Ajaz Anjum

Ajaz Anjum give respect you will get respect

रूठी  बेगम, उड़ते  बर्तन  सब  नज़ारे देखेंगे,चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे।😂😂😂💐
29/12/2024

रूठी बेगम, उड़ते बर्तन सब नज़ारे देखेंगे,
चांद को घर में लाने वाले दिन में तारे देखेंगे।
😂😂😂💐

*खूबी* और *खामी*...दोनों ही होती है हर इंसान में.जो तराशता है उसे *ख़ूबी* नजर आती है...और जो तलाशता है उसे *खामी* नजर आत...
26/12/2024

*खूबी* और *खामी*...
दोनों ही होती है हर इंसान में.

जो तराशता है उसे *ख़ूबी* नजर आती है...
और जो तलाशता है उसे *खामी* नजर आती...

सारा आलम ही पड़ा है परेशानी में          ये शिकन क्यूं है तेरी पेशानी मेंइक तकदीर ही नहीं बर्बादी का सबब,          तेरा भ...
05/12/2024

सारा आलम ही पड़ा है परेशानी में
ये शिकन क्यूं है तेरी पेशानी में

इक तकदीर ही नहीं बर्बादी का सबब,
तेरा भी ज़िक्र है मेरी कहानी में

ये कह कर आज मोहब्बत रोने लगी
मैं खुद ही नहीं अपनी कहानी में

मेरे आँसुओ को निगाह-ए-नाज़ से देखना
चाहत का दरिया है दो बुंद पानी में..!!

28/09/2024

*📣हाई अलर्ट⚠️:-* बीते 60 वर्षों में पहली बार आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 (शनिवार) दोपहर 12 बजे को वीरपुर कोशी बराज (सुपौल) से 6,81,639 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा, बिहार के सीमावर्ती इलाकों वाले जिलों में विनाशकारी बाढ़ आने की संभावनाएँ है, कृपया सावधान हो जाएं। बाकि सरकार से विनम्र निवेदन करता हूं कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों का बाढ़ राहत कोष के अलावे हर संभव मदद की जाए!🙏धन्यवाद।🙏

09/09/2024

किसी कि महफ़िल में लूटे हम भी हैं
किसी कि कहानी में झूटे हम भी हैं,

ये ना सोचो कि सिर्फ़ बर्बाद तुम्हीं हो
इस हादसे से तो न छूटे हम भी हैं,

मुस्कुरा रहे हैं तो दिख रहें खुश सभी को
वरना अंदर से टुकड़े टुकड़े टूटे हम भी हैं,

आज तक चुप थे उनके डर से मगर
आज मगर खुल कर फूटे हम भी हैं,

भले ही कद्र ना हो आज उन्हें हमारी
किसी के बंगले के गुल-बूटे हम भी हैं,

हमें शिकायतें सिर्फ़ उन से ही नही हैं
रूठी रूठी ज़िंदगी से तो रूठे हम भी हैं..!!

08/09/2024

*वफाओ के बाजार में,
तुम्हे कई खरीदार मिल जायेंगे....!!*
*हम ना बिके तो क्या,
हम जैसे हज़ार मिल जायेंगे....!!*
*कुछ खरीदने ही जाओ तो,
सुकून_ए_जिंदगी खरीदना दोस्तो....!!*
* बाकी दर्द, बेबसी, तन्हाई,
तो यहाँ उधार भी मिल जायेंगे.

Writer ✍️
Ajaz Anjum

22/08/2024

Deshi boys funny 🤣 video

15/08/2024

Happy independence day all guys
Ejaz Alam Ejaz Anjum Ajaz Anjum

26/04/2024

ख़ुद को इतना जो हवा-दार समझ रक्खा है
क्या हमें रेत की दीवार समझ रक्खा है

हम ने किरदार को कपड़ों की तरह पहना है
तुम ने कपड़ों ही को किरदार समझ रक्खा है

मेरी संजीदा तबीअत पे भी शक है सब को
बाज़ लोगों ने तो बीमार समझ रक्खा है

उस को ख़ुद-दारी का क्या पाठ पढ़ाया जाए
भीक को जिस ने पुरुस-कार समझ रक्खा है

तू किसी दिन कहीं बे-मौत न मारा जाए
तू ने यारों को मदद-गार समझ रक्खा है

Ejaz Anjum Ejaz Alam

#दीवार #बीमार #कपड़े #मौत #हवा

25/03/2024

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है

बा-हज़ाराँ इज़्तिराब ओ सद-हज़ाराँ इश्तियाक़
तुझ से वो पहले-पहल दिल का लगाना याद है

बार बार उठना उसी जानिब निगाह-ए-शौक़ का
और तिरा ग़ुर्फ़े से वो आँखें लड़ाना याद है

तुझ से कुछ मिलते ही वो बेबाक हो जाना मिरा
और तिरा दाँतों में वो उँगली दबाना याद है

खींच लेना वो मिरा पर्दे का कोना दफ़अ'तन
और दुपट्टे से तिरा वो मुँह छुपाना याद है

जान कर सोता तुझे वो क़स्द-ए-पा-बोसी मिरा
और तिरा ठुकरा के सर वो मुस्कुराना याद है

तुझ को जब तन्हा कभी पाना तो अज़-राह-ए-लिहाज़
हाल-ए-दिल बातों ही बातों में जताना याद है

जब सिवा मेरे तुम्हारा कोई दीवाना न था
सच कहो कुछ तुम को भी वो कार-ख़ाना याद है

ग़ैर की नज़रों से बच कर सब की मर्ज़ी के ख़िलाफ़
वो तिरा चोरी-छुपे रातों को आना याद है

आ गया गर वस्ल की शब भी कहीं ज़िक्र-ए-फ़िराक़
वो तिरा रो रो के मुझ को भी रुलाना याद है

दोपहर की धूप में मेरे बुलाने के लिए
वो तिरा कोठे पे नंगे पाँव आना याद है

आज तक नज़रों में है वो सोहबत-ए-राज़-ओ-नियाज़
अपना जाना याद है तेरा बुलाना याद है

मीठी मीठी छेड़ कर बातें निराली प्यार की
ज़िक्र दुश्मन का वो बातों में उड़ाना याद है

देखना मुझ को जो बरगश्ता तो सौ सौ नाज़ से
जब मना लेना तो फिर ख़ुद रूठ जाना याद है

चोरी चोरी हम से तुम आ कर मिले थे जिस जगह
मुद्दतें गुज़रीं पर अब तक वो ठिकाना याद है

शौक़ में मेहंदी के वो बे-दस्त-ओ-पा होना तिरा
और मिरा वो छेड़ना वो गुदगुदाना याद है

बावजूद-ए-इद्दिया-ए-इत्तिक़ा 'एजाज' मुझे
आज तक अहद-ए-हवस का वो फ़साना याद है
Ejaz Anjum Ejaz Alam Ajaz Anjum

01/03/2024

बैठे हैं चैन से कहीं जाना तो है नहीं
हम बे-घरों का कोई ठिकाना तो है नहीं

तुम भी हो बीते वक़्त के मानिंद हू-ब-हू
तुम ने भी याद आना है आना तो है नहीं

अहद-ए-वफ़ा से किस लिए ख़ाइफ़ हो मेरी जान
कर लो कि तुम ने अहद निभाना तो है नहीं

वो जो हमें अज़ीज़ है कैसा है कौन है
क्यूँ पूछते हो हम ने बताना तो है नहीं

दुनिया हम अहल-ए-इश्क़ पे क्यूँ फेंकती है जाल
हम ने तिरे फ़रेब में आना तो है नहीं

वो इश्क़ तो करेगा मगर देख भाल के
'एजाज' वो तेरे जैसा दिवाना तो है नहीं
(⁠・A・⁠)(⁠人⁠ ⁠•͈⁠ᴗ⁠•͈⁠)♥⁠╣⁠[⁠-⁠_⁠-⁠]⁠╠⁠♥(⁠☞゚A゚⁠)⁠☞
Ejaz Anjum Ejaz Alam
(⁠☞☞´⁠◔⁠‿⁠ゝ⁠◔⁠`⁠)⁠━⁠☞ ♥️://www.instagram.com/its_ejaz_25?igsh=NGluY2YweHlnNXVt

#घर #चैन #वक्त #याद #वफा #अज़ीज़ #दुनिया #इश्

I have reached 2.5K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉  ...
03/02/2024

I have reached 2.5K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉 Ejaz Alam Ejaz Anjum

09/08/2021

My first TikTok video
How did you feel, do tell in the comments box
Ejaz Anjum Ejaz Alam Ajaz Anjum

Hi How are you everyone
24/07/2021

Hi
How are you everyone

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajaz Anjum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajaz Anjum:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share