Janta ki awaz

  • Home
  • Janta ki awaz

Janta ki awaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Janta ki awaz, Magazine, .

*✍🏻मधुबनी जिला के अंतर्गत जयनगर-कोरहिया कमला तटबंधों पर सड़क निर्माण होने के कारण विस्थापित सैकड़ों भूमिहीन महादलित परिव...
14/01/2025

*✍🏻मधुबनी जिला के अंतर्गत जयनगर-कोरहिया कमला तटबंधों पर सड़क निर्माण होने के कारण विस्थापित सैकड़ों भूमिहीन महादलित परिवारों के बिच जनसहयोग से कंबल वितरण करने की तैयारी किया जा रहा है। ज्ञात हो कि अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता के द्वारा 250 विस्थापित परिवारों के बीच पॉलिथिन/ तिरपाल दिया गया है। और बढ़ रहे कराके की ठंड को देखते हुए जनसहयोग से उक्त विस्थापित महादलित भूमिहीन परिवारों के बीच कंबल वितरण करने की तैयारी किया जा रहा है। उक्त भूमिहीन परिवारों को अभियान बसेरा-2 के तहत बसाने की भाकपा-माले के नेतृत्व में कई महिनों से जनांदोलन जारी है*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
14 जनवरी 2025

11/01/2025

*✍🏻जयनगर - कोरहिया कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन महादलित परिवारों को तटबंधों पर सड़क निर्माण होने के कारण कोरहिया एवं डोरवार पंचायत के विस्थापित परिवारों को अंचलाधिकारी जयनगर कुमारी सुजाता के द्वारा दिए गए 100 पॉलिथिन भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा- माले जयनगर एवं रामु पासवान शौकत अली राजेश्वर महरा बुधन सरीफ योगेन्द्र महरा रामहृदय यादव भोगी मुखिया सहित अन्य पीड़ित परिवारों के मौजूदगी में वितरण किया गया।*
*विस्थापित महादलित भूमिहीन परिवारों को बसाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है।*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
11 जनवरी 2025

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति**👉🏻SDO एवं DSP जयनगर से संयुक्त वार्ता तथा DM व SP मधुबनी से मोवाईल पर संतोषजनक आश्वासन के बाद मुख्यम...
09/01/2025

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻SDO एवं DSP जयनगर से संयुक्त वार्ता तथा DM व SP मधुबनी से मोवाईल पर संतोषजनक आश्वासन के बाद मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा में प्रदर्शन कार्यक्रम को भूमिहीनों ने लिया वापस।भूषण सिंह*
*👉🏻कोरहिया गांव में भूमिहीन महादलित परिवारों के बिच CO कुमारी सुजाता ने पहुंच कर पॉलिथिन के साथ साथ जल्द ही भूमि मुहैया कराने की आश्वासन दिए। भाकपा-माले*
जयनगर-कोरहिया कमला तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को उजाड़ने से पहले बसाने की मांग को मुख्यमंत्री के खजौली के सुक्की में आयोजित होने वाली प्रगति यात्रा में भूमिहीनों द्वारा होने वाली प्रदर्शन अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक विप्लव कुमार जयनगर व अंचलाधिकारी जयनगर कुमारी सुजाता से संयुक्त वार्ता तथा जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार से मोवाईल पर प्रखंड सचिव भूषण सिंह से संतोषजनक आश्वासन के बाद होने वाली प्रदर्शन को वापस लिया गया।
ज्ञात हो कि उपरोक्त अधिकारियों से संयुक्त वार्ता के बाद अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता एवं थाना जयनगर के SI अनुपंम कुमारी कोरहिया पहुंच कर सैकड़ों महादलित भूमिहीन परिवारों के आश्वासन दिए और सभी पीड़ित परिवारों को पॉलिथिन मुहैया कराने कि आदेश दिया गया।
वार्ता के समय CI अजय मंडल हल्का कर्मचारी रौशन कुमार नरेश ठाकुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव पवन कुमार यादव शौकत अली रामू पासवान अनिता देवी फूल कुमारी देवी इंदु देवी राजेश्वर महरा गुरूदयाल राम रामहृदय यादव तेतर राम रामभरोस यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
8 जनवरी 2025

*✍🏻9 मार्च 2025 को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली "बदलो बिहार महाजुटान" को सफल बनाने हेतु भाकपा-माले के द्वारा मध...
23/12/2024

*✍🏻9 मार्च 2025 को पटना गांधी मैदान में आयोजित होने वाली "बदलो बिहार महाजुटान" को सफल बनाने हेतु भाकपा-माले के द्वारा मधुबनी जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित।*
भाकपा-माले के द्वारा मधुबनी जिला कार्यालय लहेरियागंज माले नगर में "बदलो बिहार महाजुटान" 9 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली रैली गाँधी मैदान पटना को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीयु कार्यकर्ता कन्वेंशन जिला कार्यालय लहेरियागंज माले नगर में आयोजित किया गया।
कार्यकर्ता कन्वेंशन को केन्द्रीय पोलितब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी कॉ० धीरेन्द्र झा MLC कॉ0 शशि यादव कॉ0 आरके सहनी जिला सचिव कॉ० ध्रुब नारायण कर्ण जिला स्थाई कमिटी सदस्य मधुबनी भूषण सिंह लक्ष्मण राय श्याम पंडित मदनचंद्र झा जिला कमिटी सदस्य उत्तिम पासवान योगनाथ मंडल विजय दास विशंभर कामत महाकांत यादव योगेन्द्र यादव कामेश्वर राम किरण दास महेश्वर पासवान मो0 रशीद अंसारी शिवो देवी नजाम मुमताज तैयब अंसारी मुस्तफा सहित विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों कामरेडों ने भाग लिया।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
सह
*जिला स्थाई कमिटी सदस्य मधुबनी*

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति**👉🏻भाकपा-माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस पर संकल्प सभा आयोजित ...
18/12/2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻भाकपा-माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस पर संकल्प सभा आयोजित किया ।भाकपा-माले*
*👉🏻कॉ0 विनोद मिश्र सपनों के भारत का निर्माण के सर्वहारा आंदोलन को सड़क से सदन तक मजबूत बनाने के लिए संकल्प लेने की है जरूरत।-भूषण सिंह*
जयनगर, भाकपा माले के दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस देवधा में लोकल कमिटी सचिव कॉ0 रशीद अंसारी के अध्यक्षता में और रेल्वे स्टेशन परिसर रिक्शा-तांगा यूनियन जयनगर के द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए संकल्प सभा आयोजित किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कॉ0 मिश्र के क्रान्तिकारी विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
बड़े-बड़े सवाल हमेशा सड़कों की लड़ाइयों से हल होते हैं. यह बात कॉमरेड विनोद मिश्रा ने दिसंबर 1998 में पार्टी की सेंट्रल कमिटी को अपने अंतिम नोट में याद दिलाई थी. उन्होंने युवा कम्युनिस्टों से अपील की थी कि वे चौतरफा पहल करें और उस फासीवादी खतरे के खिलाफ लड़ाई तेज करें, जो तब अपना सिर उठाना शुरू कर चुका था. क्रांतिकारी मार्क्सवाद के लाल झंडे को मजबूती से बुलंद करने वाली एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी, ग्रामीण गरीबों का शक्तिशाली आंदोलन, और भगवा साजिश के खिलाफ हर क्षेत्र में पहल – इन तीन प्रमुख चुनौतियों को कॉमरेड वीएम ने अपने अंतिम नोट में रेखांकित किया था. आज, जब हम कॉमरेड वीएम की 26वां स्मृति दिवस मना रहे हैं, तो उनकी बातें पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक लगती हैं.मोदी सरकार को सत्ता में आए अब एक दशक से अधिक समय हो चुका है. सरकार के फासीवादी एजेंडे का पर्दाफाश हो चुका है और विभिन्न मोर्चों पर प्रतिरोध भी बढ़ रहा है. कभी-कभी यह प्रतिरोध चुनावों में फासीवादी अभियान को झटका देने में सफल रहा है। कॉ0 विनोद मिश्र सपनों के भारत का निर्माण के लिए किसान मजदूर गरीब दलित छात्र नौजवान और बुद्धिजीवी को संगठित कर जनता के बुनियादी सवालों के साथ साथ संविधान और लोकतंत्र को बचाने एवं स्थापित करने की लड़ाई को सड़क से सदन तक मजबूत करने की संकल्प लेने कि जरुरत है।
सभा को रशीद अंसारी तस्लीम मुमताज नजाम तैयब अंसारी याक़ूब जितेंद्र कुमार मुस्तफा बेचन साफी सुरेन्द्र राम साविर शौकत शिवो देवी रानी देवी आदिल सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया । अंत सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके राह पर चलने का संकल्प लिये।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
18 दिसम्बर 2024

*👉🏻अनुमंडल अनुश्रवण समिती जयनगर की बैठक में राशन की गुणवत्ता और  SFC गोदाम का निर्माण करने व पर्चाधारियों को भूमि पर दखल...
13/12/2024

*👉🏻अनुमंडल अनुश्रवण समिती जयनगर की बैठक में राशन की गुणवत्ता और SFC गोदाम का निर्माण करने व पर्चाधारियों को भूमि पर दखल कब्जा, भूमिहीनों को बसेरा योजना-2 के तहत भूमि मुहैया कराने की मांग बैठक में उठाया भाकपा-माले।*
*👉🏻अंचलाधिकारी के द्वारा गरीबों को आय प्रमाण-पत्र 70 हजार तक बनाने और वर्षों से बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को बास गीत पर्चा मुहैया कराने और उपाधीक्षक डॉ. कुमार रौनित के संरक्षण संचालित अबैध नर्सिंग होम में लगातार हो रहे मौत को देखते हुए अबैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करें स्थानीय प्रशासन। - भूषण सिंह*
जयनगर अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में आयोजित किया गया।

बैठक में गत बैठक की पुष्टि नये राशनकार्ड व खाद्यान्न की गुणवत्ता जयनगर में अबैध नर्सिंग होम में उपचार के दौरान लगातार हो रहे मौत विधुत विभाग एवं शिक्षा से संबंधित समस्याओं का निदान करने पर बैठक में चर्चा किया गया।
अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य सह भाकपा- माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने बैठक में CMR के माध्यम से कि जा रहे आपूर्ति चावल के गुणवत्ता पर ध्यान रखने एवं SFC बिहार गोदाम जयनगर से लदनियां चले जाने के कारण जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न उठाने में हो रहे असुविधाएं के कारण उपभोक्ताओं को समय पर आपूर्ति नहीं होने को देखते हुए जयनगर में गोदाम के लिए भूमि अधिग्रहण कर अविलम्ब निर्माण करने तथा जयनगर में दर्जनों अबैध नर्सिंग होम स्थानीय उपाधीक्षक कुमार रौनित अनुमंडल अस्पताल के संरक्षण में संचालित होने के कारण लगातार महिलाएं की हो रहे मौत को देखते हुए नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने शहर में प्रखंड कार्यालय पटना गद्दी चौक स्टेशन चौक बस स्टैंड के नजदीक 11 हजार वोल्ट विधुत तार पेड़ से सटने के कारण होने वाली बड़ी घटनाएं को देखते हुए अविलम्ब स्थाई निदान करने देवधा दक्षिणी मौजा एवं कुआढ़ मौजा में अंचल कार्यालय जयनगर के अभिलेख संख्या-1 व 4 वर्ष 2004 - 2005 में दर्जनों महादलित पर्चाधारी को दिए गए पर्चा के आधार पर भूमि पर कब्जा एवं अवैध खरीद-विक्री पर रोक लगाने बसेरा योजना-2 के तहत वर्षों से भूमि पर बसे भूमि की पर्चा देने और जयनगर से कोरहिया तक कमला नदी के तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को बसेरा योजना-2 के तहत भूमि आवास देने और उद्यमी योजना के तरह 2 लाख रूपये सहायता राशि प्राप्त करने के लिए अंचलाधिकारी जयनगर को दिए गए 1886 आवेदन पर जांचोपरांत 70 हजार रूपया तक का आय प्रमाण-पत्र बनाने और प्राइवेट स्कूलों में महंगे प्रकाशन के किताब पर रोक लगाने की मांग किया गया।
बैठक में प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी लदनियां एवं बासोपट्टी जयनगर विपिन आंसु बासोपट्टी - लदनियां के अमीतेश कुमार बिहार गोदाम बासोपट्टी प्रबन्धक मुशर्रफ हसन मुख्य पार्षद कैलाश पासवान भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो माकपा अंचल मंत्री कुमार राणाप्रताप सिंह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह विधान परिषद प्रतिनिधि अनुरंजन सिंह बासोपट्टी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव बसपा के साविर सहित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिनिधि दीपक कुमार एवं सुरेश यादव और रसोई गैस प्रबन्धक अनुमंडल कर्मचारी सुरेंद्र दत्ता अन्य लोगों ने भाग लिया ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
13 दिसंबर 2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति* *👉🏻जयनगर प्रखंड एवं ग्राम पंचायतों से संचालित होने वाली विकास निर्माण योजनाएं में मिट्टी युक्त मुन्ह...
22/11/2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻जयनगर प्रखंड एवं ग्राम पंचायतों से संचालित होने वाली विकास निर्माण योजनाएं में मिट्टी युक्त मुन्हारा नदी की बालू के प्रयोग पर मजबूती के ख्याल से अबिलम्ब रोक लगाने की BDO एवं BPRO से की मांग। - भाकपा-माले*
*👉🏻BDO तथा BPRO निर्माण स्थल पर निर्माण से संबंधित अनिवार्य रूप से पारदर्शिता के ख्याल से लगावें बोर्ड। - भूषण सिंह*

जयनगर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर राजीव रंजन कुमार एवं पंचायती राज पदाधिकारी जयनगर अमीत अभय मिश्रा को दिए गए आवेदन पत्र पर में भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले जयनगर ने जनशिकायत के आलोक में कहें की जयनगर प्रखंड के अंतर्गत करीब करीब कुछ कार्यों को छोड़ कर सभी ग्राम पंचायतों में प्रखंड एवं पंचायतों से संचालित होने वाली सड़क, नाला, पुल पुलिया, चाहरदीवारी सहित विभिन्न प्रकार के अन्य निर्माण कार्य योजनाएं में अधिकांश योजनाए में स्थानीय मुन्हारा नदी की बालू निर्माण कार्यों में प्रयोग किया जा रहा है। मुन्हारा नदी की बालू मिट्टी युक्त होने के कारण निर्माण कार्य बहुत कम दिनों में ही टूट-फुट जाता है जो बहुत बड़ी अनियमितता के साथ-साथ अपराध व वितीय लुट है। दूसरी ओर निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य चालू होने से पूर्व स्थल पर आम लोगों को जानकारी हेतु एवं विभागीय पारदर्शिता के ख्याल से निर्माण स्थल पर कायों से संबंधित बोर्ड नही लगाया जाता है। जिसका मूल्य करीब 3500 रूपया है निर्माण स्थल पर निर्माण से संबंधित बोर्ड नही लगने के कारण आम लोग योजना व विभागों से अनभिज्ञ तथा भ्रमित हो रहे है जिसके कारण पूर्व में एक ही निर्माण कार्यो पर अन्य विभाग के द्वारा अवैध तरीके से लाखों रूपया का निकासी किया जा चूका है। हमारी पार्टी उक्त अनियमितता व सुनोयोजित लुट की तीव्र निंदा करते हुए प्रखंड एवं ग्राम पंचायतों से संचालित होने वाले निर्माण योजनाएं में मुन्हारा नदी की मिट्टी युक्त बालू की प्रयोग पर रोक लगायें और अनियमितता में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने व प्रखंड एवं ग्राम पंचायतों से संचालित होने वाली सभी निर्माण कार्य स्थलों पर कार्य से संबंधित बोर्ड लगाने और बोर्ड में योजना व विभाग का नाम लागत राशी तथा संबंधित कनीय अभियंता एवं विभाग के पदाधिकारियों का नाम व मोवाईल नम्बर अंकित करने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी से किया गया है ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
22 नवम्बर 2024

*✍🏻जयनगर, वर्षो से आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर कमला नदी स्नान उपरांत शिलानाथ एवं कुआढ़ गांव के जयनगर - दरभं...
15/11/2024

*✍🏻जयनगर, वर्षो से आयोजित कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर कमला नदी स्नान उपरांत शिलानाथ एवं कुआढ़ गांव के जयनगर - दरभंगा मुख्य सड़क के किनारे डीबी कालेज के बगल में आयोजित मेला उद्घाटन समारोह में मेला के आयोजक अवधेश यादव जिला पार्षद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव सहित अन्य लोगों के साथ रात्री में शामिल।*

13/11/2024
*👉🏻बाबा पोखर जयनगर छठ घाट कि तैयारी का जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा ने किए निरिक्षण।**👉🏻 निरिक्षण के दौरान राम ...
06/11/2024

*👉🏻बाबा पोखर जयनगर छठ घाट कि तैयारी का जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा ने किए निरिक्षण।*
*👉🏻 निरिक्षण के दौरान राम जानकी पार्क को पर्यटन स्थलों में तब्दील करने कि बात जिलाधिकारी ने कहे।*
जयनगर, बाबा पोखर छठ घाट कि तैयारी का निरिक्षण जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा बाबा पोखर छठ घाट पर घुम कर निरिक्षण किए और छठ पूजा कमिटी के सदस्यों को लाईट साउंड तालाब इत्यादि से बचाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई निर्देश दिए।
बाबा पोखर छठ घाट पर नगर पंचायत जयनगर एवं जयनगर बस्ती पंचायत के सैकड़ों लोगों के द्वारा छठ पूजा किया जाता हैं। छठ पूजा कि तैयारी मुख्य रूप से राम जानकी पार्क बाबा पोखर जयनगर के द्वारा किया जा रहा है। छठ घाट पर आने वाले लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग पिने की पानी स्वास्थ्य सेवा नियंत्रण कक्ष तथा शौचालय व इत्यादि कि व्यवस्था कमिटी के द्वारा किया गया है। और जिलाधिकारी ने राम जानकी पार्क को पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तन करने कि भी बातें कहें। जिलाधिकारी के साथ मुख्य रूप से स्थानिय प्रसाशनिक पदाधिकारी मे अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार डीसीएलआर कुमारी तरनुजा प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर राजीव रंजन कुमार अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता के अलावे बस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पार्क के सचिव अनिल सिंह अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर भूषण सिंह प्रखंड सचिव भाकपा माले सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह किसन कुमार माधव कुंवर चंद्र वीर सिंह अरविन्द सिंह मोहन सिंह राजीव सिंह अनरूद्ध ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

31/10/2024
23/10/2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला भाकपा-माले।*
*👉🏻कमजोर लोगों को थानाध्यक्ष करते हैं पड़तारीत और अपराधी व तस्करों से साठगांठ से थाना चलाने वाले थानाध्यक्ष पर SP से कार्रवाई करने की मांग। भूषण सिंह*
*👉🏻देवधा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अविलम्ब रोक नहीं लगाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेगी भाकपा-माले*
जयनगर,देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ और आंदोलनकारियों की सुरक्षा प्रदान करने तथा थानाध्यक्ष पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर देवधा में प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च।
प्रतिरोध मार्च भगवती चौक से निकाला गया जो कब्रगाह चौक चौराहा चौक शंकर चौक होते हुए पूनः भगवती चौक पर देवधा लोकल कमिटी सचिव कॉ0 रशीद अंसारी के अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि
देवधा थाना क्षेत्र के देवधा उत्तरी पंचायत के विनय कुमार पंडित और मो0 लियाकत मंसूरी के बिच वर्षो से भूमि में सीमांकन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। समाजिक स्तर पर विवाद समाधान नहीं होने के कारण यह मामला थाना दिवस में चला गया था। थाना दिवस के माध्यम से अमीन के द्वारा सीमांकन कराया गया था, लेकिन विवादित अमीन से मापी कराने के कारण मो0 लियाकत मंसूरी भूमि मापी से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से पूनः स्वयं भूमि की मापी करा कर संतुष्ट होने कि अनुरोध किए थे ।लेकिन लगातार वर्षा होने और विनय कुमार पंडित के भूमि में स्थाई रूप से जल जमाव होने के कारण अमीन मापी करने से इंकार कर रहे थे । इसी बिच अचानक मो0 लियाकत मंसूरी को बिना सूचना के ही तथा बिना ऊपरी पदाधिकारी के आदेश के ही 19 अक्टूबर 2024 समय करीब 1 बजे दिन में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में 20-25 पुलिस बलों के द्वारा 15 वर्षो पूर्व पक्का निर्मित शौचालय को तोड़ दिया गया और घर के महिला सदस्य अफसाना खातुन के द्वारा विरोध करने पर थानाध्यक्ष प्रीति भारती के द्वारा गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट भी किए और 75 वर्षीय वृद्ध मो० लियाकत मंसूरी को भी गाली व धमकी दिया गया है। हमारी पार्टी भाकपा - माले इस पुलिस दमन का तीब्र निंदा करते हुए थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ और थानाध्यक्ष के उपर कार्रवाई करने और आंदोलनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पुलिस अधीक्षक मधुबनी से करते हैं।
नरेश ठाकुर ने कहा कि देवधा थाना क्षेत्र में पुलिस के लापरवाही के कारण लगातार अपराधी घटनाएं में वृद्धि हुआ है जो समाज के लिए चिंताजनक स्थिति बना हुआ है। देवधा पुलिस आम जनता से बिल्कुल अलग-थलग रह कर थाना चलाने हैं और अपराधी व तस्करों एवं समाज विरोधी लोगों से मजबूत गठजोड़ है जिसके कारण अच्छे व कमजोर लोगों पर पुलिसिया दमनकारी नितीयों से पड़तारीत करते हैं। सभा को भूषण सिंह नरेश ठाकुर रशीद अंसारी शौकत अली नजाम मुमताज शिवो देवी मनोज सिंह साबीर जागेश्वर राम रामहृदय यादव महेंद्री देवी रानी देवी मुस्तफा तैयब अंसारी याक़ूब सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
23 अक्टूबर 2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति**👉🏻देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला भाकपा-म...
23/10/2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला भाकपा-माले।*
*👉🏻कमजोर लोगों को थानाध्यक्ष करते हैं पड़तारीत और अपराधी व तस्करों से साठगांठ से थाना चलाने वाले थानाध्यक्ष पर SP से कार्रवाई करने की मांग। भूषण सिंह*
*👉🏻देवधा थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे अपराध पर अविलम्ब रोक नहीं लगाया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करेगी भाकपा-माले*
जयनगर,देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ और आंदोलनकारियों की सुरक्षा प्रदान करने तथा थानाध्यक्ष पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग को लेकर देवधा में प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च।
प्रतिरोध मार्च भगवती चौक से निकाला गया जो कब्रगाह चौक चौराहा चौक शंकर चौक होते हुए पूनः भगवती चौक पर देवधा लोकल कमिटी सचिव कॉ0 रशीद अंसारी के अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि
देवधा थाना क्षेत्र के देवधा उत्तरी पंचायत के विनय कुमार पंडित और मो0 लियाकत मंसूरी के बिच वर्षो से भूमि में सीमांकन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। समाजिक स्तर पर विवाद समाधान नहीं होने के कारण यह मामला थाना दिवस में चला गया था। थाना दिवस के माध्यम से अमीन के द्वारा सीमांकन कराया गया था, लेकिन विवादित अमीन से मापी कराने के कारण मो0 लियाकत मंसूरी भूमि मापी से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी से पूनः स्वयं भूमि की मापी करा कर संतुष्ट होने कि अनुरोध किए थे ।लेकिन लगातार वर्षा होने और विनय कुमार पंडित के भूमि में स्थाई रूप से जल जमाव होने के कारण अमीन मापी करने से इंकार कर रहे थे । इसी बिच अचानक मो0 लियाकत मंसूरी को बिना सूचना के ही तथा बिना ऊपरी पदाधिकारी के आदेश के ही 19 अक्टूबर 2024 समय करीब 1 बजे दिन में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के नेतृत्व में 20-25 पुलिस बलों के द्वारा 15 वर्षो पूर्व पक्का निर्मित शौचालय को तोड़ दिया गया और घर के महिला सदस्य अफसाना खातुन के द्वारा विरोध करने पर थानाध्यक्ष प्रीति भारती के द्वारा गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट भी किए और 75 वर्षीय वृद्ध मो० लियाकत मंसूरी को भी गाली व धमकी दिया गया है। हमारी पार्टी भाकपा - माले इस पुलिस दमन का तीब्र निंदा करते हुए थानाध्यक्ष प्रीति भारती के जनविरोधी व दमनकारी नितीयों के खिलाफ और थानाध्यक्ष के उपर कार्रवाई करने और आंदोलनकारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग पुलिस अधीक्षक मधुबनी से करते हैं।
नरेश ठाकुर ने कहा कि देवधा थाना क्षेत्र में पुलिस के लापरवाही के कारण लगातार अपराधी घटनाएं में वृद्धि हुआ है जो समाज के लिए चिंताजनक स्थिति बना हुआ है। देवधा पुलिस आम जनता से बिल्कुल अलग-थलग रह कर थाना चलाने हैं और अपराधी व तस्करों एवं समाज विरोधी लोगों से मजबूत गठजोड़ है जिसके कारण अच्छे व कमजोर लोगों पर पुलिसिया दमनकारी नितीयों से पड़तारीत करते हैं। सभा को भूषण सिंह नरेश ठाकुर रशीद अंसारी शौकत अली नजाम मुमताज शिवो देवी मनोज सिंह साबीर जागेश्वर राम रामहृदय यादव महेंद्री देवी रानी देवी मुस्तफा तैयब अंसारी याक़ूब सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
23 अक्टूबर 2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति**👉🏻हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत अंचलाधिकारी जयनगर को 1886 आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आवेदन सौंपा भाक...
08/10/2024

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*👉🏻हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत अंचलाधिकारी जयनगर को 1886 आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु आवेदन सौंपा भाकपा-माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने।*
*👉🏻जयनगर के नगर पंचायत सहित 15 पंचायतों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने आंदोलन स्थल पर दिया आवेदन। भाकपा-माले*
*👉🏻21 सूत्री मांगों सहित आय प्रमाण पत्र के आवेदन जांचोपरांत अविलम्ब निदान नहीं होने पर पूनः प्रखंड अंचल घेराव का होगा ऎलान । भूषण सिंह*
जयनगर, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में 1886 आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रूपया की सहायता पाने के लिए अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता को दिया गया आवेदन ।
स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि भाकपा-माते द्वारा राजव्यापी आन्दोलन के तहत " हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत प्रखंड व अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष भाकपा माले जयनगर के द्वारा सैकड़ो आंदोलनकारियों के द्वारा 10 से 12 सितम्बर 2024 को 21 सूत्री मांगों को लेकर घेरा डालो डेरा डालो आन्दोलन किया गया था। आन्दोलन स्थल पर जयनगर प्रखंड के सभी पंचायतों के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों द्वारा लघु उद्यमी योजना से 2 लाख रुपया की सहायता राशी प्राप्त करने हेतु 72 हजार रुपया से निचे आय प्रमाण-पत्र बनाने हेतु समर्पित किए गए आवेदन में जयनगर बस्ती पंचायत 432 डोरवार पंचायत 130 कोरहिया पंचयत 460 दुल्लीपट्टी पंचायत 5 बरही पंचायत 5 वैरा पंचायत 8 रजौली पंचायत 108 देवधा मध्य पंचायत - 136 देवधा उत्तरी पंचायत 86 देवधा दक्षिण पंचायत 140 बेल्ही पश्चिमी पंचायत- 153 बेल्ही दक्षिण पंचायत 192 बेल्ही पूर्वी पंचायत 3 पड़वा बेल्ही पंचायत सेलरा पंचायत - 2 नगर पंचायत जयनगर 25 कुल 1886 आवेदन आपने दर्जनों आंदोलनकारी साथियों के मौजूदगी में अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता को समर्पित कर जल्द ही प्रमाण पत्र बनाने की मांग किया गया।
स्थल पर तस्लीम रशीद अंसारी शौकत अली रामू पासवान अनिता देवी पहाड़ी सदाय जागेश्वर राम पानो देवी मुमताज शिवो देवी महेंद्री देवी रानी देवी दाना राम अवतार राम सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया और संबोधित किए।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*
8 अक्टूबर 2024

*👉🏻बाढ़ विपद् - आर और पार विषय पर अंतर क्रिया कार्यक्रम जनकपुर नेपाल में नेपाल - भारत खुला संवाद समुह के द्वारा बाढ़ से ...
05/10/2024

*👉🏻बाढ़ विपद् - आर और पार विषय पर अंतर क्रिया कार्यक्रम जनकपुर नेपाल में नेपाल - भारत खुला संवाद समुह के द्वारा बाढ़ से मरने वालों लोगों के प्रति मोमबत्तियां जला श्रद्धांजली के बाद आयोजित किया गया।*
*👉🏻कोशी में बराह क्षेत्र कमला मे शीशा पानी और बागमती मे नुनथर में हाई डैम निर्माण करने और हिमालय व चूरा को बचाने के साथ साथ नदियों में जल संग्रहण करने के लिए नदियों कि नियमित सफाई करने की है जरूरत। भूषण सिंह*

जयनगर, जनकपुर (नेपाल) नेपाल - भारत खुला सीमा संवाद समुह के द्वारा बाढ़ विपद् - आर और पार विषय पर अंतर क्रिया कार्यक्रम जनकपुर के होटल शुभम में प्रदेश सचिव श्याम सुंदर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम देर संध्या में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम बाढ़ में डुबने से हुए मृत्यु लोगों को मोमबत्ती जलाकर शोक प्रकट व श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अंतर क्रिया कार्यक्रम का सुरूआत करते हुए नेपाल- भारत में बाढ़ से हो रहे तवाही व बर्बादी के समाधान पर उपस्थित लोगों ने विस्तार रूप से चर्चा किए।
अंतर क्रिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि
नेपाल हिमालय से निकलने वाली कोशी नदी में बराह क्षेत्र- कमला नदी में शीशा पानी - बागमती नदी में नुनथर हाई डैम निर्माण करने की जरूरत है क्योंकि वर्षो पूर्व भारत नेपाल सरकार के सहमति से हाई डैम बनाने की कार्य जापान के (जाइका) जापान इन्टरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को दिया जा चूका है लेकिन वापसी विवाद के कारण निर्माणाधीन है। साथ ही साथ
हिमालय और चूरा के साथ हो रहे छेड़छाड़ जैसे जंगल काटना पहाड़ को तोड़ने पर नियंत्रण होना चाहिए और नदियों कि नियमित सफाई हो ताकि जल संग्रहण अधिक से अधिक कर सके और उक्त नदियों के अलावे अन्य छोटी छोटी नदियों कि सर्फिंली धाराओं पर मजबूती से नियंत्रण के लिए जरूरत अनुसार तटबंधों को बाढ़ से पूर्व निर्माण करने की जरुरत है। ताकि बाढ़ के साथ साथ सुखार का भी स्थाई निदान हो सके इस के लिए आम लोगों को सड़क से सदन तक बाढ़ व सुखार के स्थाई निदान के लिए जनांदोलन तेज करने कि बात कहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेपाल कांग्रेस प्रदेश संसदीय दल के प्रदेश सभापति कृष्णा यादव केन्द्रीय अध्यक्ष राजीव झा महासचिव रामजी राय भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह जयनगर भारत पत्रकार ललित झा दीपक यादव तराई मधेश लोकतांत्रिक पार्टी के महिला नेत्री वीभा ठाकुर बिंदु देवी व मूरली मनोहर मिश्र हिमानसू चौधरी संजय सिंह सहित दर्जनों पत्रकार राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिए।

*👉🏻 दुर्गा पूजा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार व...
24/09/2024

*👉🏻 दुर्गा पूजा हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के मौजूदगी में आयोजित किया गया।*
*👉🏻पूजा के लिए अनुमति- पत्र एवं CC-TV अनिवार्य रूप से लागू करने और शरारती तत्वों पर करी नजर रखने सहित कई निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिया गया।*
*✍🏻दुर्गा पूजा से पूर्व तैयारी व समीक्षा हेतु जिला समाहरणालय सभा गार में जिलाधिकारी मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार के उपस्थिति में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों की समस्याऐं पर प्रकाश डाले। बैठक में उप विकास आयुक्त अपर समाहर्ता नगर आयुक्त उप विकास आयुक्त उप मेयर सहित अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के अलावे मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मधुबनी, बेनीपट्टी, झंझारपुर, फुलपरास के अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मौजूद थे। जिलाधिकारी मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से पूजा के अनुमति पत्र पूजा स्थल पर CC-TV व अग्निशमन की व्यवस्था करने और भरकाउ गीत असमाजिक तत्वों पर करी नजर रखने अश्लील स्टेज प्रोग्राम पर पून तह प्रतिबंध लगाने मुर्ति विसर्जन स्थल पोखर व नदी पर गोताखोर का व्यवस्था करने का उपस्थिति अधिकारियों सहित सभी शांति समिति सदस्यों को निर्देश दिया गया। बैठक जयनगर से भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव पवन कुमार यादव भाकपा के सहायक शहर मंत्री जहाँगीर सहित जिला के दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta ki awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta ki awaz:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share