Janta ki awaz

  • Home
  • Janta ki awaz

Janta ki awaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Janta ki awaz, Magazine, .

09/11/2025

#खजौली विधानसभा से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के चुनाव चिह्न लालटेन छाप पर क्रम संख्या - 2 बटन दवा अपार मतों से विजय बनानें कि आम मतदाताओं से अपील । #भूषण_सिंह प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर

07/11/2025

*👉🏻भाकपा-माले ने बदलो बिहार-बदलो सरकार के तहत महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे मतदान करने की किया आह्वान।*

*✍🏻खजौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे भाकपा-माले जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के मौजूदगी में बासोपट्टी प्रखंड के के नेतृत्व में जयनगर बस्ती पंचायत के राजपूताना टोला में भाकपा-माले से जूड़े कार्यकर्ताओं सहयोगियों का आमसभा प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ0 मुस्तफ के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभा में सैकड़ों भूमिहीन गरीब परिवारों ने भाग लिया और महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव को अपार मतों से विजय बनाने का घोषणा किए।. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि महगाई वेरोगारी के खिलाफ और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा व भूमि अधिकार की कानून को स्थापित करने और समूहों का कर्ज माफ करने, माई-बहन मान योजना लागू करने और छात्र-नौजवानों को रोजगार मुहैया को लेकर तेजस्वी सरकार बनाने हेतु ब्रजकिशोर यादव को EVM के क्रम संख्या - 2 पर लालटेन छाप पर बटन दवा कर अपार मतों से विजय बनानें कि आम मतदाताओं से अपील की गई। सभा में महेश्वर पासवान तस्लीम कासिंदर यादव मुस्तफा नजाम मुमताज फुलो देवी उमेद शिवो देवी राजेश्वर महरा हदिशा खातुन जानकी देवी कुशमा देवी राजला़ल पासवान मोहन पासवान तेजी लाल कामत आमंत्रित तौर पर माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद राजद नेता ईद्रीस मंसूरी मुनिनंदर पासवान सहित शहिदर्जनों लोगों ने भाग लिया। स्थल पर नूक्कर नाटक आयोजित किया ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

*👉🏻भाकपा-माले ने बदलो बिहार-बदलो सरकार के तहत महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे मतदान करने की क...
07/11/2025

*👉🏻भाकपा-माले ने बदलो बिहार-बदलो सरकार के तहत महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे मतदान करने की किया आह्वान।*

*✍🏻खजौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे भाकपा-माले जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के मौजूदगी में बासोपट्टी प्रखंड के के नेतृत्व में जयनगर बस्ती पंचायत के राजपूताना टोला में भाकपा-माले से जूड़े कार्यकर्ताओं सहयोगियों का आमसभा प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ0 मुस्तफ के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सभा में सैकड़ों भूमिहीन गरीब परिवारों ने भाग लिया और महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव को अपार मतों से विजय बनाने का घोषणा किए।. सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि महगाई वेरोगारी के खिलाफ और शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा व भूमि अधिकार की कानून को स्थापित करने और समूहों का कर्ज माफ करने, माई-बहन मान योजना लागू करने और छात्र-नौजवानों को रोजगार मुहैया को लेकर तेजस्वी सरकार बनाने हेतु ब्रजकिशोर यादव को EVM के क्रम संख्या - 2 पर लालटेन छाप पर बटन दवा कर अपार मतों से विजय बनानें कि आम मतदाताओं से अपील की गई। सभा में महेश्वर पासवान तस्लीम कासिंदर यादव मुस्तफा नजाम मुमताज फुलो देवी उमेद शिवो देवी राजेश्वर महरा हदिशा खातुन जानकी देवी कुशमा देवी राजला़ल पासवान मोहन पासवान तेजी लाल कामत आमंत्रित तौर पर माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद राजद नेता ईद्रीस मंसूरी मुनिनंदर पासवान सहित शहिदर्जनों लोगों ने भाग लिया। स्थल पर नूक्कर नाटक आयोजित किया ।
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

*✍🏻खजौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे भाकपा-माले जयनगर प्र...
02/11/2025

*✍🏻खजौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे भाकपा-माले जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में भेलवा टोल एवं अकौन्हा गाँव में भाकपा-माले के नेतृत्व में पर्चाधारी परिवारों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन व आंदोलनकारी परिवारों से जुड़े कार्यकर्ताओं से संपर्क अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों आंदोलनकारी साथियों ने भाग लिया। और आम मतदाताओं से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के चुनाव चिह्न लालटेन छाप पर बटन दवा कर अपार मतों से विजय बनाने की अपील की गई। संपर्क अभियान में शिबो देवी महेंद्री देवी मजरा देवी सदाय तीलियां देवी सदाय माफी देवी किरण देवी जाया देवी सहित अन्य आंदोलनकारियों ने भाग लिया।*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

01/11/2025

*✍🏻खजौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के पक्ष मे भाकपा-माले जयनगर प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में देवधा गाँव में भाकपा-माले से जुड़े कार्यकर्ताओं कि लोकल कमिटी सचिव कॉ0 नजाम के अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई जिसमे दर्जनों कामरेडों ने भाग लिया। बैठक समाप्ति के बाद दर्जनों कामरेडों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया गया और आम मतदाताओं से अपील करते हुए महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के चुनाव चिह्न लालटेन छाप पर बटन दवा कर अपार मतों से विजय बनावें की अपील की गई। कार्यक्रम में मुख्य तौर कॉ0 नजाम कॉ0 मुमताज कॉ0 महेश्वर पासवान कॉ0 तैयब कॉ0 ईसा कॉ0 बेचन कॉ0 मुस्तफा कॉ0 साविर सहित अन्य कामरेडों ने भाग लिया।*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

*✍🏻खजौली विधानसभा क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के चुनाव चिह्न लालटेन छाप को विजय बनाने ...
30/10/2025

*✍🏻खजौली विधानसभा क्षेत्र 33 से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ब्रजकिशोर यादव के चुनाव चिह्न लालटेन छाप को विजय बनाने व चुनाव प्रचार प्रसार हेतु जयनगर शहर से जूड़े महागठबंधन के राजद.भाकपा-माले. भाकपा. माकपा. कांग्रेस. VIP. IIP दलों के प्रमुख नेतृत्वकारी साथियों का सुरेका स्तिथि भवन जयनगर में मो. जांहगीर के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से शहर में प्रचार प्रसार जनसंपर्क अभियान चलाने हेतु कमिटी गठन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह जितेंद्र कुमार साह राजन कंजर विजय राय राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमीत यादव विनोद शर्मा नरेश राम माकपा अंचल मंत्री कुमार राणाप्रताप सिंह शशि भूषण प्रसाद चंदेश्वर प्रसाद भाकपा अंचल मंत्री रामनारायण बनरैत शहर मंत्री शवण साह सहायक मंत्री जहांगीर कांग्रेस कार्यकारिणी अध्यक्ष आभाष कुमार गुड्डू नगर अध्यक्ष अरूण प्रधान VIP के रामहृदय सहनी सहित अन्य प्रमुख साथियों ने भाग लिया*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

*👉🏻रेल्वे गुमती न0 39C पर प्रस्तावित ROB के कारण होने वाली शहर बर्बादी को देखते हुए वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सरकार से म...
19/08/2025

*👉🏻रेल्वे गुमती न0 39C पर प्रस्तावित ROB के कारण होने वाली शहर बर्बादी को देखते हुए वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सरकार से मांग। भाकपा-माले*
*👉🏻जयनगर विकास समिति के द्वारा जिबीका बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन। भूषण सिंह*
*✍🏻जयनगर रेल्वे गुमती न0 39 C पर ROB निर्माण से पूर्व सामुदायिक प्रशिक्षण भवन मे ROB से प्रभावित परिवारों का पक्ष प्रस्तुत करने हेतु अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्यन संस्थान पटना के द्वारा जन सुनवाई आयोजित किया गया। जन सुनवाई में सैकड़ों प्रभावित परिवारों ने भाग लिया ROB निर्माण होने से सैकड़ों परिवार वेघर तथा वेरोजगारी का शिकार हो सकता है और शहर में जाम कि समस्याएं बढ़ सकती है। उक्त गंभीर समस्याएं को देखते हुए अन्य वैकल्पिक रास्ता निर्माण करने कि प्रभावित परिवारों के द्वारा सर्वसम्मति से बातें रखा गया। जन सुनवाई में मुख्य रूप से SDO दीपक कुमार , BDO राजीव रंजन कुमार , CO अखिलेश चौधरी , के अलावे अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्यन संस्थान पटना के अधिकारी मौजूद रहे भाकपा-माले के द्वारा ROB से प्रभावित परिवारों के समर्थन में भाग लिया गया।*
✍🏻
*भूषण सिंह*
*प्रखंड सचिव भाकपा-माले जयनगर*

15/08/2025

*🇮🇳79 वॉं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ अपने आवास के सामने जयनगर राजपूताना टोला में तिरंगा झंडोत्तोलन समारोह आयोजित किया गया और संविधान व लोकतंत्र को बचाने कि संकल्प लिए।*

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति**🌳राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत ध्यानाकर्षण दिवस पर 8 सूत्री मांगों को लेकर जयनगर में रेल्वे कर्मचारियो...
13/08/2025

*✍🏻प्रेस विज्ञप्ति*
*🌳राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत ध्यानाकर्षण दिवस पर 8 सूत्री मांगों को लेकर जयनगर में रेल्वे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन-ECREU*
*🌳NPS - UPS निजीकरण के खिलाफ और OPS 8 घंटा रोस्टर ड्युटी लागू कि मांग है शामिल।*
जयनगर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत ध्यानाकर्षण दिवस पर 8 सूत्री मांगों को लेकर ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाईज युनियन ECREU समस्तीपुर मंडल के दरभंगा शाखा के तहत जयनगर रेल्वे स्टेशन परिसर में दरभंगा शाखा के उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन मे दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि रेल्वे सबसे अधिक रोजगार व आर्थिक उपार्जन का केंद्र है लेकिन केन्द्र सरकार रेल्वे को बर्बाद करने मे लगे हुए हैं सरकार के द्वारा रेल्वे मे निजीकरण के साथ साथ UPS - NPS और चार लेवर कोर्ड थोप कर कर्मचारियों व रेल्वे को बर्बाद करने मे लगे हैं। युनियन इस प्रदर्शन के माध्यम से
बोनस का भुगतान सातवें वेतन आयोग के आधार पर रू 46157 करने, सभी रिक्तियों पर अविलंब रिक्रूटमेंट कर बहाली किया जाय (ii) नए कार्यो ट्रेनों की अधिकतम संख्या/उत्पादन लक्ष्य के अनुरूप नए पद का सृजन एवं उनके अनुकूल रिक्रूटमेंट किया जाये (iii) रेलवे के कार्यों को निजी कंपनी को सौंपने के बजाय उन कार्यो को रेलकर्मी से कराया जाय एवं आउट सोर्सिंग ठेका कर्मियों की जगह उचित संख्या में स्थाई बहाली करने, चारों श्रम कानून वापस लेने,
NPS/UPS की जगह OPS लागू करने, ड्यूटी आवर्स 8 घंटे का कड़ाई से पालन करने,
माननीय सांसद सुदामा प्रसाद जी के अनुमोदन पर गठित LDCE ओपन टू ऑल एवं ट्रैक मेंटेनर कार्य सुधार समिति के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाय एवं उनके अनुशंसा को लागू करने,
50% DA होने के उपरांत TA के अनुरूप ही रनिंग स्टॉफ के किलोमीटर रेट (किलोमीटर भत्ता) में 25% बढ़ोतरी किया जाय एवं इसके एरियर का भुगतान 01.01.2024 से करने, रेलवे में कार्यरत ठेका कर्मियों को भी रेलकर्मी के समान कार्य के अनुपात समान वेतन का भुगतान करने कि मांग करते हुए रेल्वे कर्मचारियों को संगठित होकर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया गया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से दरभंगा शाखा उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती सिग्नल कृष्ण कुमार कामत सिग्नल
राकेश कुमार सिंह CRS मंगल यादव SM पवन कुमार RS गोविंद पाण्डेय कैरेज उदय प्रकाश TTE विनीत कुमार TTE विजय पासवान नवीन कुमार ओमप्रकाश दास सुमन कुमार कुमार गौरव सहित अन्य रेल्वे कर्मचारियों ने भाग लिए । ✍🏻
*भूषण सिंह*
संरक्षक
*ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन समस्तीपुर मंडल शाखा दरभंगा जयनगर*
13 अगस्त 2025

01/08/2025

*प्रेस रिलीज*
*🌳ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन जयनगर के द्वारा UPS - NPS के खिलाफ और OPS कि मांग को लेकर जयनगर में रेल्वे कर्मीयों ने किया प्रदर्शन*
जयनगर, ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज युनियन ECREU दरभंगा शाखा के अंतर्गत जयनगर में रेल कर्मचारियों के द्वारा दरभंगा शाखा संयुक्त सचिव मो0 इम्तियाज एवं स्थानीय युनियन नेता कृष्ण कुमार कामत के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत NPS व UPS तथा निजीकरण के खिलाफ और OPS कि मांगें को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
विरोध-प्रदर्शन में दर्जनों रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। युनियन के संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि देश में रोजगार के बहुत बड़ा केंद्र रेल्वे है लेकिन सरकार ने जबरन रेल्वे में UPS व NPS तथा निजीकरण थोप कर कर्मचारियों के ऊपर कुठाराघात किया है और सभी सरकारी संस्थानों OPS बहाल करने की मांग किया गया है।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से संरक्षक भूषण सिंह संयुक्त सचिव मो0 इम्तियाज कृष्ण कुमार कामत राकेश कुमार अमीत कुमार मालबाबू CRS राकेश कुमार सिंह वानिज्य लिपिक जयप्रकाश चौधरी गोविंद पाण्डेय कैरेज OS प्रमोद कुमार यादव गार्ड गोपाल मिश्रा संजय कुमार CTTI पंचू दास जाकिर बिल्टू कुली सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
✍🏻
*भूषण सिंह*
संरक्षक
*ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन समस्तीपुर मंडल शाखा दरभंगा*
1 अगस्त 2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta ki awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta ki awaz:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share