Jharkhand Awaz

Jharkhand Awaz for information/report/aritcal and etc. Email : [email protected]

चंद्रपुरा के बरूवाघाट बना देशी वाटर पार्क, उमड़ी भीड़ बोकारो जिले के चंद्रपुरा क्षेत्र के पचौरा गांव में दामोदर नदी स्थि...
14/06/2024

चंद्रपुरा के बरूवाघाट बना देशी वाटर पार्क, उमड़ी भीड़

बोकारो जिले के चंद्रपुरा क्षेत्र के पचौरा गांव में दामोदर नदी स्थित बरूवाघाट आज पूरे झारखंड के लोगो के लिए लोकल वाटर पार्क के रूप में जाना जाता है। दामोदर नदी के किनारे स्थित यह स्थान हरे-भरे पेड़ों और शांत जलधारा के साथ एक सुंदर वातावरण होने के कारण गर्मियों में लोगो की भीड़ लग रही है।
इस भीष्म गर्मी में लोगो की भीड़ बता रही है की ये स्थल लोगो के मन को खूब भा रहा है।
इस चिलचिलाती गर्मी में ठंडे पानी में नहाना चाहते है तो बस कुछ समय खुद के लिए निकाल लीजिए, बरूवाघाट में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है।
अगर राज्य सरकार चाहे तो यह जगह बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है।

घर जमाई बनाने से किया इनकार तो कर दी ससुर की हत्यासाहेबगंज: मिर्जाचौकी में एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना गड...
14/06/2024

घर जमाई बनाने से किया इनकार तो कर दी ससुर की हत्या

साहेबगंज: मिर्जाचौकी में एक दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना गडरा पंचायत की है, जहां पहाड़ पर एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मृतक की पहचान गोड्डा ज़िला के ललमटिया थाना क्षेत्र के भोड़ाई निवासी मंगल बास्की (उम्र 52) के रूप में हुई.
सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि मंगल बास्की अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में कीर्तनिया गांव आया था. वहीं, पर दामाद अनिल टुडू ने ही अपने एक नाबालिग साथी की मदद से ससुर मंगल बास्की की बांस से मारकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

झारखंड के गढ़वा जिले में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसा बंश...
14/06/2024

झारखंड के गढ़वा जिले में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। हादसा बंशीधुर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव के निकट गुरुवार रात डेढ़ बजे हुई। सभी मृतक सिरिया टोंगर के रहने वाले हैं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार पर सवार होकर 12 लोग शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक ट्रक से टक्कर हो गई। ऑटो पर सवार सभी लोग नौकरी की तलाश में गुजरात के जामनगर जाने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही यह दुःखद हादसा हो गया।

बंशीधर नगर थाना के थाना प्रभारी आदित्य नायक ने बताया कि 12 लोग ऑटो रिक्शा में सवार होकर नगर उंटारी रेलवे स्टेशन जा रहे थे और उन्हें गुजरात जाने वाली ट्रेन पर सवार होना था। रास्ते में उनके ऑटो और विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। एक मृतक राजकुमार राम का शव अनुमंडलीय अस्पताल में है, जबकि 4 शव सदर अस्पताल में है। उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रांची बार मर्डर केस में मुख्य आरोपी बिहार के गया से गिरफ्ताररांची में रविवार की देर रात एक बार में डीजे की गोली मारकर हत...
28/05/2024

रांची बार मर्डर केस में मुख्य आरोपी बिहार के गया से गिरफ्तार

रांची में रविवार की देर रात एक बार में डीजे की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को गया से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक बैंक मैनेजर भी शामिल है।

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मर्डर को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी बिहार भाग गया था। फोन लोकेशन के आधार पर उसे गया जिले की पुलिस की मदद से पकड़ा गया।

जिन अन्य लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है, उनमें झारखंड के रामगढ़ स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर प्रतीक, मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन और समीरुद्दीन नामक युवक शामिल है।

बता दें कि रांची के मेन रोड इलाके में होटल रेडिशन ब्लू के पास स्थित एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में रविवार शाम शराब पी रहे पांच युवकों का बार के कर्मचारियों के साथ विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट हुई थी।

सांढ के हमले से महिला की गई जान, घटना से लोगों में आक्रोशएक नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थि...
28/05/2024

सांढ के हमले से महिला की गई जान, घटना से लोगों में आक्रोश

एक नेटवर्क मार्केटिंग में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक का नाम संजीत कुमार यादव पिता दुर्गानंद यादव है। जो बिहार के मधुबनी जिला के पौनी कलिकापुर का रहने वाला है। वह देवघर के मधुपुर में रहकर एक मशाला कम्पनी में मार्केटिंग का कार्य करता था।

सदर अस्पताल उसे लेकर पहुंचे साथियों ने बताया कि देर रात को अचनाक उसकी तबियत बिगड़ गई। पहले इलाज के लिए मधुपुर स्थित एक अस्पताल में ले गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया। उसे एक चार चक्का वाहन से इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां देखने के बाद सुबह ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है।

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक आई आर बी के जवान की मौत हो गई है। जबकि लगभग दर्जन भर जवान को गंभीर चोट पहुंच...
27/05/2024

गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक आई आर बी के जवान की मौत हो गई है। जबकि लगभग दर्जन भर जवान को गंभीर चोट पहुंची है। बताया जाता है कि आई आर बी के जवानों को लेकर जा रही बस पलट गई और यह हादसा पेश आया। घटना गिरिडीह के बगोदर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर घटी है।

हादसे के बाद आनन फानन में घायल जवानों को इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां से चार जवानों को इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायल जवानों का इलाज बगोदर में किया जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा फौरन बगोदर पहुंचे और घायल जवानों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराया।

बताया जाता है कि गिरिडीह से आई आर बी के 40 जवानों को लेकर बस गढ़वा जा रही थी। इसी क्रम में बगोदर थाना अंतर्गत एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में बस सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। जिस कारण बस का टायर ब्लास्ट कर गया और बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। मृतक जवान की पहचान विकास भगत के रूप में हुई है।

हाथ में रायफल लेकर बार आया शख्स, DJ को गोली मारी और चलता बना झारखंड में रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की गोली म...
27/05/2024

हाथ में रायफल लेकर बार आया शख्स, DJ को गोली मारी और चलता बना

झारखंड में रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार रात पांच युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका डीजे संदीप उर्फ सैंडी और बार के दूसरे स्टाफ से विवाद गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सभी युवक वहां से चले गए।
कुछ देर बाद शराब पी रहे पांचों युवक वापस बार में आए और एक युवक ने डीजे संचालक संदीप के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिस समय ये घटना हुई उस समय बार बंद था और डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से निकल रहे थे।

नाबालिग और बिना लाइसेंस टोटो चालकों पर पुलिस की कार्रवाई, दर्जनों टोटो को किया जब्तट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को शहर में अभ...
27/05/2024

नाबालिग और बिना लाइसेंस टोटो चालकों पर पुलिस की कार्रवाई, दर्जनों टोटो को किया जब्त

ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को शहर में अभियान चलाकर दर्जनों टोटो को जब्त किया है।बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो ने इस कारवाई को अंजाम दिया गया है। अभियान के तहत नाबालिग और बिना लाइसेंस के चलने वाले टोटो को जब्त किया गया है।असल में लापरवाह टोटो चालकों के कारण शहर में जाम की समस्या काफी बढ़ गई है। वहीं लापरवाही से ड्राइव करने के कारण दुर्घटना भी होती रही है। इस दौरान जगह-जगह पर पुलिस ने रोक रोक कर टोटो चालकों के लाइसेंस आदि की जांच की। वही गड़बड़ी पाए जाने पर टोटो को जप्त किया गया।

जेल से बेल को लेकर सुप्रिम कोर्ट से लगाई गुहारजमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सी...
27/05/2024

जेल से बेल को लेकर सुप्रिम कोर्ट से लगाई गुहार

जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अब झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इसके पहले 22 मई को उन्होंने ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद वापस ले ली थी। इस मामले में रांची की स्पेशल पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) कोर्ट ने 13 मई को हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ जिस 8.86 एकड़ जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए ईडी ने कार्रवाई की है, उससे संबंधित एक भी दस्तावेज ईडी के पास नहीं है। यह झारखंड की सीएनटी (छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट) के तहत भुईंहरी नेचर की जमीन है, जो किसी भी हाल में किसी व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। याचिका में यह भी कहा गया है कि जमीन पर अवैध कब्जे में पीएमएलए के तहत शेड्यूल ऑफेंस का केस नहीं बनता। बहरहाल, सोरेन की इस याचिका पर फिलहाल सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है।

26/05/2024
नासिक में सर्राफा कारोबारी के घर में मिला 26 करोड़ कैश, 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त नासिक में सर्राफा कारोबारी ...
26/05/2024

नासिक में सर्राफा कारोबारी के घर में मिला 26 करोड़ कैश, 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज जब्त

नासिक में सर्राफा कारोबारी के घर से 26 करोड़ रुपये कैश में मिले हैं। इसके साथ ही 90 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। मिली खबर के मुताबिक नासिक में आयकर विभाग ने शहर के एक बड़े सर्राफा कारोबारी के घर समेत अन्य ठिकानों पर आज छापेमारी की। सर्राफा कारोबारी का ज्वैलरी और रियल एस्टेट का कारोबार भी है। आयकर विभाग की 30 घंटे की लगातार जांच के दौरान करीब 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

इसके साथ ही आयकर विभाग की जांच उत्तर प्रदेश के आगरा के जूता कारोबारी तक भी पहुंच गई है। सूत्रों ने खुलासा किया कि आगरा के एक जूता कारोबारी के ठिकानों पर से नासिक की छापेमारी से पहले ही करीब 53 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की जा चुकी है। घंटों की तलाशी के बाद आगरा में बिस्तर और गद्दे जैसी अप्रत्याशित जगहों पर भी पैसे छिपाए गए थे। बहरहाल, आज जब्त की गई बड़ी मात्रा में मिली नकदी को गिनने के लिए विभाग ने कई मशीनें मंगाई हैं।

शिप्रा एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी! कोडरमा स्टेशन पर दो यात्रियों की जमकर की पिटाईदौर से हावड़ा जाने वाली शि...
26/05/2024

शिप्रा एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट की गुंडागर्दी! कोडरमा स्टेशन पर दो यात्रियों की जमकर की पिटाई

दौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस के पांच कोच अटेंडेंट को रेल यात्री के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी कोडरमा जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने दी है. उन्होंने बताया कि यात्री की लिखित शिकायत पर पांच कोच अटेंडेंट को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन पर गिरफ्तार किया गया है और पांचों को धनबाद जेल भेज दिया गया है.

पिज्जा खाने के बाद नौ लोगों के बीमार मामले में जंगली रेस्टोरेंट सीलकोडरमा थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित जंगली रेस्टोरेंट ...
26/05/2024

पिज्जा खाने के बाद नौ लोगों के बीमार मामले में जंगली रेस्टोरेंट सील

कोडरमा थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित जंगली रेस्टोरेंट से गत दिनों पिज़्ज़ा खाने से बीमार हुए नौ लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शनिवार को रेस्टोरेंट पहुंचकर मामले की जांच की गई। जिसके बाद अगले आदेश तक के लिए जंगली रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है।

गत 22 मई को उक्त रेस्टोरेंट से पिज़्जा खाने के बाद नगरखारा निवासी बच्चे, महिला, बुजुर्ग समेत नौ लोग बीमार हो गए थे। जिनका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में कराया गया था।

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में अवस्थित वाटर फॉल में बड़ा हादसा हुआ है. वॉटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई...
26/05/2024

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना इलाके में अवस्थित वाटर फॉल में बड़ा हादसा हुआ है. वॉटर फॉल में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है. मृतक छात्र देवघर के झोसागुड़ी निवासी राजकुमार गुप्ता के 20 वर्षीय पुत्र पवन गुप्ता, जूनपोखर निवासी मौली प्रसाद वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वर्मा थे.

घटना को लेकर बताया गया कि रविवार को देवघर के झोसागड़ी स्थित कोचिंग संस्थान मिंडवेरा क्लासेज में पढ़ने वाले 9 छात्र उसरी फॉल आए थे. यहीं नहाने के क्रम में पवन और दीपक गहरे पानी की तरफ चले गए. जिस वजह से दोनों डूबने लगे. दोनों को डूबता देख उनके साथियों ने शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक दोनों डूब चुके थे.

घटना की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को मिली. थाना प्रभारी ने तुरंत ही महतोडीह पिकेट से अवर निरीक्षक संजय कुमार को मौके पर भेजा. संजय ने स्थानीय लोगों से मदद ली और आधा घंटे की मशक्क्त के बाद दोनों के शव को निकाला जा सका. अवर निरीक्षक संजय ने कहा कि दोनों की मौत डूबने से हुई है.

पुलिस ने दोनों के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि घटना की सूचना मृतक के परिजनों क़ो दी गई. सूचना पर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं. इधर लोगों का कहना है कि वाटर फॉल में हर वर्ष इस तरह का हादसा होता रहता है. पिछली दफा भी धनबाद के एक छात्र की मौत हो गई थी.

मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी के नीचे दबेलोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितर...
23/05/2024

मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी के नीचे दबे

लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली गांव में मनरेगा सिंचाई कूप निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी के नीचे दब गये. घटना के बाद कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड के चितरी अंबा टोली में असलम अंसारी का कुआं मनरेगा सिंचाई कूप के अंतर्गत बन रहा था. इसमे मिट्टी धंसने से चार मजदूर दबे हुए थे. घटना में असमल अंसारी का बेटा अमन अंसारी,बेटी शबनम खातून,बबूल अंसारी और एक आदिवासी मजदूर मिट्टी में दबे थे. छह जेसीबी से मिट्टी को हटाने का काम किया गया था. मिट्टी में दबे चारों मजदूरों को सिंचाई कूप से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने चारों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है.

स्कॉर्पियो में लगी आग, चालक की मौतदुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव जाने के रास्ते पर बुधवार...
23/05/2024

स्कॉर्पियो में लगी आग, चालक की मौत

दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरमुंडी थाना क्षेत्र के चंदना गांव जाने के रास्ते पर बुधवार देर रात को एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस घटना में उसमें सवार ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंदना गांव के मोहन दास (56) के रूप में हुई है। मोहन सरडीहा गांव निवासी विनोद राय की गाड़ी चलाता था।

मोहन दास बुधवार शाम दुमका के दुधानी गांव के रहने वाले जसविंदर माल के परिवार को गाड़ी से नोनीहाट यज्ञ मेला दिखाने लेकर गया था। मेला से लौटने के क्रम में उसने अपने परिवार के लिए मणिलाइन नामक होटल से भोजन पैक कराया और जसविंदर माल और उसके परिवार को घर छोड़ दिया। इसके बाद बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी में अचानक आग लग गयी, जिससे उसकी जलकर मौत हो गयी. आस-पास के रहने वाले लोगों ने बताया कि यह घटना देर रात 2.30 बजे हुई। जिस जगह पर ये हादसा हुआ वहां से मृतक का घर कुछ ही दूरी पर स्थित है। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति का मोबाइल देर रात से ही बंद था। सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में एसडीपीओ संतोष कुमार ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी में आग पहले ही लग चुकी थी। इसके बावजूद चालक ने कुछ दूरी तक वाहन को चलाया।

भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियो...
23/05/2024

भाकपा माओवादी संगठन के एरिया कमांडर बुधराम मुंडा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच गुरुवार की दोपहर मुठभेड़ हुई. रांची रेंज के वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर जिला पुलिस और कोबरा बटालियन नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे अभियान में यह मुठभेड़ हुई.

पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है और पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को खूंटी-चाईबासा सीमा पर नक्सली के जमा होने की सूचना मिली थी. इसी खबर की पुष्टि के लिए जिला पुलिस, कोबरा बटालियन और अड़की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. खूंटी के कोचांग स्थित सर्वदा जंगल के पास पहुंचने पर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायी. पुलिस की गोली से एक माओवादी मारा गया है. जबकि अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

स्कॉर्पियो के साथ चालक का जला शव बरामद,  परिजनों ने हत्या की जताई आशंकादुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया ...
23/05/2024

स्कॉर्पियो के साथ चालक का जला शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशवाहा चिकनिया स्थित कच्ची सड़क से स्कॉर्पियो और उसके चालक की जली अवस्था में शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

घटना के संबंध में मृतक मोहन दास की पत्नी ने बताया कि बुधवार शाम को उसने स्कॉर्पियो लेकर भाड़ा में कहीं गया था. इसके बाद से उसके मोबाइल पर कॉल नहीं लग रहा था. इससे घर के लोग काफी परेशान थे. काफी खोजबीन के बाद बुधवार रात करीब दो से 2:30 बजे देवघर-दुमका मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर चंदना गांव के निकट वाहन के साथ चालक का जला शव मिला.

घटना को लेकर मृतक की बेटी ने बताया कि किसी ने मेरे पिताजी का पहले हत्या कर दिया. उसके बाद साक्ष्य छुपाने के लिए स्कॉर्पियो में मेरे पिताजी का शव पहले रख दिया और स्कॉर्पियो में आग लगा दिया. देखने से ऐसा ही प्रतीक हो रहा है. घटना के बाद इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिला तो जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. जरमुंडी एसडीपीओ ने फोन पर बताया है कि घटना की जांच की जा रही है. सारे साक्ष्य को इकट्ठा किया जा रहा है. जल्द ही इस घटना का उद्भेदन कर देंगे और घटना को अंजाम देने वाले अपराधी सलाखों के पीछे रहेंगे.

Address

Phusro
829144

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand Awaz:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Phusro

Show All