Ganai Gangoli

Ganai Gangoli Tahsil : Ganai Gangoli
Pin Code : 262532
District : Pithoragarh
State : Uttarakhand

15 और 16 जनवरी 2024 को सेराघाट में होने वाले दो दिवसीय उत्तरायणी मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में तैयारियां शुरू। कौतिक/म...
09/01/2024

15 और 16 जनवरी 2024 को सेराघाट में होने वाले दो दिवसीय उत्तरायणी मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में तैयारियां शुरू। कौतिक/मेले में 100 रूपये में अपना भाग्य आजमाने का सुनहरा अवसर। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ की सीमा में लगे सेराघाट के सरयू के तट पर आगामी 15 और 16 जनवरी को विगत वर्ष की भांति उत्तरायणी कौतिक लगना है, जिसके लिए कमेटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कमेटी इस कौतिक को भव्य रूप से सम्पन्न कराने हेतु अग्रसर है। कौतिक को और आकर्षक बनाने हेतु कमेटी ने इस बार लक्की ड्रा भी रखा है, जिसमें आप 100 रुपये का कूपन काटकर अपना भाग्य आजमा सकते हैं।

कूपन में प्रथम पुरस्कार किसान टैक्टर, दूसरा पुरस्कार साईकल, तीसरा पुरस्कार रूम हिटर, चौथा पुरस्कार केतली, पांचवा पुरस्कार प्रेस व इसके अतिरिक्त 4 अन्य सांत्वना पुरस्कार भी हैं।

आप सभी से निवेदन है कि आप कौतिक में अधिक से अधिक संख्या में आकर कमेटी का हौसला अफझाई करें व कूपन भी अधिक से अधिक संख्या में कटवाकर अपना भाग्य आजमाएं व कमेटी को भी आर्थिक रुप से अपने स्तर से सहयोग करें।

05 जनवरी 2024 से शुरू होगा स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप 2024 का आयोजन, 3300₹ रहेगा प्रवेश शुल्क प्रति टीम... गणाई गंग...
03/01/2024

05 जनवरी 2024 से शुरू होगा स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप 2024 का आयोजन, 3300₹ रहेगा प्रवेश शुल्क प्रति टीम...

गणाई गंगोली के खेल मैदान में स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप 2024 का आयोजन 05 जनवरी 2024 से होगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा अध्यक्ष जसवीर डोबाल जी ने करते हुए टूर्नामेंट की रूपरेखा बताई है, जो निम्नवत है -

उद्घाटन - 05 जनवरी 2024
प्रवेश शुल्क - 3300₹
विजेता - 25000₹ व आकर्षक ट्रॉफी
उपविजेता - 11000₹ व आकर्षक ट्रॉफी

अन्य इनाम -
●प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।
◆प्रत्येक शतक पर 1000₹ दिया जाएगा।
●1 ओवर में लगातार 6 छक्के मारने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 1000₹ दिया जाएगा।
●टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक व पहली फिफ्टी पर 250₹ दिया जाएगा।

नोट - प्रत्येक टीम को किट लाना व 1 गेंद लाना अनिवार्य है।

विवाद की स्थिति में कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा।

ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करने वाले व्यक्ति आकाश बोरा जी को gpay no. पर प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं-
Google Pay Number - 8433491928

टूर्नामेंट में प्रवेश हेतु व अन्य जानकारी हेतु नीचे दिए गए नंबर में सम्पर्क करें-
जसवीर डोबाल (अध्यक्ष) - 9639394929
जैक बोरा - 9639244143
कमलेश बोरा - 9012227395
शम्भू पांडे - 9927411989
सौरभ डोबाल - 8192966235
राजकमल मेहता - 9639246270

रूपरेखा तैयार करने के बाद कमेटी अध्यक्ष जसवीर डोबाल जी ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में सबका सहयोग सर्वोपरी है। इस वर्ष टूर्नामेंट कराना अपने आप में चुनौती है, उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र में महोत्सव हुए हैं, जिस कारण हम टूर्नामेंट में विगत वर्षों की भांति कुछ दिन देर से करा रहे हैं व हमें आगामी परीक्षाओं को देखते हुए फील्ड की परमिशन भी कम दिनों की मिली है व क्षेत्र में क्रिकेट की रुचि को देखते हुए भी हम क्रिकेट टूर्नामेंट छोड़ नहीं सकते, इसलिए हमने तय किया है कि टूर्नामेंट कम दिनों में सीमित किया जाए, जिस कारण एक दिन में 3 मैच होंगे, उन्होंने कहा कि मैं सभी इच्छुक टीम से निवेदन करता हूं कि आप जल्द से जल्द प्रवेश करा लें, जिससे हम सीमित समय में सफल टूर्नामेंट करा सकें, उन्होंने सभी से अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की है।

24, 25 व 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले श्री नौलिंग महोत्सव गणाई गंगोली 2023 में आप सभी कलाकारों व समस्त जनता जनार्दन का ...
08/12/2023

24, 25 व 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले श्री नौलिंग महोत्सव गणाई गंगोली 2023 में आप सभी कलाकारों व समस्त जनता जनार्दन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

गणाई गंगोली रामलीला मैदान में आज श्री नौलिंग महोत्सव सीजन-2 हेतु एक आम बैठक का आयोजन अध्यक्ष जैक बोरा जी के नेतृत्व में ...
19/11/2023

गणाई गंगोली रामलीला मैदान में आज श्री नौलिंग महोत्सव सीजन-2 हेतु एक आम बैठक का आयोजन अध्यक्ष जैक बोरा जी के नेतृत्व में किया गया, सर्वप्रथम अध्यक्ष जैक बोरा जी ने प्रथम श्री नौलिंग महोत्सव के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर पुनः समस्त क्षेत्रवासियों, प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया व पिछले वर्ष के आय-व्यय की जानकारी साझा की, तत्पश्चात इस वर्ष के महोत्सव हेतु चर्चा हुई, जिसमें पदाधिकारियों के रूप में
अध्यक्ष- जैक बोरा जी,
उपाध्यक्ष- राजेंद्र उपाध्याय जी,
व्यवस्थापक- देवेंद्र मेहता जी,
कोषाध्यक्ष- शम्भू पांडे जी,
सचिव- गिरीश बोरा जी,
उप सचिव- राजेश बोरा जी,
उप कोषाध्यक्ष- सुंदर बोरा जी,
लाइटमैन- उमेद बोरा जी,
मीडिया प्रभारी- अभिषेक वर्मा जी, दीपक चन्याल जी, दीन दयाल उपाध्याय जी,
फील्ड व्यवस्थापक- ललित मोहन उपाध्याय जी रहेंगे, वहीं महोत्सव में क्षेत्र के समस्त प्रतिष्ठित/सम्मानित जनों को सरंक्षक की भूमिका में रखा जाएगा व समस्त विद्यालयों को महोत्सव हेतु आमंत्रण दिया जाएगा व कई रोचक प्रतियोगिता महोत्सव में कराई जाएगी, क्षेत्र के समस्त इच्छुक कलाकारों को महोत्सव के तीनों दिन दोपहर में अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु मंच दिया जाएगा व शाम को 8 बजे से स्टार नाईट रहेगी जिसमें अतिथि कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे व मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि जल्द ही दूसरी मीटिंग रखकर महोत्सव की तिथि का एलान किया जाएगा।

आज बैठक में देवेंद्र मेहता जी, भगवत वर्मा जी, राजेश सिंह जी, अभिषेक वर्मा जी, बलबीर बोरा जी, श्याम सिंह जी, जगदीश सिंह जी, उमेद बोरा जी, सौरभ बोरा जी, पुष्कर बोरा जी, शशांक बोरा जी, राजेन्द्र उपाध्याय जी, जैक बोरा जी, ज्ञानेश बोरा जी, संजय पथनी जी, ललित मोहन उपाध्याय जी, जगदीश सिंह जी, सुंदर बोरा जी समेत आदि लोग उपस्थित रहे, सभी ने यादगार व सफल आयोजन हेतु सहयोग देने की बात कही।
अंततः अध्यक्ष जैक बोरा जी ने सभी का आभार प्रकट किया व विगत वर्ष हुए महोत्सव पर अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से मिले सकारात्मक मतों पर चर्चा कर सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया।


19 नवंबर 2023 (रविवार) को होगी "द्वितीय नौलिंग महोत्सव" हेतु महत्वपूर्ण बैठक...  गणाई गंगोली के रामलीला मैदान में 19 नवं...
17/11/2023

19 नवंबर 2023 (रविवार) को होगी "द्वितीय नौलिंग महोत्सव" हेतु महत्वपूर्ण बैठक...

गणाई गंगोली के रामलीला मैदान में 19 नवंबर 2023 (रविवार) के दिन एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाना तय हुआ है, जिसमें द्वितीय नौलिंग महोत्सव हेतु कई विषयों पर चर्चा की जाएगी।

क्षेत्र के समस्त व्यापारी बंधु, प्रतिष्ठित जन,समस्त जनप्रतिनिधि, समस्त पत्रकार बंधु, समस्त कर्मचारी जन, क्षेत्र की सम्मानित जनता, युवा वर्ग आदि अधिक से अधिक संख्या में बैठक में आकर महोत्सव कमेटी का मनोबल बढ़ाएंगे व महोत्सव हेतु रूपरेखा बनाने में अपना सहयोग कमेटी को देंगे।

बैठक सायं 03:30 बजे रामलीला मैदान गणाई में होगी।

श्री रामलीला गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन...
13/10/2023

श्री रामलीला गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन...

 ्मा जी बने  #रामलीला_कमेटी के  #अध्यक्ष, 29  #अगस्त 2023 से होंगी  #तालीम... #गणाई_गंगोली- गणाई गंगोली में आज दिनांक 27...
27/08/2023

्मा जी बने #रामलीला_कमेटी के #अध्यक्ष, 29 #अगस्त 2023 से होंगी #तालीम...

#गणाई_गंगोली- गणाई गंगोली में आज दिनांक 27 अगस्त 2023 को रामलीला की एक आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व कार्यकारिणी को भंग करके नयी कार्यकारिणी बनाई गयी, जिसमें सर्वसम्मति से भगवत शरण वर्मा जी को अध्यक्ष व जैक बोरा जी को उपाध्यक्ष चुना गया, वही व्यवस्थापक की जिम्मेदारी कैलाश कोठारी जी को दी गयी, उप व्यवस्थापक में कमलेश बोरा जी को नामित किया गया, वही कोषाध्यक्ष में तारा लोहनी जी के नाम पर मुहर लगी तो उप कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सुंदर बोरा जी को दी गयी, सचिव पद पर ईश्वरी दत्त उपाध्याय जी व उपसचिव पद पर राजेन्द्र राजू उपाध्याय जी को चुना गया।

संरक्षक के रूप में रघुवर दत्त उपाध्याय जी, ललित मोहन उपाध्याय जी, हेमंत उपाध्याय जी, जनार्दन उपाध्याय जी, ग्राम प्रधान गणाई अनिल कुमार जी, राजेन्द्र उपाध्याय जी, भुवन उपाध्याय जी रहेंगे।

रामलीला कमेटी के सदस्य के रूप में धीरेंद्र उपाध्याय जी, मनोज उपाध्याय जी, हरीश उपाध्याय जी, ललित लोहनी जी, संतोष पंत जी, मोहन उपाध्याय जी, रविशंकर गंगोला जी, गिरीश बोरा जी, महेंद्र गंगोला जी रहेंगे।

विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी उमेद बोरा जी,पंकज पांडे जी को दी गयी,वही वक्ता मैनेजर का पद खिलपति पांडे जी व रघुवर दत्त उपाध्याय जी संभालेंगे।

काउंटर की भूमिका में सुंदर बोरा जी,कमल उपाध्याय जी,ललित लोहनी जी,शैलेश उपाध्याय जी,महेश उपाध्याय जी,त्रिलोक उपाध्याय जी रहेंगे।

रामलीला की तालीम आगामी 29 अगस्त 2023 मंगलवार से शुरू होंगी, तालीम के लिए तालीम मास्टर हेतु कुंदन बोरा जी व चिमटा वादक के लिए धीरेंद्र उपाध्याय जी का चयन किया गया।

पात्रों के चयन के लिए कुंदन बोरा जी, नवीन उपाध्याय जी, शंभु पांडे जी, पीताम्बर उपाध्याय जी, चन्द्रशेखर पाठक जी, भगवत वर्मा जी, हेमंत उपाध्याय जी, हेमंत वर्मा जी, योगेश वर्मा जी को चुना गया।

जो भी व्यक्ति पात्र बनने हेतु इछुक है वे कुंदन बोरा जी तालीम मास्टर से संपर्क करें🙏

्री_राम 🙏❤️

शिविर में 41 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
04/08/2023

शिविर में 41 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

गणाई गंगोली के डॉ० चंद्र दत्त सूंठा जी के उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड बनने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
25/07/2023

गणाई गंगोली के डॉ० चंद्र दत्त सूंठा जी के उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड बनने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती...
15/07/2023

मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती...

गणाई गंगोली- पिवत भागवत रसमालयम् संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा रसधारा दिनांक 07 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक तथा 16 जुलाई ...
06/07/2023

गणाई गंगोली- पिवत भागवत रसमालयम् संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा रसधारा दिनांक 07 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक तथा 16 जुलाई पारायण एवं भण्डारा में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

स्थान - माँ गौरा देवी मन्दिर सिमलता खान (गणाई गंगोली, पिथौरागढ़)

आवश्यक सूचना:-दिनांक 20 जून 2023 (तृतीय मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे तहसील कार्यालय गणाई गंगोली के सभागार में तहसील द...
19/06/2023

आवश्यक सूचना:-
दिनांक 20 जून 2023 (तृतीय मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे तहसील कार्यालय गणाई गंगोली के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन होगा।

जाम से एक घंटे से अधिक समय तक फंसी 2 एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियां...
25/05/2023

जाम से एक घंटे से अधिक समय तक फंसी 2 एम्बुलेंस और अन्य गाड़ियां...

सेराघाट के नाली गांव स्थित पाताल बत्तेश्वर मंदिर में 111 कुंडीय महायज्ञ 11 मई से होगा।
09/05/2023

सेराघाट के नाली गांव स्थित पाताल बत्तेश्वर मंदिर में 111 कुंडीय महायज्ञ 11 मई से होगा।

कूड़ेदान तो लगा दिये पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था अब तक नहीं.....
04/05/2023

कूड़ेदान तो लगा दिये पर कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था अब तक नहीं.....

04/04/2023
24/01/2023
आज गणाई गंगोली में आयोजित भारत सरकार से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी रोजगारपरक योजनाओं हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें क्ष...
24/01/2023

आज गणाई गंगोली में आयोजित भारत सरकार से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी रोजगारपरक योजनाओं हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया गया। अधिकारीगण व कार्मिकों ने लोगों की समस्या सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया।

 #स्व०_नंदन_सिंह_मेहता_मैमोरियल_क्रिकेट_कप का  #उद्घाटन  #जिला_पंचायत_सदस्य_गणाई  #चंदन_बाणी जी ने किया... #लाला_क्लब_गण...
01/01/2023

#स्व०_नंदन_सिंह_मेहता_मैमोरियल_क्रिकेट_कप का #उद्घाटन #जिला_पंचायत_सदस्य_गणाई #चंदन_बाणी जी ने किया... #लाला_क्लब_गणाई ने #जीता #उद्घाटन #मैच...

#गणाई_गंगोली-गणाई गंगोली में 01 जनवरी 2023 से स्व० नंदन सिंह मेहता मैमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन शुरू हो चुका है, प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य गणाई चंदन बाणी जी ने रिबन काटकर किया, वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गणाई राजू उपाध्याय जी, ग्राम प्रधान गणाई अनिल कुमार जी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुना भगवत वर्मा जी, पत्रकार कुंदन मेहता जी, देवेंद्र मेहता जी, गोविंद पंत जी, गिरीश बोरा जी, अशोक बोरा जी, नवीन आर्या जी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष गणाई कमल उपाध्याय जी, नव युवक मंगल दल कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा जी आदि रहे।
उद्घाटन मुकाबला GIC गणाई बनाम लाला क्लब गणाई के बीच खेला गया, जिसमें लाला क्लब गणाई ने GIC गणाई गंगोली को 29 रन से हराया, टॉस जीतकर GIC गणाई ने गेंदबाजी का फैसला किया, जबाब में लाला क्लब गणाई ने सागर के 45 व संदीप के 44 रन की मदद से निर्धारित 12 ओवर में 122 रन बनाए, जबाब में GIC गणाई 93 रन में ऑल आउट हो गयी, GIC गणाई से साहिल ने 27 रन बनाए, वही लाला क्लब गणाई से सागर ने 3 विकेट लिए, सागर को हरफनमौला प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, उद्घाटन मुकाबले में अंपायरिंग चंदन रावत जी व सचिन चन्याल जी ने की, कॉमेंट्री सागर पथनी जी ने की, वही स्कोरिंग मनोज मेहरा जी ने की, वही दिन के दूसरे मैच में युवाओं से सजी यूनिवर्सल 11 ने सिंतड़ी को 7 विकेट से हराकर पिछले साल हार का बदला लिया, टॉस जीतकर सिंतड़ी ने पवन के 27 रन व पप्पू के 26 रन की मदद से 93 रन बनाए, जबाब में यूनिवर्सल 11 ने चिराग के ताबड़तोड़ नाबाद 44 रन की मदद से मैच को एकतरफे तरीके से 7 विकेट से जीत लिया, चिराग को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

■■चंदन बाणी जी ने आकर्षक विजेता ट्रॉफी देने की घोषणा की तो, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणाई राजू उपाध्याय जी ने कमेटी को 5000 रुपया देकर कमेटी का हौसला बढ़ाया।

◆◆टूर्नामेंट की अध्यक्षता जसवीर डोबाल जी कर रहे हैं, टूर्नामेंट की उपाध्यक्षता जैक बोरा जी कर रहे हैं, टूर्नामेंट में कोषाध्यक्ष शम्भू पांडे जी हैं, उन्होंने सभी इच्छुक टीम से आज ही अपनी एंट्री कराने की अपील की है।

हैलो गणाई गंगोली पुस्तक 2023 का विमोचन करते हुए जिला पंचायत सदस्य गणाई श्री चंदन बाणी जी, ग्राम प्रधान कूना श्रीमती प्री...
31/12/2022

हैलो गणाई गंगोली पुस्तक 2023 का विमोचन करते हुए जिला पंचायत सदस्य गणाई श्री चंदन बाणी जी, ग्राम प्रधान कूना श्रीमती प्रीति वर्मा जी, श्री भगवत वर्मा जी, श्री अभिषेक वर्मा जी और राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के छात्राएं उपस्थित रहे।

25 दिसंबर 2022 से होंगे स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप टूर्नामेंट, 23 दिसंबर 2022 तक प्रवेश ले सकती हैं सभी इच्छुक टीमे...
18/12/2022

25 दिसंबर 2022 से होंगे स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप टूर्नामेंट, 23 दिसंबर 2022 तक प्रवेश ले सकती हैं सभी इच्छुक टीमें-
गणाई गंगोली के खेल मैदान में स्व० नंदन सिंह मेहता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन 25 दिसंबर 2022 से होगा। प्रतियोगिता की अध्यक्षता जसवीर डोबाल जी करेंगे। वही उपाध्यक्ष की भूमिका में जैक बोरा जी व कोषाध्यक्ष की भूमिका में सिद्धार्थ शम्भू पांडे जी रहेंगे।
प्रवेश शुल्क- ₹3300
विजेता टीम- ₹51,000 व आकर्षक ट्रॉफी
उपविजेता टीम- ₹25,000 व आकर्षक ट्रॉफी
प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।
एक ओवर में लगातार 6 छक्के मारने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों को 500 रुपये दिए जाएंगे।
शतक मारने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 1,000 रुपये दिए जाएंगे।
23 दिसंबर तक अपनी टीमों की एंट्री करवा लें, ₹1650 एडवांस पहले मैच में जमा करने होंगे।
23 दिसंबर के बाद कोई इंट्री नहीं ली जाएगी।
संपर्क नंबर-
जसवीर डोबाल- 9639394929
जैक बोरा- 9639244143
सिद्धार्थ शंभू पाण्डेय- 9927411989

 #पंचायत_भवन_कूना का  #उद्घाटन  #विधिवत रूप से हुआ... #गणाई_गंगोली-आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत कूना में नव...
02/10/2022

#पंचायत_भवन_कूना का #उद्घाटन #विधिवत रूप से हुआ...
#गणाई_गंगोली-आज दिनांक 02 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत कूना में नव निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन ग्राम प्रधान श्रीमती प्रीति वर्मा जी व उपप्रधान श्री पूरन चंद्र उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा किया गया, तत्पश्चात एक आम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्ययोजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। इसी दौरान महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई एवं मिष्ठान वितरित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य गणाई श्री चन्दन बाणी जी रहे, जिन्होंने ग्राम प्रधान कूना प्रीति वर्मा जी के ग्रामसभा के अंतर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की खूब सराहना की।
आज की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजू उपाध्याय जी, VPDO श्री मोहित जी, रोजगार सहायक श्री भुवन भट्ट जी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती मीना उपाध्याय जी, व्यापार संघ अध्यक्ष गणाई अवधेश पथनी जी, भगवत वर्मा जी, पूरन सिंह जी, विशन राम जी, पनी राम जी, भूपाल मेहरा जी, मनोज मेहरा जी,आशुतोष वर्मा जी, अखिलेश वर्मा जी, अभिषेक वर्मा जी, जीवन चंद्र चन्याल जी, सुनील कुमार जी, सोनू ग्वासीकोटी जी आदि उपस्थित रहे।

Address

Ganai Gangoli
Pithoragarh
262532

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganai Gangoli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Publishers in Pithoragarh

Show All