Jai Mata Di Ladania News Live

  • Home
  • Jai Mata Di Ladania News Live
23/07/2025
मधुबनी में  #बेखौफ अपराधी  #दिनदहाड़े स्कूल से छात्र को  #अगवा करने पहुंचा,घटना झंझारपुर थाना के डीएवी स्कूल की है।स्कूल ...
01/07/2025

मधुबनी में #बेखौफ अपराधी #दिनदहाड़े स्कूल से छात्र को #अगवा करने पहुंचा,घटना झंझारपुर थाना के डीएवी स्कूल की है।स्कूल गेट के पास ड्राइभर अपराधियों से भिड़े,भीड़ जुटते देख छात्र को छोड़ अपराधी हुआ फरार।चिकित्सक के बेटे को अगवा करने पहुंचा था तीन नकाअपराधी।अन्य दिनों की तरह निजी कार से पांचवीं क्लास की छात्र कार्तिक शिवम स्कूल पहुंचा।स्कूल गेट पे कार चालक बच्चे को उतारा ही था कि घात लगाए किडनैपर ने छात्र को अगवा कर पास खड़ी वाहन में चढ़ने लगा।कार चालक की नजर पड़ी और चालक अपहर्ता से भीड़ गए और 9 वर्षीय छात्र को किडनेपर के चंगुल से छुड़ा लिया।इस दौरान कार चालक घायल भी हो गए।भीड़ जुटता देख अपराधी भाग निकाला।तीन की संख्यां में बोलेरो से था अपराधी।

जयनगर में प्रस्तावित ओवरब्रिज का विरोध क्यों? एक तो जयनगर में कोई प्रोजेक्ट आता नहीं, मिलता नहीं और यदि कोई कार्य होने व...
30/06/2025

जयनगर में प्रस्तावित ओवरब्रिज का विरोध क्यों? एक तो जयनगर में कोई प्रोजेक्ट आता नहीं, मिलता नहीं और यदि कोई कार्य होने वाला है तो उसका विरोध क्यों? एक तरफ यह रोना कि जयनगर में विकास का कोई प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा है और यदि मिल रहा है तो उसका विरोध किया जा रहा है। सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से सारा प्रोजेक्ट झंझारपुर और फुलपरास को मिल रहा है। जयनगर में कोई बड़ा और मजबूत नेता नहीं है इसका भी नुकसान जयनगर को है।

झंझारपुर के लोहना में 252 एकड़ भूमि में बिहार का पहला ग्रीन इंडस्ट्रियल एरिया बन रहा है, झंझारपुर के नरूआर में कुम्मर पोखर पर जैव विविधता पार्क बन रहा है। झंझारपुर में कमला नदी किनारे कमला व्यू पॉइंट बन रहा है, मिथिला हाट बना है। ललित-कर्पूरी स्टेडियम का आधुनिकीकरण हो रहा है, मेडिकल कॉलेज बना है, नगर पंचायत का प्रमोशन नगर परिषद में हो गया है, जोर-शोर से जिला बनाने की माँग हो रही है। झंझारपुर में सब्जी और फल मंडी बन रहा है, अनाज मंडी, एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय की माँग हो रही है।
..लेकिन जयनगर में क्या हो रहा है? जयनगर नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने का विरोधी नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और अधिकारी ही है जिसने नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने के लिए प्रस्ताव ही नहीं भेजा और विरोध किया। जयनगर को जिला होना चाहिए था 1972 में, लेकिन मधुबनी को बना दिया गया। जयनगर लोकसभा क्षेत्र था, जिसका पहचान छीन लिया गया, विधानसभा क्षेत्र तक का नाम जयनगर नहीं रहा। एक बैराज बन रहा है तो वह तो मजबूरी का प्रोजेक्ट है और नदी होने के कारण उसपर पुल बनना ही है। एक ओवरब्रिज मिल रहा है तो उसका भी विरोध किया जा रहा है। जयनगर को जिला का दर्जा देने की माँग नहीं हो रही है।

 #अधिवक्ता संघ जयनगर के चुनाव में अध्यक्ष विजयकांत चौधरी एवं महासचिव राज कुमार महतो निर्वाचित घोषित।अधिवक्ता संघ जयनगर क...
30/06/2025

#अधिवक्ता संघ जयनगर के चुनाव में अध्यक्ष विजयकांत चौधरी एवं महासचिव राज कुमार महतो निर्वाचित घोषित।

अधिवक्ता संघ जयनगर के चुनाव में विजयकांत चौधरी अध्यक्ष एवं राज कुमार महतो महासचिव निर्वाचित घोषित किये गए।30 जून को संपन्न चुनाव में सभी 26 अधिवक्ताओं ने मतदान किए।विजयकांत चौधरी को 15 एवं उमेश पूर्वे को 11 मत मिले।महासचिव पद पर राजेश कुमार महतो को 14 एवं कुमार राणा प्रताप सिंह को 12 मत मिले।सभी मत पत्र वैध घोषित किए।साथ कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार एवं कार्यकारणी सदस्य के पद पर प्रीत लाल पासवान निर्विरोध चुने गए।यह जानकारी चुनाव अधिकारी के द्वारा दिया गया।

प्रकृति के प्रति मानव के समर्पण को दर्शाता, सौभाग्य वृद्धि एवं पतिव्रत संस्कारों के प्रतीक वट सावित्री व्रत-पूजन की समस्...
26/05/2025

प्रकृति के प्रति मानव के समर्पण को दर्शाता, सौभाग्य वृद्धि एवं पतिव्रत संस्कारों के प्रतीक वट सावित्री व्रत-पूजन की समस्त सुहागन माताओं-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ावित्री_पूजा

झलौन, कमलपुर वार्ड नं:-02, पिपराही के निवासी राजीव कुमार सिंह पे०- धर्मेंद्र सिंह (उम्र-18) एवं प्रिंस कुमार सिंह पे०- फ...
29/04/2025

झलौन, कमलपुर वार्ड नं:-02, पिपराही के निवासी राजीव कुमार सिंह पे०- धर्मेंद्र सिंह (उम्र-18) एवं प्रिंस कुमार सिंह पे०- फूल सिंह (उम्र 18 वर्ष)ने पि*स्टल एवं दो गो*ली के साथ नेपाली पुलिस ने पकड़ा। जानकारी के अनुसार सिरहा बरियारपट्टी गांव पालिका वार्ड नं:-01 स्थानीय झलौन- कचनारी (इंडो- नेपाल) बॉर्डर समीप कुर्सी पर तैनात पुलिस🚨 बिरेंद्र साह के नेतृत्व में पि*स्टल और दो गो*ली के साथ रंगे हाथ पकड़ कर सिरहा न्यायलय में भेज दिया। और बताया जा रहा है करीब दो सालों से पि*स्टल लेकर बहुत सारे लोगों को धमकी बार- बार देता था और इनसे बहुत लोग भयभीत थे। ग्रामीण पंचायत भी बहुत बार हुई लेकिन इनके परिवार के लोगों ने नजरअंदाज किया करता था। जिसका नतीजा हैं कि नेपाल न्यायलय हिरासत में कैद है।

  : खुटौना के मसाला व्यवसायी प्रमोद साह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार में बाइक पर सवार...
22/09/2024

: खुटौना के मसाला व्यवसायी प्रमोद साह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवार में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चिकित्सक ने घायल को दरभंगा के डीएमसीएच में किया रेफर।

रिपोर्ट : राशिद रज़ा

 #लदनियाँ प्रखंड के  #तेनुआही चौक पर  प्रखण्ड प्रमुख श्रीमति प्रमिला देवी जी के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ पर अवसर गणेश ...
07/09/2024

#लदनियाँ प्रखंड के #तेनुआही चौक पर प्रखण्ड प्रमुख श्रीमति प्रमिला देवी जी के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ पर अवसर गणेश पूजा का #उद्घाटन फीता काटकर किये ।कार्यक्रम के दरमियान ,प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण साफिजी, कुमरखत पच्छिमी पंचायत केमुखिया प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत, मेला अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष श्री श्याम कुमल यादव एवं पंचायत समिति सदस्य श्री कौशल किशोर , गंगासागर यादव, मेला प्रभारी बिल्टु यादव कोषाध्यक्ष शंकर साह समेत सैकड़ों गणमान्य एवं समाजसेवी लोग उपस्थित थे ।
🚩 #गणेशचतुर्थी #गणेशपूजनोत्सव 🚩

 #पशुपति नाथ मंदिर काठमांडू नेपाल की कुछ तस्वीरें।🙏🙏🙏🙏
02/08/2024

#पशुपति नाथ मंदिर काठमांडू नेपाल की कुछ तस्वीरें।
🙏🙏🙏🙏

लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन का दृश्य
14/07/2024

लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन का दृश्य

"सावधानी और तैयारी से हर खतरे को नियंत्रित किया जा सकता है।" #आज बरसात के मौसम में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर बाबूबरही विधा...
11/07/2024

"सावधानी और तैयारी से हर खतरे को नियंत्रित किया जा सकता है।"
#आज बरसात के मौसम में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर बाबूबरही विधानसभा अंतर्गत खजौली प्रखंड के सभी तटबंध को आज आपदा प्रबंधन विभाग एवम सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री Ashwani Kumar जी के नेतृतव् मे सभी तटबंध का निरीक्षण किया, साथ ही बाढ़ संभावित स्थलों पर चल रहे कटावनिरोधी कार्यों का जायजा लिया गया हमारी प्रयाश है कि तटबंध को हर हाल में सुरक्षित रखें ।

साथ ही मेरा सादर अनुरोध है कि बरसाती मौसम में आसपास के गांव के लोगों को सजग एवं जागरूक रहे ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। हमारी प्रयास है की हर क्षेत्र मे मेरा विधानसभा क्षेत्र विकसित क्षेत्र रहे जल संसाधन विभाग को मेरे द्वार निम्न कार्य की अनुसंशा की गई है अगर कोई कार्य छुट गया हो तो
मै बाबूबरही विधानसभा के देवतुल्य जनता एवं मेरे प्रिय कार्यकर्ता हमे दूरभाष या सोशल मीडिया के द्वारा सूचित करे!
आपका सहयोग और मार्गदर्शन से हमे नयी ऊर्जा प्रदान होगी!
हमारी टीम आपदा के इस समय 24 घंटा आपके सेवा मे उपलब्ध रहेगी
खजौली -
राम बाबू सिंह प्रखंड अध्यक्ष -9473455463
राम कुमार सिंह 9304783978
अमरेश जयसवाल -6202913356
नवीन चौधरी -7870824827
लदानिया -
कारी ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष-9162423177
पप्पू झा -8789373607
चंद्र किशोर कामत-8521855458
बाबूबरहि -
बलराज सहनी प्रखंड अध्यक्ष-8294543176
अरविंद पासवान -7004218411
अजय वर्मा -9582734932 या हमे 8544003434 पर
कटाव संबंधी जानकारी अभिलंब दे!

Address


Telephone

+918505821537

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jai Mata Di Ladania News Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jai Mata Di Ladania News Live:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share