City Focus News

City Focus News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from City Focus News, News & Media Website, Line Bazar Purnia, Pothia.

स्वास्थ्य , शिक्षा , रोजगार , मजदूरी , किसानी , बिजली , पानी से लेकर राजनितिक गलियारों तक हम आप के साथ हैं ||

खबर विज्ञापन के लिए ☎️ सम्पर्क करें.🙏❤️
Email : [email protected]
Web🪩: www.cityfocusnews.com

02/05/2025

क्या हमारा समाज इस डिजिटल कोठे को चुपचाप बर्दाश्त करता रहेगा..??

01/05/2025

आप कौन जात हो...??

बिहार के मजदूर सिर्फ  #कामगार नहीं, वो इस धरती के  #शिल्पकार हैं। वो ईंट-गारा जोड़कर सिर्फ  #इमारतें नहीं बनाते, वो सपनो...
01/05/2025

बिहार के मजदूर सिर्फ #कामगार नहीं, वो इस धरती के #शिल्पकार हैं। वो ईंट-गारा जोड़कर सिर्फ #इमारतें नहीं बनाते, वो सपनों को भी पंख देते हैं। चाहे पटना की ऊंची इमारतें हों या दिल्ली-मुंबई के #चमचमाते कारखाने, हर कोने में बिहार के #मजदूरों का पसीना बस्ता है।
लेकिन उनकी राह आसान नहीं। गर्मी की तपती #दोपहर हो या सर्दी की कांपती रातें, #मजदूरी कभी नहीं रुकती। कई बार #मेहनत का पूरा हक भी नहीं मिलता। फिर भी, वो हार नहीं मानते। क्योंकि बिहार का मजदूर सिर्फ #मेहनत नहीं करता, वो अपने #परिवार के लिए जिंदगी जीता है!
आज लेबर डे पर, आइए, हम सब मिलकर #बिहार के इन वीरों को नमन करें। आइए, उनके हक की बात करें, उनकी #मेहनत को सम्मान दें। ये #मजदूर सिर्फ बिहार की शान नहीं, ये देश का गौरव हैं।
तो चलिए, इस #मजदूर दिवस पर एक #वादा करें—हम उनकी #आवाज बनेंगे, उनके संघर्ष को सलाम करेंगे, और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक #बेहतर व्यवस्था की ओर बढ़ेंगे।
बिहार के #मेहनतकशों, तुम्हारी मेहनत को सलाम। तुम्हारा पसीना इस मिट्टी का सोना है। जय #मजदूर! जय बिहार!

01/05/2025

कल शाम को एगो भाजपा नेता दोस्त ही हैं..वो हम को जाति जनगणना का फायदा गिना रहे थे..मेरा चाय नाक में सरक गया..!! जिंदा होते होते हम बचे..😂😂

01/05/2025

भारत में सबसे ज्यादा सरनेम वाला जाति ब्राह्मण :-

मिश्र/मिश्रा
शुक्ल/शुक्ला
तिवारी
त्रिपाठी
दुबे
चौबे
पांडे/पांडेय
दीक्षित
उपाध्याय
बाजपेयी
अवस्थी
चतुर्वेदी
त्रिवेदी
द्विवेदी
त्यागी
ओझा
पाठक
भट्ट
झा
मिश्र
ठाकुर
चौधरी
शर्मा
महियाल
कौशल
धीमान
अय्यर
मेहता
त्रिवेदी
जोशी
शर्मा मुखर्जी/मुखोपाध्यायबनर्जी/बंद्योपाध्यायचटर्जी/चट्टोपाध्याय
गंगोपाध्याय
भट्टाचार्य
मिश्र
दास
पति
रथ
रैना
कौल

30/04/2025

आज के बाद पुराने मुद्दों पर कोय हल्ला गुल्ला ने मचायेगा..हम जाति जनगणना करा रहे हैं ।।

30/04/2025

पत्रकार ने जब बिच नदी में घुसकर कई ट्रैक्टर को लाइन में खड़ा करवा दिया ||

30/04/2025

जम्मू कश्मीर घटना के बाद पुरा देश पक्ष विपक्ष एक साथ खड़े हो कर न्याय की मांग कर रहे हैं ।।

29/04/2025

ट्रेन के लेट होने से यात्रियों का गुस्सा स्वाभाविक है ।।
टोटल 09:30 घंटा लेट चल रही हैं ।।

28/04/2025

एक हफ्ते के बाद #घर लौट रहे हैं । new स्टेशन पर हैं हमारा ट्रेन जो #निर्धारित समय 03:50 PM पर चलनी थी, 9 घंटे 40 मिनट की देरी से कर दी गई है । स्टेशन पर पिछले कई घंटों से #इंतजार में बैठे हैं । अब आएगा , तब आएगा..लेकिन कुछ अता पता नहीं है । यह स्थिति केवल एक उदाहरण नहीं, बल्कि बिहार में ट्रेन #परिचालन की पूरी #व्यवस्था की पोल खोलती है। सुबह से शाम तक ट्रेनों के देर से चलने, कैंसिल होने और #यात्रियों को परेशान देखना आम बात हो गई है। क्या #सरकार को इसकी कोई #चिंता नहीं? क्या #बिहार के लोगों का समय और सुविधा उनके लिए कोई मायने नहीं रखता?हर दिन सैकड़ों यात्री इस #बदहाली का शिकार हो रहे हैं। नई #दिल्ली से कटिहार तक की 04088 patna Special Fare SF Summer Special ट्रेन #समय पर नहीं चल रही हैं। आने समय भी 2:30 घंटा Re कर दी गयी थी..अब जाने में लगभग 10 घंटा Re scheduled है । #रेलवे का यह हाल तब है जब #सरकार बड़े-बड़े दावे करती है। क्या यह सब केवल कागजों पर ही सीमित है? ट्रैक मरम्मत, #समय सारिणी का पालन, और #यात्रियों की सुविधा—इन पर ध्यान देने की बजाय क्या सिर्फ लापरवाही और #बहाने ही मिलेंगे?मैं सरकार से सवाल करता हूँ: कब तक इस तरह की #अव्यवस्था बर्दाश्त की जाएगी? कब तक #यात्रियों को अपने हक़ के लिए लड़ना पड़ेगा? तत्काल रेलवे व्यवस्था में सुधार, समयबद्ध ट्रेन संचालन, और जिम्मेदार #अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता हूँ। बिहार के लोग हक़ चाहते हैं, #लापरवाही नहीं!

#ट्रेन_देरी #बिहार_रेलवे #सरकारी_लापरवाही #यात्रियों_का_अधिकार

28/04/2025

ढाई दिन का झोपड़ा, जिसे #अढ़ाई दिन का #झोपड़ा भी कहा जाता है, #राजस्थान के अजमेर में स्थित एक ऐतिहासिक स्मारक है। यह भारत की सबसे पुरानी #मस्जिदों में से एक माना जाता है और इसका #निर्माण 12वीं सदी में हुआ था।

दिल्ली और पटना जैसे  #शहर की बात ही अलग है। जूते की लेस बांधी नहीं, और देखिये... (फोन की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आता है) र...
28/04/2025

दिल्ली और पटना जैसे #शहर की बात ही अलग है। जूते की लेस बांधी नहीं, और देखिये... (फोन की स्क्रीन पर नोटिफिकेशन आता है) रेपिडो! दो मिनट में #दरवाजे पर। अरे, ये तो मेरे दिल की #धड़कन से भी तेज है! हम बैग उठाते हैं, #दरवाजा खोलते हैं । बाहर #रेपिडो का राइडर, हेलमेट में, मुस्कान के साथ #इंतजार कर रहा होता है।
हम बाइक पर बैठतें हैं । हवा उसके चेहरे से #टकराती है। दिल्ली की सड़कें, हॉर्न की #आवाजें , बाजार की चहल - पहल , #दिल्ली का शोर , मेट्रो की रफ़्तार , #ऑटो की सवारी , या repido की ये रॉकेट - स्पीड , छोटी छोटी गलियां, लाल बत्तियां, और बीच-बीच में #चाट के ठेले की खुशबू..!!
तुम सोचो, और ये शहर तुम्हें उसी पल ले उड़े । कितना अच्छा लगता है ।
"कभी-कभी लगता है, दिल्ली सिर्फ #शहर नहीं, एक जादू है। ये शहर आपको कभी #अकेला नहीं छोड़ता।

Address

Line Bazar Purnia
Pothia
854301

Telephone

+919570803737

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Focus News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Focus News:

Share