Team SDPI Bihar

Team SDPI Bihar इस Page में आपको SDPI, बिहार से related जानकारियाँ Share करूंगा��

बीते 24 नवम्बर को UP के सम्भल में पुलिस की बर्बरता पूर्ण रवैये से 5 मुस्लिम नौज़वान शहीद हो गए थे जिसके खिलाफ आज ( दिनां...
30/11/2024

बीते 24 नवम्बर को UP के सम्भल में पुलिस की बर्बरता पूर्ण रवैये से 5 मुस्लिम नौज़वान शहीद हो गए थे जिसके खिलाफ आज ( दिनांक - 30 नवम्बर 2024 को ) SDPI पूर्णियाँ कि ओर से एक Protest किया गया l

बीते 24 नवम्बर को UP के सम्भल में हुई घटना को लेकर SDPI पूर्णियाँ की ओर से दिनांक 30 नवम्बर 2024 समय सुबह 10:00 बजे पूर्...
29/11/2024

बीते 24 नवम्बर को UP के सम्भल में हुई घटना को लेकर SDPI पूर्णियाँ की ओर से दिनांक 30 नवम्बर 2024 समय सुबह 10:00 बजे पूर्णियाँ के हाट थाना के समीप एक Protest रखा गया हैं जिसमें आप तमाम की उपस्थिति जरूरी हैं अतः ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इस Protest को सफल बनाएँ l

अपील कर्ता-👇👇
SDPl जिला कमेटी, पूर्णियाँ

*संभल फायरिंग में निर्दोषों की मौत पर न्यायिक जांच की मांग: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में SDPI ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा*...
26/11/2024

*संभल फायरिंग में निर्दोषों की मौत पर न्यायिक जांच की मांग: गाजियाबाद कलेक्ट्रेट में SDPI ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा*

आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के प्रदेश कोषाध्यक्ष कमर मजाहिरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद पर हुए विवादित सर्वेक्षण आदेश और उसके बाद पुलिस फायरिंग में तीन निर्दोष नागरिकों की मौत के संदर्भ में दिया गया। ज्ञापन SDPI गाजियाबाद के जिला महासचिव अकरम खान द्वारा प्रस्तुत किया गया।

*ज्ञापन में उठाई गई मांगें:*
1. संभल की घटना की स्वतंत्र न्यायिक जांच सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराई जाए।
2. पुलिस फायरिंग में मारे गए निर्दोष नागरिकों के परिवारों को 50 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 10 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया जाए।
3. माननीय जिला न्यायालय द्वारा दिए गए असंवैधानिक सर्वेक्षण आदेश पर पुनर्विचार कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
4. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और उन्हें दंडित किया जाए।
5. 1991 के पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
कमर मजाहिरी ने कहा, *"संभल की घटना मानवाधिकारों और संवैधानिक मूल्यों का घोर उल्लंघन है। यह प्रशासन की नाकामी और सांप्रदायिक राजनीति का परिणाम है। ऐसे संवेदनशील मामलों में प्रशासन और न्यायपालिका को अपने दायित्व का पालन संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ करना चाहिए।"*
जिला महासचिव अकरम खान ने कहा, *"संभल में हुई घटना अत्यंत निंदनीय है। पुलिस फायरिंग और न्यायालय का असंवैधानिक सर्वेक्षण आदेश कानून व्यवस्था और मानवता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। SDPI इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करती है।"*

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से आग्रह किया कि इस ज्ञापन को महामहिम राष्ट्रपति महोदया तक पहुंचाया जाए और मामले में तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप सुनिश्चित किया जाए।

*जारीकर्ता:*
गाजियाबाद जिला कार्यकारिणी
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI), गाजियाबाद
निदा पब्लिक स्कूल के सामने, मसूरी, गाजियाबाद

2024-2027 के लिए केरला की नवनिर्वाचित समिति👍Congratulations to all elected leaders
22/11/2024

2024-2027 के लिए केरला की नवनिर्वाचित समिति👍
Congratulations to all elected leaders

कल दिनांक 10 नवम्बर 2024 को पूर्णियाँ के संजय होटल में  BLT program का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट...
11/11/2024

कल दिनांक 10 नवम्बर 2024 को पूर्णियाँ के संजय होटल में BLT program का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव सह बिहार के प्रभारी जनाब डॉ. महबुब शरीफ साहब और NWC सदस्य सह झारखण्ड के प्रभारी जनाब अब्दुश सलाम साहब मौजूद रहें👍👍

Address

Purnea

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Team SDPI Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share