Boycott NRC

Boycott NRC Boycott NRC

18/04/2023
दिलों की लाइब्रेरी"""""""""""""""""""""""एक जमाना था जब इस्लामी देशों में बेहतरीन लाइब्रेरियां हुआ करती थीं , बग़दाद , ग...
04/04/2023

दिलों की लाइब्रेरी
"""""""""""""""""""""""
एक जमाना था जब इस्लामी देशों में बेहतरीन लाइब्रेरियां हुआ करती थीं , बग़दाद , गरनाता , असकंदरीया , रे ( आज का तेहरान ) नीशापुर , समरकंद , दमिश्क ,कूफा , बसरा बुखारा, मराकिश , गजनी , लाहौर और काश्ग़र आदि शहरों में बड़े बड़े कुतुबखाने मौजूद थे रिसर्च सेन्टर्स थे जहां रिसर्च का काम होता था अच्छी किताबों के लिखने पर पुरूस्कार मिलते थे

उस जमाने में बड़े बड़े आलिम , वैज्ञानिक , फलसफी , इतिहास कार , अदीब व शायर हुए जिन्होंने बहुत कुछ लिखा और दुनिया को दिया , कुछ ने दस बीस किताबें लिखी किसी ने चालीस पचास

फिर ज़माना पलटा , मंगोल व ततार आधी की तरह आए बादलों की तरह छा गए लाखों लोगों को कत्ल कर दिया शहर के शहर वीरान कर दिए गए लाइब्रेरियों को जला दिया गया मदरसों को बर्बाद कर दिया गया

बहुत बुरा ज़माना था मुसीबतों के पहाड़ तोड़े गए थे लेकिन मुसलमान एक जिंदा कौम है वह हालात से घबराने वाले नहीं हैं मुसलमानों ने इसे एक चैलेंज के रूप में लिया , और जुट गए इस नुकसान की भरपाई के लिए

पहले एक लेखक बीस किताबें लिखता था अब के लेखक दो सौ लिखने लगे पहले तीस किताबों का तर्जुमा करता था अब तीन सौ किताबों का तर्जुमा करने लगे इस दौर में ऐसे विद्वान भी हुए जिन्होंने पांच सौ किताबें तक लिखीं , ऐसे लोग भी थे कि जब उनकी उम्र और उनके द्वारा लिखी गई किताबों के पेजों का हिसाब लगाया गया तो एक दिन में दस पेज लिखने का औसत निकला

अल्लामा इबनुल जोज़ी , इमाम इब्ने तैमिया , इब्ने कय्यिम , इब्ने कसीर , इब्ने असीर , सुयोती , इब्ने खलदून , ज़हबी , सुबकी , इब्ने हज्र असकलानी , अलऐनी , अबुल इज़्ज अब्दुस्सलाम , तकीद्दीन शामी , नसीरुद्दीन तूसी जैसे कितने नाम हैं जो चंगेज खान व हलाकू के जमाने में या उसके तुरंत बाद पैदा हुए और अपने इल्म से हर नुकसान की तलाफी कर दी मकानों से कुतुबखाने मिटा दिए गए तो दिलों में कुतुबखाने बना लिए

मुसलमान हारने वाली कौम नहीं है इतिहास गवाह है मुसलमान की डिक्शनरी में मायूसी शब्द नहीं है जिन परिस्थितियों में दूसरे लोग टूट कर बिखर जाते हैं उन्हीं परिस्थितियों में मुस्लमान पहले से ज्यादा ताकत से उठ खड़े होते हैं ऐसा एक बार नहीं बार-बार हुआ है हम ने खुद को साबित किया है

✒️Khursheeid ahmad🖊️

02/04/2023

बिहार के नालन्दा का सबसे पुराना मदरसा अज़ीज़िया जिसका इतिहास आजादी से पुराना है. जिसे रामनवमी के जुलूस में राम भक्तों ने आग के हवाले कर दिया. जिसमे मदरसा पूरी तरह से जल कर राख हो गया. जिसमे तकरीबन 4500 कुरान मजीद और कई इस्लामिक किताबें जल कर राख हो गयी.

04/12/2022

किसी की लेखनी से✍️.......

मैं हमेशा मोदीजी की आलोचना करता था, लेकिन आज मैं उनके बारे में कुछ कम ज्ञात अच्छी बातें साझा करूंगा। क्या आपको पता था:

मोदी ने दो बार जन्म लिया - पहला 29 अगस्त 1949 को (उनकी डिग्री पर) और दूसरा 17 सितंबर 1950 को (सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध)।

1950 में पैदा हुए मोदी ने 6 साल की उम्र में वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेची थी, लेकिन वडनगर में सिर्फ पटरियां ही गुजरती थीं। वास्तविक रेलवे स्टेशन 1973 में बनाया गया था, जब मोदी 23 वर्ष के थे।

आपातकाल के दौरान मोदी भूमिगत थे, लेकिन उन्होंने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया।

मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक प्रमाणपत्र के बिना 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से संपूर्ण राजनीति विज्ञान में परास्नातक किया।

मोदी दुनिया के इकलौते ऐसे शख्स हैं, जिनके पास पूरे राजनीति विज्ञान में मास्टर्स डिग्री है। गुजरात विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को भी 2014 के बाद इस कोर्स के बारे में पता चला।

मोदी ने मास्टर्स ऑफ एंटियर पॉलिटिकल साइंस की डिग्री में अकेले प्रवेश लिया, अकेले परीक्षा दी और अकेले डिग्री ली। अभी तक किसी भी छात्र या प्रोफेसर ने मोदी के साथ पढ़ाई करने का दावा नहीं किया है.

भारत में कंप्यूटर के आने से पहले भी मोदी की डिग्री कंप्यूटर से छपती थी।

1978 में मोदी की डिग्री से पहले और उसके 10 साल बाद भी, डिग्री विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा हाथ से लिखी जाती थी।

1992 में माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पेटेंट कराया गया फॉन्ट 1978 में मोदी की डिग्री को प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।

मोदी की डिग्री रविवार को छपी थी, जब कार्यालय बंद थे।

इसी में से समय निकालकर उन्होंने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन में भी हिस्सा लिया था!

एक और सबसे ज़रूरी बात रह गई
मोदी जी ने 35 साल भिक्षा मांग कर पेट भरा था।
भिक्षाटन से समय निकाल कर वे देशाटन को भी चले जाते थे।
हॉलीवुड के यूनिवर्सल स्टूडियो और पेरिस में एफिल टावर के सामने कोट पहन कर फोटो भी खिंचाते थे।

अगर आप लोग अभी भी नहीं मानते कि मोदी जी अलौकिक हैं, तो आप देशद्रोही हैं!

नशा शराब का हो या अंधभक्ति का एक ना एक दिन उतरता जरूर है !
लेकिन जितनी देर होगी , बर्बादी उतनी ही बड़ी होगी 😂

29/10/2022

अपने बच्चों के खातिर जरूर देखें.

यह अफ़्रीक़ी मुल्क सेनेगल की फुटबॉल टीम के कप्तान और दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेयर 'सेडियो माने' हैं। बीते 29 अगस्त को जब ...
16/09/2022

यह अफ़्रीक़ी मुल्क सेनेगल की फुटबॉल टीम के कप्तान और दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेयर 'सेडियो माने' हैं। बीते 29 अगस्त को जब 'बेयर्न म्यूनिख' का फोटोशूट चल रहा था तब तमाम फुटबॉल प्लेयर्स के हाथों में बियर था लेकिन मुस्लिम प्लेयर 'सेडियो माने' ने बियर हाथ में लेने से इंकार कर दिया। पीछे से दूसरी लाइन (लेफ़्ट) में एक और मुस्लिम फुटबॉल प्लेयर 'Noussair Mazraoui' हैं। जो हाथ बांधे खड़े हैं जिन्होंने बियर पकड़ने से इंकार कर दिया।
सेडियो माने की गुज़री ज़िंदगी बहुत दिलचस्प वो बहुत स्ट्रगल करके यहां तक पहुंचे हैं। आप गूगल करके इनकी ज़िंदगी के बारे में पढ़ें किन किन आज़माइशों से गुज़रकर वो आज इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं।

*-- देख रही हो मैडम हसीना, मेरे ठाठ बाठ ... ये गाड़ी 15 करोड़ की है !**-- जी !**-- मैने 8,500 करोड़ का हवाई जहाज भी खरीद...
10/09/2022

*-- देख रही हो मैडम हसीना, मेरे ठाठ बाठ ... ये गाड़ी 15 करोड़ की है !*
*-- जी !*

*-- मैने 8,500 करोड़ का हवाई जहाज भी खरीदा है, विश्व का सबसे महंगा हवाई जहाज है !*
*-- जी !*

*-- मैं 20,000 करोड़ की नई संसद और अपना घर भी बनवा रहा हूं !*
*-- जी !*

*-- मैने 3,500 करोड़ की एक मूर्ति भी लगवाई है !*
*-- जी !*

*-- मैं काजू के आटे की रोटी और विदेशी 30 हजार रुपिये kg वाली मशरूम की सब्जी खाता हूं !*
*-- जी !*

*-- मैं महंगे महंगे डिजाइनर विदेशी कपड़े, चश्मे, जूते पहनता हूं !*
*-- जी !*

*-- मैने अरबों रुपए के तो सिर्फ विज्ञापन दिए हैं ... 5 किलो राशन के झोले तक पर मेरा ही फोटो छपता है !*
*-- जी !*

*-- मेरा मित्र अदानी विश्व का तीसरा अमीर व्यक्ति बन चुका है ... उसकी कमाई 8 साल में 200 गुनी से ज्यादा हो गई है ... जल्दी ही विश्व का 1 नंबर का अमीर बनाना है !*
*-- जी !*

*-- अच्छा मैडम हसीना, इतनी देर से मैं ही बोले जा रहा हूं ! आप सुनाओ सुना है, बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से ज्यादा हो गई है ! वो कैसे किया आपने ??*
*-- जी,*

*उसके दो कारण हैं ... (1) मेरे ना तो इतने महंगे शौक हैं और ना ही अदानी जैसे मालिक और (2) मैं राज नहीं करती, कर्तव्य निभाती हूं !*

30/07/2022
09/07/2022

आप सभी अहले वतन को ईद उल अज़हा की दिली मुबारकबाद.

क़ुरबानी के मोक़े पर कुछ ज़रूरी बातो का खास ख्याल रखें.

- खुले में या आम जगहों पर क़ुरबानी ना करें ।

- ऐसे जानवर की क़ुरबानी ना करें जिस पर हुकूमत ए हिंद की मनाई है ।

- क़ुरबानी के बाद साफ सफाई का खास ख्याल रखें।

- क़ुरबानी की फुज़ला (अपशिष्ट ) को खुले में ना डाल कर ज़मीन में दबायं।

- कुर्बानी करते वक़्त अपने हम वतनी भाईयो की जज़्बात का भी ख्याल रखे
कोई काम ऐसा ना हो जिससे उनके जज़्बात को ठेस पहुंचे।

मिनजानिब
मोहम्मद क़ायम साबरी,
संपादक - ज्वलंत मुद्दा.

08/07/2022

हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का आख़री ख़ुत्बा !

मैदान-ए-अरफ़ात(मक्काह) में 9 ज़िल्हिज्ज् ,10 हिजरी को मोहम्मद सल.अलैहि वसल्लम ने हज का आखरी ख़ुत्बा दिया था। बहुत अहम संदेश दिया था। गौर से पढे हर बात बार बार पढे सोचे कि कितना अहम संदेश दिया था

1. ऐ लोगो ! सुनो, मुझे नही लगता के अगले साल मैं तुम्हारे दरमियान मौजूद रहूंगा , मेरी बातों को बहुत गौर से सुनो, और इनको उन लोगों तक पहुंचाओ जो यहां नही पहुंच सके !!

2. ऐ लोगों ! जिस तरह ये आज का दिन ये महीना और ये जगह इज़्ज़त ओ हुरमत वाले हैं, बिल्कुल उसी तरह दूसरे मुसलमानो की ज़िंदगी, इज़्ज़त और माल हुरमत वाले हैं। ( तुम उसको छेड़ नही सकते )

3. ज़ुबान की बुनियाद पर , रंग नस्ल की बुनियाद पर ताअसुब में मत पड़ जाना , काले को गोर पर और गोर को काले पर , अरबी को अजमी पर और अजमी को अरबी पर कोई फ़ौकीयत हासिल नहीं !!
लोगों के माल और अमानतें उनको वापस कर दो।

4. किसी को तंग न करो, किसी का नुकसान न करो, ताकि तुम भी महफूज़ रहो।

5. याद रखो, तुम्हे अल्लाह से मिलना है, और अल्लाह तुम से तुम्हारे आमाल के बारे में सवाल करेगा।

6. अल्लाह ने सूद(ब्याज) को खत्म कर दिया, इसलिए आज से सारा सूद खत्म कर दो। (माफ कर दो )

7. तुम औरतों पर हक़ रखते हो, और वो तुम पर हक़ रखती है, जब वो अपने हुक़ूक़ पूरे कर रही हैं तो तुम भी उनकी सारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी करो।

8. औरतों के बारे में नरमी का रवय्या अख्तियार करो, क्योंकि वो तुम्हारी शराकत दार और बेलौस खिदमत गुज़ार रहती हैं।

9. कभी ज़िना के करीब भी मत जाना

10. ऐ लोगों !! मेरी बात ग़ौर से सुनो, सिर्फ अल्लाह की इबादत करो, 5 फ़र्ज़ नमाज़ें पूरी रखो, रमज़ान के रोज़े रखो, और ज़कात अदा करते रहो, अगर इस्तेताअत हो तो हज करो।

11. हर मुसलमान दूसरे मुसलमान का भाई है। तुम सब अल्लाह की नज़र में बराबर हो। बरतरी सिर्फ तक़वे की वजह से है।

12. याद रखो ! तुम सब को एक दिन अल्लाह के सामने अपने आमाल की जवाबदेही के लिए हाज़िर होना है, खबरदार रहो ! मेरे बाद गुमराह न हो जाना।

13. *याद रखना ! मेरे बाद कोई नबी नही आने वाला, न कोई नया दीन लाया जाएगा, मेरी बातें अच्छी तरह समझ लो।*

14. मैं तुम्हारे लिए दो चीजें छोड़ के जा रहा हूँ, क़ुरआन और मेरी सुन्नत, अगर तुमने उनकी पैरवी की तो कभी गुमराह नही होंगे।

15. सुनो ! तुम लोग जो मौजूद हो, इस बात को अगले लोगों तक पहुंचाना, और वो फिर अगले लोगों तक पहुंचाए। और ये मुमकिन है के बाद वाले मेरी बात को पहले वालों से ज़्यादा बेहतर समझ ( और अमल ) कर सके।

फिर आपने आसमान की तरफ चेहरा उठाया और कहा
16. *ऐ अल्लाह ! गवाह रहना, मैंने तेरा पैग़ाम तेरे बंदों तक पहुंचा दिया*

हम पर भी फ़र्ज़ है इस पैग़ाम को सुने, समझे, अमल करें और इसको आगे दुसरो तक भी भेजे ताकि अहम बाते सभी सीखे !!

(या रब इसको लिखने वाले, पढ़ने वाले ओर दुसरो तक़ पोहचाने वाले की हर परेशानि‍या दूर कर और उनको दुनिया ओर आख़िरत मे कामयाबी अता कर और तेरे सिवा किसी का मोहताज ना बना.... आमीन या रब)

Reference ; ( सही अल-बुख़ारी, हदीस न. 1623 )
सहही मुस्लिम किताब 15, हदीस 159

कर्नाटक के बाद अब नासिक में ''धर्मगुरु'' की हत्या, 35 साल के सूफी संत को चार लोगों ने मारी गोली-https://www.punjabkesari...
06/07/2022

कर्नाटक के बाद अब नासिक में ''धर्मगुरु'' की हत्या, 35 साल के सूफी संत को चार लोगों ने मारी गोली-https://www.punjabkesari.in/national/news/murdered-in-nashik--sufi-baba-afghanistan-yeola-1631642

कर्नाटक में वास्तु विशेषज्ञ की सनसनीखेज हत्या के बाद अब महाराष्ट्र के नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु .....

नहीं देना हैं गरीबों को मदद तो साफ मना कर दो. भिखारी को भी ना मिलने वाला मापदंड लागू करने का क्या मतलब है.
20/05/2022

नहीं देना हैं गरीबों को मदद तो साफ मना कर दो. भिखारी को भी ना मिलने वाला मापदंड लागू करने का क्या मतलब है.

28/04/2022

अल्लाह सब को अमल करने की तौफ़ीक़ दे. आमीन

22/04/2022

सऊदी अरब ने भारतीय हज यात्रियों के लिए 79,237 लोगों का कोटा तय किया गया है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सऊदी अरब की सरकार की तरफ़ से ये भी कहा गया है कि इस साल 65 साल से कम उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकेंगे.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि हज के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अरब सरकार की ओर से ये तय किया गया है कि हज यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना और कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना ज़रूरी है.

कोरोना महामारी के आने के बाद से ये पहली बार है जब भारतीय हज यात्री सऊदी अरब की यात्रा करेंगे.

सऊदी अरब की तरफ़ से बताया गया है कि इस बार का कोटा 79,237 लोगों का है, इसमें से 56,601 लोग भारतीय हज समिति के जरिए और 22,636 सलोग हज ग्रुप ऑर्गेनइजर्स के जरिए जाएंगे.,

03/06/2021

विनोद दुआ के राजद्रोह मामले को सुप्रीम कोर्ट ने किया निरस्त.

अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियोज के जरिए लोगों को भड़काने के आरोप में घिरे पत्रकार विनोद दुआ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ दर्ज राजद्रोह अथवा देशद्रोह के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ उनके एक यूट्यूब कार्यक्रम को लेकर हिमाचल प्रदेश में भाजपा के एक स्थानीय नेता द्वारा राजद्रोह और अन्य अपराधों के आरोप में दर्ज कराई गई प्राथमिकी निरस्त करने के अनुरोध वाली याचिका पर आज फैसला सुनाया गया.

31/05/2021
13/05/2021

ईद मुबारक़

27/04/2021

बात तो सही कह रहे है आडवाणी जी

Address

Phulwarisharif
Phulwarisharif

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Boycott NRC posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


You may also like