Prayagraj Samachaar

Prayagraj Samachaar आपके सहर की हर खबर सबसे पहले सबसे तेज

19/12/2023

19/12/2023

ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 1991 के मुकदमे को ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

18/12/2023


प्रयागराज की इस वक्त की बड़ी खबर..
माफिया अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की मौत,
अटैक पड़ने के चलते नफीस बिरयानी की मौत,
कल शाम को इलाज के लिए जेल से स्वरूप रानी अस्पताल भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान नफीस बिरयानी की हुई मौत, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी था नफीस बिरयानी, नफीस बिरयानी की क्रेटा कार से शूटर उमेश पाल की हत्या के लिए पहुंचे थे,
कुछ दिनों पहले नफीस बिरयानी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था।

दिनांक 18.12.2023

*जेल में बन्द अतीक के करीबी एवं फाइनेंसर के संबंध में सूचना*

नफीस बिरयानी न्यायिक अभिरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध था। उसकी तबीयत खराब होने पर दिनांक 17.12.2023 की सांयकाल एसआरएन हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था। आज दिनांक 17/18.12.2023 की देर रात्रि/सुबह दौरान उपचार उसकी मृत्यु हो गई है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक (myocardial infarction) से मृत्यु होना बताया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि थाना धूमनगंज के उमेश पाल तिहरे हत्याकांड में वांछित रुपया 50000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी नफीस बिरयानी दिनांक 22.11.2023 को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था।

18/12/2023

   Prayag  Prayagraj Samachaar prayag
18/12/2023


Prayag
Prayagraj Samachaar prayag

30/04/2023

प्रयागराज में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 46
कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। मंगलवार को 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। यह स्थिति लोगों में भय उत्पन्न कर रही है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि 46 सक्रिय केस हो गए हैं। लोगों को सतर्क होते हुए मास्क लगाना चाहिए। कोरोना का संक्रमण इन दिनों काफी तेजी से बढ़ने लगा है।
पिछले महीने से कोरोना के केस अचानक मिलने लगे और प्रत्येक दिन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही सक्रिय केस भी बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 15 लोगों के संक्रमित मिलने के पीछे यह भी कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ा दी है।
1428 लोगों की कोरोना जांच एक दिन में कराई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडेय का कहना है कि स्थिति गंभीर होती जा रही है लेकिन घबराने की बजाय लोग घरों से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। पहले की तरह हाथ को कुछ भी खाने से पहले साफ करने की आदत डाल लें। कहा कि अगर कोई आकस्मिक स्थिति आती है तो अस्पताल उसके लिए तैयार हैं।

29th April 2023आज प्रयागराज  में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु₹ 61080 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु₹ 56000/10 ग्राम।चां...
29/04/2023

29th April 2023
आज प्रयागराज में सोने की दर 24 कैरट के लिए रु₹ 61080 / 10 ग्राम और 22 कैरट के लिए रु₹ 56000/10 ग्राम।
चांदी की कीमत 1 ग्राम के लिए ₹ 76.2 ( छिहतर), चांदी की कीमत 8 ग्राम के लिए ₹ 609.6 ( छह सौ नौ ), चांदी की कीमत 10 ग्राम के लिए ₹ 762 ( सात सौ बासठ ), चांदी की कीमत 100 ग्राम के लिए ₹ 7620 ( सात हजार छह सौ बीस ), चांदी की कीमत 1 किग्रा के लिए ₹ 76200 ( छिहतर हजार दो सौ )

प्रयागराज के धूमनगंज में हलचल तेज, कब्ज़े वाली जमीन पर चला बुलडोजरप्रयागराज के धूमन गंज में हलचल तेज है. रिजवान नीवा के क...
29/04/2023

प्रयागराज के धूमनगंज में हलचल तेज, कब्ज़े वाली जमीन पर चला बुलडोजर
प्रयागराज के धूमन गंज में हलचल तेज है. रिजवान नीवा के कब्ज़े वाली जमीन को खाली कराया जा रहा है. बुलडोज़र एक्शन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्शन तेज है. कोर्ट ने 48 घंटे में अवैध कब्जा हटाने का दिया निर्देश

यूपी के नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में अब माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके परिवार की एंट्री हो गई है. अ...
28/04/2023

यूपी के नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में अब माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके परिवार की एंट्री हो गई है. अतीक अहमद की हत्या के बाद जेल में बंद उसके बेटे अली अहमद (Ali Ahmed) ने जेल से ही
अपील जारी की है और चुनाव में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को हराने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि उसके पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की मौत के लिए बीजेपी के साथ सपा भी जिम्मेदार है. इसलिए सभी मुसलमानों से मिलकर दोनों पार्टियों को हराने की अपील की गई है.

अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि इस चिट्ठी की पुष्टि प्रयागराज समाचार नहीं करता है. इस चिट्ठी में लिखा है, "मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा, आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां-बहनों आप लोग हालात देख रहे हैं, कि मेरे पिता, चाचा अशरफ और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया और हमको भी मारने की कोशश की जा रही है. आप भाईयों से विनती कर रहा हूं जितना हाथ इसमें बीजेपी के योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ सपा के अखिलेश यादव का भी है. मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं. आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें. आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो इस बात का ध्यान रखिए. हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे."

प्रयागराज में 24 कैरट सोने का दाम ₹ 60970/10 ग्राम। यहां आप 24 ग्राम सोने की दर प्रति ग्राम, प्रति 10 ग्राम, प्रति किलोग...
28/04/2023

प्रयागराज में 24 कैरट सोने का दाम ₹ 60970/10 ग्राम। यहां आप 24 ग्राम सोने की दर प्रति ग्राम, प्रति 10 ग्राम, प्रति किलोग्राम और प्रति तोला जैसे विभिन्न वजन में सोने की कीमत और चांदी की कीमत की जांच कर सकते हैं। आज के लिए कीमत अपडेट नहीं होने के मामले में हम आज के अपडेटेड डे प्राइस को आज के गोल्ड प्राइस के रूप में दिखा रहे हैं।

28/04/2023

सपा 'करो या मरो' की तर्ज पर लड़ेगी चुनाव:प्रयागराज में सपा नेताओं ने चुनाव प्रचार में तेजी लाने की बनाई गई

नगर निगम चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा 45 सदस्यों की चुनाव संचालन समिति गठित की गई है।

1 हजार चोरी के शक में किशोर की पिटाई:प्रयागराज में दुकानदार ने बीच रास्ते चप्पल व लोहे की रॉड से पीटाप्रयागराज के नैनी क...
28/04/2023

1 हजार चोरी के शक में किशोर की पिटाई:प्रयागराज में दुकानदार ने बीच रास्ते चप्पल व लोहे की रॉड से पीटा
प्रयागराज के नैनी कोतवाली अंतर्गत कॉटन मिल तिराहे के पास एक दुकानदार ने नाबालिग लड़के पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे बीच राह चप्पलों से पीटा। चप्पल से पीटने के बाद भी जब दुकानदार का मन नहीं भरा तो किशोर को लोहे की रॉड से पीटने लगा। दुकानदार के इस अमानवीय व्यवहार का राहगीरों ने विरोध किया और फोटो ले लिया।

वैज्ञानिकों के अनुसार सूरज के चारों ओर बना यह गाेला सूर्य और चंद्रमा का गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर ...
28/04/2023

वैज्ञानिकों के अनुसार सूरज के चारों ओर बना यह गाेला सूर्य और चंद्रमा का गोलाकार प्रभामंडल होता है, जो 22 डिग्री एंगल पर एक-दूसरे से मिलते हैं। यह दृश्य सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पर नहीं, बल्कि एटमॉस्फेरिक आइस क्रिस्टल और लाइट के रिफ्लेक्शन से बनता है। इस घटना को 22 डिग्री हेलो इफेक्ट कहते हैं।

दर्शकों द्वारा साझा की गई अद्भुत तस्वीरें

आसमान में बना ‘हेलो इफेक्ट’, सूरज के चारों ओर दिखा इंद्रधनुषी गाेला
28/04/2023

आसमान में बना ‘हेलो इफेक्ट’, सूरज के चारों ओर दिखा इंद्रधनुषी गाेला

20/04/2023

प्रयागराज के कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू महाशय का एक और विडियो।

फ़िलहाल पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

READ COMMENT FOR MORE DETAILS 👇

प्रयागराजअतीक अशरफ हत्याकांड के बाद, प्रयागराज में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू।सारे बॉर्डर सीज।
15/04/2023

प्रयागराज
अतीक अशरफ हत्याकांड के बाद, प्रयागराज में हाई अलर्ट, धारा 144 लागू।
सारे बॉर्डर सीज।

15/04/2023
15/04/2023

असद की सूरत का आखिरी दीदार कर सकती शाइस्ता परवीन

खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद कौशांबी पुलिस अलर्ट
प्रयागराज-कौशांबी बार्डर पर पुलिस की सघन चेकिंग जारी
कौशांबी एसओजी की टीम कर रही सघन चेकिंग

बिग ब्रेकिंग प्रयागराजमाफिया अतीक अहमद की बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ ने किया ढेर उत्तर प्रदेश के झांसी ...
13/04/2023

बिग ब्रेकिंग प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद की बेटे असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ ने किया ढेर
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में हुई मुठभेड़

प्रयागराजमाफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर  बड़ी चोट। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बसपा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी ...
13/04/2023

प्रयागराज
माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर बड़ी चोट। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बसपा के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी समेत उसके 15 करीबियों के ठिकानों पर एकसाथ छापे मारे। इस दौरान एक करोड़ नकद, गहने व संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए। साथ ही अबतक की छानबीन में 100 करोड़ की बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है|

13/04/2023

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर भेजा ।

प्रयागराज विगत दिनों से चल रहे क्षेत्र के बंटवारे को लेकर किन्नरों के बीच लड़ाई हुई ख़तम! बता दें कि विगत कई महीनों से ल...
21/08/2020

प्रयागराज विगत दिनों से चल रहे क्षेत्र के बंटवारे को लेकर किन्नरों के बीच लड़ाई हुई ख़तम! बता दें कि विगत कई महीनों से लगातार किन्नरों के आपसी गुट
में लड़ाई चल रही थी जिसको लेकर प्रयागराज में आचार्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा लक्ष्मी नारायण मंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी सहित समस्त किन्नर छोटी गुरु तराना गुरु मोना गुरु *बबली नायक बब्बू नायक सोनी नायक* सहित समस्त नायको ने एकमत से समस्त लड़ाई को खत्म किया वह अपने अपने द्वारा त्वरित थानों में किए गए मुकदमे को वापस करने की एक अप्लीकेशन बनाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की

घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गंज फ्लाईओवर के निचे मिट्टी का टीला ढहने से लगभग आधे दर्जन मजदूर दबे फ्लाईओवर के नीचे काम क...
21/08/2020

घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादत गंज फ्लाईओवर के निचे मिट्टी का टीला ढहने से लगभग आधे दर्जन मजदूर दबे फ्लाईओवर के नीचे काम कर रहे थे एक मजदूर की मौत घायल मजदूरों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल।

Address

Prayag
211003

Telephone

+919119263289

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayagraj Samachaar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prayagraj Samachaar:

Videos

Share