Sachha Ashram

Sachha Ashram Spiritual NPO ashram following the path of spirituality shown by Sachha Baba and Swami Gopal Ji.

The majestic son of Renuka who has conquered anger, has thick matted hair and has crushed his enemies, indeed he is unde...
10/05/2024

The majestic son of Renuka who has conquered anger, has thick matted hair and has crushed his enemies, indeed he is undefeatable and indestructible.

"I take refuge in the feet of Sri Ramchandra, who is the delight of the world, who is courageous on the battlefield, who...
17/04/2024

"I take refuge in the feet of Sri Ramchandra, who is the delight of the world, who is courageous on the battlefield, whose eyes are like blue lotuses, who is the Lord of the Raghu Dynasty, who is an embodiment of kindness and the treasure house of compassion."

राम भजो आराम ताजो

श्री सच्चा स्वरूप स्वामी गोपाल जी महाराज जी की प्रथम पुण्यतिथि आप सब सादर आमंत्रित है , आइए अपने गुरु को नमन करिए ।You a...
04/03/2024

श्री सच्चा स्वरूप स्वामी गोपाल जी महाराज जी की प्रथम पुण्यतिथि आप सब सादर आमंत्रित है , आइए अपने गुरु को नमन करिए ।

You all are respectfully invited to the first death anniversary of Shri Sacha Swaroop Swami Gopal Ji Maharaj Ji, let us pay homage to our Guru.

09-03-2024
श्री सच्चा बाबा आश्रम त्रिवेणी तट अरैल प्रयागराज।
प्रातः 10:30 से महाराज श्री का पूजन शुरू होगा

कृपया शेयर करे।

जय श्री सच्चे।

बसंत उत्सव 2024, श्री सच्चा स्वरूप स्वामी गोपाल जी महाराज हमेशा कहते थे ,  "बसंत पंचमी ऋतु परिर्वतन के साथ अपने जीवन में...
14/02/2024

बसंत उत्सव 2024, श्री सच्चा स्वरूप स्वामी गोपाल जी महाराज हमेशा कहते थे , "बसंत पंचमी ऋतु परिर्वतन के साथ अपने जीवन में परिर्वतन लाए, अपने आध्यात्मिक ऊर्जा और अच्छी सोच एवम हमेशा कल्याण भाव से ही जिए, इस कलयुग में जो मनुष्य आध्यात्मिक भाव से जो चलेगा वही प्रभु के आशीर्वाद का हकदार होगा।"

Basant Utsav 2024, Shri Sacha Swaroop Swami Gopal Ji Maharaj always used to say, "May Basant Panchami bring change in your life with the change of season, live with your spiritual energy and good thinking and always with a sense of well-being."

शुभ बसंत।
#सच्चा

The lotus-faced śāradā who, due to her glory, is the mother of all human beings,that gracious one always resides in my m...
14/02/2024

The lotus-faced śāradā who, due to her glory, is the mother of all human beings,
that gracious one always resides in my mind.

Basant Panchmi 2024

नया साल , नई उम्मीद, राम नाम और गुरु के आशीर्वाद के साथ करे शुरू।सच्चा आश्रम अरैल प्रयागराज की तरफ से आप सबको नव वर्ष की...
01/01/2024

नया साल , नई उम्मीद, राम नाम और गुरु के आशीर्वाद के साथ करे शुरू।
सच्चा आश्रम अरैल प्रयागराज की तरफ से आप सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं।

Wishing you all a very Happy New Year 2024

#2024

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक भगवान विष्णु आंवला के वृक्ष में निवास करते हैं इसलिए इस ...
21/11/2023

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि से लेकर पूर्णिमा तिथि तक भगवान विष्णु आंवला के वृक्ष में निवास करते हैं इसलिए इस दिन आंवला के वृक्ष की पूजा अर्चना की जाती है | मान्यता है इससे आरोग्य, सुख-शांति और अखंड सौभाग्य, संतान सुख की प्राप्ति होती
है |

Akshaya in Sanskrit means the one that never diminishes. It also indicates auspiciousness, good luck and prosperity. And, it is said that any noble deed done with genuine intentions results in good karma. As a result, an individual doing charity or good work can reap its benefits forever. Hence, the day is referred to as Akshaya Navami.


दिवाली त्यौहार की आप सभी को शुभकामनाएं  , त्यौहार हर घर कृपा , सुख , और अच्छी हित कारी मानसिकता लाए।🎇 Happy Diwali 🎇    ...
12/11/2023

दिवाली त्यौहार की आप सभी को शुभकामनाएं , त्यौहार हर घर कृपा , सुख , और अच्छी हित कारी मानसिकता लाए।

🎇 Happy Diwali 🎇

संपूर्ण ब्रह्मांड की माता, परमेश्वरि, देवी महालक्ष्मी, आपको नमन है।
10/11/2023

संपूर्ण ब्रह्मांड की माता, परमेश्वरि, देवी महालक्ष्मी, आपको नमन है।

आप सभी को विजय दशमी की अनंत शुभकामनाए।
24/10/2023

आप सभी को विजय दशमी की अनंत शुभकामनाए।

English Translation;"The goddess who is invoked in all beings as Viṣṇu's māyā, we bow down to her."-tantroktaṃ devīsūkta...
15/10/2023

English Translation;
"The goddess who is invoked in all beings as Viṣṇu's māyā, we bow down to her."-tantroktaṃ devīsūktam

Greetings for the beginning of the auspicious 9 Days of Navratri.

इन 9 दिनों में माता रानी के पाठ, जप और हवन से उनकी पूजा करने का दिन है , आप सबके सकल मनोरथ सिद्धी का दिन है।
माता का आगमन भाग्य उदय हो , माता रानी की जय हो।

पितृ विसर्जन के दिन पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. पितरों को जल देते समय ये मंत्र बोला जाता है:गोत्रे अस्मत्प...
14/10/2023

पितृ विसर्जन के दिन पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. पितरों को जल देते समय ये मंत्र बोला जाता है:

गोत्रे अस्मत्पितामह (पितामह का नाम) वसुरूपत् तृप्यतमिदं तिलोदकम गंगा जलं वा तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः, तस्मै स्वधा नमः

Congratulations to all BhartiyaEvery prayer has worked out today on the successful landing of Chandrayaan 3             ...
23/08/2023

Congratulations to all Bhartiya
Every prayer has worked out today on the successful landing of Chandrayaan 3

आजादी के 77 साल पूरे हुए । यह त्योहार से कम नहीं है, देश आज आजाद है, और हमारा भारत अपनी संस्कृति , अपनी विरासत से परिपूर...
15/08/2023

आजादी के 77 साल पूरे हुए । यह त्योहार से कम नहीं है, देश आज आजाद है, और हमारा भारत अपनी संस्कृति , अपनी विरासत से परिपूर्ण है।

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए।

If you keep your energy buoyant and focused, whatever you want will happen.sachhashram                                  ...
09/08/2023

If you keep your energy buoyant and focused, whatever you want will happen.

sachhashram

Whether rich or poor, grieving or happy, innocent or bastard – friend is the biggest support of man.                    ...
06/08/2023

Whether rich or poor, grieving or happy, innocent or bastard – friend is the biggest support of man.

सुंदर , शांत, आश्रम परिसर।
26/07/2023

सुंदर , शांत, आश्रम परिसर।

बेलपत्र की कहानी :-,🌹🌹🌹🌹🌹🌹,,,🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿स्कंद पुराण के अनुसार, एक बार माता पार्वती के पसीने की बूंद मंदराचल पर्वत पर गिर...
10/07/2023

बेलपत्र की कहानी :-,🌹🌹🌹🌹🌹🌹
,,,🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
स्कंद पुराण के अनुसार, एक बार माता पार्वती के पसीने की बूंद मंदराचल पर्वत पर गिर गई और उससे बेल का पेड़ निकल आया। चुंकि माता पार्वती के पसीने से बेल के पेड़ का उद्भव हुआ। अत: इसमें माता पार्वती के सभी रूप बसते हैं। वे पेड़ की जड़ में गिरिजा के स्वरूप में, इसके तनों में माहेश्वरी के स्वरूप में और शाखाओं में दक्षिणायनी व पत्तियों में पार्वती के रूप में रहती हैं।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
फलों में कात्यायनी स्वरूप व फूलों में गौरी स्वरूप निवास करता है। इस सभी रूपों के अलावा, मां लक्ष्मी का रूप समस्त वृक्ष में निवास करता है। बेलपत्र में माता पार्वती का प्रतिबिंब होने के कारण इसे भगवान शिव पर चढ़ाया जाता है। भगवान शिव पर बेल पत्र चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करते हैं। जो व्यक्ति किसी तीर्थस्थान पर नहीं जा सकता है अगर वह श्रावण मास में बिल्व के पेड़ के मूल भाग की पूजा करके उसमें जल अर्पित करे तो उसे सभी तीर्थों के दर्शन का पुण्य मिलता है।
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
बेल वृक्ष का महत्व-

1. बिल्व वृक्ष के आसपास सांप नहीं आते।

2. अगर किसी की शवयात्रा बिल्व वृक्ष की छाया से होकर गुजरे तो उसका मोक्ष हो जाता है।

3. वायुमंडल में व्याप्त अशुद्धियों को सोखने की क्षमता सबसे ज्यादा बिल्व वृक्ष में होती है।

4. 4, 5, 6 या 7 पत्तों वाले बिल्व पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है।

5. बेल वृक्ष को काटने से वंश का नाश होता है और बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।,🌿🌿🌿🌿🌿

6. सुबह-शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है।

7. बेल वृक्ष को सींचने से पितर तृप्त होते हैं।

8. बेल वृक्ष और सफेद आक को जोड़े से लगाने पर अटूट लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

9. बेलपत्र और ताम्र धातु के एक विशेष प्रयोग से ऋषि मुनि स्वर्ण धातु का उत्पादन करते थे।

10. जीवन में सिर्फ 1 बार और वह भी यदि भूल से भी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ा दिया हो तो भी उसके सारे पाप मुक्त हो जाते हैं।🌿🌿🌿🌿🌿

11. बेल वृक्ष का रोपण, पोषण और संवर्द्धन करने से महादेव से साक्षात्कार करने का अवश्य लाभ मिलता है।

कृपया बिल्व पत्र का पेड़ जरूर लगाएं। बिल्व पत्र के लिए पेड़ को क्षति न पहुचाएं........
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
ओम् नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

“शरीरं चैव वाचं च बुद्धिन्द्रिय मनांसि च । नियम्य प्राञ्जलिः तिष्ठेत् वीक्षमाणो गुरोर्मुखम् ॥” “‘गु’कार याने अंधकार, और ...
27/06/2023

“शरीरं चैव वाचं च बुद्धिन्द्रिय मनांसि च । नियम्य प्राञ्जलिः तिष्ठेत् वीक्षमाणो गुरोर्मुखम् ॥”

“‘गु’कार याने अंधकार, और ‘रु’कार याने तेज; जो अंधकार का (ज्ञान का प्रकाश देकर) निरोध करता है, वही गुरु कहा जाता है ।”

आइए इस वर्ष गुरु पूर्णिमा अपने गुरु का वंदन करे तथा उनके नव निर्माण हुए मंदिर में उनका पूजन करे स्वामी जी हमारे बीच शरीर स्वरूप में नही है मगर उनका आभास आज भी आश्रम और अपने भक्तो की दी हुई शीक्षा, दीक्षा एवम प्रभु भजन में सर्व सर्वत्र रूप में है।
उनका पूजन भजन करे।
03 - जुलाई - 2023

Let's worship our Guru this year on Guru Purnima and worship him in his newly built temple.


योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ...
21/06/2023

योग दिवस 2023 की थीम 'वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग' (Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam) है। वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम से तात्पर्य धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है।

रथ यात्रा।
20/06/2023

रथ यात्रा।

MYogiAdityanath हम सभी की ओर से आपको जन्मदिन तथा विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।आप देश हित के कार्य ऐसे करते रहे और ह...
05/06/2023

MYogiAdityanath हम सभी की ओर से आपको जन्मदिन तथा विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं।

आप देश हित के कार्य ऐसे करते रहे और हमारे रक्षा भी।

शनि  जयंती वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं ।
19/05/2023

शनि जयंती वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Spiritual Thought of the Day.
15/05/2023

Spiritual Thought of the Day.

जय श्री परशुराम परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई | श्री सच्चे महाप्रभु की जय।
22/04/2023

जय श्री परशुराम परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई |

श्री सच्चे महाप्रभु की जय।

स्वामी गोपाल जी महाराज हमेशा कहते थे की कलयुग में हनुमान जी ही सबसे जागरूक देव है वह उपस्थित है आपको उन्हे अपने नित्य पा...
06/04/2023

स्वामी गोपाल जी महाराज हमेशा कहते थे की कलयुग में हनुमान जी ही सबसे जागरूक देव है वह उपस्थित है आपको उन्हे अपने नित्य पाठ से अपनी सारी समस्या कहनी है, फिर चाहे वो सुंदरकांड का पाठ हो, हनुमान चालीसा और बजरंग बाण एवम राम नाम जप लो हनुमान जी आपकी सुनेगी ही।

जय हनुमान।

I meditate upon the beautiful son of Wind, who has the radiance of the newly risen sun, who agitates the three worlds, w...
06/04/2023

I meditate upon the beautiful son of Wind, who has the radiance of the newly risen sun, who agitates the three worlds, whom all monkeys, including Sugrīv, adore with folded hands, who frightens all the troops of demons, and who is engaged in the remembrance of the lotus feet of Śrī Rām.

Source – श्रीहनुमत्स्तवः 4 (śrīhanumatstavaḥ 4)

चरण शरण में आये के,धरु तिहारो ध्यान,
संकट सेरक्षा करो,हे महावीर हनुमान।

🏵️बोलो संकटमोचन राम भक्त हनुमान जी की जय 🏵️

चलिए आज महराज श्री के नित्य कीर्तन को पूर्ण करिए ।देखते है महाराज जी के नित्य होने वाले कीर्तन आप सबको याद है या नहीं ?ब...
04/04/2023

चलिए आज महराज श्री के नित्य कीर्तन को पूर्ण करिए ।
देखते है महाराज जी के नित्य होने वाले कीर्तन आप सबको याद है या नहीं ?

बोलो श्री सच्चे महाप्रभु की जय।

डाँ कीर्तिका अग्रवाल प्रदेश महामंत्री - भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा, उत्तर प्रदेशवात्सल्य हाँस्पिटल, सिविल लाइन्स, ...
28/03/2023

डाँ कीर्तिका अग्रवाल प्रदेश महामंत्री - भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा, उत्तर प्रदेश
वात्सल्य हाँस्पिटल, सिविल लाइन्स, प्रयागराज ।

महाराज जी श्री सच्चा स्वरूप गोपाल जी महाराज को श्रद्धांजली दिवस के दिन आश्रम आकार महाराज जी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और आशिर्वाद प्राप्त किया।उन्होंने अपने भाव केशव जी तथा जयव्रत सिंह जी के साथ साझा किए |
Kirtika Niraj Agrawal 🙏🙏




Address

Arail Naini
Prayag
211008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachha Ashram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sachha Ashram:

Videos

Share


Other Digital creator in Prayag

Show All