Pipariya newz Reporter Deepesh Patel

Pipariya newz    Reporter Deepesh Patel pipariya news live news

23/09/2021
राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो चीफ दीपेश कुमार आज की बड़ी खबरें दिनांक15 {9 }2021
15/09/2021

राष्ट्रीय दैनिक मधुर इंडिया जिला ब्यूरो चीफ दीपेश कुमार आज की बड़ी खबरें दिनांक15 {9 }2021

12/09/2021

पिपरिया:-क्या ट्रेफ़िक पुलिस का काम केवल चालान काटना है....थाने एवं SDOP कार्यालय के सामने अक्सर चालान काटती नज़र आती है ट्रेफ़िक पुलिस...शहर में ट्रेफ़िक संभालने का ज़िम्मा नागरिकों पर छोड़ा जिम्मेदारो ने...अंडर ब्रिज से निकल रहे भारी वाहनो ओर क़ौन लगाएगा रोक...जनता परेशान....शहर की ट्रेफ़िक अव्यवस्था पर सांसद राव भी जता चुके है नाराजगी...परंतु व्यवस्था में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा

06/07/2021

ग्राम पंचायत तिंसरी मै कराये जा रहे कार्यो मे चल रहा व्यापक भ्रष्टाचार,शासन की योजनाए दम तोड रही*_

_*निराश्रित पशुओं की सेवा में तत्पर हैं राष्ट्रीय बजरंगदल के गौ सेवक*_ जिला होशंगाबाद तहसील पिपरिया ।।कोरोना काल मै जहां...
09/06/2021

_*निराश्रित पशुओं की सेवा में तत्पर हैं राष्ट्रीय बजरंगदल के गौ सेवक*_
जिला होशंगाबाद तहसील पिपरिया ।।कोरोना काल मै जहां एक तरफ लोग इंसानों की मदद कर रहे हैं तो वही राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता निराश्रित गोवंशीय पशुओं को बचाने का प्रयत्न कर रहे है गो सेवा को लेकर खापरखेड़ा ग्राम के युवाओं के जोश की दाद देनी होगी जहां आंशिक सूचना मिलने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के गौ रक्षक टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई पिपरिया से सटे ग्राम खापरखेड़ा अध्यक्ष हर्ष साहू जी को सूचना मिली कि खापरखेड़ा गांव के एक कुएं में 1 गोवंश गिर गया है सूचना मिलते ही खापरखेड़ा की टीम उस गौवंश को निकालने में जुट गई बड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को उस गहरे कुएं से सकुशल निकाल लिया गया ग्राम अध्यक्ष हर्ष साहू ने बताया कि हिंदू धर्म में गौ सेवा सबसे अधिक पुण्य कार्य माना जाता है गौ सेवा ही परम धर्म है क्योंकि गौमाता मैं 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं इसलिए सदा जीवन में निस्वार्थ भावना से गौ सेवा करनी चाहिए गौ सेवा मे ग्रामबासियो के साथ ही गगन जी,, राहुल पटेल,रजत कहार,नेपाल जी,राहुल मांझी,बरुन जी, कमलेश साहू, हरिओम प्रजापति, विनय प्रजापति,खापरखेड़ा ग्राम के समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

10/05/2021

धारा 144 का उल्लंघन करने पर तहसीलदार ने सील की 30 दुकानें

05/05/2021

स्लग- होशंगाबाद- मध्य प्रदेश- शिवराज के राज में पोकलेन मशीन से छलनी हो रहा नर्मदा का सीना
रायल्टी माल्हनवाडा की रेत सर्रा किशोर घाट की
एंकर - होशंगाबाद जिले के ग्राम सर्राकिशोर नर्मदा घाट से दिन रात पोकलेन मशीन से रेत का उत्खन कर मां नर्मदा का सीना छलनी किया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है की जब तक मैं मुख्यमंत्री हूं तब तक नर्मदा नदी से रेत का अवैध उत्खनन नहीं होने दिया जाएगा वही रेत खदानों पर मशीनों से कार्य नहीं किया जाएगा होशंगाबाद जिले की सर्राकिशोर नर्मदा घाट से पोकलेन मशीन के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन जुटा है वही रेत माफिया मौके का फायदा उठाकर सरे आम डंपरो से घाट से रेत का अवैध परिवहन कर रहे है। रायसेन,भोपाल सहित अन्य क्षेत्रो में रेत अवैध रूप से पहुंचाई जा रही है। रेत के अवैध कारोबारी बेखौफ होकर प्रशासन को करोडो रूपये का चूना लगा रहे है। यह सर्रा किशोर घाट नर्मदा सिवनी पुल के नजदीक होने के कारण एवं रायसेन जिले को पुल पार करते ही जोड देता है। जिसके कारण डंपर चालक यहां से बेखौफ होकर रेत उठाते है और सिवनी नर्मदा पुल से होते हुए रायसेन जिले की सीमा पार कर जाते है। गैरचिंहित सर्रा किशोर नर्मदा घाट से रेत का अवैध कारोबार करने वाले डंपर वालो को माल्हनवाडा की रेत खदान की रायल्टी पर्ची देते है प्रशासन को इस बात की जानकारी भी है लेकिन वह कोरोना को लेकर रेत खदान के बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं जब खुलासा न्यूज की टीम मौके पर पहुंची तो उक्त रेत खदान पर से पोकलेन मशीन को झाड़ियों में छुपा दिया गया वही जो डंपर रेत भरने आए थे वह वहां से भाग खड़े हुए रेवा सेवा भक्त मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बलराम पटेल का कहना है कि खनिज विभाग में यह रेत खदान चिन्हित नही है फिर भी यह रेत खदान किसके संरक्षण में चल रही है । नदी में पोकलैन मशीन प्रतिबंधित है फिर मशीन किसकी अनुमति से चल रही है यह बड़ा सवाल है। वही रीवा सेवा भक्त मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जहां-जहां नर्मदा नदी में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो नर्मदा नदी को बचाने जल सत्याग्रह करेंगे

30/04/2021

स्लग -पोकलेन मशीन गैर चिन्हित सर्रा नर्मदा नदी घाट से रेत का अवैध उत्खनन, रॉयल्टी मालन वाडा की रेत सर्रा किशोर घाट की।

28/04/2021

*होशंगाबाद जिले में 7 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू*

होशंगाबाद,28 अप्रैल,2021/डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप होशंगाबाद द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत होशंगाबाद जिले में 7 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में जारी धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश यथावत लागू रहेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को अपने अपने प्रभार क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।।

Address

Pipariya

Telephone

+19399602474

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pipariya newz Reporter Deepesh Patel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pipariya newz Reporter Deepesh Patel:

Videos

Share