Kharia Khangar - The Village of Humanityv

Kharia Khangar - The Village of Humanityv गोरक्षक राव श्री खंगार जी महाराज का गा खबर खारिया खंगार की
खबर हर पल की...

17/04/2024
 #बधाई गांव खारिया खंगार के होनहार ,मित्र  Rambharos Bint पुत्र तेजाराम जी मेघवाल के कंप्यूटर शिक्षक पद पर रजलानी नियुक्...
15/04/2023

#बधाई गांव खारिया खंगार के होनहार ,मित्र Rambharos Bint पुत्र तेजाराम जी मेघवाल के कंप्यूटर शिक्षक पद पर रजलानी नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं, आपके परिवार की खुशी, पूरे गांव के लिए खुशी , बहुत बहुत शुभकामनाएं

खारिया खंगार बिरला व्हाइट रोड पर पाइप लाइन का काम चल रहा है पाइपलाइन डाली गई वह खड्डा भर दिया गया लेकिन सेठाराम कबाणिया ...
11/03/2023

खारिया खंगार बिरला व्हाइट रोड पर पाइप लाइन का काम चल रहा है पाइपलाइन डाली गई वह खड्डा भर दिया गया लेकिन सेठाराम कबाणिया के टुबेल पर जाने वाले रास्ते मेन सड़क के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे गड्ढे किए हुए हैं पिछले 3 दिन से वापस गड्ढे भरे नहीं गए बिरला व्हाइट मेन रोड बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है कभी भी जनहानि हो सकती है उसे जल्द से जल्द गड्ढे को भरवाए

जय श्री खंगार जी दादोसा
05/03/2023

जय श्री खंगार जी दादोसा

विशेष अपील खारिया खंगार श्री ठाकुर  जी मंदिर के पास वाली गली  में पिछले तीन माह से सीवरेज के नाम पर खोदे गए पुनः भरवाए ब...
18/02/2023

विशेष अपील
खारिया खंगार श्री ठाकुर जी मंदिर के पास वाली गली में पिछले तीन माह से सीवरेज के नाम पर खोदे गए पुनः भरवाए
बीते 3 महीने से सीवरेज लाइन के नाम पर पूरा मार्ग ( ठाकुर जी के मंदिर के पास वाला) खोद के रखा हुआ है पिछले 2 माह पहले सीवरेज की लाइन भी डाली का चुकी है पर खडड़ों को भरना भूल गए ।
इनको वापस भरोगे या ऐसे ही रहेंगे
। आज शिवरात्रि पर महादेव जी भी पूछ रहे थे.... की उनके घर आने का मार्ग कब सही होगा....
हर हर महादेव

Pramila Choudhary

जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं। भाई रामजीत सारण ने अपने गांव में खेल मैदान में सबसे ज्यादा योगदान दिया और वह मैद...
13/01/2023

जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं। भाई रामजीत सारण ने अपने गांव में खेल मैदान में सबसे ज्यादा योगदान दिया और वह मैदान में हर कार्य के लिए सबसे आगे रहता है भाई रामजीत को तहे दिल से धन्यवाद भाई रामजीत ने खेल मैदान में चार चांद लगाने सबसे अहम भूमिका निभाई और अपनी अपनी तरफ से हर कार्य मैं पहल रखते हैं

15/12/2022

खारिया खंगार गांव की मुख्य सड़क पर लाइटिंग का कार्य किया गया है पर रोड और गलियों के ये हालत कब सुधरेंगे...... पूछ रहा है खारिया खंगार

खारिया खंगार गांव की हालत हर गली में खड्डा खुदा हुआ है गांव के लोग और बाहर से आने जाने वाले लोग बहुत परेशान हो रहे हैं इन गलियों से आज भी एक बोलेरो गाड़ी खड्डे के अंदर गिर गई बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया।
इससे पहले भी सीवरेज लाइन के गड़ों में गाएं भी गिर चुकी है....आज यह बोलेरो कोई अनहोनी ना हो इसी की आस में खारिया...

Pramila Choudhary Jodhpur Patrika Jodhpur Media

खारिया खंगार मैं गलियों की हालत बहुत खराब हो रखी है शमशान तक जाने का रास्ता इतना खराब है आदमी पैदल बिल्कुल नहीं चल सकता
20/11/2022

खारिया खंगार मैं गलियों की हालत बहुत खराब हो रखी है शमशान तक जाने का रास्ता इतना खराब है आदमी पैदल बिल्कुल नहीं चल सकता

नवरात्रि के लास्ट नवरात्रि प्रोग्राम में बालाजी नवयुवक गो सेवा समिति को सम्मानित किया गया  लापा परिवार को हमारी गौ सेवा ...
09/10/2022

नवरात्रि के लास्ट नवरात्रि प्रोग्राम में बालाजी नवयुवक गो सेवा समिति को सम्मानित किया गया लापा परिवार को हमारी गौ सेवा समिति की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद

09/10/2022

खारिया खंगार में आजादी के 75 वर्ष बाद चली रोडवेज 75 दिन भी नहीं चल पाई.....
25 दिन में ही हुई बंद
Ashok Gehlot

खारिया खंगार के भाई मनीष चौधरी ने जो YouTube पर कार्य है वो वाकेई काबिले तारीफ है...गांव के अन्य युवाओं के लिए एक अच्छी ...
09/10/2022

खारिया खंगार के भाई मनीष चौधरी ने जो YouTube पर कार्य है वो वाकेई काबिले तारीफ है...
गांव के अन्य युवाओं के लिए एक अच्छी सीख है..
Manish jodhpuri

25/09/2022

कड़वी है पर सच है जरूर सुने....

खारिया ढढेसारी ग्राम सेवा सहकारी समिति के  #अध्यक्ष पद पर मुनीराम जी चौधरी व उपाध्यक्ष पद पर कैलाश मेघवाल चुने गए।
23/09/2022

खारिया ढढेसारी ग्राम सेवा सहकारी समिति के #अध्यक्ष पद पर मुनीराम जी चौधरी व उपाध्यक्ष पद पर कैलाश मेघवाल चुने गए।

कॉपरेटिव चुनाव परिणाम
21/09/2022

कॉपरेटिव चुनाव परिणाम

21/09/2022

खारिया ढढ़ेसरी ग्राम सेवा सहकारी समिति के वार्डों के निर्वाचन का परिणाम
विजय हुए उम्मीदवारों की सूची:-
वार्ड 1 - नाथाराम
वार्ड 2 - गणपतराम
वार्ड 3 - चंद्रसिंह
वार्ड 4 - मांगीलाल
वार्ड 6- मुन्नीराम चौधरी
वार्ड 7- कैलाश मेघवाल
वार्ड 8- रामलाल
वार्ड 9- रणवीर सारण
वार्ड -11 मनोहर दास वैष्णव
वार्ड -12 गोविंदराम
वार्ड 5 व 10 से निर्विरोध कौशल्या लामरोड़ व सुशीला कबानिया विजयी हुए
सभी को बहुत बहुत बधाई

आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस के अभाव में ग्रामीणों को बहुत समय सें आवागमन में होने वाली परेशानियों को ध्यान...
12/09/2022

आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बस के अभाव में ग्रामीणों को बहुत समय सें आवागमन में होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने रूट खारिया खंगार-देवनगर-बुध्दा बासनी-भोपालगढ़- जोधपुर के लिए रोड़वेज बस की सौगात दी
*राजस्थान सरकार का बहुत बहुत आभार*
सभी ग्रामवासियों को सुभकामनाएं 💐

Ashok Gehlot
CMO Rajasthan
Government of Rajasthan

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kharia Khangar - The Village of Humanityv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share