लाड़ली भी चलेगी सिलेंडर भी चलेंगे और मोदी की गारंटी भी
#CMMadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan #BJPMP #viralvideos Jansampark Madhya Pradesh Rajendra Shukla CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan
भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस सरकार देगी महिलाओं को पन्द्रह हजार
लाड़ली बहनों, ₹1000 की बात हुई पुरानी...
अब अक्टूबर से सभी के खाते में आएंगे ₹1250
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां
लाड़ली बहनों, ₹1000 की बात हुई पुरानी...
अब अक्टूबर से सभी के खाते में आएंगे ₹1250
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां
लाड़ली बहनों, ₹1000 की बात हुई पुरानी...
अब अक्टूबर से सभी के खाते में आएंगे ₹1250
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #शिवराज_की_लाड़लियां
*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश*
जब तक हमर कका हे जिंदा , तब तक कोनो ल नई होना हे शर्मिंदा
मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने राहुल की दादी से किया गया अपना वादा पूरा किया कि "तोर नाती ला बोरवेल ले निकाल लेबो।" अपनी व्यस्तताओं के बावजूद उन्होंने स्वयं पल प्रतिपल पूरी कार्यवाही की मॉनिटरिंग की और बचाव दल को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
#saveRahulabhiyan
किसी की *औकात* नहीं कि एक भी गोली चल जाए।
*बाबा साहेब टी. एस सिंहदेव* जी अगर नहीं चाहेंगे,
तो *पेड़* क्या *एक डाली* भी नहीं कटेगी।
- मुख्यमंत्री *भूपेश बघेल* जी
*#हसदेव*
Mera CM
एक मां को दिलाया मुख्यमंत्री ने भरोसा कि उनके दृष्टिहीन बच्चों के ईलाज में नहीं आएगी कोई कमी।
आराजाही की अनति देवी से मुख्यमंत्री श्री Bhupesh Baghel ने कहा कि ईलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी,जांच के बाद जरूरत पड़ी तो बड़े अस्पताल भी भेजेंगे।मुख्यमंत्री का आश्वासन मिलते ही अनति देवी की आँखें भर आईं।
#BhupeshTuharDwar
#BhetMulakat
नहीं छोड़ना पड़ेगा कोई काम काज,
अब तो मोहल्ले में ही होगा इलाज.
आ गई है अस्पताल वाली गाड़ी -
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का हुआ विस्तार,योजना के तहत अब 60 से बढ़कर 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का संचालन शुरू
नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel
ने आज 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट्स का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ।
#NYAY #CGModel
राष्ट्रीय चैनल के मंच पर झलका मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का माटीप्रेम
कार्यक्रम की एंकर द्वारा गाने की फरमाइश पर गुनगुनाया छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत
कुम्हारी में मेंस डबल बैडमिंटन का शानदार नजारा, एक ओर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसएसपी श्री बद्री नारायण मीणा
-बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण का दृश्य
-मुख्यमंत्री ने दिखाए बैडमिंटन के भी जौहर
दुर्ग। एक तरफ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन , दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसपी श्री बद्री नारायण मीणा।
दोनों ओर से सधे शॉट। 5 मिनट तक यह नजारा दिखा। मौका था 97 लाख की लागत में बने बैडमिंटन कोर्ट के लोकार्पण का।
राज्य में लगातार खेल अधोसंरचना बेहतर हो रही है। मुख्यमंत्री ऐसे मौकों में लोकार्पण के अवसर पर खुद भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते और गेंद या रैकेट हाथ में थाम लेते हैं।
बचपन में जब गाँव में नगाड़े की आवाज कानों में पड़ती थी, हम उस जगह पर दौड़े चले जाते थे और खूब रंग गुलाल उड़ाते थे।
आज मैंने भी अपने घर के छोटे कन्हैया लाल के साथ नगाड़े की थाप पर हाथ आजमाया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
#HappyHoli
जबाब
इस "कश्मीर फाइल्स" फिल्म में कोई संदेश नहीं है, सब आधा अधूरा है। केवल हिंसा दिखाने की कोशिश है। भाजपा वालों के सामने खड़े हो जाओ, तो भाग जाते हैं। भाजपा का कोई व्यक्ति फिल्म देखने नहीं आया।-भूपेश बघेल