्मा गांधी ने आम लोगों को संबोधित किया था, उनकी याद में वहां आज भी चबूतरा और गांधी सदन बना हुआ है। जब गांधी जी टीकापट्टी आए थे तो उनके स्वागत में गांधी सदन के सामने विशाल गांधी-द्वार बनवाया गया था। इस विशाल गांधी द्वार को भी टीकापट्टी के लोग अपना ऐतिहासिक धरोहर मानते हैं।
इसके अलावा यह भूमि संत विनोबा भावे पूर्व उप राष्ट्रपति श्री कृष्ण कान्त सहाय 1श्रीमती निर्मला देशपांडे, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ श्री कृष्ण सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर , दारोगा प्रसाद राय , जेबी कृपलानी, लक्ष्मी नारायण सुधांशु ,बैद्यनाथ प्रसाद चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी का कर्म क्षेत्र रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुडी याद के बाद भी गांधी सर्किट से नहीं जुड़ने का यहां के लोगों को मलाल है।
.. 25 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत कर लोगों ने जलाया था थाना
25 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत कर थाना के साथ-साथ 9 पुलिस कर्मियों को जिन्दा जलाने का प्रयास किया था। इस घटना में रुपौली प्रखंड क्षेत्र के 5 व्यक्तियों ने बलिदान देकर शहीद का दर्जा पाया था। गोलीकांड में शहीद होने वालों में सहनी टोल निवासी बंगाली सुरैया, गिध्दा गांव निवासी,जागेश्वर सहनी ,टीकापट्टी निवासी सूर्यनारायण मंंडल ,बिरौली आझोकोपा निवासी सुखदेव भगत ,सिंहपूरदियरा निवासी पांचू बैठा शामिल थे। इन सभी शहीद अलग-अलग गांव से रुपौली पहुंच कर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 9 पुलिसकर्मी को जिंदा जलाने का दुस्साहस किया था। शहीद का दर्जा मिलने के बाद शहीद स्मारक के निर्माण के लिए मुहिम चली तो। तत्कालीन विधायक सरयुग मंडल विधायक निधि कोष से निर्माण कराया था।हाल के समय में रुपौली प्रखंड मुख्यालय में सरकार के द्वारा भव्य शहीद स्मारक का निर्माण करवाया गया है जो हमें हमारे गौरवशाली इतिहास की याद दिलाता है।

तीन एनएच और सिक्स लेन से बदली पूर्णिया की सूरत, अब शहर में फ्लाईओवर की जरूरत  देश के सबसे पुराने जिले में से एक पूर्णिया...
29/07/2019

तीन एनएच और सिक्स लेन से बदली पूर्णिया की सूरत, अब शहर में फ्लाईओवर की जरूरत

देश के सबसे पुराने जिले में से एक पूर्णिया भले ही देश के सबसे पिछड़े 115 जिले में शामिल है लेकिन भौगिलिक दृष्टिकोण से पूर्णिया देश के सबसे महत्वपूर्ण जिले में शामिल है।पूर्णिया को नार्थ ईस्ट का द्वार भी कहा जाता है। दिल्ली से आसाम को जोड़ने वाली एनएच 31 पूर्णिया होकर ही गुजरती है। पिछले कुछ वर्षों में इंफ्रास्ट्रचर के क्षेत्र में पूर्णिया का काफी विकास हुआ है। देश की सबसे महत्वाकांक्षी गोल्डन कॉरिडोर योजना के तहत बानी एनएच-57 भी पूर्णिया होकर गुजरती है। वहीं पूर्णिया शहर को एनएच से जोड़ने वाली सिक्स लेन ने शहर के विकास को नई पहचान दी है। इसके अलावा पूर्णिया से मधेपुरा होकर महेशखूंट तक जाने वाली एनएच 107 का पूर्णिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसके अलावा वर्तमान में मनिहारी तक डबल लेन सड़क का निर्माण हो रहा है जो पूर्णिया को सीधे झारखंड से जोड़ देगी जिससे पूर्णिया से झारखडं जाना और आसान हो जाएगा। वर्तमान में पूर्णिया को नागरिक हवाई अड्डा, बनभाग से मरंगा तक बायपास सड़क की सौगात भी मिलने वाली है। इन दोनों परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। वहीं पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शुरू हो चुका है ।साथ ही साथ शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पांच फ्लाईओवर ब्रिज, मधुबनी से मंझेली, टैक्सी स्टैंड से फोरस्टार, बिहार टॉकीज से पास , टाउन हॉल से फोर्ड कंपनी, रामबाग से पिंक सिटी’ तक फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव भी भेजा है ।अगर सभी परियोजना जमीन पर सही समय में उतर जाती है तो उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार साल में पूर्णिया एक नए रूप में लोगों को दिखे और पूर्णिया भर नहीं देश के विकसित जिले में शामिल हो।
.. फ्लाईओवर निर्माण से मिलेगा जाम से राहत, ट्रैफिक सिग्नल भी जरूरी

हाल के दशक में पूर्णिया कोशी- सीमांचल इलाके का सबसे महत्वपूर्ण शहर के रूप में सामने आया है। कृषि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, के अलावा गुलाबबाग मंडी, ऑटोमोबाइल सेक्टर, और मेडिकल हब के रूप में जाने जाने वाले पूर्णिया शहर में बेतरतीब तरीके से लोग बसे हैं। लोगों की आबादी बढ़ने के कारण से सड़क पर यातायात भी बढ़ा है। गुलाबबाग मंडी और नार्थ ईस्ट का गेट होने के कारण से पूर्णिया शहर से प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। जिस तरह से शहर की आबादी बढ़ी है उस तरह से शहर के यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर अभी तक प्रयास नहीं किया गया है। पूर्णिया में ट्रैफिक थाना के साथ-साथ तरफ सिग्नल का अभाव है।वर्तमान में पूर्णिया शहर में एक मात्र फ्लाईओवर स्टेशन के पास है जो शहर को गुलाबबाग मंडी से जोड़ती है।वह फ्लाईओवर भी जर्जर हो गया है।हलांकि प्रशासन के द्वारा शहर में फ्लाई ओवर निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर पल निर्माण विभाग के पास प्रस्ताव भेजा है।लेकिन जब तक शहर में फ्लाईओवर का निर्माण के साथ-साथ ट्रैफिक थाना और प्रमुख चौक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक शहर को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकती है ।

उपलब्धि
- मनिहारी से पूर्णिया तक एक नयी फोरलेन सड़क का 1675 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य
- बनभाग से मरंगा तक एनएच 107 को जोड़ने वाली बायपास की स्वीकृति
- चुनापुर हवाई अड्डा से नागरिक विमान सुविधा के लिए एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति
- पूर्णिया से सहरसा तक बड़ी लाइन रेलवे ट्रैक का निर्माण
- शहर के कई सड़कों का पथ निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहण

उम्मीदें
-पूर्णिया में जाम से निजात दिलवाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण
- पूर्णिया में नागरिक एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण
- मनिहारी से पूर्णिया तक नई फोरलेन सड़क का निर्माण
- बनभाग से मरंगा तक एनएच 107 को जोड़ने वाली बायपास का निर्माण
- शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल होने की उम्मीद
चुनौती
- जिला प्रशासन के द्वारा फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण को स्वीकृति और समय से डीपीआर का निर्माण
- नागरिक एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण के लिए समय से जमीन अधिग्रहण और निर्माण
- बनभाग से मरंगा तक एनएच 107 को जोड़ने वाली बायपास का निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण
- जाम से मुक्ति दिलवाने के लिए शहर में ट्रैफिक थाना और सिग्नल का निर्माण
- मनिहारी से पूर्णिया तक एक नयी फोरलेन के साथ-साथ गंगा नदी पर पुल का निर्माण

एक साथ सपहा गांव से  एक साथ उठी तीन अर्थियां , गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर तरुण को दी गई अंतिम विदाई रुपौली।पूर्णिया टीकापट्टी थान...
26/07/2019

एक साथ सपहा गांव से एक साथ उठी तीन अर्थियां , गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर तरुण को दी गई अंतिम विदाई
रुपौली।पूर्णिया
टीकापट्टी थाना क्षेत्र के कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत का सपहा गांव गुरुवार को आंसुओं ले सैलाब से नहा उठा। देवघर से पूजा अर्चना कर लौट रहे तीन कांवरियों की मौत की खबर के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था।लोगों की नम आंखे इस हृदयविरादक घटना की गवाही दे रही थी और न सिर्फ सपहा बल्कि आस-पास के गांवों के हजारों लोगों की नजरे गांव आने वाले रास्ते पर ही टिकी थी।दोपहर बाद जैसे ही एम्बुलेंस की आवाज लोगों ने सुनी वैसे ही गांव में कोहराम मच गया और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई दुःख की इस घड़ी में शरीक होना चाह रहा था। आर्मी के जवान की निधन की खबर मिलते ही अंतिम विदाई देने के लिए कटिहार बटालियन के तरफ से 15 लोगों की टीम 15 फौजियों की टीम आई थी जिसमें एक नायक एक एक हवलदार मिलाकर 12 बटालियन थे जिसको गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प माला चढ़ाकर तिरंगे में लपेटकर श्रद्धांजलि दी।वहीं एक साथ गांव से तीन अर्थी उठने के बाद गांव का माहौल ग़मगीन रहा।
... सोमवारी के दिन दो ऑटो पर सवार होकर गांव के लोग निकले थे बाबाधाम
सावन की पहली सोमवारी के दिन सपहा गांव के वार्ड नंबर 6 के #जम्मूकश्मीर में तैनात #आर्मी के जवान तरुण कुमार मंडल,सुभाष मंडल,अनिल,मंडल, नीरज कुमार,बिजय मंडल,अजित मंडल,अशोक मंडल,निरंजन मंडल समेत अन्य लोग दो ऑटो पर सवार #कांवरियों का जत्था #देवघर रवाना हुआ था।बाबाधाम के बाद #बासुकीनाथ में जल चढ़ाकर , ऑटो तारापीठ जाने की तैयारी में था। ऑटो बासुकीनाथ से 4 किलोमीटर दूर निकल भी गई थी। लेकिन अचानक चालक सुभाष ने ऑटो में बैठे मौजूद लोगों से कहा कि दूसरा ऑटो अब निकल चुका है। हमलोग भी अब रिटर्न हो कर वापस घर चले जाते हैं। चालक सुभाष ने फिर गाड़ी मोड़ लिया ।हंसडीहा से आगे सड़क दुर्घटना में आर्मी के जवान तरुण कुमार मंडल,सुभाष मंडल की मौत हो गई,जबकि अनिल,मंडल, नीरज कुमार,बिजय मंडल,अजित मंडल,अशोक मंडल,निरंजन मंडल घायल हो गए।
... #तिरंगे में लपेटकर कर आर्मी के जवान को दिया गार्ड आफ ऑनर ,फिर दी अंतिम विदाई
मृतक तरुण उर्फ ब्रह्मचारी मंडल पिता निर्मल मंडल जम्मू कश्मीर में तैनात थे और बाबाधाम जाने के लिए छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। उनका पूरा परिवार पूर्णिया में किराए के घर में रहता था। उनका बेटा अभिषेक बेटी खुशबू कुमारी पूर्णिया में पढ़ाई कर रही थी। बीते सोमवार के दिन पत्नी को सोमवारी का व्रत था। #पूर्णिया पहुंचने के बाद तरुण उर्फ ब्रह्मचारी सपहा गांव पहुंचे और वहां से ग्रामीणों के साथ बोल बम के लिए रवाना हो गए। पत्नी में भी पति को विदा करते हुए बाबा से पूरे परिवार के लिए आशीर्वाद मांगने को कहा था लेकिन उन्हें क्या पता था कि अब उनके पति वापस लौट कर आने वाले नहीं है। तरुण उर्फ़ ब्रह्मचारी की शादी 2006 में नवगछिया के मलिनीया में हुई थी ।शादी के3 साल बाद 2009 में उन्हें फौज में नौकरी हो गई ।पत्नी को भी पूर्णिया में भाड़े के मकान लेकर रखे थे।घटना की खबर मिलते ही उनकी मां मंजुला देवी की रो-रोकर बुरा हाल था ,वहीं पिता निर्मल मंडल बार-बार अपने मृत मृत बेटे के सर पर सिर धर कर फफक उठते थे। तरुण उर्फ ब्रह्मचारी को अंतिम विदाई देने के लिए कटिहार बटालियन के तरफ से 15 लोगों की टीम 15 फौजियों की टीम आई थी जिसमें एक नायक एक एक हवलदार मिलाकर 12 बटालियन थे जिसको गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प माला चढ़ाकर तिरंगे में लपेटकर श्रद्धांजलि दी।उन्हें मुखाग्नि उनके पुत्र अभिषेक कुमार ने दिया।मृतक फौजी अपने परिवार की जिम्मेवारी अपने भाई निर्भय कुमार और सुनील कुमार सौरभ पर छोड़ कर चले गए।फौजी को देखने के लिए गांव में हजारों हजार की संख्या उमड़ पड़ी थी।
.. एक साल पहले किसी तरह खरीदाथा ऑटो, अब परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
सड़क दुर्घटना में दूसरे मृतक ऑटो चालक जिनका सर दुर्घटना में धर से अलग हो गया था,उन्होंने एक साल पहले किसी तरह ऑटो खरीदा था।ऑटो चलाकर वह अपने परिवार का भरणपोषण करते थे ।परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सुभाष की दो पत्नियां हैं,जिनमे पहली पत्नी धर्म देवी के पास के साथ एक पुत्र और दो पुत्री है वहीं पर दूसरी पत्नी शांति देवी को कोई पुत्र नहीं है।घटना के बाद सुभाष मंडल पिता प्रदीप मंडल मां कलावती देवी के रो कर बुरा हाल है। सुभाष मंडल को 32 बेटी एक बेटा है आंचल कुमारी और मुस्कान कुमारी पुत्र संजीव कुमार है ।सुभाष के निधन के बाद परिवार की पूरी तरह से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
.. मिस्टर अनिल कुमार अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं।
तीसरे मृतक अनिल मंंडल पिता हीरालाल मंंडल सपहा गांव वार्ड नंबर 6 की सड़क दुर्घटना में मौत हुई। मृतक अनिल मंंडल पांच भाई थे । जिसमें अनिल तीसरे नंबर पर थे। घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर थी।अनिल का शव गांव पहुंचते ही पत्नी रंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बता रही है कि दो बेटा और एक बेटी की जिम्मेदारी देकर हमें छोड़ चले गए। पिता का शव देखते ही बेटे कौशल कुमार, शत्रुघन कुमा,रऔर बेटी कुसुम कुमारी बार-बार अपने पिता को याद कर फफक उठती थी।

सदर अस्पताल में जिलाधिकारी जीविका के द्वारा संचालित दीदी की रसोई का किया  उद्घाटन जीविका  समूह की दीदी से फीता कटवाकर सद...
19/07/2019

सदर अस्पताल में जिलाधिकारी जीविका के द्वारा संचालित दीदी की रसोई का किया उद्घाटन

जीविका समूह की दीदी से फीता कटवाकर सदर अस्पताल में दीदी की रसोई का उद्घाटन करवाते जिलाधिकारी
किचन के अंदर मरीजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी लेते जिलाधिकारी
- दीदी की रसोई के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों को परोसा जाएगा भोजन
- दीदी की रसोई को चलाने के लिए जीविका समूह की 16 दीदियों को दिया गया है प्रशिक्षण

सदर अस्पताल में बुद्धवार को जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने जीविका समूह की दीदी के द्वारा जीविका के द्वारा संचालित दीदी के रसोई का शुभारंभ किया गया। जीविका समूह की दीदीयों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाना खिलाया जाएगा। दीदी की रसोई के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अच्छी पहल है।इस कैंटीन के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों को खाना खिलवाया जाएगा।आज इनका पहला दिन है, उम्मीद है कि जीविका के द्वारा मरीजों को बेहतर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।ज्ञात हो कि सदर अस्पताल में पहले एनजीओ के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।बिहार हेल्थ सोसायटी के द्वारा एमओयू कर कैंटीन का संचालन के जिम्मा जीविका हो सौंपा गया है। कैंटीन उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन मधुसूदन प्रसाद, डीपीएम स्वास्थ्य, जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, परियोजना प्रबंधक नॉन फार्म समीर कुमार, यंग प्रोफेशनल, सायंतन हाजरा , विकास कुमार, जीविका के विकास कुमार, पप्पू कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक राजेश ठाकुर, विनीता कुमारी, प्रमिला देवी, शशिकांत देवी, समेत जीविका के अन्य सदस्य मौजूद थे।वहीं जीविका के जिला परियोजना समन्वयक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि हिसाब से जीविका दीदी खाना बनाएगी और खाना वार्ड तक जाकर परोसेगी। उन्होंने बताया कि जिन-जिन जगहों पर जीविका के द्वारा अस्पताल में यह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है,सभी जगह इसका नाम दीदी के रसोई रखा गया है।दीदी की रसोई की कमान हरदा के आकाश सीएलएफ से जुडी 16 दीदीयों को सौंपा गया है।जीविका के जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि जिन दीदियों को किचन संचालन का जिम्मा दिया गया है उनमें सीता देवी, संगीता देवी, किरण देवी,. प्रमिला देवी, नीपो देवी, गायत्री देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, जूली देवी, शशिकांता देवी, बिंदु देवी, संगीता देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, सविता देवी, सीता देवी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी चयनित दीदीयों को सात दिन का होटल मैनेजमेंट से जुड़ा प्रशिक्षण दिया गया है।ताकि वह बेहतर तरीके से गुणवत्तापूर्ण खाना का निर्माण करने के साथ-साथ उसे प्रोफेशनल तरीके से मुहैया करवा सके।

19/07/2019

अब गंभीर मानसिक रोगियों को भी मिलेगी एम्बुलेंस की सुविधा
- संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिए निर्देश
मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत बहाल की गयी सुविधा

शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह अब मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को भी आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इसको लेकर संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विकास शील ने सभी राज्यों के प्रधान सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। पत्र के माध्यम से संयुक्त सचिव विकास शील ने बताया है कि कुछ राज्यों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करने से मना किया जा रहा है।. जबकि मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के तहत शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की ही तरह मानसिक रोगियों के साथ व्यवहार एवं समतुल्य चिकित्सकीय सेवा प्रदान करने का प्रावधान है।. साथ ही गंभीर परिस्थितियों में मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रोगियों को शारीरिक रूप से पीड़ित मरीजों की तरह एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना अनिवार्य किया गया है।

रेफरल एवं एम्बुलेंस सुविधा होगी अनिवार्य :
मानसिक रोगियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा प्रदान कराने हेतु गंभीर स्थितियों में समय से रेफरल एवं एम्बुलेंस की सुविधा जरुरी होती है. इसको ध्यान में रखते हुए संयुक्त सचिव ने सभी राज्यों में मानसिक रोगियों के लिए रेफरल एवं एम्बुलेंस की सुविधा को अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित मरीजों को बेहतर एम्बुलेंस सुविधा प्रदान कराने के लिए प्रशिक्षित एम्बुलेंस कर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह है मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक आपातकाल :
-गंभीर अवसाद एवं चिंता के कारण शिथिलता
-नशीली दवा या शराब सेवन के कारण आई गंभीरता
-अत्यधिक भ्रम की स्थिति
-आत्महत्या का प्रयास
-पैनिक अटैक
-अप्रत्याशित व्यवहार परिवर्तन
-मानसिक रोग दवा सेवन से आई गंभीरता

Address

Purnia
854301

Telephone

07542862500

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when livepurnea.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to livepurnea.com:

Videos

Share